Back
LAXMI AVATAR SHARMA
Dausa303303blurImage

राजस्थान के सीएम के हरियालो राजस्थान अभियान का आगाज

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAAug 08, 2024 05:12:27
Dausa, Rajasthan:

राजस्थान के मुख्यमंत्री के हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत आज दौसा में हुई। दौसा के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बसवा के केसरीसिंहपुरा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा मंत्री ने दौसा कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर किए जाने के कारण मंत्री ने दुख व्यक्त किया और कहा कि पूरा देश विनेश के साथ है। उन्होंने विनेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा में एंबुलेंस से की पुलिस ने चेकिंग की तो गाड़ी छोड़कर फरार हुए तस्कर

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAAug 07, 2024 10:46:37
Dausa, Rajasthan:

दौसा जिले में पिछले लंबे समय से गो तस्कर सक्रिय हैं बीती रात्रि को भी लवाण थाना क्षेत्र में गो तस्कर एंबुलेंस लिखी गाड़ी में गोवंश की तस्करी कर ले जा रहे थे पुलिस ने जब गौ तस्करों का पीछा किया तो वह गाड़ी छोड़कर भाग गए पुलिस ने गाड़ी की तलाश ली तो रस्सी से बंधी एक गाय गाड़ी में मिली साथ ही एक देसी कट्टा भी मिला अब पुलिस फरार गो तस्करों की तलाश कर रही है पूर्व में भी लग्जरी कारों से गो तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।

1
Report
Dausa303303blurImage

राजस्थान के ऊर्जा सचिव ने दौसा में पावर हाउस का निरीक्षण किया, 400 करोड़ के प्रोजेक्ट की घोषणा

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAAug 07, 2024 04:37:46
Dausa, Rajasthan:

राजस्थान के ऊर्जा सचिव आलोक गुप्ता ने दौसा के पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि दौसा जिले में बिजली उत्पादन के लिए 400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे, जिससे 48 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यह पहली बार होगा जब जिले में बिजली का उत्पादन शुरू होगा, जिससे जिले की बिजली समस्या समाप्त हो जाएगी।

1
Report
Dausa303303blurImage

दौसा श्यालावास जेल से धमकी देने के मामले में 10 मोबाइल बरामद, 3 जेल कर्मी सस्पेंड

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 29, 2024 05:50:26
Dausa, Rajasthan:

दौसा जिले की श्यालावास जेल से सजा काट रहे दार्जलिंग निवासी नीमा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जेल में सर्च अभियान चलाकर 10 मोबाइल बरामद किए और धमकी देने में इस्तेमाल की गई सिम के मामले में एक युवक को डिटेन कर पूछताछ शुरू की। DIG जेल मोनिका अग्रवाल ने इस मामले में कार्यवाहक जेल अधीक्षक कैलाश प्रसाद शर्मा, जेलर बिहारी प्रसाद और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।

0
Report
Dausa303303blurImage

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 27, 2024 04:36:50
Dausa, Rajasthan:

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए बयान पर दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस ने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया लेकिन भाजपा ने एक महिला को डिप्टी सीएम बनाया वित्त मंत्री बनाया जो कांग्रेसियों को नागवार गुजर रहा है। उन्होंने कहा भगवान ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि दे।

0
Report
Dausa303303blurImage

श्रावण में देवनगरी दौसा में शिव की बारात का धूमधाम से स्वागत

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 26, 2024 10:33:57
Dausa, Rajasthan:

श्रावण के अवसर पर छोटी काशी कहे जानेवाली देवनगरी दौसा पूरी तरह शिवमय है। दौसा में भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली गई। जिसमें शिव, महाकाली व हनुमान की झांकियां सजाई गईं। बारात की शुरुआत बजरंग मैदान से हुई तथा बारादरी मैदान स्थित सीताराम के मंदिर तक पहुंची। भोले की बारात में भक्त ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए नजर आए। जबकि बड़ी संख्या में भक्त बारात में शामिल हुए। बारात के समय केवल "हर-हर महादेव, बम-बम भोले व ॐ नमःशिवाय" की गूंज सुनाई दे रही थी मानो शिव का साक्षात अवतरण हो गया हो।

0
Report
Dausa303303blurImage

पंजाब का गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से गिरफ्तार, दौसा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 26, 2024 10:27:13
Dausa, Rajasthan:

दौसा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गू को पंजाब के भटिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी जग्गू पर देश के कई राज्यों में 100 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या के अलावा लूट, अवैध हथियार की खरीदी जैसे मामले में शामिल है। दौसा SP रंजिता शर्मा ने बताया कि करीब 1 महा पूर्व मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने 19 वर्षीय जश्नप्रीत को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 4 पिस्तौल, 6 मैगजीन व 18 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में सामने आया की वो आरोपी जग्गू गैंग का सदस्य है।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा में मूसलधार बारिश से जलजमाव, नगर परिषद की लापरवाही उजागर

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 25, 2024 04:46:58
Dausa, Rajasthan:

दौसा में आज कई दिनों बाद दौसा में हुई मूसलधार बारिश से शहर की सड़कें दरिया में बदल गईं और नालों का पानी उफान पर रहा। इस बारिश के कारण शहर में आवाजाही ठप हो गई और अरावली विहार सहित कई कालोनियों में पानी भर गया। नगर परिषद की ड्रेनेज सिस्टम की लापरवाही सामने आई है। लोगों का कहना है कि यदि नगर परिषद समय पर ध्यान देती और नालों की नियमित सफाई होती तो पानी जमा नहीं होता। हालांकि इस बारिश से किसानों में खुशी है क्योंकि उनकी खरीफ फसल सूखने की कगार पर थी।

