Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

पातडां की जाखल रोड पर करियाना की दुकान में घुसे चोर, नगदी और करियाने का सामान लेकर फरार

Jul 18, 2024 19:10:32
Patran, Punjab

बीती रात जाखल रोड पर गोयल करियाना स्टोर की दुकान से चोरों ने कायटर में रखी 10 हजार नगदी चोरी कर ली। वहीं गोयल करियाना स्टोर के मालिक कुलदीप गोयल ने बताया कि जब सुबह आकर देखा तो दुकान के कायटर पर कागज बिखरे पड़े थे, चोर दुकान के उपर की छत का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए थे, जिन्होंने पहले दुकान में लगे CCTV के ईनवरटर को बंद किया। जिसके बाद चोरों ने दुकान में रखे 10 हज़ार रुपए और करियाने का समान लेकर फरार हो गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि चोरी करने वालों को पकड़ा जाए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GMGANESH MOHALE
Jan 23, 2026 04:31:21
Washim, Maharashtra:अँकर:महाराष्ट्र शासनाच्या महत्त्वाकांक्षी रब्बी हंगाम ई-पीक पाहणी उपक्रमाची सुरुवात १० डिसेंबर २०२५ पासून करण्यात आली आहे.या उपक्रमांतर्गत शेतकऱ्यांनी आपल्या ७/१२ उताऱ्यावर रब्बी पिकांची नोंद स्वतः मोबाईलद्वारे करायची आहे.शेतकरी स्तरावर ई-पीक पाहणी पूर्ण करण्याची अंतिम मुदत २४ जानेवारी २०२६ असून,आता केवळ दोन दिवस शिल्लक आहेत.रब्बी हंगाम २०२५ ई-पीक पाहणी अंतर्गत जिल्ह्यात ‘ओनर्स प्लॉट’ची एकूण संख्या ३ लाख ६६ हजार १२३ इतकी आहे. २२ जानेवारीपर्यंत जिल्ह्यातील ५५.२१ टक्के क्षेत्रावर ई-पीक पाहणीची नोंदणी पूर्ण झाली आहे.ई-पीक पाहणीद्वारे पिकांची नोंद न केल्यास ७/१२ उताऱ्यावर पीक पेरा कोरा राहील व नंतर तो भरता येणार नाही. त्यामुळे शेतकऱ्यांनी अंतिम मुदतीपूर्वी वेळेत आपल्या पिकांची नोंदणी पूर्ण करावी, असे आवाहन महसूल विभागाकडून करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Jan 23, 2026 04:30:44
Gorakhpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसी सनसनीखेज कहानी सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक को हिला दिया है। इंस्टाग्राम स्टार बनकर हनीट्रैप का जाल बिछाने वाली अंशिका सिंह उर्फ अंतिमा जिसके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स, महंगी लाइफस्टाइल और रील्स की चमक के पीछे छिपा था एक संगठित अपराधियों का नेटवर्क। दारोगा, सीओ, पुलिसकर्मी अस्पताल मैनेजर मकान मालिक करीब सैकड़ो लोगों को फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूली करने वाली यह युवती आख़िरकार गोलीकांड के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गई। सोशल मीडिया की चमक-दमक में खुद को स्टार बताने वाली अंशिका सिंह उर्फ अंतिमा असल में एक शातिर हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड निकली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अंशिका अब तक करीब सैकड़ों (100) लोगों से वसूली कर चुकी थी इनमें 15 से अधिक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और फर्जी रेप केस की धमकी उसका हथियार था। गोलीकांड से खुला राज पूरा मामला तब सामने आया जब कैंट थाना क्षेत्र में रंगदारी न देने पर फायरिंग की गई। अस्पताल मैनेजर विशाल मिश्रा ने पुलिस को बताया कुछ समय पहले अंशिका अपने साथी बंटी वर्मा के साथ अस्पताल आई थी। बातचीत के बहाने मोबाइल नंबर ले लिया। और जब नजदीकियां बढ़ी तो कुछ दिन बाद पिस्टल दिखाकर फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 12 हजार रुपये वसूल लिए इसके बाद 20जनवरी को जन्मदिन के दिन अंशिका ने दोबारा 50 हजार रुपये की डिमांड रखी। सूत्रों की मानें तो विशाल के पास सिर्फ20 हजार रुपये ही इकट्ठा हो पाए थे। जब पूरी रकम नहीं मिली तो अंशिका भड़क गई और विशाल को धमकाते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगी। फिर हाथापाई शुरू हो गया। और उसने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। संयोगवश गोली कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे मैनेजर के साथी अमिताभ के पेट में जा लगी जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। गोलीकांड में घायल की हालत गंभीर होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद अंशिका अपने साथियों के साथ घटना स्थल से जब भागने लगी तो मौके पर मौजूद पब्लिक ने उसे रोक लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद पुलिस ने अंशिका सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाइट: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी गोरखपुर। