Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

राजस्थान में बसेड़ी पुलिस ने 12 घंटे में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jul 29, 2024 08:10:18
Dholpur, Rajasthan

धौलपुर के बसेड़ी थाना पुलिस ने पिछले 12 घंटों में सात लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया। एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में नकबजनी, लूट और पुलिस से मारपीट के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ा गया। थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि 16 जुलाई को हेड कॉन्स्टेबल से मारपीट के मामले में फरार रैनकिशोर गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, पिछले साल 4 नवंबर को हुई एक दुकान में नकबजनी के मामले में आरोपी कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Nov 08, 2025 10:17:17
Nawada, Bihar:*नवादा में तेजस्वी यादव ने किया विशाल जनसभा को संबोधित बोले तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है।* नवादा के आई.टी.आई. मैदान में आज तेजस्वी यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर राजद प्रत्याशी कौशल यादव सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे。 तेजस्वी यादव ने जनता से अपने खास अंदाज़ में अपील की "तेजस्वी को एक मौका दीजियेगा ना।" हम एक ऐसा बिहार बनायेंगे जहां पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए किसी को बाहर न जाना पड़े। उन्होंने रोजगार के मुद्दे को दोहराते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी में नहीं है उस परिवार से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। साथ ही मां बहिन मान योजना के तहत 30000 रु 14 जनवरी के दिन माता एवं बहनों के खाते में डाला जाएगा。 सभा में उन्होंने कई बड़ी घोषणाएँ की, जैसे: 500 रु गैस सिलेंडर कीमत की जायेगी। 1500 रु पेंशन दिया जाएगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी डोमिसाइल नीति को लागू किया जायेगा अभ्यर्थियों का फॉर्म शुल्क माफ कर दिया जाएगा। ताड़ी को शराब बंदी से बाहर कर दिया जाएगा。 आगे तेजस्वी ने हाथ जोड़ कर जनता से राजद प्रत्याशी कौशल यादव के लिए आशीर्वाद मांगा और बोले– 20 साल एनडीए को मिला, अब हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए। जो 20 साल में नहीं हुआ, वो हम 20 महीने में करके दिखाएँगे।“तेजस्वी की उम्र भले कच्ची हो, पर जुबान पक्की है।”इसलिए बस "चुपचाप लॉन्टेन छाप"
0
comment0
Report
SVSANDEEP VASAVA
Nov 08, 2025 10:16:44
Surat, Gujarat:ભુપેન્દ્ર પટેલના સમીક્ષા બાદ કાયદેસર કાર્યવાહી કરતાં ૧૦ હજાર કરોડના કૃષિ પેકેજની જાહેરાત સરકારે કરી હતી. આ સહાય તમામ પાક માટે 2 હેક્ટરની મર્યાદામાં પ્રતિ હેક્ટર ૨2,000 રૂપિયા ચૂકવાશે, જેનાથી 16,500 ગામના ખેડૂતોને લાભ મળશે. જેનો સર્વે થયું નથી એ ખેડૂત પણ અરજી કરી શકશે. આ જાહેરાતને લઈને સુરત જીલ્લા ઓલપાડમાં ખેડૂતોમાં ખુશી જોવા મળી હતી અને નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીના સત્તાધિકારીઓ દ્વારા પૂષ્પવર્ષા અને ફટાકડા મારવાથી સ્વાગત થયું હતું. મુખ્યમંત્રી ભુપેન્દ્ર પટેલે સમીક્ષા બેઠક બાદ આ જાહેરાત કરી હતી. ઓલપાડ ગામમાં પાકન વિશેષ સમર્થન માટે કામગીરી ખબરે ઊભી રહી પહેલી વખત કાર્યકારી સરકાર દ્વારા લાગે છે. Gujarati સરકારના નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીએ ખેડૂતોને આવકના નુકસાનને પહોંચી વળવા માટે પહેલાથી નિર્ણયક તમામ મંત્રીઓને ફ્લાઈટમાં રાખીને ખેતીના ક્ષેત્રમાં સહયોગ કરવોની આહ્વાન કરી હતું. આ સમયે ઓલપાડના ખેડૂતોએ કહ્યું કે આ કપરી સ્થિતિમાં સરકાર અમારી સાથે છે અને નહેર રિપેરિંગના કામમાં 90 દિવસની બદલે આવતા વર્ષમાં કરવાની વાત ચિંતિત ખરીદીમાં મદદگار રહેશે. હવે આ વર્ષના મામલામાં તેમણે વધારે સહાયની અપેક્ષા વ્યક્ત કરી હતી. اسپीચ 1,2,3 :- હર્ષ સંઘવી (ડેપ્યુટી સીએમ ગુજરાત) મુખ્યમંત્રી ભુપેન્દ્ર પટેલે ગુજરાતનું આજ-दિન સુધીનું ઐતિહાસિક અને સૌથી મોટું ખેડૂતોની મદદ માટે પેકેજ જાહેર કર્યું. પેકેજ જાહેર થતા ખેડૂતોે જે આશીર્વાદ આપ્યા છે તે બદલ તેમનો આભાર માનું છું. કૃષિ મંત્રીએ જણાવ્યું છે કે કોઈપણ ખેડૂતો હજુ સુધી રસાણે રહે તો તેનો પણ સમાવેશ થશે. સૌ ખેડૂતોને અતે આભાર વ્યક્ત કરવો હતો.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 08, 2025 10:15:25
