Back
डूंगरपुर पुलिस ने बाराती बनकर पकड़े साइबर ठग, 160 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश
ASAkhilesh Sharma
Dec 19, 2025 06:03:46
Dungarpur, Rajasthan
बाराती बनकर गई पुलिस ने पकड़े दो शातिर साइबर ठग, दुबई ओर जॉर्जिया में बैठे 4 साइबर ठगो को किराए पर देते थे खाते , 450 खातों से देशभर में 160 करोड़ की ठगी
डूंगरपुर जिले की डीएसटी, साइबर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ऑपरेशन साइबर हंट के तहत पिछले एक साल से फरार चल रहे 2 साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। टीम ने बाराती बनकर गुजरात से ठगो को पकड़ा है जो कि विदेश जाने की फिराक में थे। आरोपियों ने 450 खातों विदेशों में बैठे साइबर ठगो को किराए पर दिया था। इन खातों के जरिए देशभर में करीब 160 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया गया है।
डूंगरपुर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि साइबर ठगी की जांच के दौरान एक शातिर आरोपी कौशल कुम्हार निवासी कनबा के गुजरात में एक शादी समारोह में जाने की सूचना मिली। इस पर साइबर सेल की एक स्पेशल टीम को गुजरात के लिए भेजा। आरोपी कौशल गुजरात के दाहोद लिमडी में एक दोस्त की शादी में था। पांचों पुलिसकर्मी भी शेरवानी, सिर पर साफा ओर पगड़ी पहनकर बारात में पहुंच गए। कौशल कुम्हार को वहां देखते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस को देखते ही कौशल ओर बारातियों के होश उड़ गए। कौशल भी अपने दूसरे साथियों की तरह शादी के बाद विदेश भागने के फिराक में था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथ इलेश पटेल उर्फ निलेश कलाल निवासी सागवाड़ा के बारे में बताया। पुलिस ने भी उसे पकड़ लिया। कौशल कुम्हार ओर इलेश पटेल ने पुलिस को बताया कि दोनों मिलकर देशभर में लोगों को झांसे में लेकर 450 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते खुलवाए है। ये बैंक खाते उन्होंने विदेश दुबई में बैठे महाठग साथी घनश्याम, वरुण ओर उपेंद्र को दिए। उन्होंने दुबई बैठे देशभर में लोगो से 160 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की वारदातो को अंजाम दिया है। उनका एक साथी जॉर्जिया में भी है।
कौशल ओर इलेश दोनों खाते खुलवाने का काम करते, लोगो को लालच दिया
एसपी मनीष कुमार ने बताया किआरोपी कौशल कुम्हार डूंगरपुर के एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। वह बैंक खाते खुलवाता था। शहर में सार्वजनिक जगहों पर, कॉलेज के सामने ओर सड़क किनारे केनोपी लगाकर बैंक खाते खुलवाए। इलेश पटेल उर्फ निलेश कलाल भी बैंक के खाते खुलवाने का ही काम करता था। लोगो को झांसे में लेकर 450 से फर्जी बैंक खाते खुलवाए। गरीब, मजदूर ओर स्कूल कॉलेज के छात्रों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, पेन कार्ड बनवाने, छात्रवृत्ति का झांसा देकर उनके डॉक्यूमेंट ले लिए। इसमें सबसे ज्यादा कॉलेज छात्र छात्राओं के खाते खुलवाए। उनके नाम से इंडसइंड बैंक एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ओर अन्य कई बैंकों में फर्जी खाते खुलवाए है। जिनसे बाद में ऑनलाइन फर्जी लेनदेन हुआ। खुद बैंककर्मी होने का फायदा उठाकर उनके खाते के चेक बुक, एटीएम कार्ड भी अपने पास रख लिए।
3 ठगो ने दुबई, 1 ने जॉर्जिया में बैठकर करोड़ों ठगे
एसपी ने बताया कि इलेश ओर कौशल ने लोगो को झांसे में लेकर बैंक खाते खुलवाकर अपने साथी घनश्याम कलाल निवासी सीमलवाड़ा, वरुण कलाल निवासी पीठ, उपेन्द्र कलाल निवासी मोदर बिछीवाड़ा ओर डैनी पुत्र नटवर लाल निवासी अहमदाबाद को दिए। घनश्याम, वरुण ओर उपेंद्र तीनो अभी दुबई में है। जबकि डेनी नटवरलाल अभी जॉर्जिया में है। चारों ने मिलकर लोगो के खातों में करोड़ों के ठगी का खुलासा हुआ।
इन एप के जरिए ठगी
ऑपरेशन साइबर हंट के तहत साइबर अपराधों को रोकने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले से साइबर ठगी की बड़ी वारदाते सामने आई। साइबर ठग शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी, बेटिंग ऐप (ऑनलाइन जुआ सट्टा) जैसे ऐप के जरिए ऑनलाइन खातों का इस्तेमाल कर ठगी की वारदातो को अंजाम दे रहे है।
इन 2 केस की जांच करते हुए खुलासे
1. बथड़ी निवासी लालशंकर रोत ने साइबर थाने में प्रकरण दर्ज कराया। इसमें बताया कि विक्रम मालीवाड़ व उसके 3 साथियों ने फ्री में पेन कार्ड बनाने का झांसा देकर मेरा खाता खुलवाया, नया सिम कार्ड लेकर नम्बर लिंक करवाया। बैंक खाते की किट विक्रम एवं उसके साथियों ने ले ली। खाते में 81.69 लाख रुपए का संदिग्ध लेन-देन हुआ। विक्रम एवं उसके साथी बांसिया निवासी महावीरसिंह, सीमलवाड़ा निवासी घनश्याम कलाल एवं कनबा निवासी बैंककर्मी कौशल प्रजापत ने साइबर ठगी की राशि जमा करवाई।
2 सागवाड़ा के पुनर्वास कॉलोनी निवासी अशोक डांगी ने साइबर थाने में दर्ज प्रकरण में बताया, सागवाड़ा निवासी परिचित ईलेश उर्फ नीलेश कलाल ने बैंक खाते की जरूरत होने का झांसा देकर सागवाड़ा बैंक में मेरा खाता खुलवाया। बैंक डायरी, एटीम व चैक बुक आदि खुद ले लिए। नीलेश एवं उसके साथियों ने खाते में 11.88 लाख रुपए का संदिग्ध लेन-देन किया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RNRajesh Nilshad
FollowDec 19, 2025 09:34:490
Report
AVArun Vaishnav
FollowDec 19, 2025 09:34:320
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowDec 19, 2025 09:34:180
Report
ASARUN SINGH
FollowDec 19, 2025 09:33:540
Report
NLNitin Luthra
FollowDec 19, 2025 09:33:400
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowDec 19, 2025 09:32:570
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 19, 2025 09:32:100
Report
ANAnil Nagar1
FollowDec 19, 2025 09:31:550
Report
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowDec 19, 2025 09:30:450
Report
PKPankaj Kumar
FollowDec 19, 2025 09:30:190
Report
0
Report
0
Report
0
Report
ADAnup Das
FollowDec 19, 2025 09:22:580
Report