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के मुताबिक अंशिका के खिलाफ कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं उसके मोबाइल से अहम डिजिटल सबूत मिले हैं सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच जारी है। वहीं अंशिका के द्वारा ब्लैकमेल कर वसूली करने का सवाल पूछने पर एसपी सिटी ने इसकी सटीक जानकारी से इंकार कर दिया। और कहा कि अभी तक पुलिस के पास कोई भी पीड़ित व्यक्ति ब्लैकमेलिंग की शिकायत लेकर सामने नहीं आया है। हां अगर कोई सामने आएगा तो कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो शुरुआती जांच में सामने आया कि अंशिका ने 2021 से 2025 के बीच गोरखपुर और संतकबीरनगर में दुष्कर्म, पाक्सो और धमकी जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज कराए फिर सुलह के नाम पर लाखों रुपये वसूले हैं। एक मामले में तो मकान मालिक को जेल तक जाना पड़ा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अयोध्या में तैनात एक सीओ 15 से अधिक दरोगा और इंस्पेक्टर भी अंशिका के जाल में फंस चुके थे। वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग के जरिए समझौते कराए गए। उच्चाधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई। कुल मिलाकर अंशिका के द्वारा अब तक कितने लोगों को ब्लैकमेल कर रकम वसूली गई है इसकी सटीक जानकारी अभी पुलिस के पास भी नहीं है। मगर आने वाले समय में जैसे जैसे जांच का दायरा आगे बढ़ेगी सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। - थार चोरी केस में भी नाम। अंशिका पहले से ही—दिल्ली से चोरी हुई थार गाड़ी फर्जी नंबर प्लेट जालसाजी केस में नामजद आरोपी है। इस मामले में वह अग्रिम जमानत पर बाहर थी। पुलिस को शक है कि गोली चलाने में इस्तेमाल हुई .32 बोर पिस्टल भी इसी आपराधिक नेटवर्क से आई। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स 700 से अधिक रील्स पुलिस और नेताओं के साथ फोटो इन्हीं तस्वीरों और रुतबे का इस्तेमाल कर वह लोगों को डराती और झांसे में लेती रही। तो सोशल मीडिया की चमक के पीछे छिपी अपराध की यह काली दुनिया अब पुलिस की जांच के घेरे में है। गोलीकांड के बाद हनीट्रैप क्वीन अंशिका सिंह सलाखों के पीछे है लेकिन सवाल अब भी बड़ा है क्या सैकड़ों पीड़ित व्यक्ति कभी सामने आएंगे? कितने पुलिसकर्मी जांच के दायरे में आएंगे? और क्या यह नेटवर्क सिर्फ एक लड़की और कुछ युवाओं तक सीमित था? या इन्हें पनाह देने वाले कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल हैं। गोरखपुर से उठी ये कहानी पूरे सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jan 23, 2026 04:30:17
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव में बीती रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब कुछ दबंगों द्वारा मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए दबंगों ने कब्रिस्तान में बुलडोजर चलवाया और चार कब्रों को उखाड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया。 दरअसल ग्रामीणों के हंगामे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कब्रिस्तान करीब 200 साल पुराना है और गांव के भू-माफिया इस पर कब्जा करना चाहते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और ग्राम प्रधान पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पहले भी इस जमीन को लेकर विवाद हो चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है。
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 04:25:55
