Back
Vishnu Kumar Soni
Dholpur328026

Dholpur - ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से हुई घायल

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniMay 10, 2025 15:42:36
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा नादनपुर थाना क्षेत्र के नयापुरा रोड पर पुराने थाने के पास एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे एंबुलेंस 108 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नादनपुर लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने घायल महिला के चोट अधिक होने से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस संदर्भ में ईएमटी डीके कुशवाह ने बताया कि घायल महिला बेबी पत्नी सोनू कुशवाहा अपने परिजन के साथ बाइक पर बैठकर किसी काम से जा रही थी, तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला को अधिक चोटें आई है, वहीं  नादनपुर थाना पुलिस ने भी तात्पर्यता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।

1
Report
Dholpur328026

Dholpur - तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू, गर्मी से मिली निजात

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniMay 10, 2025 15:31:34
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा कस्बे में आज दोपहर में तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली ओर बच्चे पानी में नहाते हुए नजर आए. वहीं बारिश से डांग क्षेत्र में पशुओं के लिए हरी घास सहित पीने के पानी की किल्लत खत्म होने के भी आसार दिखें। 

1
Report
Dholpur328026

Sirmathura: प्रशाशन ने की मॉक ड्रिल पर ब्लैक आउट की अपील

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniMay 07, 2025 14:03:18
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा कसबा में आज प्रशासन द्वार कसवा वासियों से मॉक ड्रिल पर ब्लैक आउट का पूर्णतः पालन की अपील समय आज रात 8 से 9 बजे तक इन्वर्टर, टार्च या किसी भी प्रकार की रोशनी का उपयोग नहीं करना है, देशहित में सभी नियमों का पालन करें।

1
Report
Dholpur328026

Dholpur - अवैध खनन प्रकरण में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniMay 07, 2025 09:31:18
Dholpur, Rajasthan:

सरमथुरा जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत, आंगई थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, अवैध खनन प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त को चिलाचौंद बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसंधान जारी किया है. कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा,भगवान स्वरूप,सत्येंद्र कुमार,अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

1
Report
Advertisement
Dholpur328026

Sirmathura: पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, तीन भैंस और चार पाड़ा मुक्त

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniMay 06, 2025 12:21:11
Dholpur, Rajasthan:

सरमथुरा जिले में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देश पर पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आंगई थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने एक टाटा टेंपू जब्त किया और तीन भैंस तथा चार पाड़ा मुक्त कराए। इस दौरान दो पशु तस्करों, रामकुमार पुत्र जगदीश खटीक और मुस्ताक पुत्र बसीर, दोनों निवासी बाड़ी, को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ पशु तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

1
Report
Dholpur328026

Dholpur - बाड़ी में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniMay 02, 2025 11:21:42
Dholpur, Rajasthan:

बाड़ी कसबा में गत दिवस सर्राफा व्यापारी अनिल कुमार बंसल के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लुट की वारदात में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार का सर गंजा कर बाजार में जुलुश निकाला है. जिसपर व्यापारियों ने पुलिस प्रशाशन का धन्यवाद व्यक्त किया ,साथ ही बता दें के दुकान से घर लौटते समय सर्राफा व्यापारी पर बदमाशों ने हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

1
Report
Dholpur328026

Dholpur - ग्राम पंचायत आंगई में रात्रि चौपाल का आज होगा आयोजन

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniMay 02, 2025 10:54:28
Dholpur, Rajasthan:

सरमथुरा उपखंड के ग्राम पंचायत आंगई में आज शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन जिला कलेक्टर श्री निधी बीटी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी. जिसने ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित आमजन मौजूद रहेंगे. वहीं रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा । 

1
Report
Dholpur328026

Dholpur - महिला के खोए बैग वापस मिलने पर ट्रैफिक पुलिस की तारीफ

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniMay 02, 2025 06:41:55
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर ट्रैफिक पुलिस की सजगता से एक महिला के भूल से ऑटो में रह गए दो बैग वापस मिल गए. वहीं बैग में रखे सोने के कीमती आभूषण वापस पाकर महिला ने ट्रैफिक पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया।

1
Report
Dholpur328026

आंगई थाना पुलिस ने भैंस चोरों से मुक्त कराए 4 भैंस और 1 पाड़ा

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 23, 2024 11:30:56
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा में आंगई थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए भैंस चोरों के कब्जे से चार भैंस और एक पाड़ा मुक्त कराया। थाना प्रभारी राम अवतार मीना के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोर चोरी की भैंसों को ले जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस को देखकर चोर घने जंगलों में भागने में सफल रहे। पुलिस ने पशुओं को अपने कब्जे में लेकर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया है।

