राजस्थान गृह विभाग ने कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार, राज्य सीमा में प्रवेश करने वाले कांवड़िए डीजे या लाउडस्पीकर नहीं बजा सकेंगे। कांवड़ की ऊंचाई सात फीट तक सीमित रखनी होगी। यात्रियों को हॉकी, बेसबॉल स्टिक, तलवार, भाले, लाठी या डंडे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बजरंग दल ने इन प्रतिबंधों का विरोध किया है।