Back
अमर जवान ज्योति पर बीजेपी नेताओं ने जूते पहनकर चढ़ना किया, शहीदों का अपमान विवाद
VSVishnu Sharma
Nov 06, 2025 17:06:07
Jaipur, Rajasthan
वंदे मातरम का सम्मान, शहीदों का अपमान, बीजेपी नेता -कार्यकर्ता जूते लेकर चढ़े अमर जवान ज्योति पर. जयपुर ... वंदे मातरम 150 की पूर्व संध्या पर बीजेपी की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। वंदे मातरम के इस सम्मान के दौरान बीजेपी नेताओं ने शहीदों का अपमान कर दिया! बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जूते लेकर अमर जवान ज्योति स्थल पर चढ़ गए, जहां जूते-चप्पल पहनकर जाना मना है। इस दौरान वहां तैनात गार्ड उन्हें रोकता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी। देखिए आखिर क्या है पूरा मामला .... आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम गीत का अहम योगदान है। इस गीत के लिखे जाने को 150 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है। राजस्थान में 150 वंदे मातरم कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इसके अलावा प्रदेश में 9 स्थानों पर कल बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं 7 से 26 नवम्बर तक प्रदेश में करीब एक हजार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 150 वंदे मातरम कार्यक्रम के राज्य स्तरीय समारोह से पहले जन जागरण के लिए पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया। इस वंदे मातराम वो सच था जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वहीं देश की रक्षा के लिए शहीदों ने अपने प्राण गंवाएं। लेकिन आज न केवल उस सच का अपमान किया गया, बल्कि शहीदों का भी अपमान किया गया। इधर जिस अमर जवान ज्योति स्थल पर मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता, विधायक, अन्य जन प्रतिनिधि जूते उतारक चढ़ते हैं और शहीदों को नमन करते हैं। उसी अमर जवान ज्योति स्थल पर जुलूस में शामिल बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और बच्चे जूते चप्पल पहनकर चढ़ गए। इस दौरान वहां तैनात गार्ड वीरेंद्र सिंह ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन अनसुना करके ज्योति के पास पहुंच गए। इस तरह वंदे मातरम के सम्मान की बजाय नेता कार्यकर्ता शहीदों का अपमान कर बैठे। कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी ने मशाल जुलूस में हजारों की भीड़ बताई, जबकि हकीकत में सौ-सवा सौ लोग भी नहीं जुट पाए। इनमें भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं की संख्या तो बमुश्किल 25-30 के आसपास ही थी, शेष एसएमएस स्टेडियम से खेलने आए बच्चों को जुलूस में शामिल किया गया। वहीं जुलूस अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर अमर जवान ज्योति पहुंचा। संयोजक भूपेंद्र सैनी कार्यकर्ताओं नेताओं तथा खिलाड़ियों के साथ अमर जवान ज्योति पर चढ़ गए। इस दौरान सह संयोजक प्रीति शर्मा से जूते पहनकर चढ़ने के बारे में पूछा तो वह अनजान बन गई और जवाब नहीं दिया। बाद में संयोजक भूपेंद्र सैनी ने झूठ बोलते हुए कहा कि वो अमर जवान ज्योति पर चढ़े ही नहीं, वो तो सड़क पर खड़े हैं। हमारी पूरी पार्टी नेता और कार्यकर्ता शहीदों का सम्मान करते हैं। बाद में उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकाने का भी प्रयास किया। हालांकि तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि भूपेंद्र सैनी, सहसंयोजक प्रीति शर्मा सहित तमाम नेता, महिलाएं और बच्चे जूते चप्पल पहनकर अमर जवान ज्योति स्थल पर चढ़े हुए थे। दूसरी ओर वहां तैनात गार्ड वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने मना किया, लेकिन इतने लोगाें को वो कैसे रोक पाते। इससे एक सवाल उठ रहा है कि आखिर राष्ट्रवादी कहलाने वाली पार्टी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के लिए वंदे मातरम का सम्मान एक ढकोसला भर है। बाइट - भूपेंद्र सैनी, संयोजक 150 वंदे मातरम बाइट - वीरेंद्र सिंह गार्ड, जमर जवान ज्योति स्थल पीटीसी - विष्णु शमा
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
4
Report
6
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowNov 06, 2025 19:00:505
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowNov 06, 2025 19:00:324
Report
RGRupesh Gupta
FollowNov 06, 2025 19:00:084
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 06, 2025 18:46:397
Report
AMALI MUKTA
FollowNov 06, 2025 18:46:2813
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 06, 2025 18:46:1412
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 06, 2025 18:45:3510
Report
HBHemang Barua
FollowNov 06, 2025 18:45:27Noida, Uttar Pradesh:आलसी लोगों जो सिर्फ बेबुनियाद आरोप लगाते हैं न स्वाध्याय करते हैं न तथ्यों को परखने की इच्छा शक्ति रखते हैं उनके लिए मैं चुनाव आयोग का डॉक्यूमेंट्स रख रहा हूँ
9
Report
HBHemang Barua
FollowNov 06, 2025 18:45:1510
Report
HBHemang Barua
FollowNov 06, 2025 18:34:2212
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 06, 2025 18:34:0912
Report
HBHemang Barua
FollowNov 06, 2025 18:33:5613
Report