Back
धौलपुर जिले भर के खेत ,तालाब, पोखर,गली मोहल्ले हुए जलमग्न
Khera, Rajasthan
धौलपुर जिले भर में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश ने धौलपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाकों को जलमग्न कर दिया है। खेत खलिहान,मौहल्ले,गली और कॉलोनियों में जल भराव के हालत बन गए हैं। वही महुआखेड़ा-धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानीखेड़ा गांव के पास एनीकट का पानी सड़क मार्ग पर करीब तीन फीट की पानी की चादर चलने से एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है.रामसागर बांध ओवरफ्लो होने से करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क बाड़ी उप खंड मुख्यालय से कट गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Amet, Madhya Pradesh:
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा इलाक़े में लबेर नदी मौरी नदी बेलकुड व दतला नदी उफान पर लोगों के घरों में भरा बाढ का पानी घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे लोग भारी बारिश के चलते इलाके के कई गांवों का संपर्क शहर से टूटा कच्चे मकान भी बाढ से गिरे जन जीवन अस्त-व्यस्त जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
रानीवाड़ा-जालोर
एंकर ___रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के बड़गांव व धामसीन गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर का आयोजन हुआ एसडीएम सुनील कुमार ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से ग्रामीणों को किया लाभान्वित शिविर में राजस्व के 8 नामांकन दो रास्ते वह दो सहमति बंटवारे वहीं पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों लाभावित किया गया पानी बिजली स्वास्थ्य सहित कृषि के मुद्दों को लेकर ग्रामीणों को योजनाओ का लाभ मिला वही चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क लोगो की जांच की गई निक्षय पोषण किट वितरण किये गए
1. शिविर के दौरान किट वितरित करते
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग की अनदेखी से ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सालयों में पशुओं के उपचार की व्यवस्था ठप पड़ी है। पिछले छह माह से भी अधिक समय से अस्पताल एवं केन्द्रों में पशु चिकित्सा अधिकारी सहित कंपाउंडर के पद रिक्त हैं। सरमथुरा तहसील के करीब सैकड़ो गांवों के ग्रामीण व पशुपालक इन चिकित्सालयों पर निर्भर हैं। उपखंड में बड़ागांव के ग्रामीणों ने पशु उपस्वास्थ्य केन्द्र पर खरौली सरपंच प्रतिनिधि रवि मीणा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थकर्मियों को नियुक्त करने की मांग की।
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त रात्रि के समय 100 मीटर खाई में गिरा ट्रक दुर्घटना में एक गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद में देर रात्रि को पडियार चौक ग्राम चिलोट के पास एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया घटना में दो लोग घायल हो गए जिसमें से एक गंभीर घायल हुआ है।सूचना मिलते ही SDRF और थाना धरासू पुलिस एवं चौकी बनचौरा पुलीस टीम तत्काल घटना स्थल लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर वाहन संख्या-UK-10 CA-8881 डम्पर सडक से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। मौके पर रैस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया जिसमें SDRF एवं पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से वाहन में सवार 02 लोगों का रेस्क्यू कर सडक तक लाया गया। जिसको उपचार हेतु सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया। एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैन्टर रैफर किया ।
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 5/7/2025
संभल । चाकू से पति के कत्ल की कोशिश में पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार ।
आधी रात में प्रेमी के साथ घर में घुसकर सो रहे पति पर चाकू से वार कर हत्या की कोशिश ।
आरोपियों से चाकू भी बरामद ,
चाकू के वार से घायल शख्स के शोर मचाने पर परिजनों के जागने पर प्रेमी के साथ भाग गई थी आरोपी महिला ।
आरोपी महिला पहले भी दूध में जहर मिलाकर पति को मारने की कर चुकी है कोशिश ।
प्रेमी ने भी शख्स की हत्या के इरादे से पूर्व में दो बार किया था हमला ।
पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद कोर्ट के आदेश पर महिला को प्रेमी के साथ जेल भेजा
बहजोई थाना इलाके के गांव का मामला ।
फीड डिटेल
fir कॉपी
आरोपी के विजुअल
