Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328027

धौलपुर में वायरल हुआ स्कूल मारपीट का वीडियो, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

Aug 06, 2024 13:22:49
Rajasthan

धौलपुर के बसेड़ी थाना इलाके में बयाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में मारपीट की घटना सामने आई है। करीब एक दर्जन लोगों ने स्कूल में घुसकर स्टाफ के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल प्रबंधन और आरोपियों के बीच झगड़े की वजह स्कूल बस में छात्रा को न बिठाने को बताया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक विवेक मित्तल ने बताया कि शनिवार को दो लोग उनके स्कूल में घुस आए और मारपीट की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Sept 03, 2025 05:49:44
Bhiwani, Haryana:
भिवानी बवानी खेड़ा के गांव कलिंगा में मकान की छत ढ़हने से 6 दबे छत गिरने से तीन नाबालिक बच्चियों की मौत, तीन गंभीर, रोहतक पीजीआई रैफर तीन दिनों से हो रही बरसात के चलते मकान की दीवार के साथ भरा हुआ था पानी, दीवार गिरने से मकान की छत रात को सो रहे परिवार पर गिरी घटना का शिकार हुआ ओमपाल अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ रहता था, तीन नाबालिग बेटियां दबने से मरी मजदूरी का कार्य करता था ओमपाल, गांव में खुद का मकान था अवस्था में, इसीलिए रहता था किराये पर
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 05:49:36
Puranpur, Uttar Pradesh:
जश्ने ईद मिलादुन्नबी की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाए, निवेदक प्रधानपति मास्टर फैय्याज हुसैन ग्राम पंचायत पूरनपुर देहांत विकासखंड पूरनपुर जनपद पीलीभीत
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 03, 2025 05:49:35
Delhi, Delhi:
क्या आपको फोन भी चोरी हुआ है ? दिल्ली पुलिस ने फोन चोरी की तस्करी करने वाले बड़े गैंग का किया खुलासा.. बंगलादेश और नेपाल भेजे जा रहे थे फोन 3 आरोपी गिरफ्तार..228 महेंगे फोन बरामद दिल्ली की साउथ ईस्ट जिले की STF चोरी हुए फोन की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान.. गैंग का सरगना मोहतर शेख और दो साथी मोहम्मद गुलु शेख और अब्दुल शमीम पुलिस टीम ने इन तीनों को 2 सितंबर की शाम सराय काले खां स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क के पास से गिरफ्तार किया इनके पास से तीन देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद..228 महंगे मोबाइल फोन आरोपियों ने पुलिस को बताया की ये करीब 5 साल से ये गैंग धंधे में लिप्त है अब तक करीब 1 लाख से ज्यादा फोन नेपाल और बांग्लादेश भेज चुके हैं ((दिल्ली में STF की बड़ी कार्रवाई)) साउथ ईस्ट जिला स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोताहर शेख (33) – मालदा, पश्चिम बंगाल मोहम्मद गुलु शेख (33) – मालदा, पश्चिम बंगाल अब्दुल शमीम (22) – मालदा, पश्चिम बंगाल 3 देसी कट्टे (.315 बोर) 6 जिंदा कारतूस 228 महंगे मोबाइल फोन बरामद 02 सितम्बर 2025 की शाम STF को सूचना मिली थी कि कुख्यात रिसीवर मोताहर शेख अपने साथियों के साथ साउथ ईस्ट दिल्ली में सक्रिय है। STF टीम ने वेस्ट टू वंडर पार्क, सराय काले खां के पास घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी में हथियार और तीन बैग भरे मोबाइल फोन मिले। जांच में खुलासा मोताहर शेख इस पूरे सिंडिकेट का सरगना है। ये लोग दिल्ली के मोबाइल स्नैचर्स से चोरी/लूटे गए फोन सस्ते दामों में खरीदते थे। *मोबाइल फोन नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में ऊंचे दामों पर बेच दिए जाते थे*। इस गिरोह के कारण दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम को बढ़ावा मिल रहा था। इस मामले में FIR No. 382/25, PS सनलाइट कॉलोनी में Arms Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब नेटवर्क के अन्य सप्लायर और विदेशी खरीदारों की तलाश में जुटी है STF South East की बड़ी सफलता, मोबाइल तस्करी और स्ट्रीट क्राइम पर बड़ी चोट!
