Back

दौसा पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान, 36 लोगों को किया गिरफ्तार
Dausa, Rajasthan:
दौसा जिले में एसपी सागर राणा के निर्देश पर सैंथल , मेहंदीपुर बालाजी , बैजूपाड़ा और नांगल राजावतान थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है एसपी सागर राणा का कहना जिले में धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा पुलिस अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और प्रयास है जिला अपराध और अपराधियों से मुक्त हो इसको लेकर पुलिस कटिबद्ध है नांगल राजावतान थाना पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया तो वही मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है बैजूपाड़ा पुलिस ने दो और सैंथल पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
0
Report
दौसा में NH 21 पर हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने जहां एक युवक ने रोका टूरिस्ट गाड़ी को पीछे से टैंकर ने मारी टक्कर आठ वाहन आए चपेट
Dausa, Rajasthan:
दौसा के सदर थाना क्षेत्र में NH 21 पर दूध डेयरी के समीप देर रात्रि को हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जहां हाईवे से गुजरते हुए वाहनों को एक शख्स रुकने का इशारा करता है इसी दौरान वहां से एक टूरिस्ट गाड़ी गुजरी तो युवक ने गाड़ी को रुकवाया लेकिन इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे हैं टैंकर ने टूरिस्ट गाड़ी को टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया जिसके चलते आठ वहान चपेट में आए और क्षतिग्रस्त हुए हादसे में पुलिस की माने तो चार लोग हल्के घायल भी हुए देर रात्रि को अक्सर होटल संचालक इस तरह से गाड़ियों को इशारा कर रूकवाते हैं और वह हादसे का कारण भी बन जाती है जिसका नजारा इस सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है गनीमत रही हादसे में वाहन ही क्षतिग्रस्त हुए कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ अब पुलिस इस
0
Report
दौसा भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला जयपुर से पहुंची दौसा तो भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
Dausa, Rajasthan:
दौसा की नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष जयपुर से पहुंची दौसा तो भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला का किया भव्य स्वागत रेला ने अपनी नियुक्ति पर केंद्र ओर प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार
रेला ने कहा मुझ पर पार्टी ने जताया है भरोसा उस भरोसे को पूरी तन्मयता के साथ करूंगी पूरा जिले के सभी भाजपाइयों को साथ लेकर संगठन को करेंगे मजबूत वही जिले के विकास को भी मिले गति इसको लेकर भी होगा काम
इसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का लिया जाएगा सहयोग जिले में पहली बार बनी है भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष
0
Report
दौसा पुलिस ने निकाली अपराधियों की परेड इस अपराधी बोले गलती हो गई माफ कर दो
Dausa, Rajasthan:
आए दिन पुलिस को कोसने वाले लोग अगर पुलिस की कार्यशैली को लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए तो क्या कहेंगे आप ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब लोग पुलिस की कार्य शैली से खुश होकर पुलिस की वाह वाह करते दिखाई देते हैं ऐसा ही नजारा देखने को मिला दौसा के महवा में जहां पुलिस ने दो अलग-अलग आपराधिक प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी जब परेड निकाली गई तो बड़ी तादाद में लोगों की आरोपियों को देखने भीड़ जुट गई और उस भीड़ ने दौसा एसपी सागर राणा की कार्यशैली की सहराना करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए
0
Report
Advertisement
दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में चोरी की वारदात
Dausa, Rajasthan:
दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में चोरों ने कुंज बिहारी जांगिड़ के मकान में धमा चौकड़ी मचाते हुए सोने चांदी के जेवर सहित नगदी साफ कर फरार हो गए परिवार के लोग गर्मी के चलते मकान के बाहर सो रहे थे और चोर छत के रास्ते से मकान के अंदर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग गए पीड़ित परिवार के लोगो को सुबह जगने पर घटना का पता लगा तो पुलिस को सूचना दी अब पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है
0
Report