बसेड़ी कस्बे में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, जहां बीते दिन पंजाब बैंक में 50000 रुपए की लूट की घटना हुई, वहीं आज दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने एक फाइनेंसकर्मी को अपना शिकार बनाया। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आज हुई लूटपाट की शिकायत पीड़ित ने बसेड़ी पुलिस से की। जिसमें उसने बताया कि वह खोहरी थाना वैर भरतपुर का रहने वाला है, वहीं वह 2 माह से भारत फाईनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक में फील्ड ऑफीसर के पद पर बसेड़ी ब्रान्च में कार्यरत है।