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद मेयर का सुनीता दयाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में सुनीता दयाल एक व्यक्ति को कब्र पर चादर चढ़ा कर दरगाह मजार बनाने की बात का डांटती हुई नजर आ रही है।
वीडियो अब से कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है जब रूट निरीक्षण के लिए भ्रमण के लिए निकली थी तभी गाजियाबाद के नए बस अड्डे के पास गयाजुद्दीन की कब्र पर भीड़ लगी देखकर रुकी जिसके बाद वहां चादर चढ़कर बैठने वाले एक मौलवी को जमकर फटकार लगाई। मौलवी को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेयर मौलवी को कब्र को मजार बनाने को लेकर मौलवी को जमकर फटकार लगाती नजर आ रही हैं, मेयर गंदगी और जाम की समस्या को लेकर भड़की और मौलवी को जमकर लताड़ा,वहीं प्रसाद चढ़ाने आए बलविंदर नाम के व्यक्ति को भी गुरुद्वारा न जाने की बजाय यहां प्रसाद चढ़ाने को लेकर फटकारती हुई नजर आए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
शॉट्स वायरल वीडियो
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
EXCLUSIVE
पखांजूर --नदी पार करते वक़्त महिला की मौत। नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद पार कर रही थी नदी। कुरुषबोड़ी इलाके मे बहने वाली भंगाराम नदी पार कर रही थी महिला। मृतक महिला का नाम मुरही बाई। दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र का मामला।
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर:
ग्राम पंचायत मोरोली वीछिया के 20 से 30 गांव के लिए जाने वाली मेन सड़क का हाल बेहाल इतना है कि ग्रामीणों का आना जाना बंद हो गया पुलिया निर्माण ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई
लोगो को निकल ने में बहुत बड़ी मशक्कत का सामना करना पढ़ रहा है लोगो का कहना है की सर्दी गर्मी के टायम पर धूल हो गई थी उसमें निकलना मुश्किल हुआ वर्षा होने के बाद बड़ी तादाद में कीचड़ बन गया है आये दिन मोटरसाइकल फिसलकर लोग चोटिल हो रहे है कई बार तो दूध लेकर आने वालों की गिर कर दूध फेल गया है और नुकसान का सामना करना पढ़ा है
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......राजस्थान में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किए जा रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही एवं उदासीनता के चलते यह अभियान सवालों के घेरे में आ गया है। अलवर तिराहे से विराटनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 248 ए पर करीब 25 किलोमीटर की सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया जा रहा है। लेकिन इन नन्हे पौधों की सुरक्षा के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं किया गया है। ऐसे में यह सवाल यह है कि आखिर ये पौधे कैसे जीवित रह पाएंगे।
सड़क मार्ग पर 25 किमी की दूरी में एनएचएआई की पीडब्ल्यूडी विंग द्वारा 20,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है। कंपनी की ओर से पौधे तो लगाए जा रहे हैं लेकिन उनके चारों ओर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में यह पूरा अभियान केवल ‘कागजी हरियाली’ बनकर रह जाने की आशंका है।
पौधों की सुरक्षा के बिना ‘हरियाली’ सपना मात्र-- -- -
पौधारोपण के बाद शुरुआती एक से दो साल तक विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। अगर समय पर पानी, खाद और सुरक्षा नहीं मिलती, तो पौधे सूख जाते हैं या जानवरों द्वारा नष्ट कर दिए जाते हैं। इस परियोजना में लगाए गए पौधे खुले में हैं और मवेशियों से उनकी रक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में पौधे नष्ट हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों में रोष-- -- -
जवानपुरा निवासी पवन शर्मा, बीलवाड़ी निवासी महेश सिंधु, विराटनगर निवासी प्रेम कुमार सैनी सहित
स्थानीय निवासियों ने इस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पौधे तो हर साल लगाए जाते हैं, लेकिन जब उनकी देखभाल नहीं होती। सुरक्षा के अभाव में कुछ पौधों को तो मवेशी नष्ट कर देते है ।कुछ बच भी जाते है तो कुछ ही महीनों में वे सूखकर खत्म हो जाते हैं।
बाईट:-- पवन शर्मा स्थानीय निवासी.....
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
Breaking-
युवक से बेरहमी से मारपीट के बाद मौत का मामला
मौत के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी
जहाजपुर के बाजार व्यापारियों ने स्वैच्छिक संपूर्ण बंद किया
पुलिस को प्रशासनिक अधिकारियों का नगर में भारी पुलिस बल तैनात
परिवार के लोगों ने दी थाने में मारपीट करने वाले युवको की नामजद रिपोर्ट
0
Share
Report