Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

जयपुर से रोज 75 फ्लाइट, धार्मिक शहरों के लिए नहीं

KCKashiram Choudhary
Nov 22, 2025 07:35:42
Jaipur, Rajasthan
लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - रोज 75 फ्लाइट, धार्मिक शहरों के लिए नहीं! - केवल कमर्शियल एंगल से चल रही हैं फ्लाइट - एयरलाइंस जनहित को लेकर नहीं चला रही फ्लाइट - केवल कमर्शियली वायबल शहरों के लिए फ्लाइट्स - धार्मिक महत्व के शहरों के लिए हवाई सेवा नहीं - अयोध्या, वाराणसी, जम्मू की फ्लाइट्स नहीं - अमृतसर के लिए भी हवाई सेवा 3 साल से बंद - पर्यटन महत्व के शहरों के लिए भी फ्लाइट्स का टोटा - लेह, श्रीनगर, आगरा के लिए भी फ्लाइट्स का अभाव - क्या एयरपोर्ट प्रशासन करेगा इसके प्रयास ? वीओ- 1 एयरलाइंस हवाई किराए में तो आम यात्रियों को ठग ही रही हैं। वे जनहित के लिहाज से ऐसे शहरों के लिए भी फ्लाइट संचालित नहीं करना चाहतीं, जहां के लिए आमजन की मांग ज्यादा रहती है। जी मीडिया ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को टिकट बुकिंग के 24 घंटे में फ्लाइट टिकट में संशोधन या कैंसिलेशन का अधिकार नहीं दिया जा रहा है। वहीं एयरलाइंस की मनमर्जियों का एक और उदाहरण यह भी है कि वे केवल कमर्शियली वायबल शहरों के लिए ही फ्लाइट चलाती हैं। जयपुर से ज्यादातर केवल बड़े शहरों के लिए ही फ्लाइट चल रही हैं। जयपुर से जैसलमेर और जोधपुर के लिए जो फ्लाइट संचालित की जा रही हैं, वे सर्दियों में चलती हैं और फरवरी माह के बाद इन्हें बंद कर दिया जाता है। बड़ी बात यह है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने के तुरंत बाद 1 फरवरी से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी। लेकिन मात्र 1 महीने बाद ही यह फ्लाइट बंद कर दी गई। जयपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जम्मू जाने वाले यात्रियों की फ्लाइट की भारी डिमांड रहती है, लेकिन इस रूट पर कोई सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है। पर्यटन महत्व के किन शहरों के लिए फ्लाइट की दरकार - वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए हो सीधी फ्लाइट - सुबह 8:25 बजे वाराणसी की फ्लाइट SG-2958 पिछले 8 माह से बंद - अयोध्या के लिए सुबह 7:15 बजे की फ्लाइट SG-3421 मार्च 2024 से बंद - जम्मू के लिए मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों की लंबे समय से फ्लाइट की मांग - जम्मू के लिए वर्ष 2016 में चली थी फ्लाइट, पिछले 9 साल से बंद - स्वर्ण मंदिर दर्शनार्थियों के लिए अमृतसर की फ्लाइट 8 माह से बंद - दोपहर 1:40 बजे अमृतसर जाती थी फ्लाइट SG-2960 - सुबह 7:30 बजे प्रयागराज की फ्लाइट SG-2963 पिछले 9 माह से बंद - शिरडी सांई बाबा के लिए मार्च 2019 तक थी फ्लाइट, 6 साल से नहीं वीओ- 2 दरअसल पर्यटन या धार्मिक महत्व के शहरों के लिए कई बार कुछ दिनों के लिए हवाई यात्रियों की कमी हो जाती है। ऐसे में कहीं आर्थिक नुकसान न हो, इसके लिए एयरलाइंस इन शहरों के लिए फ्लाइट चलाने से बचना चाहती हैं। अगले माह क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियों में जयपुर शहरवासी परिवारजनों के साथ धार्मिक या पर्यटन महत्व के शहरों के लिए हवाई यात्रा पर निकलेंगे, लेकिन उन्हें सीधी फ्लाइट्स नहीं मिल सकेंगी। हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वालों के लिए देहरादून के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध है। पर्यटन महत्व के शहरों की बात की जाए तो इनके लिए भी सीधी फ्लाइट्स की कमी है। पर्यटन महत्व के इन शहरों के लिए नहीं सीधी फ्लाइट - सुबह 8:40 बजे धर्मशाला की फ्लाइट SG-3441 थी, पिछले 4 साल से बंद - बागडोगरा के लिए मार्च 2022 तक थी सीधी फ्लाइट, अब बंद - सुबह 7:50 बजे कुल्लू के लिए अलायंस एयर की फ्लाइट 9I-805 - लेकिन कुल्लू जाने वाली यह फ्लाइट ज्यादातर रहती है रद्द - हिमाचल प्रदेश जाने वालों के लिए केवल चंडीगढ़ की फ्लाइट्स का विकल्प - श्रीनगर, लेह के लिए पर्यटकों की रहती है डिमांड, लेकिन फ्लाइट नहीं - दक्षिण भारत के कोचीन, मदुरई, त्रिवेन्द्रम के लिए सीधी फ्लाइट्स नहीं - आगरा के लिए भी पिछले 19 माह से संचालित नहीं हो रही फ्लाइट क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
