Back
रीवा पुलिस ने 80 हजार के इनामी विजय साहू का काला साम्राज्य उजागर किया!
AMAjay Mishra
FollowJul 09, 2025 11:33:29
Rewa, Madhya Pradesh
एंकर - रीवा| रीवा के चोरहटा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 हजार इनामी विजय साहू उर्फ बुच्ची की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के द्वारा नशीली कफ सिरप के व्यापार से बनाए गए काले साम्राज्य को अब चिन्हित कर लिया है. इस पूरी कार्यवाही में सीएसपी रितु उपाध्याय और थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है..जिसमें रीवा पुलिस ने करीब 2 करोड़ की अधिक संपत्ति को चिन्हित कर फ्रिज की अनुमति के लिए सक्षम अधिकारी सफेमा मुंबई को प्रकरण भेजा है और थाना प्रभारी आशीष मिश्रा द्वारा NDPS एक्ट की धारा 68 एफ के अंतर्गत आरोपियों के संपत्तियों को दान विक्रय गिरवी आदि से प्रतिबंधित करने हेतु आदेश जारी कर दिया है... सभी संपत्ति विजय साहू समेत उसकी पत्नी पलक साहू और उसके साथी राहुल कुशवाहा साथ ही उसके साले करण साकेत और उसके पिता स्वर्गीय रामकृपाल साहू के नाम पर दर्ज हैं इन सभी संपत्तियों को पुलिस ने चिन्हित कर फ्रीज करने का प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है...
दरअसल विजय साहू नशीली कफ सिरप के जगत का बेताज बादशाह था यह लंबे समय से फरार चल रहा था लेकिन रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसके बाद इसे भोपाल के एक निजी ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया था.. इसके पूछताछ में काफी कई बड़े खुलासे हुए थे पुलिस उसके बाद से लगातार अभी तक नशीली कफ सिरप की खेप को पकड़ती आई है और कई बड़े तस्कर भी पुलिस के हाथ लगे है.. इसके बाद से लगातार रीवा पुलिस की विजय साहू की संपत्तियों पर निगाहें टिकी हुई थी इसके बाद पुलिस ने विजय साहू के करीब 2 करोड़ की अधिक से संपत्तियों को चिन्हित कर उसे फ्रीज करने की अनुमति सक्षम अधिकारी सफीना मुंबई के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत कर इस काले कारोबार से बनाए गए कई संपत्ति को फ्रीज करने की अनुमति मांगी ही हालांकि पराक्रम विचाराधीन है जिसमें जल्द ही फैसला होगा.. लेकिन थाना प्रभारी आशीष मिश्रा संपत्तियों को पर बिक्री गिरवी दान आदि पर रोक लगाते हुए एक आदेश जारी कर दिया...
पूरे मामले को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि पिछले दिनों हमने जो 80 हजार इनामी नशीली कफ सिरप का तस्कर विजय साहू और बुच्ची को गिरफ्तार किया था उसके पास से लगभग 2 करोड़ से अधिक की राशि क्या अवैध संबंध होने की जानकारी हुई थी जिन्हें फ्रीज करने के लिए थाना प्रभारी और सीसी के द्वारा सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है जी परसों कमाई हो रही है इसके खिलाफ तकरीबन 24 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और यह संपत्ति रीवा के अलावा अन्य अन्य जिलों में भी है..
बाइट - विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement