Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baran325205

बिची व रानीपुरा तालाब का सीपेज रोका, वेस्टवियर तोड़ पानी की करवाई जा रही है पानी की निकासी

Aug 21, 2024 07:13:07
Baran, Rajasthan

बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र के बिची और रानीपुरा तालाबों में हो रहे सीपेज को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। टीमों ने बिची तालाब का वेस्टवियर तोड़कर पानी की निकासी करवाई, और तालाब की मरम्मत करके सीपेज को रोक दिया। रानीपुरा तालाब की मरम्मत भी की गई और पानी की निकासी के लिए वेस्टवियर को जेसीबी की मदद से तोड़कर पानी निकाला जा रहा है। सहरिया विकास परियोजना अधिकारी शाहाबाद एडीएम जब्बर सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MVManish Vani
Sept 16, 2025 03:17:43
Alirajpur, Madhya Pradesh:ब्रिटिश काल से चले आ रहे हैं जिले के नाम अलीराजपुर पर अब मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, अब आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर ब्रिटिश सरकार की हुकूमत से हुई स्पेलिंग गलती के चलते आलीराजपुर को पिछले कई दशकों से अलीराजपुर के नाम से जाना जाता था, एक अक्षर की गलती ने वर्षों तक जिले का नाम असल पहचान को ढक रखा था अलीराजपुर का इतिहास 15वीं शताब्दी से शुरू हुआ जहां एक आदिवासी राजाओं का शासन था, आली किले का नाम था जिस पर आलिया भील का राज हुआ करता था राजपुर विलय से बना, इस प्रकार इसका नाम आलीराजपुर होना था, लेकिन ब्रिटिश हुकूमत की स्पेलिंग मिस्टेक के चलते इसे अलीराजपुर हो गया, नाम सुधारने को लेकर वर्षों से अलीराजपुर के लोगों की मांग रही है, मध्य प्रदेश सरकार ने अब गजट नोटिफिकेशन कर इसका नाम आलीराजपुर कर दिया है, जिसको लेकर जिले भर में खुशी का माहौल है बाईट - दीपक दीक्षित सामाजिक कार्यकर्ता आलीराजपुर बाईट - आशुतोष पंचोली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाईट - विक्रम सेन पार्षद और नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका आलीराजपुर
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 16, 2025 03:17:26
Noida, Uttar Pradesh:Kumari Selja @Kumari_Selja किसानों को हुए भारी नुकसान पर भाजपा सरकार की ओर से घोषित मुआवज़ा किसानों के साथ मज़ाक से कम नहीं है। नरमे और जीरी (धान) की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, इसलिए किसानों को मिलना चाहिए — ➡ नरमे की फसल के लिए कम से कम 60,000 रुपये प्रति एकड़ ➡ जीरी (धान) की फसल के लिए कम से कम 75,000 रुपये प्रति एकड़ लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के दर्द और मेहनत का अपमान करते हुए मात्र 15,000 रुपये जैसी राशि घोषित की है। ऊपर से सैटेलाइट इमेजिंग की खामियाँ, पोर्टल की तकनीकी दिक्कतें और अधूरी फिजिकल वेरिफिकेशन के कारण किसान समय पर राहत से भी वंचित हो जाते हैं। आज हालात ऐसे हैं कि कई किसानों की आगे की फसल भी प्रभावित हो गई है, गेहूँ की बुवाई संकट में है, नहरों की जर्जर हालत और सेम की बढ़ती समस्या से ज़मीन तक खराब हो रही है। भाजपा सरकार का यह रवैया साबित करता है कि कोई दूरदर्शिता और स्थाई समाधान की नीति नहीं है। आपदा आने के बाद हड़बड़ी में किए गए प्रबंधन से किसानों की समस्या कभी हल नहीं हो सकती।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 16, 2025 03:17:06
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डांडू निवासी जाबीर अंसारी अपने छह बच्चों के लालन पालन के लिए रोजगार की तलाश में सउदी अरब चला गया। हालांकि जाबीर अंसारी को वाहन चलाने नहीं आता था लेकिन उसे ड्राइवर का पासपोर्ट और वीजा प्राप्त हुआ। सउदी अरब जाने के बाद जाबीर अंसारी को पता चला की वहा उसे पशु चराने का काम करना है। छोटी छोटी गलतियों में पशु मालिक जाबीर अंसारी को पिटाई किया करते थे। जो जाबीर अंसारी अपनी पत्नी नसीदा खातून को फोन पर रो रोकर बताया करते थे। वह वापस अपने घर परिवार के पास लौटना चाहता था लेकिन पासपोर्ट छीन लिए जाने की वजह से वह वापस नहीं लौट पा रहा था। पत्नी ने बताया की अचानक दस सितंबर को उसे कॉल आया की उसके पति की मौत हो चुकी है। शव नहीं सौंपने के एवज में बीस लाख रूपए देने का लालच दिया गया। संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के बाद पत्नी बच्चें सांसद सुखदेव भगत सहित जिला प्रशासन से शव वापस लाने की गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया की लोहरदगा के तिगरा निवासी आशिक अंसारी, लखनऊ निवासी ऐजेन्ट आलम और सउदी अरब निवासी अब्दुल रहमान बिन हमदान बिन मोहम्मद अल सईदी अल धाफिरी ने जाबीर अंसारी को सउदी अरब में ड्राइवर की नौकरी देने के नाम पर भेजने का काम किया था। संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के बाद परिजनों का रो रोकर अब बुरा हाल हो गया है। पूरे मामले पर कानूनी कारवाई की मांग की गई है। बाइट - मो सिद्दीक अंसारी, पिता बाइट - नसीदा खातून, पत्नी बाइट - मोफिक अंसारी, ग्रामीण लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 16, 2025 03:16:49
