Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर मालवा: बिजली समस्या से किसान चक्काजाम, इंदौर-कोटा हाईवे पर यातायात बाधित

KYKaniram yadav
Nov 08, 2025 13:26:50
Agar, Madhya Pradesh
आगर मालवा जिले में सिंचाई के लिए बिजली समस्या से परेशान किसानों ने आज इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर विरोध जताया। किटखेड़ी ग्रिड के पास किसानों ने सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। जानकारी के मुताबिक किसानों का कहना था कि लगातार बिजली कटौती और कम वोल्टेज के कारण सिंचाई कार्य बाधित हो रहे हैं, जिससे रबी फसल की तैयारी पर असर पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर किसानों और अधिकारियों के बीच सुबह से ही बातचीत चल रही थी, लेकिन समाधान नहीं निकलने पर किसानों ने विरोध का रास्ता अपनाया। मौके पर सुसनेर एसडीओपी, तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और किसानों से चर्चा की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया और यातायात को फिर से बहाल किया गया।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GKGovindbhai Karmur
Nov 08, 2025 15:03:59
Khambhalia, Gujarat:દ્વારકા જિલ્લાના ખેડૂતોને કમોસમી વરસાદના કારણે ભારે નુકસાન થયું હતું. પાક બગડતા ખેડૂતોની હાલત દયનીય બની હતી. આવી સ્થિતિમાં ગુજરાત સરકારે ખેડૂતોની પડખે ઊભી રહી 10 ಸಾವಿರ કરોડનું ઐતિહાસિક સહાય પેકેજ જાહેર કર્યું છે. સરકારના આ નિર્ણયથી ખેડૂતોમાં ખુશીનો માહોલ જોવા મળે છે. સરકારએ મગફળીના 125 મણના ટેકાના ભાવ પર ખરીદી શરૂ કરવાની જાહેરાત કરી છે. આ પગલાથી ખેડૂતોને મોટો આર્થિક આધાર મળશે. દ્વારકા જિલ્લામાં કેટલાક ખેડૂતોએ સરકાર દ્વારા આપવામાં આવેલા સહાયની પ્રશંસા વ્યક્ત કરી છે અને જ્યારે અન્ય તટસ્થ મુદ્દાઓ તરફ ધ્યાન આકર્ષે છે. જમીનમાં મગફળી, કપાસ, તલ અને જુવાર જેવા પાકને ભારે નુકસાન થયું હતું. વરસાદે ખેડૂતોને મુશ્કેલીમાં મૂકી દીધા હતા, પરંતુ હવે સરકારની સહાય તેમને ફરી ખેતરમાં ઉતારશે. સરકારના નિર્ણયથી ખેડૂતોને મળી રહેલી આ રાહત વચ્ચે ભાવિ માટે યોગ્ય નીતિ અપનાવીને ખેતીને વધુ મજબૂત બનાવવાનો મતભેદ યથાવત રહ્યો.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 08, 2025 14:52:40
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। सट्टेबाजी के दलदल में फंसकर एक व्यापारी इच्छा मृत्यु की मांग करने लगा है क्योंकि व्यापारी से 5 करोड रुपए वसूलने के बावजूद भी अभी भी सवा करोड रुपए और वसूलने की धमकी दे रहे हैं। व्यापारी रजत ने कहा है कि मकान घर और दुकान बेचकर में ₹5 करोड़ पहले ही दे चुका हूं उसके बावजूद भी मुझ पर डेढ़ करोड़ रुपए वसूलने के लिए धमकाया जा रहा है। इस वसूली में इनामी बदमाशों के साथ ही वकील और कुछ मीडिया कर्मी भी इनसे मिले हुए है। पीड़ित रजत ने प्रेस वार्ता में बताया कि उस मामले को दबाने के लिए धमकाया जा रहा है। पीड़ित रजत प्रेस वार्ता के दौरान अपनी आपबीती बताते हुए रोने लगा यहां तक की उसकी पत्नी ने इच्छा मृत्यु की मांग एसपी से लेकर राज्यपाल से की है। रजत ने बताया कि राहुल गुर्जर, राहुल सोनी, राजू जाट, बाबू चावला, किशन जाट पर मुकदमे चल रहे है। इनमे से कुछ धमकियाँ दे रहे हैं।
0
comment0
Report
KPKAILAS PURI
Nov 08, 2025 14:51:41
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 08, 2025 14:51:29
Haldwani, Uttar Pradesh:पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडी दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई ने आज एक बार फिर ज़ोर पकड़ा। लोक निर्माण विभाग ने चौक जाने वाले रास्ते पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई है। दालमंडी क्षेत्र में यह दूसरी बार तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई है। कार्रवाई की शुरुआत चौक थाने के पास स्थित पहली दुकान से हुई। मिली जानकारी के अनुसार, तोड़फोड़ की कार्रवाई अब मस्जिद तक आ पहुंची है जो चौक थाने के बगल में स्थित है। PWD की कार्रवाई में अब तक 2 दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। परियोजना के तहत अब तक 6 मकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है। पूर्वांचल के इस सबसे बड़े थोक मंडी में 650 मीटर लम्बा सड़क मार्ग बनाया जाना है। नई सड़क की चौड़ाई 17.5 मीटर होगी, जो नई सड़क से चौक तक जाएगी। सरकार ने दालमंडी की इस सकरी गली को आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने का प्लान बनाया है, ताकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके। स्थानीय दुकानदारों ने इस कार्रवाई को लेकर चिंता व्यक्त की है, जबकि प्रशासन सुरक्षा बल की भारी तैनाती के साथ ध्वस्तीकरण का कार्य जारी रखे हुए है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 08, 2025 14:51:16
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ माज़ीद नाम के युवक को कलावा पहनकर चोरी करते हुए पकड़ा गया। करनी सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक नगर निगम के ट्री गार्डन चोरी कर ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि ये युवक कलावा बांधकर अपने को हिंदू स्वरूप में दिखाने की कोशिश कर रहा था, ताकि लोगों को भ्रमित कर सके। ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग समाज में सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं। ये कलावा पहनकर लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं, ताकि अपने कृत्यों पर पर्दा डाल सकें। उन्होंने बताया कि चोरी करते हुए युवक को मौके पर पकड़ लिया गया और तुरंत पुलिस व नगर निगम अधिकारियों को सूचना दी गई। चौहान ने मांग की है कि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धर्म के नाम पर समाज को गुमराह न कर सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top