Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर में NDPS केस: दो विदेशी महिलाओं समेत 28 से अधिक तस्कर गिरफ्तार
ASAshutosh Sharma1
Dec 13, 2025 08:01:20
Jaipur, Rajasthan
राजधानी जयपुर में स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है... इस पर लगाम लगाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है ...इस ऑपरेशन के तहत जयपुर शहर के सभी थाना इलाकों में कमिशनरेट की CST टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 28 से ज्यादा मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया ...खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में दो थाईलैंड की विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं... पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थ चरस, स्मैक, गांजा, एमडी ड्रग्स और मादक पदार्थ की बैचान से आई करीब 32000 की राशि भी पुलिस ने बरामद की है ...एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग थाने में 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर में दोनों विदेशी युवतियां मसाज पार्लर में नौकरी करने आईं थी, और अब मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त पाई गईं।दोनों युवतियां थाईलैंड निवासी है।जानकारी में ये भी सामने आया है कि दोनों मसाज के दौरान ग्राहकों को नशे की लत लगाती थीं।पिछले दिनों दोनों का संपर्क कुछ स्थानीय तस्करों से बढ़ी और इसके बाद वे नशे की सप्लाई चेन से जुड़ गईं। पुलिस ने दोनों से घातक एमडी ड्रग बरामद की है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर सेव थे। बाइट - राहुल प्रकाश, स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशंस) जयपुर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गए ये मुकदमे मुहाना थाना पत्रकार कॉलोनी थाना महेश नगर थाना मुरलीपुरा थाना करधनी थाना सांगानेर सदर मानसरोवर शिवदासपुरा थाना सुभाष चौक थाना बगरू थाना कानोता थाना गलता गेट थाना विद्याधर नगर थाना जयसिंहपुरा खोर थाना में दर्ज किए गए हैं ...पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ में सामने है कि यह आरोपी टोंक झालावाड़ चित्तौड़गढ़ से मादक पदार्थ जयपुर शहर में लेकर आते हैं.. और पुड़िया के मार्फत छोटे-छोटे टुकड़ों में मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं ...इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए आरोपी ऑनलाइन मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए भी मादक पदार्थों की डिलीवरी करते हैं... पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अब उनके मुख्य सरगना की तलाश कर रही है.... बाइट - राहुल प्रकाश, स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशंस) जयपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Dec 13, 2025 09:30:58
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर—चांदी की बढती औद्योगिक मांग व कम उत्पादन के साथ चीन और अमेरिका से सप्लाई में कमी के चलते चांदी रोज नए शिखर पर पहुंच कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भविष्य में भी सोलर में बढते उपयोग की मांग के चलते तेजी बने रहने की उम्मीद है। बदलती तकनीकों ने चा्दी की खपत को बढाया है। इलेक्ट्रिक कारों में अब चांदी का उपयोग बढने लगा है, जैसे इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढेगी, वैसे उपयोग बढेगा। इलेक्ट्रोनिक गेजेट में मांग पहले से ही है। अब तो डाटा सेन्टरों में भी उपयोग बढने लगा है। यह सभी समीकरण चांदी की चमक बढाने में सहायक बने हुए हैं। चांदी को नए युग का सोना कहें तो कोई अतिशयोक्ति भी नहीं है। आज का युवा चांदी के फैन्सी उत्पादों की ओर बढ रहा है, साधन सम्पन्न परिवारों में चांदी का घरेलू उपयोग बढने लगा है। फेडरल बैंक के द्वारा ब्याज दर में कमी की आशंकाओं ने भी चांदी की तेजी को बल दिया है। विश्लेषकों का अनुमान पूर्ववत है। वर्ष 2026 में 225000 का संभािवना है। जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने उपभोक्ता और चांदी विक्रेताओं से खास बात की। चांदी 3600 रू सस्ती रही, सोना 1200 रू महंगा रहा। आज सराफा बाजार में चांदी 194,200 रू प्रति किलो, शुद्ध सोना आज 135,200 रू प्रति दस ग्राम रहा, जेवरात सोना 126,400 रू प्रति दस ग्राम रहा। चांदी को नए युग का सोना कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं, जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से भाव जारी किया।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 13, 2025 09:30:42
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के सेक्टर-2 सी में ज्वेलरी दुकान में चोरी। सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात। बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2सी जैन मंदिर के सामने स्थित श्री वैष्णवी ज्वेलर्स दुकान में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। चोर दुकान से नकदी और चांदी के जेवरात ले उड़े। राहत की बात यह रही कि चोर लॉकर नहीं खोल पाए, जिससे सोने के जेवरात सुरक्षित रहे। दुकान मालिक राजू कुमार ने बताया कि वे रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर रामनगर कॉलोनी स्थित अपने घर चले गए थे। सुबह करीब 7 बजे मकान मालिक ने सूचना दी कि दुकान का सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचकर जब दुकान खोली गई तो देखा कि एस्बेस्टस शीट टूटी हुई थी और दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की कुल राशि के बारे में पूछे जाने पर दुकान मालिक ने बताया कि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 09:30:11