1
Report
Dholpur328026

सरमथुरा में छात्राओं को बैंकिंग जानकारी देने के लिए एक्सपोजर विजिट आयोजित

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 23, 2024 11:26:09
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा के पी.एम. श्री बालिका विद्यालय की लगभग 50 छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा का दौरा किया। शाखा प्रबंधक ने छात्राओं को विभिन्न बचत योजनाओं, विशेषकर सुकन्या खाते, और धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी। छात्राओं ने एटीएम के उपयोग और सुरक्षा उपायों के बारे में प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। कक्षा 9 की छात्रा सिमरन ने कहा कि यह अनुभव बेहद लाभकारी था। इस अवसर पर उपप्राचार्य भगवान दास और अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया।

1
Report
Dholpur328026

अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 21, 2024 14:15:38
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा के नेत्तव में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुल्जिम रामभान उर्फ भूरा पुत्र बच्चू सिंह जाति गुर्जर निवासी सोनी थाना आंगई को अवैध शराब के 82 पब्बो सहित बटीकरा मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, साथ ही कार्यवाही में थाना प्रभारी राम अवतार मीणा, ओम प्रकाश, रामानंद, जुगेंद्र सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

1
Report
Dholpur328031

सरमथुरा में गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 17, 2024 03:58:25
Rajasthan:

सरमथुरा कस्बे में सोमवार को गणेश उत्सव के समापन पर भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना" के जयकारों से माहौल गूंज उठा। अग्रवाल धर्मशाला में विनायक भक्त मंडल द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया। खरेर नदी पर विसर्जन स्थल पर पुलिस बल और गोताखोर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे। प्रशासन की निगरानी में सभी प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन हुआ।

1
Report
Dholpur328031

सरमथुरा मेले में पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा, भंडारे की भी सेवा

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 16, 2024 09:28:45
Rajasthan:

सरमथुरा कसबा में चल रहे श्री महाकालेश्वर मेले में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है। पुलिस ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा भी की है। आज सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। सरमथुरा सीओ नरेंद्र कुमार मीणा और थाना प्रभारी गौरव कुमार ने भी ड्यूटी के साथ-साथ भंडारे में अपनी सेवा प्रदान की। पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की।

1
Report
Dholpur328026

महाकालेश्वर मेले में कब्बाली प्रोग्राम का जलवा, कलाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 16, 2024 07:20:31
Mallapura, Rajasthan:

सरमथुरा कसबा के महाकालेश्वर मेले में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित कब्बाली प्रोग्राम में बाहर से आए कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। शायर दिलवर मेराज बदा यनी ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर शेर पढ़े, जिससे पंडाल तालियों की गूंज से भर गया। उनकी गज़ल "पर्दा हैं पर्दा" पर दर्शक झूम उठे। बरेली की मशहूर शायर सोफिया चिश्ती की कविता "लड़के हे मोहल्ले के शैतान मेरी लैला" ने भी खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका प्रशासन ने पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

1
Report
Dholpur328026

शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय महाकालेश्वर मेले का हुआ शुभारंभ

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 12, 2024 06:03:59
Mallapura, Rajasthan:

विधिवत महाकालेश्वर बाबा की पूजा अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया गया। नगरपालिका प्रशासन द्वारा मेले को भव्य बनाने के लिए पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। वहीं बच्चों के लिए मनोरंजन के भरपूर संसाधन लगाए गए है। मेले में ग्रामीण सभ्यता को जिंदा रखने के लिए नपा प्रशासन ने काफी प्रयास किए है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा शहर के लोगों की आस्था को देखते हुए उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई। 

1
Report
Dholpur328026

सरमथुरा के महाकालेश्वर मेला बारिश की भेंट चढ़ा, नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 11, 2024 11:44:30
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा के प्रमुख महाकालेश्वर मेले का आज विधिवत शुभारंभ हो चुका है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण मेले का आयोजन प्रभावित हो गया है। देर रात से हो रही बारिश के कारण प्रमुख मार्ग सत्ती चौक पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई तैयारियों में कमी के चलते मेला बारिश की भेट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। स्थानीय लोग नगर पालिका प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं।

1
Report
Dholpur328026

महाकालेश्वर बाबा मेला 11 सितंबर को शुरू, नगर पालिका प्रशासन ने की तैयारियों को अंतिम रूप

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 10, 2024 03:58:54
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा में प्रसिद्ध महाकालेश्वर बाबा मेला 11 सितंबर 2024 को भव्य रूप से आरंभ होने जा रहा है। इस मेला के आयोजन के लिए नगर पालिका प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। हर साल भादो मास में लगने वाला यह मेला दूर-दराज से आने वाले भक्तों और दुकानदारों को आकर्षित करता है। नगर पालिका अध्यक्ष जलालुद्दीन खान ने बताया कि मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बार मेले में मनोरंजन के लिए झूले, चाट-पकोड़ी सहित अन्य दुकानों की व्यवस्था की गई है।

1
Report
Dholpur328026

सरमथुरा जिला में अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 09, 2024 08:47:57
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे अवेध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा के नेत्तव में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुल्जिम रामबीर मीणा निवासी कुमर पुरा को अवेध देशी शराब के 82 पब्बो सहित काकरेट मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं साथ ही पुलिस की इस कार्यवाही से अवेध शराब रखने एवम बेचने बालो में हड़कंप मच गया। 

