Rajasthan News: दौसा में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने 40 करोड़ की लागत से बने एनीकटों का किया उद्घाटन
राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत आज दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने "वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान" के तहत समेल और बाढ़ गांव में मोरेल नदी पर बने एनीकटों का उद्घाटन किया। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बने इन एनीकटों से आसपास के दर्जनों गांवों में भूजल स्तर बढ़ेगा, जिससे किसानों को सिंचाई और पीने के पानी में फायदा मिलेगा। मंत्री रावत ने अधिकारियों को पानी की शुद्धता को लेकर सर्वे करने और प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए, ताकि आगे की योजना पर तेजी से काम हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों की सुरक्षा के लिए एनीकट पर सुरक्षा दीवार भी बनाई जाएगी, जिससे गांवों में पानी न भर सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|