राजस्थान के सीएम के हरियालो राजस्थान अभियान का आगाज
राजस्थान के मुख्यमंत्री के हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत आज दौसा में हुई। दौसा के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बसवा के केसरीसिंहपुरा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा मंत्री ने दौसा कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर किए जाने के कारण मंत्री ने दुख व्यक्त किया और कहा कि पूरा देश विनेश के साथ है। उन्होंने विनेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दौसा में एंबुलेंस से की पुलिस ने चेकिंग की तो गाड़ी छोड़कर फरार हुए तस्कर
दौसा जिले में पिछले लंबे समय से गो तस्कर सक्रिय हैं बीती रात्रि को भी लवाण थाना क्षेत्र में गो तस्कर एंबुलेंस लिखी गाड़ी में गोवंश की तस्करी कर ले जा रहे थे पुलिस ने जब गौ तस्करों का पीछा किया तो वह गाड़ी छोड़कर भाग गए पुलिस ने गाड़ी की तलाश ली तो रस्सी से बंधी एक गाय गाड़ी में मिली साथ ही एक देसी कट्टा भी मिला अब पुलिस फरार गो तस्करों की तलाश कर रही है पूर्व में भी लग्जरी कारों से गो तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।
राजस्थान के ऊर्जा सचिव ने दौसा में पावर हाउस का निरीक्षण किया, 400 करोड़ के प्रोजेक्ट की घोषणा
राजस्थान के ऊर्जा सचिव आलोक गुप्ता ने दौसा के पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि दौसा जिले में बिजली उत्पादन के लिए 400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे, जिससे 48 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यह पहली बार होगा जब जिले में बिजली का उत्पादन शुरू होगा, जिससे जिले की बिजली समस्या समाप्त हो जाएगी।
दौसा श्यालावास जेल से धमकी देने के मामले में 10 मोबाइल बरामद, 3 जेल कर्मी सस्पेंड
दौसा जिले की श्यालावास जेल से सजा काट रहे दार्जलिंग निवासी नीमा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जेल में सर्च अभियान चलाकर 10 मोबाइल बरामद किए और धमकी देने में इस्तेमाल की गई सिम के मामले में एक युवक को डिटेन कर पूछताछ शुरू की। DIG जेल मोनिका अग्रवाल ने इस मामले में कार्यवाहक जेल अधीक्षक कैलाश प्रसाद शर्मा, जेलर बिहारी प्रसाद और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए बयान पर दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस ने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया लेकिन भाजपा ने एक महिला को डिप्टी सीएम बनाया वित्त मंत्री बनाया जो कांग्रेसियों को नागवार गुजर रहा है। उन्होंने कहा भगवान ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि दे।
श्रावण में देवनगरी दौसा में शिव की बारात का धूमधाम से स्वागत
श्रावण के अवसर पर छोटी काशी कहे जानेवाली देवनगरी दौसा पूरी तरह शिवमय है। दौसा में भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली गई। जिसमें शिव, महाकाली व हनुमान की झांकियां सजाई गईं। बारात की शुरुआत बजरंग मैदान से हुई तथा बारादरी मैदान स्थित सीताराम के मंदिर तक पहुंची। भोले की बारात में भक्त ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए नजर आए। जबकि बड़ी संख्या में भक्त बारात में शामिल हुए। बारात के समय केवल "हर-हर महादेव, बम-बम भोले व ॐ नमःशिवाय" की गूंज सुनाई दे रही थी मानो शिव का साक्षात अवतरण हो गया हो।
पंजाब का गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से गिरफ्तार, दौसा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
दौसा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गू को पंजाब के भटिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी जग्गू पर देश के कई राज्यों में 100 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या के अलावा लूट, अवैध हथियार की खरीदी जैसे मामले में शामिल है। दौसा SP रंजिता शर्मा ने बताया कि करीब 1 महा पूर्व मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने 19 वर्षीय जश्नप्रीत को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 4 पिस्तौल, 6 मैगजीन व 18 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में सामने आया की वो आरोपी जग्गू गैंग का सदस्य है।
दौसा में मूसलधार बारिश से जलजमाव, नगर परिषद की लापरवाही उजागर
दौसा में आज कई दिनों बाद दौसा में हुई मूसलधार बारिश से शहर की सड़कें दरिया में बदल गईं और नालों का पानी उफान पर रहा। इस बारिश के कारण शहर में आवाजाही ठप हो गई और अरावली विहार सहित कई कालोनियों में पानी भर गया। नगर परिषद की ड्रेनेज सिस्टम की लापरवाही सामने आई है। लोगों का कहना है कि यदि नगर परिषद समय पर ध्यान देती और नालों की नियमित सफाई होती तो पानी जमा नहीं होता। हालांकि इस बारिश से किसानों में खुशी है क्योंकि उनकी खरीफ फसल सूखने की कगार पर थी।
छारेड़ा के आयुर्वेदिक औषधालय में स्टाफ नदारद, नंदी महाराज का वीडियो वायरल