106
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
Nov 22, 2025 08:32:45
Chaka, :"हमास-स्टाइल" के हमलों की प्लानिंग की थी व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल ने। जाँच एजेंसियों का खुलासा। वाइट कॉलर टेरर मोड्यूल के जाँच में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। पता चला है कि यह मोड्यूल बाहरी मदद पर कम निर्भर रहना चाहता था इसलिए वह ऐसे काम कर रहा था कि लोकल चीज़ों का इस्तेमाल कर बड़ी से बड़ी घटना अंजाम दे सके जैसा कि हमास करता आया है। "हमास-स्टाइल" पहलू का मतलब है कि इज़राइल के खिलाफ हमास द्वारा इस्तेमाल किए गए कम लागत वाले, ज़्यादा असरदार हथियारों और टैक्टिक्स का प्लान किया गया था। मॉड्यूल का मकसद भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़े पैमाने पर लोगों को मारने के लिए एक्सप्लोसिव पेलोड गिराने के लिए कैमरों और बड़ी बैटरी वाले कमर्शियल ड्रोन को मॉडिफाई करके इस्तेमाल करना था। वे लोकल लेवल पर बने, सस्ते रॉकेट और ग्लाइडिंग प्रोजेक्टाइल बनाने की प्रोसेस में थे जिन्हें तेज़ी से लॉन्च किया जा सके। जिसके लिए डॉ उमर और जासिर बिलाल लगातार काम कर रहे थे。 खुलासा यह भी हुआ कि एक मुख्य प्लानिंग थी कश्मीर और फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली जैसी दूसरी जगहों के अस्पतालों को हथियारों और एक्सप्लोसिव के स्टोरेज सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करना, ताकि शक से बचा जा सके, यह तरीका कथित तौर पर गाजा में हमास की कार्रवाइयों से प्रेरित था। ग्रुप ने दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई भारतीय शहरों में सीरियल ब्लास्ट, कार बम और ड्रोन हमलों की एक सीरीज़ की प्लानिंग की थी मगर अपने मकसद को अंजाम देने से पहले ही यह मोड्यूल बेनीकाब किया गया।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 22, 2025 08:32:21
Noida, Uttar Pradesh:दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की IFSO यानी साइबर सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है जो भारतीय युवाओं को झूठे जॉब ऑफर देकर म्यांमार ले जाकर उनसे साइबर ठगी कराता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बवाना के रहने वाले दानिश राजा और फरीदाबाद के रहने वाले हर्ष के रूप में हुई है कैसे हुआ खुलासा? 22 अक्टूबर 2025 को म्यांमार मिलिट्री ने वहां के एक स्कैम सेंटर पर छापा मारकर भारतीय युवाओं को छुड़ाया। इन लोगों को कैंप में रखा गया और फिर भारतीय दूतावास की मदद से 19 नवंबर 2025 को भारत वापस लाया गया। वापस आए लोगों की जांच के दौरान बवाना निवासी इम्तियाज़ बाबू ने शिकायत दी कि उसे डेटा-एंट्री की हाई सैलरी वाली जॉब का झांसा देकर म्यांमार ले जाया गया था। पीड़ित लोगों के साथ ये सब हुआ: * कोलकाता से बैंकॉक और फिर म्यावड्डी (म्यांमार) ले जाया गया * एक बड़े स्कैम सेंटर में बंद करके रखा गया * अमेरिकियों को निशाना बनाकर ऑनलाइन फ्रॉड करवाया गया * हथियारबंद गार्ड्स से डराया-धमकाया गया इस पर 20 नवंबर 2025 को FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई। दिल्ली में टीम बनी और आरोपी पकड़े गए IFSO टीम ने जानकारी जुटाकर बवाना से दानिश राजा को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह खुद मार्च 2025 में म्यांमार से डिपोर्ट होकर आया था, फिर भी यहां वापस लोगों को नौकरी का लालच देकर फंसा रहा था。 जांच में सामने आए गैंग के तरीके फर्जी जॉब का लालच गैर-कानूनी तरीकों से बार्डर पार कराना सफर के दौरान कई वाहन बदलना मारपीट और धमकी देकर साइबर अपराध करवाना बरामदगी क्या हुई 2 मोबाइल फोन — जिनमें विदेशी हैंडलर्स से बातचीत और अन्य सबूत मिले डिजिटल और फाइनेंशियल जांच जारी है। बाकी लोगों की तलाश भी चल रही है。 दिल्ली पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के I4C की संयुक्त कार्रवाई से ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर-क्राइम रैकेट्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने साफ कहा है— ऐसे मानव तस्करों और साइबर अपराधियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होगी और पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 22, 2025 08:32:00
