PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328026

Dholpur - अवैध खनन प्रकरण में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

May 07, 2025 09:31:18
Dholpur, Rajasthan

सरमथुरा जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत, आंगई थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, अवैध खनन प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त को चिलाचौंद बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसंधान जारी किया है. कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा,भगवान स्वरूप,सत्येंद्र कुमार,अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSwapnil Sonal
Jul 30, 2025 04:58:28
Patna, Bihar:
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने Zee मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आशा और ममता से जुड़ी महिलाओं की वेतन में बढ़ोतरी नीतीश कुमार के विकास और सर्व कल्याण के झंडे को दर्शाता है नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जिस तेजी से और मजबूती से आगे बढ़ रहा है उसके एक उदाहरण के तौर पर से देखा जा सकता है वहीं दूसरी तरफ भाई वीरेंद्र के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष सिंह ने कहा कि राजद की पाठशाला में पड़े नेट से और इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है जिस भाषा का उपयोग बाय वीरेंद्र कर रहे हैं संतोष सिंह ने यह भी कहा कि सदर में भी रजत के लोगों ने जो चाल चरित्र चेहरा दिखाया है उसे जनता ने देखा और समझा है। मंत्री संतोष सिंह से बातचीत की जी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने।
2
Report
KCKumar Chandan
Jul 30, 2025 04:49:34
Ranchi, Jharkhand:
रांची कुमार चन्दन Slag ZBJ_RNC_Dam_WT_R रांची में लगातार हो रही बारिश के बीच हटिया डैम का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंचा गया है। डैम का जल स्तर लगभग 38 फीट एक इंच तक पहुंच चुका है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए मंगलवार को दो गेट खोलने का प्रयास किया गया था ,पर नहीं खुल पाया ।
4
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 30, 2025 04:49:30
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र फ्लैश: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल स्तिथ संगमेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, श्रावण मास के तहत मन्दिर में चल रही पूजा अर्चना में मुख्य यजमान के तौर पर हुए शामिल, हजारो बिल्वपत्रों से शिवलिंग का कर रहे है अभिषेक, पूजा अर्चना के बाद लाडवा विधानसभा के आधा दर्जन गाँवो का करेंगे दौरा, पुलिस के पुख्ता प्रबंध
3
Report
PSPrabhanjan Singh
Jul 30, 2025 04:49:22
Masaurhi, Bihar:
Slug protest Name...Prabhanjan kumar singh Location..Masaurhi सड़क निर्माण की मांग को लेकर के हंगामा।मसौढ़ी में रोड रेलवे गुमटी के पास किया जाम   ।।मसौढ़ी । मसौढ़ी में रोड के पास स्थित तरेगना रेलवे गुमटी के पास लोगों का हंगामा देखने को मिला। सभी रेलवे गुमटी से दक्षिण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था आरओबी निर्माण के कारण इस रोड को एप्रोच रोड बनाया गया था और आज स्थिति यह है कि सड़क कच्ची है जिसके बीच में कई गहरे गहरे गड्ढे हैं। बारिश और नाले के अभाव में सड़क की स्थिति खराब हो गई है। आए दिन गाड़ियां फसती है और लोग गिरकर चोटिल होते हैं। लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि भी पहुंचे जिनके साथ ग्रामीणों की काफी देर तक नोक झोंक हुई। फिलहाल सुबह 8:00 बजे से लगा जाम अभी तक बरकरार है। इस कारण रेलवे गुमटी के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कटारे लग गई है जिससे गुमटी से गुजरने वाले वाहन चालक की परेशानी बढ़ गई।  बाइट १ सोनू कुमार   बाइट २ विशाल कुमार बाइट ३ शंभू सिंह नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद
3
Report
IKIsateyak Khan
Jul 30, 2025 04:49:11
Danapur, Bihar:
एंकर। पटना के फुलवारी शरीफ के जानीपुर मंगूपुर गांव में बुधवार की सुबह सवारी बस और दो ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमे एक महिला को गहरी चोट लगी। तीनों घायलों को पुलिस द्वारा एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ट्रैफिक थाना ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक सवारी बस जो पाली से चलकर पटना आ रही थी। महंगु पुर गांव के नजदीक पहुंचते ही बस एक सवारी को चढ़ने के लिए गाड़ी साइड करने लगी। इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक की पीछे से बस में टक्कर लगते ही ट्रक सड़क के किनारे खड़ी दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस के आगे के भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि बस में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे। यात्रियों के बीच चिख पुकार शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी लोगों को बस से बाहर निकाला। लोगों ने इसकी सूचना जानीपुर थाने को दी। वही बस में सवार एक यात्री विमलेश पंडित ने बताया कि वह विक्रम से देवघर के लिए लंगड़ का सामान लेकर पटना जा रहे थे। अचानक जानीपुर के मुख्य मार्ग मंगूपुर के नजदीक बस में तेज झटका लगा। वे बस के आगे के भाग से टकरा गए और घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बस में लगभग 25 लोग सवार थे। सभी लोगों को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकला। वही इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि घायल लोगों की पहचान की जा रही है, जबकि गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। BYTE थाना अध्यक्ष