1
Report
Dholpur328026

सरमथुरा में ग्रामीणों ने प्रशासन की अनदेखी के बाद खुद साफ किया गांव का मुख्य रास्ता

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 08, 2024 03:26:38
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा उपखंड के हुलास पुरा गांव में प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों ने खुद पहल करते हुए गांव के मुख्य रास्ते को साफ किया। रास्ते में पड़े कीचड़ और मलबे को हटाने के लिए ग्रामीणों ने टैक्टर की मदद ली। कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने यह सराहनीय कदम उठाया। इस पहल की अब जगह-जगह चर्चा हो रही है।

1
Report
Dholpur328026

सरमथुरा में कांग्रेस नेता सचिन पायलेट का जन्मदिन गायों को चारा और गुड़ खिलाकर मनाया गया

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 08, 2024 02:49:31
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा कसबा में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी यूथ द्वारा कांग्रेस नेता सचिन पायलेट का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटने के बजाय गायों को चारा और गुड़ खिलाया। यूथ कांग्रेस नेता सुवरण खेमरी ने बताया कि सचिन पायलेट के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। सरमथुरा ब्लॉक में भी इस अवसर पर पायलेट की खुशहाली की कामना की गई। इस कार्यक्रम में सुबरन मीणा, शिवकुमार, संतोष, साहिल, कमल किशोर, अलफीज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1
Report
Dholpur328026

पार्वती बांध लबालब, गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 07, 2024 17:27:25
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा के उपखंड और करौली जिले में हुई झमाझम बारिश के कारण पार्वती बांध फिर से लबालब भर गया। बांध का गेज 223.40 मीटर तक पहुंचने पर तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। सिंचाई विभाग के जेईएन अमित गोयल ने बताया कि केचमेंट एरिया में भारी बारिश की वजह से बांध में पानी की आवक बढ़ गई जिससे गेट खोलने पड़े। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बांध से दूर रहें और इसमें नहाने से बचें।

1
Report
Dholpur328026

सरमथुरा में गणेश चतुर्थी पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 07, 2024 07:15:07
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा कस्बे में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न गणेश मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान गणपति को मोदक का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। हर साल की तरह इस वर्ष भी विनायक भक्त मंडल द्वारा कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला पनिहारी गेट पर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई। पंचेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें भजनों की धुनों पर भक्तों ने नृत्य किया और "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारे लगाए।

1
Report
Dholpur328026

महाकालेश्वर मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 04, 2024 17:27:03
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा में महाकालेश्वर मेला की तैयारियों के लिए उपखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राधेश्याम मीणा ने की। बैठक में सदस्यों ने पार्किंग रेट फिक्स करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फूहड़ नृत्य पर रोक और मेला परिसर में अंडा की ढकेल न लगाने का सुझाव दिया। एसडीएम ने आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और चेतावनी दी कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चेयरमैन जल्लालुद्दीन खान, ईओ दीपक गोयल, तहसीलदार अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

1
Report
Dholpur328026

दीपक गोयल को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 03, 2024 14:57:23
Sirmathura, Rajasthan:

दीपक गोयल को नगर पालिका सरमथुरा का अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्वायत शासन विभाग, राजस्थान, जयपुर के आदेशों के तहत, दीपक गोयल, जो पहले कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद धौलपुर थे, को आगामी आदेशों तक यह अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। स्थानीय लोगों ने नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी को बधाई दी।

1
Report
Dholpur328026

सरमथुरा में कावर यात्रियों का हुआ स्वागत

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 03, 2024 14:47:46
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा में झिरी ग्राम पंचायत के हल्लूपुरा गांव में युवा समाजसेवी राम अवतार सिंह जादौन उर्फ गुटाली के नेतृत्व में कावर यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रियों को अल्पहार और माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समाजसेवी राम अवतार सिंह ने बताया कि गांव के कुछ गुर्जर समुदाय के युवा हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए हैं, जिसका उपयोग लोक देवता बाबू महाराज के अभिषेक के लिए किया जाएगा। इस मौके पर राम अवतार सिंह जादौन और अन्य युवा उपस्थित रहे।

1
Report
Dholpur328026

चंबल नदी में युवक के मगरमच्छ द्वारा खींचे जाने की आशंका

Vishnu Kumar SoniVishnu Kumar SoniSept 03, 2024 14:45:37
Sirmathura, Rajasthan:

सरमथुरा के भमपुरा गांव के दुर्गशी घाट पर चंबल नदी में एक युवक के मगरमच्छ द्वारा खींचे जाने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार शाम को दाह संस्कार के बाद 40 वर्षीय होतीलाल जाटव नदी में नहाने गया, लेकिन वापस नहीं आया। नदी किनारे युवक के कपड़े और चप्पल मिले हैं। सिविल डिफेंस की टीम युवक की तलाश में जुटी है।

1
Report