Sawai Madhopur, Rajasthan:खंडेवला सरकारी विद्यालय के दो कमरों की छत गिरने की घटना रात के समय हुई, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टला। विद्यालय के these कमरे लंबे समय से जर्जर हालत में थे और बरसात के दौरान बंद कर दिए गए थे। तकनीकी टीम द्वारा पूर्व में भवन निरीक्षण की रिपोर्ट दी गई थी, लेकिन SDMC और SMC समिति के सदस्यों ने इसे अधूरी बताते हुए असंतोष जताया। प्रधानाचार्य ने 4 अक्टूबर को पुनः तकनीकी निरीक्षण के लिए पत्र लिखा, लेकिन दो माह बीतने के बावजूद निरीक्षण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर भवनों के पास बच्चों का प्रार्थना स्थल होने के कारण वे खेलते रहते हैं। यदि दिन के समय छत गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई और जर्जर भवनों को तत्काल ध्वस्त कर हटाने की मांग की है। खबर: खंडार उपखंड के ग्राम पंचायत खंडेवला में सरकारी विद्यालय के दो जर्जर कमरों की छत गिरने की घटना से ग्रामीणों में रोष फैल गया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय के ये कमरे पिछले काफी समय से खराब अवस्था में थे और बरसात के दिनों में सुरक्षा के चलते इन्हें बंद कर दिया गया था। तकनीकी टीम द्वारा पहले निरीक्षण कर रिपोर्ट दी गई थी, लेकिन SMC और SDMC के सदस्यों ने रिपोर्ट को त्रुटिपूर्ण बताते हुए संतोष प्रकट नहीं किया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने 4 अक्टूबर को दोबारा तकनीकी निरीक्षण कराने का आग्रह किया, मगर दो माह गुजर जाने के बावजूद टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच, शुक्रवार देर रात अचानक दोनों कमरों की छत भरभराकर गिर गई। सौभाग्य से घटना रात में हुई और विद्यालय में कोई गतिविधि नहीं होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि गिरी हुई छत के पास ही बच्चों का प्रार्थना स्थल है और विद्यालय समय में बच्चे अक्सर इसी क्षेत्र में खेलते दिखाई देते हैं। यदि दिन में यह हादसा होता तो कई बच्चों की जान पर बन सकती थी। ग्रामीणों ने जर्जर भवनों को तुरंत ध्वस्त करने की मांग करते हुए लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बैकग्राउंड: खंडेवला का यह सरकारी विद्यालय पिछले कुछ वर्षों से भवनों की जर्जर स्थिति को लेकर लगातार चर्चा में रहा है। बरसात के मौसम में कई कमरों में पानी रिसने और दीवारों में दरारें आने के बाद विद्यालय प्रशासन ने कुछ कमरों को बंद कर दिया था। तकनीकी टीम द्वारा निरीक्षण तो किया गया, लेकिन रिपोर्ट पर स्थानीय समितियों ने सवाल उठाए। इसके बावजूद दोबारा निरीक्षण की मांग लटकी रही, जिससे भवनों की स्थिति और बिगड़ती गई। ग्रामीण लंबे समय से विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण और बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं। अब छत गिरने की घटना ने चिंताओं को और गहरा कर दिया है。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 22, 2025 08:31:30
Jaipur, Rajasthan:इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूতली-बहरोड़).....बर्डोद कस्बे के गोगाजी मन्दिर के पास ज़िम्मेदार की अनदेखी के चलते गन्दे पानी के नाले पर ढकाव टूटा हुआ पड़ा है जिससे लोगों में होने वाले हादसे का मन ही मन भय का अन्देशा बना रहता है। पिछले कई दिनों से नाले का ढकाव टूटने के कारण कई लोग व विचरण करते पशु चोटिल होते बाल बाल बचे है। आस पास घनी आबादी होने के साथ गोगाजी महाराज का मन्दिर, सहित शुद्ध पेयजलापूर्ति का आरओ प्लांट भी लगा हुआ है जिसके रहते लोगों का इस जगह जमावड़ा बना रहता है। अनेको बार बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों से जल्द नाले पर ढकाव रखवाने की मांग की है。
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 22, 2025 08:31:01
