आंगई थाना पुलिस ने भैंस चोरों से मुक्त कराए 4 भैंस और 1 पाड़ा
सरमथुरा में आंगई थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए भैंस चोरों के कब्जे से चार भैंस और एक पाड़ा मुक्त कराया। थाना प्रभारी राम अवतार मीना के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोर चोरी की भैंसों को ले जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस को देखकर चोर घने जंगलों में भागने में सफल रहे। पुलिस ने पशुओं को अपने कब्जे में लेकर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया है।
सरमथुरा में छात्राओं को बैंकिंग जानकारी देने के लिए एक्सपोजर विजिट आयोजित
सरमथुरा के पी.एम. श्री बालिका विद्यालय की लगभग 50 छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा का दौरा किया। शाखा प्रबंधक ने छात्राओं को विभिन्न बचत योजनाओं, विशेषकर सुकन्या खाते, और धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी। छात्राओं ने एटीएम के उपयोग और सुरक्षा उपायों के बारे में प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। कक्षा 9 की छात्रा सिमरन ने कहा कि यह अनुभव बेहद लाभकारी था। इस अवसर पर उपप्राचार्य भगवान दास और अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया।
अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
सरमथुरा पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा के नेत्तव में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुल्जिम रामभान उर्फ भूरा पुत्र बच्चू सिंह जाति गुर्जर निवासी सोनी थाना आंगई को अवैध शराब के 82 पब्बो सहित बटीकरा मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, साथ ही कार्यवाही में थाना प्रभारी राम अवतार मीणा, ओम प्रकाश, रामानंद, जुगेंद्र सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सरमथुरा में गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सरमथुरा कस्बे में सोमवार को गणेश उत्सव के समापन पर भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना" के जयकारों से माहौल गूंज उठा। अग्रवाल धर्मशाला में विनायक भक्त मंडल द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया। खरेर नदी पर विसर्जन स्थल पर पुलिस बल और गोताखोर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे। प्रशासन की निगरानी में सभी प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन हुआ।
सरमथुरा मेले में पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा, भंडारे की भी सेवा
सरमथुरा कसबा में चल रहे श्री महाकालेश्वर मेले में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है। पुलिस ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा भी की है। आज सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। सरमथुरा सीओ नरेंद्र कुमार मीणा और थाना प्रभारी गौरव कुमार ने भी ड्यूटी के साथ-साथ भंडारे में अपनी सेवा प्रदान की। पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की।
महाकालेश्वर मेले में कब्बाली प्रोग्राम का जलवा, कलाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
सरमथुरा कसबा के महाकालेश्वर मेले में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित कब्बाली प्रोग्राम में बाहर से आए कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। शायर दिलवर मेराज बदा यनी ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर शेर पढ़े, जिससे पंडाल तालियों की गूंज से भर गया। उनकी गज़ल "पर्दा हैं पर्दा" पर दर्शक झूम उठे। बरेली की मशहूर शायर सोफिया चिश्ती की कविता "लड़के हे मोहल्ले के शैतान मेरी लैला" ने भी खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका प्रशासन ने पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय महाकालेश्वर मेले का हुआ शुभारंभ
विधिवत महाकालेश्वर बाबा की पूजा अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया गया। नगरपालिका प्रशासन द्वारा मेले को भव्य बनाने के लिए पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। वहीं बच्चों के लिए मनोरंजन के भरपूर संसाधन लगाए गए है। मेले में ग्रामीण सभ्यता को जिंदा रखने के लिए नपा प्रशासन ने काफी प्रयास किए है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा शहर के लोगों की आस्था को देखते हुए उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई।
सरमथुरा के महाकालेश्वर मेला बारिश की भेंट चढ़ा, नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही
सरमथुरा के प्रमुख महाकालेश्वर मेले का आज विधिवत शुभारंभ हो चुका है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण मेले का आयोजन प्रभावित हो गया है। देर रात से हो रही बारिश के कारण प्रमुख मार्ग सत्ती चौक पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई तैयारियों में कमी के चलते मेला बारिश की भेट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। स्थानीय लोग नगर पालिका प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं।