1
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Jul 30, 2025 04:48:48
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.. त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन..देवरिया एंकर ..देवरिया जनपद के सदर कोतवाली इलाके के महिला थाने के सामने उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया ...जब पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने आए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बिगड़ गई कि थाने के अंदर शुरू हुई कहासुनी सड़क पर मारपीट में बदल गई। और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । इस हंगामे में भलुअनी थाना क्षेत्र के बहोर गांव के ग्राम प्रधान संदीप सोनकर को लड़की पक्ष ने निशाना बनाया। उनकी जमकर पिटाई की गई, बाल उखाड़े गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूरज सोनकर की शादी देवरिया शहर में हुई थी, लेकिन वैवाहिक अनबन ने मामला महिला थाने तक पहुंचा दिया। सोमवार को सुलह के लिए दोनों पक्ष थाने बुलाए गए। लेकिन सुलह की बजाय थाने के भीतर ही तीखी नोक झोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष थाने के गेट के बाहर पहुंचे और वहां लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट में लड़की पक्ष ने ग्राम प्रधान संदीप सोनकर पर हमला बोल दिया। आरोप है कि उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, बाल उखाड़े गए और घायल हालत में उन्हें छोड़कर हमलावर फरार हो गए। इस संबंध में जब हमने मोबाइल पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है इसमें मुकदमा दर्ज कर भी कार्रवाई की जा रही है बाइट..संदीप सोनकर... पीड़ित...ग्राम प्रधान
2
Report
ASABDUL SATTAR
Jul 30, 2025 04:48:34
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के मोठ थानाक्षेत्र में एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। थाने में शिकायत करते हुए कहा गया है कि स्वयं सहायता समूह के लोन के हिसाब किताब को फाइनल करने के लिए बैंककर्मियों ने समूह की महिला को जबरन बैंक में बैठा लिया और उसके पति से कहा कि किश्त जमा कर अपनी बीवी ले जाओ। परेशान शख्स रविन्द्र वर्मा ने बताया कि उसने 11 किश्तें अब तक बैंक को दे दी है, जबकि बैंक में सात ही किश्तें दर्ज हुई है। जब पूरी किश्तें क्लियर करने की बात कही तो बैंककर्मियों ने जबरन उसकी बीवी को बैंक मे बिठा लिया। लगभग पांच घंटे बिताए रखा। जब पुलिस पहुंची तब छोड़ा। बाइट- रविन्द्र वर्मा..... पीड़ित
1
Report
PPPraveen Pandey
Jul 30, 2025 04:48:24
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग खेल-खेल में एक बच्चे ने अपने दोस्त की ले ली जान महज 11 साल के बच्चे ने 15 वर्षीय दोस्त के सीने में मारा थ्रेड कटर हार्ट साइड में चोट लगने से सुरजीत नामक किशोर की मौके पर बिगड़ी हालत परिजन आनन-फानन में लेकर पहुंचे काशीराम हॉस्पिटल डॉक्टरों ने सुरजीत को मृत किया घोषित घटना से इलाके में सनसनी, परिवार में मचा कोहराम मृतक सुरजीत जूते के अपर बनाने की फैक्ट्री में करता था काम कारखाने में ही दो अन्य नाबालिग दोस्तों संग खेलते वक्त हुआ हादसा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच जारी मां का रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं बेटा बहुत मेहनती था मृतक महज 50 मीटर दूर घर से कारखाने में करता था काम घटना ने नाबालिगों से मजदूरी और फैक्ट्री सुरक्षा व्यवस्था पर भी खड़े किए सवाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर करेगी आगे की कार्रवाई चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित कच्ची बस्ती का मामला। बाइट-म्रतक किशोर का पिता बाइट-अभिषेक पाण्डेय-ACP चकेरी
1
Report
ASARUN SINGH
Jul 30, 2025 04:48:11
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह अनियंत्रित होकर पिकअप रेलवे के पोल से टकराई 500 मुर्गों की मौत कन्नौज से फर्रुखाबाद मुर्गा लेकर आ रही थी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर रेलवे के पोल से टकराई 500 मुर्गी सड़क पर ही मौत कमालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरौरा नवादा मोड पर तेज रफ्तार पिकव मोड पर पलटी रोड जरारी के हजारों की संख्या में भरे मुर्गा लगभग 500 सौ मुर्गा मौके पर ही मर गए ड्राइवर ने नहीं बताया आपना नाम ब पता फिलहाल कन्नौज से जरारी जा रहा था मुर्गा लोड होके
4
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 30, 2025 04:48:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बारिश का दौर जारी है बारिश के चलते सड़के तलाव बन गई है वहीं लोगों को आवागमन करने में बड़ी दिक्कत आ रही है भोपाल का अल्पना टॉकीज चौराहे में 48 घंटे से अधिक समय होने के बाद भी जल निकासी नहीं हुई है जल भराव जारी है जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले लोगों को समस्या झेलना पड़ रही है वही बारिश के मद्देनजर शासन ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की छुट्टी घोषित की है WT...
