Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munesh Dhakarey
DholpurDholpur

धौलपुर जिले भर के खेत ,तालाब, पोखर,गली मोहल्ले हुए जलमग्न

Munesh DhakareyMunesh DhakareyAug 10, 2024 02:11:48
Khera, Rajasthan:

धौलपुर जिले भर में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश ने धौलपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाकों को जलमग्न कर दिया है। खेत खलिहान,मौहल्ले,गली और कॉलोनियों में जल भराव के हालत बन गए हैं। वही महुआखेड़ा-धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानीखेड़ा गांव के पास एनीकट का पानी सड़क मार्ग पर करीब तीन फीट की पानी की चादर चलने से एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है.रामसागर बांध ओवरफ्लो होने से करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क बाड़ी उप खंड मुख्यालय से कट गया। 

0
comment0
Report
Dholpur328027

धौलपुर में वायरल हुआ स्कूल मारपीट का वीडियो, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

Munesh DhakareyMunesh DhakareyAug 06, 2024 13:22:49
Rajasthan:

धौलपुर के बसेड़ी थाना इलाके में बयाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में मारपीट की घटना सामने आई है। करीब एक दर्जन लोगों ने स्कूल में घुसकर स्टाफ के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल प्रबंधन और आरोपियों के बीच झगड़े की वजह स्कूल बस में छात्रा को न बिठाने को बताया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक विवेक मित्तल ने बताया कि शनिवार को दो लोग उनके स्कूल में घुस आए और मारपीट की।

0
comment0
Report
Dholpur328027

धौलपुर की चम्बल नदी खतरे के निशान से ऊपर वहीं प्रशासन ने दिया अलर्ट

Munesh DhakareyMunesh DhakareyAug 06, 2024 06:09:03
Majhauwa, Rajasthan:

धौलपुर में चम्बल नदी का जल स्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से बढ़कर 130.50 मीटर तक पहुंच गया है। हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश का असर दिख रहा है। कोटा बैराज से लगभग 12,380 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने स्थिति पर नज़र रखने की बात कही है।

0
comment0
Report
Dholpur328041

धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा

Munesh DhakareyMunesh DhakareyAug 04, 2024 15:07:26
Mahua Khera, Rajasthan:

धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के कारण नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है। वर्तमान में नदी 125.80 मीटर पर बह रही है, जबकि 129.79 मीटर पर चेतावनी और 130.79 मीटर पर खतरे का स्तर माना जाता है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। काली सिंध, पार्वती और कोटा बैराज से भी पानी चंबल में आ रहा है। इस बीच, कुछ स्थानीय लोग जोखिम उठाकर नदी में मछली पकड़ रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

0
comment0
Report
Advertisement
DholpurDholpur

राजस्थान में कांवड़ यात्रा पर पाबंदियां वहीं डीजे और अवैध हथियार पर रोक लगी

Munesh DhakareyMunesh DhakareyAug 04, 2024 06:54:59
Hajipur, Rajasthan:

राजस्थान गृह विभाग ने कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार, राज्य सीमा में प्रवेश करने वाले कांवड़िए डीजे या लाउडस्पीकर नहीं बजा सकेंगे। कांवड़ की ऊंचाई सात फीट तक सीमित रखनी होगी। यात्रियों को हॉकी, बेसबॉल स्टिक, तलवार, भाले, लाठी या डंडे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बजरंग दल ने इन प्रतिबंधों का विरोध किया है।

1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top