0
Report
Dausa303303blurImage

छारेड़ा के आयुर्वेदिक औषधालय में स्टाफ नदारद, नंदी महाराज का वीडियो वायरल

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 25, 2024 04:07:13
Dausa, Rajasthan:

दौसा जिले के छारेड़ा ग्राम पंचायत के आयुर्वेदिक औषधालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि औषधालय में स्टाफ अनुपस्थित है जबकि नंदी महाराज कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं। यह कमरा आयुर्वेदिक डॉक्टर के लिए निर्धारित है लेकिन वहां नंदी महाराज ही दिख रहे हैं। यह घटना सरकारी महकमों की लापरवाही को उजागर करती है और सवाल उठाती है कि मोटी पगार लेने वाले कर्मचारी कब अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा में ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पशु चोरों को पकड़ने की मांग

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 23, 2024 10:29:27
Dausa, Rajasthan:

दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्शन गांव में इन दोनों पशु चोरों का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो अब तक चोर एक दर्जन से अधिक भैंस चुराकर ले गए। शिकायत के बाद पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ सकी। ऐसे में गुस्साए ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर चोरी के खुलासे की मांग की। साथ हीं क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी गुहार लगाई। वहीं नांगल बरसे में पुलिस चौकी खोलने की भी मांग रखी ।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा में रात की अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 23, 2024 10:26:37
Dausa, Rajasthan:

दौसा जिले में रात के समय अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। बीती रात भी जिला मुख्यालय और गांवों में कई बार बिजली काटी गई जिससे भीषण गर्मी में लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोग दौसा अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका कहना है कि एक तरफ भीषण गर्मी है और दूसरी तरफ बिजली विभाग मनमानी करते हुए बिना सूचना के बिजली काट रहा है जिससे उनकी जिंदगी मुश्किल हो गई है। अब लोगों ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि कब उन्हें भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा में श्रावण माह की शुरुआत, शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 23, 2024 06:39:19
Dausa, Rajasthan:

श्रावण माह की शुरुआत के साथ ही दौसा के शिव मंदिरों में बम बम भोले और हर हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी है। देवनागरी और छोटी काशी के रूप में प्रसिद्ध दौसा में शिव भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ी है। भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना में व्यस्त हैं, क्योंकि सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए विशेष माना जाता है। खास बात यह है कि सावन माह की शुरुआत सोमवार से हुई है, जिससे भक्तों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। दौसा पंच महादेव की नगरी के रूप में भी जाना जाता है, यहां पांच बड़े प्राचीन शिव मंदिर हैं।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा जिले में गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर लोगो में भारी उत्साह

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 21, 2024 09:48:55
Dausa, Rajasthan:

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर राजस्थान के दौसा जिले में छोटे-बड़े मंदिरों में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। लोग अपने-अपने गुरुओं को पूजकर आशीर्वाद ले रहे हैं और सामूहिक प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। इस दिन को लेकर विशेष उत्साह है, जिसमें मां को प्रथम गुरु मानते हुए गुरु गोविंद की पूजा की जाती है।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा में समर्थकों ने खून से लिखा पत्र, किरोड़ीलाल मीना की वापसी की मांग

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 21, 2024 03:52:52
Dausa, Rajasthan:

दौसा में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना के समर्थकों ने अनोखा प्रदर्शन किया। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद मीना ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके समर्थक चाहते हैं कि वे सत्ता में बने रहें। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश घोषी, पुष्पा घोषी और अन्य समर्थकों ने अपने खून से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें मीना का इस्तीफा नामंजूर करने और उन्हें वापस बुलाने की मांग की गई है। अभी तक मीना का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने सादगी से मनाया जन्मदिन

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 20, 2024 11:01:19
Dausa, Rajasthan:

दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने आज अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से बधाई संदेश प्राप्त हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई सांसदों और विधायकों ने फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे हर साल अपना जन्मदिन प्रकृति के साथ मनाते हैं और इस मुहिम के तहत अब तक लाखों पेड़ लगा चुके हैं। आज भी दौसा में 5000 पेड़ लगाए गए हैं।

0
Report
Dausa303303blurImage

दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा का भाजपा पर हमला

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 16, 2024 07:51:02
Dausa, Rajasthan:

लोकसभा सांसद मुरारीलाल मीणा ने राज्य बजट को लेकर कहा कि दौसा जिले को बजट में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। विशेष रूप से दौसा विधानसभा क्षेत्र को बजट से दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी तत्कालीन कांग्रेस सरकार में दौसा को जो सुविधाएं और विकास कार्य मिले थे, उनके मुकाबले भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं दिया है। उन्होंने मीणा ने दावा किया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश के पांचों विधायक इंडी गठबंधन के होंगे और जनता ने भाजपा से दूरियां बना ली हैं।

1
Report
Dausa303303blurImage

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी ने किए मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन

LAXMI AVATAR SHARMALAXMI AVATAR SHARMAJul 15, 2024 11:47:20
Dausa, Rajasthan:

आज दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला ने श्री बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्हें मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने रामनामी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और मोदक प्रसादी भेंट की। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिह बेढम ने भी उन्हें पुष्प गुच्छा भेंट किया। अमिता बिरला ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन से उनका मन प्रसन्न होता है।

0
Report