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 03, 2025 05:49:28
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल करनाल में चली गोलियां नेशनल हाइवे पर स्थित शराब के ठेके पर चली गोलियां राहत की बात किसी को नहीं लगी गोली ठेके के बाहर से कांच के गेट पर गोलियां चलाकर बदमाश फरार दो बदमाशों ने की फायरिंग 4 से 5 राउंड की फायरिंग पुलिस की टीमें मौके पर जांच में जुटी पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस बाइट तरसेम, सदर थाना SHO बाइट शराब ठेका कर्मचारी बाइट चश्मदीद
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 03, 2025 05:49:04
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में यमुना नदी में बढते जलस्तर पर राजू राज का वॉक थ्रु
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 03, 2025 05:48:58
Noida, Uttar Pradesh:
हरियाणा के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे हरियाणा भवन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कई विषयों के संबंध में की मुलाकात
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 03, 2025 05:48:45
Bassi Akbarpur, Haryana:
KARNAL- करनाल, फरार हुए पंजाब विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश में पंजाब पुलिस की टीमें करनाल के डबरी गांव में पहुँची , मामले की जाच शुरू की, पंजाब पुलिस और करनाल पुलिस फिलहाल अभी इस मामले में कुछ भी बोलने के इनकार कर रही है। 3 -4 गाड़ियों में पहुँची थी पंजाब पुलिस की टीम, गांव में पहुँचने के बाद पंजाब हुए रवाना, करनाल पुलिस की सीआईए शाखा की टीम भी साथ मौजूद थी, गांव में रहने वाले विधायक के रिश्तेदारो ने भी कुछ भी बोलने से किया इनकार, दोपहर को भी आज थाना सदर में पंजाब पुलिस की गाड़ी पहुँची थी।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Sept 03, 2025 05:48:22
Simdega, Jharkhand:
location-simdega ravikant सिमडेगा- शहरी क्षेत्र के खैरन टोली में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला। स्कॉर्पियो एक्सीडेंट में एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। शहरी क्षेत्र के खैरन टोली में एनएच 143 पर काफी तेज गति से स्कॉर्पियो एक पेड़ से टकरा गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में बैठे चार युवक इधर-उधर बिखर कर गिर गए। घटना में सुफियान नामक युवक की मौत हो गई। वह डीएवी स्कूल के नौवीं का छात्र था। जबकि तीन युवक अमन, आयुष और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 03, 2025 05:48:15
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक- 3/9/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण सड़क पर बड़े बोल्डर और मलबा आ गया है, जिससे मार्ग बाधित हो गया है। इस कारण दर्जनों गांवों का मुख्य बाजार से संपर्क कट गया है और लोग पैदल ही आवाजाही करने को मजबूर हैं। सड़क बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और प्रशासन की टीम मार्ग खोलने के लिए मौके पर पहुंच रहा है और जल्द ही मार्ग खोलने का प्रयास करेगा ।भूस्खलन के कारण सड़क पर भारी मलबा और बोल्डर आने से मार्ग को खोलने में समय लग सकता है, लेकिन प्रशासन की कोशिश है कि जल्द ही मार्ग को सुचारु किया जा सके। अभी तक चमोली में बारिश और भूस्खलन के कारण 49 सड़क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं ,और कई पैदल रास्ते बंद पड़े हैं जिनको प्रशासन द्वारा खोलने का कार्य जारी है ।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 03, 2025 05:48:11
Mathura, Uttar Pradesh:
वीडियो सोर्स--T V U-4 इंजेस्ट-नेशनल यमुना का जलस्तर बढ़ा, वृंदावन का परिक्रमा मार्ग पानी-पानी मथुरा और वृंदावन में लगातार हो रही बारिश और यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। वृंदावन का प्रसिद्ध परिक्रमा मार्ग पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यमुना नदी का पानी परिक्रमा मार्ग में प्रवेश कर चुका है, जिससे कई जगहों पर गहरा जलभराव हो गया है। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पानी में होकर ही अपनी परिक्रमा पूरी कर रहे हैं, जो काफी जोखिम भरा है। प्रशासन के अनुसार, यमुना का जलस्तर अभी और बढ़ने की आशंका है। इसी को देखते हुए, जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और सभी लोगों से यमुना के गहरे पानी से दूर रहने की अपील की है। साथ ही, परिक्रमा मार्ग के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। यह जलभराव केवल श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। वॉक थ्रू--ग्राउंड जीरो TT--भक्तो से
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 03, 2025 05:46:24
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान हैडलाइन:- खण्डार में खारी बाबड़ी बालाजी मंदिर में हुआ सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन, उमड़ी भीड़। एंकर :- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड मुख्यालय स्थित खारी बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर में मंगलवार देर रात को मासिक प्रथम सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन धूमधाम से किया गया। गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 501 सामूहिक सुंदरकांड पाठ पूरे हो चुके हैं। सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। भक्तों की भीड़ उमड़ी और पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर गणेश जी महाराज एवं बालाजी महाराज की विशेष झांकी तथा फूल बंगला झांकी सजाई गई, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खबर:- सुंदरकांड