Back
Munesh Dhakarey
DholpurDholpur

धौलपुर जिले भर के खेत ,तालाब, पोखर,गली मोहल्ले हुए जलमग्न

MDMunesh DhakareyAug 10, 2024 02:11:48
Khera, Rajasthan:

धौलपुर जिले भर में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश ने धौलपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाकों को जलमग्न कर दिया है। खेत खलिहान,मौहल्ले,गली और कॉलोनियों में जल भराव के हालत बन गए हैं। वही महुआखेड़ा-धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानीखेड़ा गांव के पास एनीकट का पानी सड़क मार्ग पर करीब तीन फीट की पानी की चादर चलने से एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है.रामसागर बांध ओवरफ्लो होने से करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क बाड़ी उप खंड मुख्यालय से कट गया। 

0
Report
Dholpur328027

धौलपुर में वायरल हुआ स्कूल मारपीट का वीडियो, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

MDMunesh DhakareyAug 06, 2024 13:22:49
Rajasthan:

धौलपुर के बसेड़ी थाना इलाके में बयाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में मारपीट की घटना सामने आई है। करीब एक दर्जन लोगों ने स्कूल में घुसकर स्टाफ के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल प्रबंधन और आरोपियों के बीच झगड़े की वजह स्कूल बस में छात्रा को न बिठाने को बताया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक विवेक मित्तल ने बताया कि शनिवार को दो लोग उनके स्कूल में घुस आए और मारपीट की।

0
Report
Dholpur328027

धौलपुर की चम्बल नदी खतरे के निशान से ऊपर वहीं प्रशासन ने दिया अलर्ट

MDMunesh DhakareyAug 06, 2024 06:09:03
Majhauwa, Rajasthan:

धौलपुर में चम्बल नदी का जल स्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से बढ़कर 130.50 मीटर तक पहुंच गया है। हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश का असर दिख रहा है। कोटा बैराज से लगभग 12,380 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने स्थिति पर नज़र रखने की बात कही है।

0
Report
Dholpur328041

धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा

MDMunesh DhakareyAug 04, 2024 15:07:26
Mahua Khera, Rajasthan:

धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के कारण नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है। वर्तमान में नदी 125.80 मीटर पर बह रही है, जबकि 129.79 मीटर पर चेतावनी और 130.79 मीटर पर खतरे का स्तर माना जाता है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। काली सिंध, पार्वती और कोटा बैराज से भी पानी चंबल में आ रहा है। इस बीच, कुछ स्थानीय लोग जोखिम उठाकर नदी में मछली पकड़ रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

0
Report
Advertisement
DholpurDholpur

राजस्थान में कांवड़ यात्रा पर पाबंदियां वहीं डीजे और अवैध हथियार पर रोक लगी

MDMunesh DhakareyAug 04, 2024 06:54:59
Hajipur, Rajasthan:

राजस्थान गृह विभाग ने कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार, राज्य सीमा में प्रवेश करने वाले कांवड़िए डीजे या लाउडस्पीकर नहीं बजा सकेंगे। कांवड़ की ऊंचाई सात फीट तक सीमित रखनी होगी। यात्रियों को हॉकी, बेसबॉल स्टिक, तलवार, भाले, लाठी या डंडे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बजरंग दल ने इन प्रतिबंधों का विरोध किया है।

1
Report
Dholpur328030

धौलपुर में पांच बच्चों की मां से 20 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

MDMunesh DhakareyAug 04, 2024 06:43:50
Jagariyapura, Rajasthan:

धौलपुर जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय महिला, जो पांच बच्चों की मां है, के साथ 20 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी जब यह घटना हुई। महिला ने आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। बाड़ी उप खंड क्षेत्र के सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक गांव का ही रहने वाला है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। जांच जारी है।

1
Report
Dholpur328027

धौलपुर में सावन का दूसरा सोमवार में शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

MDMunesh DhakareyJul 29, 2024 12:01:09
Rohai, Rajasthan:

श्रावण माह के दूसरे सोमवार को धौलपुर के शिवालय 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज उठे। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक किया। अचलेश्वर, चोपड़ा, भूतेश्वर, गुप्तेश्वर और महाकालेश्वर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। सावन के सोमवार को शिव पूजा का विशेष महत्व माना जाता है।

0
Report