महाकालेश्वर बाबा मेला 11 सितंबर को शुरू, नगर पालिका प्रशासन ने की तैयारियों को अंतिम रूप
सरमथुरा में प्रसिद्ध महाकालेश्वर बाबा मेला 11 सितंबर 2024 को भव्य रूप से आरंभ होने जा रहा है। इस मेला के आयोजन के लिए नगर पालिका प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। हर साल भादो मास में लगने वाला यह मेला दूर-दराज से आने वाले भक्तों और दुकानदारों को आकर्षित करता है। नगर पालिका अध्यक्ष जलालुद्दीन खान ने बताया कि मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बार मेले में मनोरंजन के लिए झूले, चाट-पकोड़ी सहित अन्य दुकानों की व्यवस्था की गई है।
सरमथुरा जिला में अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
सरमथुरा जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे अवेध शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा के नेत्तव में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुल्जिम रामबीर मीणा निवासी कुमर पुरा को अवेध देशी शराब के 82 पब्बो सहित काकरेट मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं साथ ही पुलिस की इस कार्यवाही से अवेध शराब रखने एवम बेचने बालो में हड़कंप मच गया।
सरमथुरा में ग्रामीणों ने प्रशासन की अनदेखी के बाद खुद साफ किया गांव का मुख्य रास्ता
सरमथुरा उपखंड के हुलास पुरा गांव में प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों ने खुद पहल करते हुए गांव के मुख्य रास्ते को साफ किया। रास्ते में पड़े कीचड़ और मलबे को हटाने के लिए ग्रामीणों ने टैक्टर की मदद ली। कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने यह सराहनीय कदम उठाया। इस पहल की अब जगह-जगह चर्चा हो रही है।
सरमथुरा में कांग्रेस नेता सचिन पायलेट का जन्मदिन गायों को चारा और गुड़ खिलाकर मनाया गया
सरमथुरा कसबा में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी यूथ द्वारा कांग्रेस नेता सचिन पायलेट का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटने के बजाय गायों को चारा और गुड़ खिलाया। यूथ कांग्रेस नेता सुवरण खेमरी ने बताया कि सचिन पायलेट के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। सरमथुरा ब्लॉक में भी इस अवसर पर पायलेट की खुशहाली की कामना की गई। इस कार्यक्रम में सुबरन मीणा, शिवकुमार, संतोष, साहिल, कमल किशोर, अलफीज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्वती बांध लबालब, गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू
सरमथुरा के उपखंड और करौली जिले में हुई झमाझम बारिश के कारण पार्वती बांध फिर से लबालब भर गया। बांध का गेज 223.40 मीटर तक पहुंचने पर तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। सिंचाई विभाग के जेईएन अमित गोयल ने बताया कि केचमेंट एरिया में भारी बारिश की वजह से बांध में पानी की आवक बढ़ गई जिससे गेट खोलने पड़े। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बांध से दूर रहें और इसमें नहाने से बचें।
सरमथुरा में गणेश चतुर्थी पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
सरमथुरा कस्बे में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न गणेश मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान गणपति को मोदक का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। हर साल की तरह इस वर्ष भी विनायक भक्त मंडल द्वारा कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला पनिहारी गेट पर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई। पंचेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें भजनों की धुनों पर भक्तों ने नृत्य किया और "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारे लगाए।
महाकालेश्वर मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
सरमथुरा में महाकालेश्वर मेला की तैयारियों के लिए उपखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राधेश्याम मीणा ने की। बैठक में सदस्यों ने पार्किंग रेट फिक्स करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फूहड़ नृत्य पर रोक और मेला परिसर में अंडा की ढकेल न लगाने का सुझाव दिया। एसडीएम ने आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और चेतावनी दी कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चेयरमैन जल्लालुद्दीन खान, ईओ दीपक गोयल, तहसीलदार अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
दीपक गोयल को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया
दीपक गोयल को नगर पालिका सरमथुरा का अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्वायत शासन विभाग, राजस्थान, जयपुर के आदेशों के तहत, दीपक गोयल, जो पहले कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद धौलपुर थे, को आगामी आदेशों तक यह अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। स्थानीय लोगों ने नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी को बधाई दी।
