Back
Churu331303blurImage

Churu - पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट का आरोपी गिरफ्तार, दो दिन की पुलिस रिमांड पर

PINEWZ
May 23, 2025 11:10:29
Churu, Rajasthan

चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट के मामले में पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को लालगढ़ पेट्रोल पंप के सेल्समैन से चार अज्ञात बदमाशों ने 44,800 रुपये नकद और एक मोबाइल लूट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर डीएसपी प्रहलाद राय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान आरोपी अर्जुन कुम्हार (निवासी गजनेर, बीकानेर) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड दी गई है। पुलिस आरोपी से लूट की घटना से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है। जांच टीम में दिलीप सिंह, सुनील सिंह कांस्टेबल और थाना अधिकारी करतार सिंह शामिल रहे।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|