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी। मोहल्ला फैय्याजपुरा स्थित जारकबीर बाबा परिसर में श्री खाटू श्याम मंदिर के पाटोत्सव के अवसर पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ समीर सिन्हा और उनकी टीम ने 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के दौरान मरीजों को आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं। यहां सामान्य रोग, बुखार, सर्दी-खांसी, रक्तचाप और शुगर सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मरीजों को महत्वपूर्ण परामर्श भी दिए। उन्होंने नियमित जांच कराने और संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी, जिससे लोग स्वस्थ रह सकें। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। चिकित्सा शिविर के साथ ही एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में सहयोग करने वाले समाजसेवियों ने कहा कि ऐसे शिविर जरूरतमंदों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखे जाएंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमेटी के नलिन निगम, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, अंकुर निगम, किशन सोनी, सूरज गुप्ता, अखिलेश, कैलाशनाथ अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संदर्भ श्रीवास्तव और विशाल बाल्मीकि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने चिकित्सकों की टीम और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jan 23, 2026 04:21:28
Bijnor, Uttar Pradesh:एंकर --धामपुर नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। गरीबों के पक्के मकान के सपने को साकार करने वाली इस योजना में हजारों रुपये की सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया गया है। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने सभासदों के साथ मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह कार्रवाई सभासद रविशंकर सैनी के आवास पर की गई। आरोप है कि डूडा विभाग से जुड़े JE जितेंद्र कुमार लाभार्थियों से पैसे लेने के लिए वहां पहुंचे थे। नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने लाभार्थी सुनील कुमार को अपने पास से बीस हजार रुपये की धनराशि देकर JE को देने के लिए भेजा। इससे पहले नगर अध्यक्ष और उनकी टीम घर के भीतर ही छिप गई। जैसा ही JE ने लाभार्थी से पैसे लिए, टीम ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया। इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया, जिससे मामला और गंभीर हो गया。 घटना के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गरीबों से जुड़ी योजनाओं में इस तरह की अनियमितताएं बेहद चिंताजनक हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पिछले एक वर्ष से उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं। संबंधित अधिकारी को कई बार समझाया गया, लेकिन उसके व्यवहार में सुधार नहीं आया। अध्यक्ष के अनुसार इसी कारण स्टिंग ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी, जिसमें JE को पैसे लेने के लिए बुलाया गया। स्टिंग के दौरान JE द्वारा लाभार्थी से पैसे लिए गए और वही धनराशि मौके पर बरामद भी हुई। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गई है और उन्होंने आरोपित के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामला प्रशासनिक स्तर पर विचाराधीन है। अब देखना यह है कि गरीबों के हित से जुड़ी इस योजना में सामने आए आरोपों पर शासन-प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Jan 23, 2026 04:21:13