सरमथुरा में कावर यात्रियों का हुआ स्वागत
सरमथुरा में झिरी ग्राम पंचायत के हल्लूपुरा गांव में युवा समाजसेवी राम अवतार सिंह जादौन उर्फ गुटाली के नेतृत्व में कावर यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रियों को अल्पहार और माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समाजसेवी राम अवतार सिंह ने बताया कि गांव के कुछ गुर्जर समुदाय के युवा हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए हैं, जिसका उपयोग लोक देवता बाबू महाराज के अभिषेक के लिए किया जाएगा। इस मौके पर राम अवतार सिंह जादौन और अन्य युवा उपस्थित रहे।
चंबल नदी में युवक के मगरमच्छ द्वारा खींचे जाने की आशंका
सरमथुरा के भमपुरा गांव के दुर्गशी घाट पर चंबल नदी में एक युवक के मगरमच्छ द्वारा खींचे जाने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार शाम को दाह संस्कार के बाद 40 वर्षीय होतीलाल जाटव नदी में नहाने गया, लेकिन वापस नहीं आया। नदी किनारे युवक के कपड़े और चप्पल मिले हैं। सिविल डिफेंस की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
सरमथुरा में सीएलजी बैठक में शांति और सहयोग पर जोर
सरमथुरा में मंगलवार को कस्बे के पुलिस थाना परिसर में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। चर्चा में आगामी महाकालेश्वर मेले में आर्केस्ट्रा पार्टी और अण्डा की ढकेल न लगाने के सुझाव पर विचार हुआ। थाना प्रभारी ने अपराधों पर नियंत्रण और कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए नागरिकों को पुलिस का सहयोग करने और भाईचारे के साथ रहने की अपील की। बैठक में सीएलजी सदस्य एड़. योगेश शर्मा, अशोक त्रिपाठी, दीपक जिंदल और प्रवीण भी मौजूद रहे।
राजस्थान में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सरमथुरा के अंगाई थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब के 62 पव्वों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सरमथुरा में रैपिड एक्शन फोर्स ने फ़्लैग मार्च
सरमथुरा में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स ने रूट मार्च निकालकर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। जवानों ने करौली बस स्टैंड, अस्पताल रोड सहित विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए संवेदनशील स्थानों और बलवाइयों की सूची तैयार की। गृह मंत्रालय के आदेश पर क्षेत्र की जनसंख्या और सामुदायिक संवेदनशीलता की भी जानकारी ली गई।
सरमथुरा में कार खाई में गिरी, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
सरमथुरा हाईवे पर डोमपुरा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना पुलिस और एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया। सभी घायल बाड़ी उपखंड के सिगोरई गांव के निवासी बताए गए, जो किसी परिजन को गंगापुर में डॉक्टर दिखाने जा रहे थे।
सरमथुरा में आवारा जानवरों के आतंक से नागरिक परेशान, कई लोग घायल
सरमथुरा कस्बे में इन दिनों आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गली-गली में गाय, सांड और कुत्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है, खासकर सब्जी मंडी और बस स्टैंड पर। आवारा जानवरों की आपसी लड़ाई में कई लोग घायल हो चुके हैं। वहीं आवारा कुत्तों के हमलों से लोग और भी भयभीत हैं जिससे मोहल्लों में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
सरमथुरा में भाजपा ने सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन
सरमथुरा कसबा के राधा रानी पेलेस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र पाराशर ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि पार्टी देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है जिसमें हर बूथ से नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी हित में आपसी मतभेद भूलकर काम करने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
सरमथुरा में दो बाईकों की भिड़ंत में एक घायल
सरमथुरा से होकर गुजर रहे नेशनल हाइवे संख्या 11-बी पर बीते बुधवार को बरौली गांव के समीप 2 बाईकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस 108 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा पर पहुंचाया। जहां घायल का उपचार किया गया, वहीं मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ती मई बसेड़ी का रहने बाला बताया जा रहा है।
सरमथुरा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देशन में सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खरोली मोड़ बड़ागांव से 50 पव्वे देशी शराब और 51 बीयर के साथ आरोपी विक्रम पुत्र राम स्वरूप कुशवाह को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी गौरव कुमार का नाम आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए चर्चित है।