Jaipur, Rajasthan:पांच सौ साल बाद आमेर से सांगानेर तक ऐतिहासिक पचरंगा झंडा पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा आमेर के मेहंदी का बास स्थित ठाकुर सीताराम मंदिर से विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ रवाना होगी। मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह पदयात्रा सुबह 8 बजे रवाना होगी। पदयात्रा आमेर से सांगानेर स्थित सांगा बाबा मंदिर तक पैदल जाएगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालु काले हनुमानजी, चांदपोल हनुमान मंदिर और ध्वजाधीश गणेश मंदिर के दर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे। ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार आमेर के राजा मानसिंह स्वयं सांगा बाबा के धोक लगाने आमेर से सांगानेर तक पैदल जाते थे। उसी परंपरा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जो ढोल-नगाड़ों और जयघोषों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में आमेर से सांगानेर तक पचरंगा झंडा लेकर रवाना होंगे। इस यात्रा के माध्यम से आमेर की धरती पर फिर से रियासतकाल की ऐतिहासिकता जीवित होगी जो आने वाले समय में एक प्रेरणा का भी स्रोत बनेगी। लगभग 500 साल बाद आमेर से सांगा बाबा मंदिर तक पचरंगा झंडा फहराने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। महाराजा मानसिंह युद्ध में जाने से पूर्व और दुश्मन पर विजय होने के बाद अपने पूर्वजो और सांगानेर के राजा सांगा बाबा का आशीर्वाद लेने जाते थे। इतिहासकारों के अनुसार काबुल के पांच राज्यों को जीतकर बनाए गए आमेर रियासत काल के पचरंगा झंडे को लेकर राजा मानसिंह सैनिकों व नागरिकों के अपने साथ लेकर सांगा बाबा के मंदिर में पैदल जाते थे। उन्होंने अपने शासन काल में सवा सौ युद्धों में विजय प्राप्त की थी।
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 10:12:26
0
comment0
Report
STSrikanta Thakur
Nov 08, 2025 10:09:03
Dinajpur, Rangpur Division:दिनाजपुर में मुस्लिम निकाह रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी, जागरूकता और सरकारी दस्तावेजों की मांग बढ़ी भारत-बंगाल सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के कई ब्लॉकों—कुशमंडी, कुमारगंज, हरीरामपुर और तपन—में मुस्लिम समुदाय की आबादी काफी अधिक है। जिले की कुल जनसंख्या का लगभग 20 से 21 प्रतिशत हिस्सा मुस्लिम है, जबकि जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा 250 किलोमीटर से अधिक लंबी है। बालुरघाट जिला अदालत और गंगारामपुर उपमहकमा अदालत में कार्यरत कई वकील और मुंशी मुस्लिम विवाह पंजीकरण का कार्य करते हैं, जिसे स्थानीय रूप से निकाहनामा कहा जाता है। हाल के वर्षों में मुस्लिम निकाह रजिस्ट्रेशन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। रजिस्ट्रारों का कहना है कि इसके पीछे मुख्य कारण समुदाय में बढ़ती जागरूकता है। हालांकि, इसके साथ-साथ एनआरसी, सीएए और एसआईआर जैसे केंद्र सरकार के कदमों को लेकर लोगों में दस्तावेजों के प्रति सतर्कता भी बढ़ी है। अब लोगों में जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र से लेकर विवाह पंजीकरण तक—हर सरकारी कागज को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इसी कारण जिले के विभिन्न निकाहनामा केंद्रों में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि पहले की तुलना में अब कई गुना अधिक लोग अपने विवाह का पंजीकरण करवा रहे हैं।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 08, 2025 10:07:57
Bareilly, Uttar Pradesh:पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस पर हमलावर हुए दो चोरों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। वहीं एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया। बड़ी तादाद में चोरी का माल इनके पास से मिला। घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल भेजा। नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना क्षेत्र सुभाषनगर की ग्रीनवैली कॉलोनी में भोजराज सिंह के मकान में चोरों ने उत्पात मचाया था। मकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और गठित टीमों ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार तड़के फतेहपुर से इटौवा जाने वाले मार्ग पर चोरों के होने की सूचना पुलिस को मिली। बताया जा रहा है कि ये चोर यहां चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे। खबर लगते ही पुलिस ने चोरों की घेराबंदी की थी उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अंशुल सक्सेना निवासी शांति विहार थाना सुभाषनगर को दाहिने पैर में और कुलदीप यादव रविंदर नगर थाना सुभाषनगर को बायें पैर में गोली लगी। साथ ही एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से नकदी, जेवर और हथियार आदि बरामद किए गए।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 08, 2025 10:07:44
