Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

बानसूर में कालका माता मंदिर के पास किसान के कड़बी ढेर में आग, दमकल ने काबू पाया

AYAmit Yadav
Nov 08, 2025 10:51:42
Jaipur, Rajasthan
banasur(kotputli-bahror) banasur ke kalka mata mandir ke paas ek kisan ke kadbi ke dher me ajnath karan se aag lag gayi. aag lagne ki soochna par aas-paas ke gramin mohalle pahunche aur aag bujhane ka prayaas kiya gaya. aag bekaabo hone par banasur nagarpalika damkal ko suchna di gayi. damkal ki gaadi moqe par pahunchi aur kareeb ek ghante ki kathin mehnat ke baad aag par kaabu paaya ja saka, lekin jab tak kisan ki 150 man ke kareeb kadbi jal kar raakh ho chuki thi. ghatna Kalka mata mandir ke paas ki hai. jahan kisan Pappu Ram Saini ke kadbi ke dher me achanak aag lag gayi. samay rehte aag par kaabu pa liya gaya. anya tha aaspas aur kisano ke kadbi ke dher lage huye the. samay rehte aag par kaabu nahi paaya jaata to aag vikraal roop le sakti thi. jisse bada nuksan ho sakta tha.
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KYKaniram yadav
Nov 08, 2025 13:26:50
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले में सिंचाई के लिए बिजली समस्या से परेशान किसानों ने आज इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर विरोध जताया। किटखेड़ी ग्रिड के पास किसानों ने सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। जानकारी के मुताबिक किसानों का कहना था कि लगातार बिजली कटौती और कम वोल्टेज के कारण सिंचाई कार्य बाधित हो रहे हैं, जिससे रबी फसल की तैयारी पर असर पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर किसानों और अधिकारियों के बीच सुबह से ही बातचीत चल रही थी, लेकिन समाधान नहीं निकलने पर किसानों ने विरोध का रास्ता अपनाया। मौके पर सुसनेर एसडीओपी, तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और किसानों से चर्चा की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया और यातायात को फिर से बहाल किया गया।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 08, 2025 13:26:28
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने फायरिंग और मारपीट की घटना में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो कारें, एक मोटरसाइकिल और पांच लकड़ी के डंडे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में पंकज बाल्मिकी, संजय सोलंकी, नितिश भाटी उर्फ जादू, अभिषेक भाटी और रितिक भाटी शामिल हैं। दरअसल यह घटना 3 नवंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे की है, जब जसवीर यादव के भाई गौरव और उसके दोस्त लव कुमार उर्फ लव गुरु पर तिगरी गोलचक्कर स्थित ग्रीनफील्ड स्कूल के पास हमला किया गया था। आरोप है कि सचिन गुर्जर और नितिश गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और लव कुमार को घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। बचाव में पहुंचे गौरव यादव पर सचिन ने पिस्टल से फायर किया, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। दोनों घायल अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद इलाज के दौरान लव की मौत हो गई। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर 8 नवंबर को चार मूर्ति से एटीएस गोलचक्कर की ओर जाने वाले रास्ते से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि घटना जमीन विवाद के चलते रंजिशवश की गई थी। सचिन बैंसला और पंकज बाल्मिकी की नीबूलाल नामक व्यक्ति के प्लॉट को लेकर गौरव व लव कुमार से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद हमला किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक लव और उसके साथियों के द्वारा एक बाउंड्री वॉल को तोड़ने की कोशिश की गई थी और इस दौरान एक युवक के साथ मारपीट की गई थी। इसी का विरोध जताते हुए सचिन व उसके साथियों ने आकर लव के साथ मारपीट की। अब इस मामले में अन्य लोग फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 08, 2025 13:26:15
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सर्व समाज ने अंबिकापुर शहर के अग्रेशन चौक के पास धरना प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा है। दरसल क्रांति सेना के अमित बघेल के द्वारा बीते दिनों अग्रवाल समाज और जैन समाज को लेकर विवादित बयान के बाद लगातार अग्रवाल समाज और जैन समाज का विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इसी कड़ी में आज सर्व समाज ने अंबिकापुर शहर के अग्रेशन चौक में सैकड़ों की संख्या में जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया, और अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर अग्रेशन चौक से पैदल मार्च कर एसपी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौपा गया है। अगर आने वाले दिनों में अमित बघेल की गिरफ्तारी नहीं होती है तो छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान अग्रवाल समाज ने किया है, और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 08, 2025 13:25:22