सामूहिक पाठ कार्यक्रम देर शाम 8 बजे से शुरू हुआ जो रात 11 बजे तक चला। संगीतमय सुंदरकांड के दौरान भक्तों ने भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण गूंजायमान कर दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मासिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ नवंबर 2024 से नियमित रूप से आयोजित हो रहा है, और हर महीने श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं। खारी बावड़ी बालाजी युवा भक्त मंडल के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में आसपास के गांवों और कस्बों से भी श्रद्धालु पहुंचे। सामूहिक भक्ति पाठ में सभी ने मिलकर भाग लिया और प्रभु हनुमान जी का स्मरण कर सुख-शांति की कामना की। बैकग्राउंड:- गौरतलब है कि मंदिर प्रांगण में केवल मासिक सुंदरकांड ही नहीं, बल्कि प्रत्येक शनिवार को रात्रि 8 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी नियमित रूप से किया जाता है। इससे श्रद्धालुओं को धार्मिक वातावरण में जुड़ने और सामूहिक भक्ति का अवसर मिलता है। भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि युवा पीढ़ी में भक्ति और संस्कारों का प्रसार हो सके। वीडियो अटैच।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 03, 2025 05:46:16
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन -बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू, जलझूलनी एकादशी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का दो दिवसीय एकादशी द्वादशी का मासिक मेला श्रद्धा और आस्था के साथ शुरू हो गया है। जलझूलनी एकादशी पर देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम की चौखट पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं।अलसुबह से ही बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्त पूजा अर्चना कर श्याम दीदार का सुख पा रहे हैं। इस अवसर पर बाबा श्याम का दरबार रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित कर मनमोहक श्रृंगार किया गया है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1300 पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स और सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र 300 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए चारों दिशाओं में पार्किंग की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।गर्मी और उमस से बचाव के लिए पंखे, कूलर, पीने के पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सुगम दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए खास इंतजाम किए हैं। सुरक्षा की कमान थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने संभाल रखी है।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Sept 03, 2025 05:46:10
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
एंकर - जशपुर जिले के बगीचा थानाक्षेत्र से एक दुखद ख़बर सामने आई है जहां मंगलवार की रात जुरूडाँड़ गांव में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने रौंद डाला, हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 25 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के कलेक्टर-एसपी पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। वीओ - आपको बता दें कि जब ग्रामीण रात में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन श्रद्धालुओं को कुचलते निकला, लेकिन गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति के फंस जाने से गाड़ी रुक गई जहां गाड़ी रुकते ही चालक भागने की फिराक में जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और उसकी बेदम पिटाई कर दी। हादसे में घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक महिला समेत 3 के मौत की पुष्टि कर दी। वहीं 25 से अधिक घायल हैं जिनमें 1 दर्जन गंभीर घायलों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस हादसे ने बगीचा समेत पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। बाइट - ग्रामीण। बाइट - ग्रामीण। बाइट - ग्रामीण। बाइट - ग्रामीण। बाइट - ग्रामीण। बाइट - ग्रामीण। बाइट - ग्रामीण। बाइट - ग्रामीण। बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 03, 2025 05:45:52
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर उपखंड क्षेत्र में तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी महाराज के मंदिरों में मेले एवं भंडारों की धूम रही। वहीं जगह-जगह से तेजाजी की ध्वज पदयात्राएं निकाली गई। विराटनगर और मैड कस्बे के मालीवाड़ा में तेजाजी महाराज मंदिर परिसर में मेले एवं भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह तेवड़ी रोड स्थित गणेश मंदिर से 551 ध्वजों की पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा गणेश मंदिर से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होती हुई तेजाजी मंदिर पहुंची। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 03, 2025 05:45:36
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर #Jalore#Sanchore-लूणी नदी आने से एक माह में दूसरी बार पावटा गांव बना टापू,गांव के चारो तरफ पानी आने से घरों में कैद लोग,पावटा गांव से बाहर जाने के लिए सभी रास्ते बंद,पावटा गांव का पंचायत मुख्यालय व उपखण्ड मुख्यालय से संपर्क कटा,पावटा गांव की 100 घरों की आबादी घरों में कैद,कई लोग जान जोखिम में पानी को कर रहे है पार,पावटा स्कूल भी घिरी पानी से,पावटा से निकलने वाले सभी रास्ते बंद,कई घरों में चूल्हों तक पहुंचा पानी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top