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 08, 2025 10:07:33
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 08, 2025 10:07:22
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:चालान पर विवाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस ने एक स्कूटी का 20 लाख 74000 का चालान कर वाहन स्वामी को बड़ा झटका दे दिया। यह विवादित चालान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन फानन में पुलिस द्वारा इस चालान को सही कर 4 हज़ार रुपये कर दिया गया। दरसअल बीती 4 नवंबर को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी कॉलोनी चौकी पर एक स्कूटी सावर अनमोल सिंघल का 2074000 का चालान किया गया था। इस चालान में ये हवाला दिया गया था की स्कूटी सवार ने ना तो हेलमेट लगाया हुआ था ना उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था और ना ही स्कूटी के कागज थे जिसके चलते चालान काटने के बाद स्कूटी को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया था。 लेकीन इस भारी भरकम चालान को जब स्कूटी मालिक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस भी हरकत में आई और आनन फानन में पुलिस द्वारा इस चालान को ठीक कर 4 हज़ार रुपये का कर दिया गया। आलाधिकारियों की माने इस स्कूटी पर कार्रवाई करते हुए 207 एमवी एक्ट की धारा लगती लेकिन जिस सब इंस्पेक्टर द्वारा यह चालान किया गया है वह 207 एमवी भरना भूल गए जिससे मिनिमम जुर्माना होता जिसके चलते 207 संख्या चालान की राशि में जुड़ गई और ये चालान 2074000 का हो गया था। बरहाल जो भी हो लेकिन इस समय यह चालान मुजफ्फरनगर पुलिस की खूब फजीहत कर रहा है। इस चालान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इस समय एक बाइक जिसके पास कागज नहीं थे डीअल नहीं था उसको चेक किया गया उसमें 207 एमवी एक्ट की धारा लगनी थी सब इंस्पेक्टर द्वारा 207 एमवी भूल गए तो इस कारण से जो मिनिमम जुर्माना भरा जाता है वह राशि और 207 संख्या जुड़ गई जिस कारण वह ऐसा दिख रहा है उसे सही कर दिया गया है इसमें 207 एमवी एक्ट में चालान किया जाता है वाहन सीज हुआ है मिनिमम जुर्माना जो भरा गया है वह 2000 भरना चाह रहे थे टाइप करते वक्त उनसे गलती से हो गया उसको हमने सही कर दिया गया है 207 एनवी एक्ट में एमवी वह लिखना भूल जिससे जुर्माने की राशि और 207 संख्या जुड़ गई और वह पूरी राशि के रूप में दिखने लगी टोटल रकम में कहूंगा 207 एमवी एक्ट उनको लिखना चाहिए था नहीं लिखने के कारण 207 एमवी एक्ट में वाहन सीज है और जुर्माना न्यायालय द्वारा किया जाएगा 4000 का मिनिमम जुर्माना उसमें भरा गया है इसमें प्रथम दृष्टि से उनकी लिखने की गलती पाई जा रही हैं आगे जांच कराई जाएगी और कोई भी मामला सामने आया वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 08, 2025 10:07:01
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली प्रॉडक्ट बेचने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, फाफामऊ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 30 लाख के नकली प्रॉडक्ट बरामद किया। प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर इस्तेमाल कर नकली प्रोडक्ट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगाकर नकली देशी घी, तेल, नमक, टूथपेस्ट समेत अन्य प्रोडक्ट बनाने के मामले में फाफामऊ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर अवैध तरीके से स्टॉक किए गए गोदाम से 30 लाख के नकली प्रोडक्ट बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पंकज केसरवानी है, जो कि परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर नकली प्रोडक्ट की फैक्ट्री चला रहा था। पुलिस के मुताबिक कूट रचित रैपर तैयार करके नकली प्रॉडक्ट को ब्रांडेड कंपनियों का बताकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि अवैध गोदाम से भारी मात्रा में नकली सामग्री के लिए ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, बॉटल, डिब्बे और पैकिंग मशीन समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है। डीसीपी गंगा नगर के मुताबिक अभियुक्त से पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top