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 13, 2025 09:26:05
Jaipur, Rajasthan:ANCHOR भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सियासत गर्मा रही है, बीजेपी अपनी दो साल की उपलब्धियों को जनता के बीच में गिना रही है, तो कांग्रेस ने सरकार के काम में कमियां खंगालना शुरू कर दिया है, इस बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौडड़ ने विकास के मुददे पर गोविंद डोटासरा को आज सीधी बहस की चुनौती दे डाली VO भजनलाल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर भाजपा प्रदेश भर में जनता के बीच अपनी अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी हैं प्रचार रथ प्रदेश के सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच गये हैं, भाजपा विधायकों से लेकर मंत्रियों तक और पार्टी प्रत्याशियों से लेकर पदाधिकारियों तक, सभी इन रथों के जरिये सरकार की छवि चमकाने में जुटे हैं, इसके बीच गोविंद डोटासरा के बयानों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हमला बोला, कहा, सरकार की बेशुमार उपलब्धियों को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है, डोटासरा में दम है, तो वो सीधी बहस को तैयार है, सरकार ने विकास के दम पर प्रदेश की जनता का भरोसा जीता है, इसलिए भाजपा का बैकफुट पर आने का सवाल ही नहीं उठता। मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दो साल के कार्यकाल में भजनलाल सरकार ने आम जनता से जुड़े मुददों को प्राथमिकता दी, तो युवाओं का भी पूरा खयाल रखा, करीब एक लाख सरकारी नौकरियां, पेपर लीक माफिया पर प्रभावी अंकुश, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, बिजली में आत्मनिर्भरता की ओर राजस्थान के बढते कदम, हरियाणा के साथ यमुना जल समझौता, तो मध्यप्रदेश के साथ रामजल सेतु यानि ईआरसीपी पीकेसी परियोजना की शुरूआत ने राजस्थान सरकार की छवि आम जनता के बीच में खूब चमकाई है, साथ ही किसानों के लिए किसान सम्मान निधि में सरकार की ओर से किया गया इजाफा सरकार अपनी बड़ी उपलब्धियों में शुमार कर रही है, सड़क, शिक्षा चिकित्सा सेवाओं पर सरकार का पूरा फोकस रहा, और इसी की बदौलत मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक पूरी तरह आश्वस्त हैं कि जनता के बीच दो साल बाद भी सरकार की चमक बरकरार है, कहीं भी कोई सत्ता विरोधी लहर पनपने का सरकार को कोई अंदेशा भी नजर नहीं आ रहा, इसलिए बीजेपी नेता पूरे दमखम के साथ कांग्रेस पर हमलावर हैं, दावा यहां तक किया जा रहा है कि जितना काम कांग्रेस सरकार ने पांच साल में नहीं करके दिखाया, उससे ज्यादा काम भाजपा सरकार ने दो साल में कर दिखाया है। भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री कल की प्रेस ब्रीफिंग से सीएम की बाइट उठाइये मदन राठौड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बाइट बहरहाल, सरकार के विकास रूपी प्रचार रथ आम जनता के बीच सरपट दौड़ लगा रहे हैं, एक एक योजना का खूब बखान हो रहा है, अगले दो सप्ताह आम जनता की नब्ज पहचानने की कोशिश हो रही है, सुझाव पेटिकाओं के जरिये सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया जा रहा है, आम आदमी की सरकार होने के अपने दावे पर भजनलाल सरकार खरा उतरने की भरपूर कोशिश कर रही है, पर आने वाले दिनों में कांग्रेस के साथ उसकी विकास के मुददे पर जुबानी जंग और बढेगी, आखिर विकास रूपी रथ का पहिया भला विपक्ष को कैसे सुहायेगा, विपक्ष भी तो कमियां खामियां निकालकर जनता के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगा
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 13, 2025 09:25:45
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:लगभग 150 साल पुरानी हनुमान प्रतिमा को स्थानांतरित किया गया। वर्षो पूर्व तालाब के पेटे से निकली यह हनुमान मूर्ति भारी पाषाण प्रतिमा है और क्रेन की सहायता से स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सुंदर बालाजी मंदिर, कांकरोली की पुरानी सब्जी मंडी में स्थित मंदिर विस्तार के उद्देश्य से नगर परिषद ने प्रतिमा को अन्यत्र स्थापित किया। मूर्ति को स्थलांतरित कर जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ और श्रद्धालुओं ने जय श्री राम और बालाजी के जयकारों के साथ नई जगह पर मूर्ति स्थापित करने में सहयोग दिया। यह मूर्ति लगभग 150 वर्षों से अधिक पुरानी है और राजसमंद झील के पेटे से मिली मानी जाती है।
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 09:25:18
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 09:25:15
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top