राजस्थान में कांवड़ यात्रा पर पाबंदियां वहीं डीजे और अवैध हथियार पर रोक लगी
राजस्थान गृह विभाग ने कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार, राज्य सीमा में प्रवेश करने वाले कांवड़िए डीजे या लाउडस्पीकर नहीं बजा सकेंगे। कांवड़ की ऊंचाई सात फीट तक सीमित रखनी होगी। यात्रियों को हॉकी, बेसबॉल स्टिक, तलवार, भाले, लाठी या डंडे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बजरंग दल ने इन प्रतिबंधों का विरोध किया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पंजाब के गुरदासपुर जिले में आई बाढ़ से हालात बेहद गंभीर हैं। इस आपदा के बीच बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा खुद राहत कार्यों में हिस्सा लेने के लिए आगे आए। रणदीप ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ टीमों के साथ मिलकर ज़रूरतमंद लोगों तक भोजन और जरूरी सामान पहुंचाने में मदद की। रणदीप ने कहा कि संकट की घड़ी में इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और सभी को मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। उनकी पहल की खूब सराहना हो रही है।