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 08, 2025 13:24:39
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल राहुल गांधी की मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक खत्म बैठक खत्म होने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान राहुल गांधी ने आगामी 3 वर्ष के लिए पार्टी के संगठन गांव तक पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं जिला कांग्रेस काफी मजबूत बनाई जाए संगठन का विकेंद्रीकरण होगा उसके बाद बूथ स्तर पर जाएंगे जन समस्याओं को लेकर जारी रखें जो जिला अध्यक्ष काम नहीं करेगा पार्टी के एजेंडें पर सफल नहीं हुए संगठन से उन्हें बदला भी जा सकता है जिले में सभी मामलों की निर्णय होगी बिना कमेटी परमिशन कहीं पर आंदोलन नहीं है.. जन समस्या पर अध्यक्ष किसी को भी आंदोलन करने के लिए रोकेंगे भी नहीं पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक जल्द हो उसमें जो फैसला हो उसको जल्द ही पूरा किया जाए...6 महीने के भीतर समीक्षा होगी जो काम नहीं करेगा उसको बदला भी जाएगा कमलनाथ के प्रशिक्षण में नहीं आने पर कहा कमलनाथ बड़े लीडर है उनके पास बड़े नेता है बड़ा काम है बिहार में चुनाव में प्रचार में गए हुए हैं किसी गांव में होंगे बाइट - डॉ गोविंद सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को तस्वीर भेंट करने पहुंची पूर्व विधायक और बैतूल जिला अध्यक्ष निलय डागा की पत्नी तस्वीर में बताया 1950 से कैसे देश में हुआ कांग्रेस जमाने में कामकाज संविधान कॉन्स्टिट्यूशन अप्लाई होता गया आजादी के बाद सरहदें भी नहीं थी इंडिया पाकिस्तान की कांग्रेस ने वह सरहद बनाई है भेल एयर इंडिया भारत पेट्रोलियम इंदिरा आवास योजना हाइड्रो इलेक्ट्रॉनिक पावर प्लांट राजीव गांधी की समय इरिगेशन मॉडर्न तकनीक को दर्शाया गया है शयह राहुल गांधी जी के लिए गिफ्ट है डेमोक्रसी सबसे बड़ा मुद्दा है वह खत्म होती जारी है राहुल राहुल गांधी उसे मुद्दे पर लड़ रहे हैं वह बहुत बड़ी बात है देश की जनता के साथ में खड़े हुए है बाइट दीपाली निलय डागا राहुल गांधी की वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा राहुल गांधी ने समन्वय बनाकर काम करने की बात कही है। TT कांग्रेस नेता अजय सिंह
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 08, 2025 13:24:21
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की घोषणा। अब विद्यार्थियों को सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा का मिलेगा अवसर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में की महत्वपूर्ण घोषणा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर अगले सत्र से करेगा नई व्यवस्था लागू। पहली परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की होगी अनिवार्य भागीदारी। दूसरी परीक्षा द्वितीय अवसर परीक्षा कहलाएगी। विद्यार्थियों को तीन विषयों में प्रदर्शन सुधारने का मिलेगा मौका। पूरक और अनुत्तीर्ण विद्यार्थी भी दे सकेंगे द्वितीय परीक्षा। दोनों परीक्षाएं समान पाठ्यक्रम और योजना पर आधारित रहेंगी। बेस्ट ऑफ टू अटेम्प्ट्स सिद्धांत से तय होगा अंतिम परिणाम。
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 08, 2025 13:23:01
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 08, 2025 13:21:59
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा की थाने बिसरख पुलिस ने फायरिंग और मारपीट की घटना में फरार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो कारें, एक मोटरसाइकिल और पांच लकड़ी के डंडे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में पंकज बाल्मिकी, संजय सोलंकी, नितिश भाटी उर्फ जादू, अभिषेक भाटी और रितिक भाटी शामिल हैं। घटना 3 नवंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे की है, जब जसवीर यादव के भाई गौरव और उसके दोस्त लव कुमार उर्फ लव गुरु पर तिगरी गोलचक्कर स्थित ग्रिनफील्ड स्कूल के पास हमला किया गया था। सचिन गुर्जर और नितिश गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और लव कुमार को घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। बचाव में पहुंचे गौरव यादव पर सचिन ने पिस्टल से फायर किया, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। दोनों घायल अस्पताल में भर्ती किए गए। इलाज के दौरान लव की मौत हो गई। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर 8 नवंबर को चार मूर्ति से एटीएस गोलचक्कर की ओर जाने वाले रास्ते से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि घटना जमीन विवाद के चलते रंजिशवश की गई थी। सचिन बैंसला और पंकज बाल्मिकी की नीबूलाल नामक व्यक्ति के प्लॉट को लेकर गौरव व लव कुमार से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद हमला किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक लव और उसके साथियों के द्वारा एक बाउंड्री वॉल तोड़ने की कोशिश की गई थी और इस दौरान एक युवक के साथ मारपीट की गई थी। इसी का विरोध जताते हुए सचिन व उसके साथियों ने आकर लव के साथ मारपीट की। अब इस मामले में अन्य लोग फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top