Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Uma Pal
Dholpur328001

भारत फाइनेंस कर्मी के साथ डेढ़ लाख रूपये की हुई लूट, अज्ञात लोगों ने दिया घटना को अंजाम

Uma PalUma PalJul 31, 2024 09:34:39
Dholpur, Rajasthan:

बसेड़ी कस्बे में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, जहां बीते दिन पंजाब बैंक में 50000 रुपए की लूट की घटना हुई, वहीं आज दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने एक फाइनेंसकर्मी को अपना शिकार बनाया। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आज हुई लूटपाट की शिकायत पीड़ित ने बसेड़ी पुलिस से की। जिसमें उसने बताया कि वह खोहरी थाना वैर भरतपुर का रहने वाला है, वहीं वह 2 माह से भारत फाईनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक में फील्ड ऑफीसर के पद पर बसेड़ी ब्रान्च में कार्यरत है।

0
comment0
Report
Dholpur328001

धौलपुर में जगन संकल्प और यूनिपैड्स की सामाजिक पहल की शुरवात की

Uma PalUma PalJul 30, 2024 12:27:32
Dholpur, Rajasthan:

जगन संकल्प इन्नोवेशन फाउंडेशन और यूनिपैड्स इंडिया ने धौलपुर जिले में एक सामाजिक पहल की शुरवात की है। फाउंडेशन के निदेशक दुष्यंत अशोक शर्मा और मालविका मुद्गल ने इसे लॉन्च किया। यूनिपैड्स इंडिया की संस्थापक गीता सोलंकी ने पुन: प्रयोज्य सैनिटरी नैपकिन के बारे में जानकारी दी। इस पहल के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूली छात्राओं को जागरूक करने और मुफ्त स्कूल मील किट्स वितरित करने का लक्ष्य है। धौलपुर के लुहारी और गुन्ना का पुरा गांवों के स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

0
comment0
Report
Dholpur328001

धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने घर में घुसकर दो लोगों की ली जान

Uma PalUma PalJul 30, 2024 10:02:46
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर के सागर पाडे इलाके में रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक, जो आगरा से मुरैना की ओर जा रहा था, चालक को नींद आ जाने के कारण एक मकान में घुस गया। इस हादसे में घर में सो रहे परिवार के दो लोगों की जान चली गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रक ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

0
comment0
Report
Dholpur328001

बसेड़ी में 50 हजार रुपये की चोरी

Uma PalUma PalJul 30, 2024 09:59:52
Dholpur, Rajasthan:

बसेड़ी में दौपुरा निवासी पंकज धाकरे के साथ 50 हजार रुपये की चोरी की घटना घटी। उन्होंने बसेड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पंकज ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे उन्होंने PNB बैंक शाखा बसेड़ी से एक लाख रुपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद वह बैंक काउंटर पर खड़े थे, तभी तीन अज्ञात लड़के उनके बगल और पीछे आकर खड़े हो गए। उनमें से किसी ने उनकी पैंट की जेब से 50 हजार रुपये की एक गड्डी चोरी कर ली और वहां से जल्दी से भाग गए। जब पंकज ने जेब में चेक किया तो पैसे गायब थे।

0
comment0
Report
Advertisement
Dholpur328001

धौलपुर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू

Uma PalUma PalJul 30, 2024 09:57:05
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए आवंटित पांच करोड़ रुपये लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो पा रहे थे। लेकिन सोमवार को सभापति खुशबू सिंह और पूर्व उपसभापति निशांत सिंह ने इसका शिलान्यास किया। इस पहल से खेल प्रेमियों की उम्मीदें जाग गई हैं कि अब यह इंडोर स्टेडियम जल्द ही इसी ग्राउंड में बनकर तैयार होगा। पहले कुछ संघों की आपसी खींचतान के चलते काम रुका हुआ था और बजट भी लेप्स होने की स्थिति में था।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top