Back
Uma Pal
Dholpur328001

भारत फाइनेंस कर्मी के साथ डेढ़ लाख रूपये की हुई लूट, अज्ञात लोगों ने दिया घटना को अंजाम

Uma PalUma PalJul 31, 2024 09:34:39
Dholpur, Rajasthan:

बसेड़ी कस्बे में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, जहां बीते दिन पंजाब बैंक में 50000 रुपए की लूट की घटना हुई, वहीं आज दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने एक फाइनेंसकर्मी को अपना शिकार बनाया। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आज हुई लूटपाट की शिकायत पीड़ित ने बसेड़ी पुलिस से की। जिसमें उसने बताया कि वह खोहरी थाना वैर भरतपुर का रहने वाला है, वहीं वह 2 माह से भारत फाईनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक में फील्ड ऑफीसर के पद पर बसेड़ी ब्रान्च में कार्यरत है।

0
Report
Dholpur328001

धौलपुर में जगन संकल्प और यूनिपैड्स की सामाजिक पहल की शुरवात की

Uma PalUma PalJul 30, 2024 12:27:32
Dholpur, Rajasthan:

जगन संकल्प इन्नोवेशन फाउंडेशन और यूनिपैड्स इंडिया ने धौलपुर जिले में एक सामाजिक पहल की शुरवात की है। फाउंडेशन के निदेशक दुष्यंत अशोक शर्मा और मालविका मुद्गल ने इसे लॉन्च किया। यूनिपैड्स इंडिया की संस्थापक गीता सोलंकी ने पुन: प्रयोज्य सैनिटरी नैपकिन के बारे में जानकारी दी। इस पहल के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूली छात्राओं को जागरूक करने और मुफ्त स्कूल मील किट्स वितरित करने का लक्ष्य है। धौलपुर के लुहारी और गुन्ना का पुरा गांवों के स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

0
Report
Dholpur328001

धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने घर में घुसकर दो लोगों की ली जान

Uma PalUma PalJul 30, 2024 10:02:46
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर के सागर पाडे इलाके में रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक, जो आगरा से मुरैना की ओर जा रहा था, चालक को नींद आ जाने के कारण एक मकान में घुस गया। इस हादसे में घर में सो रहे परिवार के दो लोगों की जान चली गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रक ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

0
Report
Dholpur328001

बसेड़ी में 50 हजार रुपये की चोरी

Uma PalUma PalJul 30, 2024 09:59:52
Dholpur, Rajasthan:

बसेड़ी में दौपुरा निवासी पंकज धाकरे के साथ 50 हजार रुपये की चोरी की घटना घटी। उन्होंने बसेड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पंकज ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे उन्होंने PNB बैंक शाखा बसेड़ी से एक लाख रुपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद वह बैंक काउंटर पर खड़े थे, तभी तीन अज्ञात लड़के उनके बगल और पीछे आकर खड़े हो गए। उनमें से किसी ने उनकी पैंट की जेब से 50 हजार रुपये की एक गड्डी चोरी कर ली और वहां से जल्दी से भाग गए। जब पंकज ने जेब में चेक किया तो पैसे गायब थे।

0
Report
Advertisement
Dholpur328001

धौलपुर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू

Uma PalUma PalJul 30, 2024 09:57:05
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए आवंटित पांच करोड़ रुपये लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो पा रहे थे। लेकिन सोमवार को सभापति खुशबू सिंह और पूर्व उपसभापति निशांत सिंह ने इसका शिलान्यास किया। इस पहल से खेल प्रेमियों की उम्मीदें जाग गई हैं कि अब यह इंडोर स्टेडियम जल्द ही इसी ग्राउंड में बनकर तैयार होगा। पहले कुछ संघों की आपसी खींचतान के चलते काम रुका हुआ था और बजट भी लेप्स होने की स्थिति में था।

0
Report
Dholpur328001

धौलपुर पुलिस के व्यापक अभियान के तहत 177 आरोपी हुए गिरफ्तार

Uma PalUma PalJul 29, 2024 12:06:37
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर पुलिस ने दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया। 70 टीमों ने 377 स्थानों पर छापेमारी की। कुल 177 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधी और दो इनामी बदमाश शामिल हैं। 9 मामलों में अवैध शराब जब्त की गई और 7 आरोपी पकड़े गए। 3 व्यक्तियों से अवैध हथियार बरामद किए गए। इसके अलावा, 38 स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। यह अभियान क्षेत्र प्रभुत्व स्थापित करने के लिए चलाया गया।

1
Report
Dholpur328001

धौलपुर विधायक ने चलाया 'जनता के द्वार' अभियान

Uma PalUma PalJul 29, 2024 11:11:26
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर विधायक ने 'जनता के द्वार' अभियान के तहत विधानसभा के भाग संख्या 18, 19 और 12 के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने बहरावती और सखवारा गांवों में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं। मुख्य समस्याएं नाला, पोखर और सीसी रोड से संबंधित थीं। विधायक ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अपने विधायक कोटे से कार्य स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और ग्रामवासियों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर सरपंच और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

0
Report
Dholpur328001

बजरी माफिया मामले के चलते पुलिस पर हमले का 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Uma PalUma PalJul 29, 2024 08:13:14
Dholpur, Rajasthan:

सदर थाना पुलिस ने 19 मार्च को मानपुरिया का पुरा गांव में हुए पुलिस पर हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में, बजरी माफियाओं का पीछा करते समय पुलिस पर पथराव किया गया था। एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस जब बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर रही थी, तब माफियाओं ने अपने साथियों को बुलाकर पुलिस पर हमला किया। कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

1
Report
Dholpur328001

राजस्थान में बसेड़ी पुलिस ने 12 घंटे में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Uma PalUma PalJul 29, 2024 08:10:18
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर के बसेड़ी थाना पुलिस ने पिछले 12 घंटों में सात लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया। एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में नकबजनी, लूट और पुलिस से मारपीट के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ा गया। थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि 16 जुलाई को हेड कॉन्स्टेबल से मारपीट के मामले में फरार रैनकिशोर गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, पिछले साल 4 नवंबर को हुई एक दुकान में नकबजनी के मामले में आरोपी कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया गया।

1
Report