दौसा जिले के छारेड़ा ग्राम पंचायत के आयुर्वेदिक औषधालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि औषधालय में स्टाफ अनुपस्थित है जबकि नंदी महाराज कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं। यह कमरा आयुर्वेदिक डॉक्टर के लिए निर्धारित है लेकिन वहां नंदी महाराज ही दिख रहे हैं। यह घटना सरकारी महकमों की लापरवाही को उजागर करती है और सवाल उठाती है कि मोटी पगार लेने वाले कर्मचारी कब अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।
दौसा में ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पशु चोरों को पकड़ने की मांग
दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्शन गांव में इन दोनों पशु चोरों का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो अब तक चोर एक दर्जन से अधिक भैंस चुराकर ले गए। शिकायत के बाद पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ सकी। ऐसे में गुस्साए ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर चोरी के खुलासे की मांग की। साथ हीं क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी गुहार लगाई। वहीं नांगल बरसे में पुलिस चौकी खोलने की भी मांग रखी ।
दौसा में रात की अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
दौसा जिले में रात के समय अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। बीती रात भी जिला मुख्यालय और गांवों में कई बार बिजली काटी गई जिससे भीषण गर्मी में लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोग दौसा अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका कहना है कि एक तरफ भीषण गर्मी है और दूसरी तरफ बिजली विभाग मनमानी करते हुए बिना सूचना के बिजली काट रहा है जिससे उनकी जिंदगी मुश्किल हो गई है। अब लोगों ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि कब उन्हें भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
दौसा जिले में गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर लोगो में भारी उत्साह
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर राजस्थान के दौसा जिले में छोटे-बड़े मंदिरों में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। लोग अपने-अपने गुरुओं को पूजकर आशीर्वाद ले रहे हैं और सामूहिक प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। इस दिन को लेकर विशेष उत्साह है, जिसमें मां को प्रथम गुरु मानते हुए गुरु गोविंद की पूजा की जाती है।
दौसा में समर्थकों ने खून से लिखा पत्र, किरोड़ीलाल मीना की वापसी की मांग
दौसा में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना के समर्थकों ने अनोखा प्रदर्शन किया। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद मीना ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके समर्थक चाहते हैं कि वे सत्ता में बने रहें। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश घोषी, पुष्पा घोषी और अन्य समर्थकों ने अपने खून से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें मीना का इस्तीफा नामंजूर करने और उन्हें वापस बुलाने की मांग की गई है। अभी तक मीना का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने सादगी से मनाया जन्मदिन
दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने आज अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से बधाई संदेश प्राप्त हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई सांसदों और विधायकों ने फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे हर साल अपना जन्मदिन प्रकृति के साथ मनाते हैं और इस मुहिम के तहत अब तक लाखों पेड़ लगा चुके हैं। आज भी दौसा में 5000 पेड़ लगाए गए हैं।
दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा का भाजपा पर हमला
लोकसभा सांसद मुरारीलाल मीणा ने राज्य बजट को लेकर कहा कि दौसा जिले को बजट में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। विशेष रूप से दौसा विधानसभा क्षेत्र को बजट से दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी तत्कालीन कांग्रेस सरकार में दौसा को जो सुविधाएं और विकास कार्य मिले थे, उनके मुकाबले भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं दिया है। उन्होंने मीणा ने दावा किया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश के पांचों विधायक इंडी गठबंधन के होंगे और जनता ने भाजपा से दूरियां बना ली हैं।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी ने किए मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन
आज दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला ने श्री बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्हें मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने रामनामी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और मोदक प्रसादी भेंट की। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिह बेढम ने भी उन्हें पुष्प गुच्छा भेंट किया। अमिता बिरला ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन से उनका मन प्रसन्न होता है।