1
Report
Jul 30, 2025 04:44:01
Prithvipur, Madhya Pradesh:
खबर टीकमगढ़ से - निवाड़ी एवं टीकमगढ़ जिले समेत समूचे बुंदेलखंड में हुई अतिवर्षा के कारण किसानो की जो फसलें बर्बाद हो गईं और कई किसान बौनी भी नहीं कर पाए, शून्यकाल के माध्यम से इस गंभीर समस्या को सदन में रखा और जल्द से जल्द सर्वे करवाकर उचित मुआवजा एवं बीमा राशि दिलाएं जाने की मांग रखी....! कांग्रेस नेता नितेंद्र - बृजेंद्र सिंह राठौर पृथ्वीपुर ने सदन में रखी बात....!
2
Report
KKKARAN KHURANA
Jul 30, 2025 04:33:23
Haridwar, Uttarakhand:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कांवड़ मेले को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरिद्वार पहुंचे करण माहरा ने कलश वाली भारी भरकम कांवड़ों की आड़ में आतंकी हमला होने का अंदेशा जताया है। करण माहरा हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय कांवड़ मेले में शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है। बड़े-बड़े कलश लेकर कई लोग कांवड़ लेने आते हैं। जिनकी ठीक तरह से जांच कर पाना भी संभव नहीं है। ऐसे में कोई भी आतंकवादी कलश में आरडीएक्स रखकर हर की पैड़ी पर बम विस्फोट कर सकता है। जिसमें कई लोगों की जान जा सकती है। इसलिए सरकार और प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए और व्यवस्था बनानी चाहिए कि सीमित मात्रा में ही लोग गंगाजल लेकर जाएं। बाइट - करण माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
6
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 30, 2025 04:33:12
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- ड्रोन ओर चोर की अफवाहो का दौर बागपत में भी देखने को मिल रहा है जहां चोरो ओर ड्रोन दिखने की अफवाहो के चलते लोग रात भर पहरा दे रहे है वही अलीगढ़ से बागपत में रिस्तेदारी में आए एक्सयुवी कार सवार लोगों पर ग्रामीणों ने हमला कार दिया ओर कार में भी तोड़फोड़ कार दी जिससे कई लोग घायल हुए है फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | दरअसल आपको बता दें कि मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटोल कस्बे का है जहां अलीगढ़ के रहने वाले माजिद, आतिफ़, जुनैद ओर गुड्डू सोमवार की रात को अपनी एक्सयुवी कार में सवार होकर रिस्तेदारी में आए थे कि गांव में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने उन्हें ड्रोन वाले चोर समझ लिया ओर लाठी डंडो ओर कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया ओर उनकी गाडी में भी तोड़फोड़ कर दी | जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए ओर उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई | वही पीड़ितों की तहरीर मिलने के बाद तफतीश में जुटी पुलिस ने 2 अभियुक्तों आकिब ओर अजीम को गिरफ्तार कार जेल भज दिया है ओर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं | बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह ( एडिशनल एसपी बागपत )
5
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 30, 2025 04:33:05
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (3007ZUP_FZB_muthabhed_R) Date--30/07/2025 मुठभेड़ Anc - यूपी के फिरोजाबाद में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मैनपुरी जिले के फरार हिस्ट्रीसीटर एवं आगरा जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र में हुई लूट की घटना में फरार अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। Vo - - थाना सिरसागंज पुलिस और हिस्ट्रीशीटर सोनू के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है,मैनपुरी का वांछित हिस्ट्रीशीटर सोनू पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश में था जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी ,सोनू के खिलाफ फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी और इटावा में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है उसके पास से मौके से चोरी की बाइक, 6 मोबाइल 5500 रुपये नकद, तमंचा और कारतूस बरामद बरामद किए गए हैं गैगस्टर एक्ट, लूट, एनडीपीएस और अवैध असलहा जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था पुलिस ने घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया है औरअब पुलिस विधिक कार्रवाई की बात कह रही है। Byte - - रविशंकर प्रसाद (एसपी सिटी , फिरोजाबाद) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
5
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jul 30, 2025 04:32:55
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित रामजी चक पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बुधवार सुबह हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल की गई। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है और पुलिस अन्य घायलों की पहचान व तलाश में जुटी है। बाइट--संतोष कुमार सिंह SHO दीघा बाइट--परिजन मृतक
4
Report
Advertisement
Back to top