Jaipur, Rajasthan:मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 (RRGIS’24) के दौरान किए गए MoUs की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि निवेशकों के साथ नियमित संवाद, सक्रिय भागीदारी और पारदर्शी प्रक्रियाएँ MoU लागू करने में गति लाने के लिए आवश्यक हैं। विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे लंबित मामलों का प्राथमिकता से समाधान करें और परियोजनाओं की शुरुआत करें। बैठक में सीएस ने बताया कि ₹7 लाख करोड़ मूल्य के MoU पहले ही धरातल पर उतारे जा चुके हैं, जो राजस्थान के व्यवसायिक वातावरण और निवेशकों के प्रति विश्वास बढ़ाता है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि MoU लागू करने और परियोजनाओं की शुरुआत में शामिल प्रक्रियाओं की उनकी गहरी समझ राज्य के लिए संरचित निगराणी और तय समय पर क्रियान्वयन को और मजबूत बनाती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा निर्धारित लक्ष्य के MoU ज़मीन पर उतारने का माइलस्टोन हासिल करने पर जोर दिया गया। उन्होंने समय पर सुविधा, विभागों का सामूहिक प्रयास और निवेशकों की चिंताओं का त्वरित समाधान राजस्थान के सतत औद्योगिक विकास और बड़े पैमाने पर रोज़गार के विज़न को साकार करेगा। बैठक में हायर टेक्निकल एजुकेशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका, उद्योग एवं वाणिज्य के प्रमुख सचिव, ऊर्जा के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा, राजस्व के प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़, खान एवं पेट्रोलियम के प्रमुख सचिव टी.रविकांत, आयुष के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट एंड प्रमोशन के आयुक्त सुरेश कुमार ओला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 22, 2025 08:30:42
Jalore, Rajasthan:जालोर में गणपत सिंह हत्याकांड में परिजनों से मिले शिव विधायक रविंद्र सिंह जालोर जालोर में गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने चल रही भूख هड़ताल के छठे दिन शनिवार को रविंद्र सिंह भाटी धरना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित पक्ष से बात कर जानकारी ली। एसपी से बात कर मामले का जल्द खुलासा करने मांग की। जालोर में गणपत सिंह हत्या कांड के खुलासे की मांग को लेकर मृतक गणपतत सिंह की 80 मां हवा कंवर समेत पत्नी, दो भाभी व उसके भाई 6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को मुख्य सचेतक व एसपी ने करीब डेढ़ घंटे तक भूख हड़ताल समाप्त करने को लेकर समझाइश की लेकिन परिजन भूख हड़ताल समाप्त नहीं करने को लेकर डटे रहे। छठे दिन शनिवार को बाड़मेर के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए धरना स्थल पहुंचे और पीड़ित पक्ष का बात कर घटना की पूरी जानकारी ली छठे दिन शनिवार को बाड़मेर के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए धरना स्थल पहुंचे और पीड़ित पक्ष का बात कर घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी से बात कर मामले का जल्दी से खुलासा कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की हैं। बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कराने व सजा दिलाने के लिए छठे दिन तक भूख हड़ताल पर रहने 80 मां हवा कंवर की शुक्रवार से वीकनेस आने के कारण तबीयत खराब हो गई जिससे वह शुक्रवार व शनिवार को दिन भर धरना स्थल पर ही सोती हुई नजर आई। बाइट__01 रविंद्रसिंह भाटी विधायक शिव
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 22, 2025 08:30:19
Delhi, Delhi:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शाहदरा में निकली भव्य एकता यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, शाहदरा जिला ने आज एक भव्य और विशाल एकता यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया। इस कार्यक्रम में विधायक एवं अध्यक्ष, जमुना पार विकास बोर्ड अरविंदर सिंह लवली, विधायक संजय गोयल, विधायक अनिल गोयल, साथ ही शाहदरा जिले के सभी निगम पार्षदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जो तिरंगे झंडे, पोस्टर और देशभक्ति के नारों के साथ सरदार पटेल के आदर्शों को याद कर रहे थे। यह एकता यात्रा कृष्णा नगर से शुरू होकर कृष्णा नगर, गांधीनगर, भोलानाथ नगर की मुख्य सड़कों से होते हुए शाहदरा के बाबूराम स्कूल पर जाकर समाप्त हुई। रास्तेभर लोगों ने “भारत माता की जय”, “सरदार पटेल अमर रहें” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” जैसे नारे लगाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने फूल बरसाकर और तालियों से स्वागत किया, जिसकी वजह से पूरे मार्ग में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। बाबूराम स्कूल पहुंचकर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल एक नेता नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। उन्होंने बताया कि आज़ादी के बाद जब देश बिखरी रियासतों में बँटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और कूटनीति के दम पर 500 से अधिक रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते, तो आज का भारत इस रूप में शायद कभी न बन पाता。 उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और सरदार पटेल के विचारों तथा योगदान को हर घर तक पहुंचाया जा रहा है। यात्रा में भाग लेने वाले नेताओं ने भी अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और विकास के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस भव्य यात्रा ने शाहदरा जिले में संदेश दिया कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण में सरदार पटेल का योगदान सदैव अमर रहेगा और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही देश आगे बढ़ सकता है।
0
comment0
Report
Nov 22, 2025 08:21:35
Bahadurpur Da Jayas, Uttar Pradesh:सपा नेता रंजीत यादव ने नेताजी को नमन करते हुए कहा कि नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन ।नेताजी की जयंती हम सबके लिए समाजवादी मूल्यों के प्रति अपने संकल्प को दोहराने का शपथ दिवस होती है । आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है उसकी जमीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने तैयार की । राजू गूजर ने कहा कि आज हम सब की ये जिम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता,समता, सौहार्द और सबकी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए देश के अंतिम व्यक्ति
98
comment0
Report
Nov 22, 2025 08:20:12
Manapur, Uttar Pradesh:अमेठी जगदीशपुर CHC ट्रॉमा सेंटर की बड़ी लापरवाही आई सामने। चोटिल हालत में तीन दिन पहले रात को एंबुलेंस से लाए गए मरीज के साथ इलाज के दौरान स्टाफ की बदतमीजी का आरोप। अस्पताल कर्मियों ने मरीज को पुलिस बुलाने की धमकी देकर किया बाहर। देर रात ठिठुरन भरी ठंड में मरीज अस्पताल परिसर के बाहर पड़ा रहने को मजबूर। निमंत्रण से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था युवक। दुर्घटना के बाद मोबाइल बंद हो जाने से परिजनों को 36 घंटे तक नहीं मिली कोई सूचना। अस्पताल स्टाफ ने भी परिजनों को सूचना देना नहीं समझा जरूरी। अस्पताल से महज लगभग 2 किलोमीटर दुरी पर है पीड़ित का घर। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी और कार्यशैली पर खड़े हुए सवाल। अमेठी जिले की जगदीशपुर कोतवाली अंतर्गत पूरे मरदानसिह निसूरा का रहने वाला है
61
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 22, 2025 08:18:10
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर :नालंदा जिले में एनडीए की जीत का जश्न लगातार जारी है। बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने के पीछे राज्य की आधी आबादी महिलाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल मे श्रवण कुमार को चौथी बार शामिल होने और सरकार गठन की खुशी में नालंदा के आस्थावां विधानसभा क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान जमकर आतिशबाज़ी भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने कहा कि बिहार में मिली यह ऐतिहासिक जीत महिलाओं के समर्थन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में किए गए कार्य पूरी तरह कारगर साबित हुए हैं। जश्न में शामिल महिलाएँ भी काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है। अब अपेक्षा है कि महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ने के लिए किए गए वादों को पूरी तरह पूरा किया जाएगा, क्योंकि जब महिलाएँ सशक्त होंगी, तभी राज्य और देश प्रगति करेगा। महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता देने वाली योजना का असर भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है, और इसी का परिणाम है कि बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला, जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
80
comment0
Report
Advertisement
Back to top