Nawada, Bihar:खबर नवादा से है जहां रास्ता के विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। नरहट थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव में यह घटना हुई है। जहां मृतक की पहचान 70 वर्षीय बंधु मतों के रूप में हुई है। उनके परिवार में ही लगने वाले संदीप कुमार के ऊपर हत्या का आरोप लगा है। परिजनों ने बताया कि वह अपना घर बनाने का काम कर रहे थे। जिसके रास्ता एवं छज्जा ढालने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। 25 अगस्त को इसको लेकर उनके साथ मारपीट भी की गई थी।जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई थी । कल जब वह शौच से लौट रहे थे तो संदीप कुमार ने उन पर हमला कर दिया जहां वह बुरी तरह से जख्मी हो गए और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। इसकी शिकायत पुनः थाने को की गई जहां आरोपी संदीप कुमार फरार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बाइट----- बिमल देवी,बेटी।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 16, 2025 03:15:48
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1609ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने चार लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने चार लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनटीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से 15.16 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। सालमगढ़ थाना अधिकारी भानुप्रताप सिंह राणावत ने बताया कि पुलिस टीम गश्त करते हुए प्रतापगढ़ रतलाम रोड पर निनॉर शमशान घाट के सामने पहुंची तो वहां सड़क पर दो व्यक्ति बस का इंतजार करते हुए नजर आए जिन्होंने पुलिस जीप को देखकर भागने का प्रयास किया। जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया और भागने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर दोनों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 15.16 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों तस्करों इंदौर निवासी सोनू भार्गव और विजय अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Sept 16, 2025 03:15:41
Korba, Chhattisgarh:एंकर - यूट्यूब में कॉमेडी वीडियो बनाने के बाद सरई और ए ददा रे जैसे सुपरहिट फिल्म देने वाले छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार आनंद मानिकपुरी ने स्टार्टअप के तहत एक ऎसी कार क्लीनर मशीन का ईजाद किया है, जिसे पानी की पाइप लाइन से जोड़ने के बाद मशीन में लगे बैटरी की सहायता से अच्छी तरह कार को वाश करता है। सोमवार को कोरबा के एक निजी होटल में छग के उद्योग एवं श्रम मंत्री ने आनंद मानिकपुरी के इस नए ademexe mororised कार क्लीनर मशीन का inagurarion किया। इस अवसर पर कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत भी मौजूद रही। उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच मेक इन इंडिया की दिशा में एक नया कदम बताया है। वहीँ कार क्लीनर मशीन का ईजाद करने वाले फिल्म स्टार मैकेनिकल इंजीनियर आनंद मानिकपुरी ने बताया कि स्वयं के कार को धोते वक़्त उन्हें अचानक यह ख्याल आया कि क्यूँ न इस तरह की मशीन इजात किया जाए। आगे उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने 60 से 70 लाख इन्वेस्ट कर मशीन का निर्माण किया है। आनंद मानिकपुरी ने अपने प्रोडक्ट को शार्क टैंक के पैनल के सामने रखकर उन्हें अपने प्रोडक्ट में निवेश कराने की सोच रहे हैं। गौरतलब है कि एडमैक्स मोटोराइज्ड कार क्लीनर मशीन के पार्ट्स को कोरबा के सिपेट में तैयार किया जा रहा है जिसे बिलासपुर में असेंबल कर मार्केट में सेल किया जाएगा। बाइट - आनंद मानिकपुरी बाइट - लखन देवांगन
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Sept 16, 2025 03:04:35
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर / वीओ- संतकबीरनगर और बस्ती रेंज में बीते कुछ दिनों से चोरी और आसमान में ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना दिया है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब सीधे गांवों में पहुंचकर लोगों को जन चौपाल के जरिए जागरूक कर रहा है। डीआईजी बस्ती रेंज संजीव त्यागी और एसपी संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने जिले के उमिला गांव में रात्रि में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान डीआईजी ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास भी कराया। डीआईजी ने लोगों से ड्रोन या किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने और संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने की अपील की। उन्होंने अफवाहों पर लगाम लगाने और ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए पुलिस को लगातार जन संवाद करने का भी निर्देश दिया। चौपाल के दौरान अधिकारियों ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं चौपाल में आए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद स्थापित करने की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और अफवाहों पर विराम लगेगा। बाइट - जगत नारायण पाण्डेय, ग्रामीण । बाइट - संजीव त्यागी, डीआईजी बस्ती रेंज। Neeraj tripathi Zee media Sant kabir nagar .up
2
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 16, 2025 03:04:05
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में युवक को बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल बरसठी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में युवक को बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर रामपुर पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर बरसठी पुलिस को सौंप दिया। वायरल वीडियो में युवक को बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करते हुए दिखाया गया था। वीडियो की जांच में सामने आया कि घटना रामपुर थाना क्षेत्र की नहीं बल्कि बरसठी के गहलाई गांव की है। आरोपित जावेद पठान के घर के पास यह घटना हुई थी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top