Chandigarh, Chandigarh:स्टेट क्राइम ब्रांच में गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए गठित विशेष सेल को और प्रभावी बनाया जाएगा, डीजीपी ने दिए निर्देश चंडीगढ़, 22 जनवरी। पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने गुमशुदा लोगों की तलाश को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हरियाणा पुलिस स्टेट क्राइम ब्रांच के विशेष सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। यह सेल प्रदेशभर में गुमशुदा बच्चों और अन्य व्यक्तियों का केंद्रीकृत रिकॉर्ड तैयार करेगी और आधुनिक तकनीक के माध्यम से उनकी त्वरित तलाश सुनिश्चित करेगी। पुलिस महानिदेशक द्वारा यह भी निर्देश दिए गए है कि गुमशुदा व्यक्तियों की तस्वीरें उच्च गुणवत्ता की हों, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स को और अधिक सक्रिय किया जाए तथा इस अभियान में अधिकारियों की स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने दोहराया कि हरियाणा सरकार इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है और यह उसकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। हरियाणा पुलिस ने पिछले एक वर्ष में 17,000 से अधिक बिछड़े लोगों को उनके परिवारों से मिलवाया और हजारों घरों में फिर से खुशियाँ लौटाईं। जिला पुलिस का मानवीय चेहरा, 17 हजार से अधिक परिवारों को मिला उनका खोया हुआ अपना गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने पिछले एक वर्ष में संवेदनशीलता और समर्पण का परिचय देते हुए 13,529 वयस्कों को उनके परिवारों से मिलवाया। इनमें 4,130 पुरुष और 9,399 महिलाएं शामिल हैं, जो विभिन्न कारणों से अपने घरों से बिछड़ गए थे। इसी मानवीय अभियान के तहत पुलिस ने मासूम बचपन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 3,122 नाबालिगों को सुरक्षित उनके माता-पिता तक पहुँचाया, जिनमें 1,113 लड़के और 2,009 लड़कियां शामिल रहीं। इसके साथ ही समाज के वंचित वर्ग का सहारा बनते हुए पुलिस ने 184 बच्चों का पुनर्वास कराया, जो भीख मांगने की मजबूरी में फंसे थे, तथा 191 बाल मजदूरों को रेस्क्यू कर उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाई। स्टेट क्राइम ब्रांच की मुहिम, बच्चों को भीख और मजदूरी की मजबूरी से निकाला प्रदेशभर में स्टेट क्राइम ब्रांच के अंतर्गत कार्यरत 22 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स ने मानव तस्करी और गुमशुदगी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। बीते एक वर्ष में इन यूनिट्स ने 700 वयस्कों—277 पुरुष और 423 महिलाों—तथा 538 नाबालिगों—345 लड़के और 193 लड़कियों—को उनके परिवारों से मिलवाया। स्टेट क्राइम ब्रांच की इस मुहिम की बड़ी उपलब्धि बच्चों को भीख मांगने की मजबूरी और बाल श्रम से बाहर निकालना रही, जिसके तहत 1,473 बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जबकि 2,313 बाल मजदूरों को मजदूरी की बेड़ियों से आजाद कर बेहतर भविष्य की राह दिखाई गई, ऑपरेशन मुस्कान’ से 1798 परिवारों में लौटी खुशियाँ पिछले वर्ष मार्च माह में चलाए गए ‘ऑपरेशन मुस्कान’ ने मानवीय पुलिसिंग की सशक्त मिसाल पेश की। इस अभियान के तहत पुलिस ने गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के साथ-साथ बाल श्रम और भीख मांगने की मजबूरी में फँसे सैकड़ों बच्चों को भी सुरक्षित जीवन की ओर लौटाया| अभियान के दौरान जिला पुलिस ने 1079 वयस्कों और 511 नाबालिगों को उनके परिवारों से मिलवाया। वहीं, एंटी ह्यूमन ट्रैफिंग यूनिट (AHTU) ने भी 117 वयस्कों और 91 नाबालिगों को सुरक्षित घर पहुँचाया। इस तरह कुल 1798 लोग अपने अपनों से फिर मिल सके। पुलिस ने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से 437 शेल्टर होम्स की जांच की और सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर 563 बच्चों को रेस्क्यू किया। इसके अलावा, 890 बाल मजदूरों को शोषण से मुक्त कराया गया। सफलता की कहानियां : महाराष्ट्र से लौटी उम्मीद, 25 साल बाद दुर्गा की घर वापसी यमुनानगर एएचटीयू की संवेदनशीलता, सूझबूझ और निरंतर प्रयासों ने वर्षों से अधूरी पड़ी एक कहानी को आखिरकार हकीकत का रूप दे दिया। 25 वर्ष पहले मात्र आठ साल की उम्र में महाराष्ट्र से बिछड़ी दुर्गा देवी, जो करनाल के बाल भवन में पली-बढ़ीं और वहीं उनका जीवन आगे बढ़ा, आखिरकार अपने परिजनों से मिल सकीं। बचपन की एक धुंधली-सी याद—दो रेलवे फाटकों के बीच स्थित एक मंदिर—को आधार बनाकर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से सुराग जोड़े और भंडारा जिले में उनके परिवार तक पहुँच बनाई। वीडियो कॉल पर जैसे ही दुर्गा ने उस मंदिर को पहचाना, 25 वर्षों का लंबा इंतजार समाप्त हो गया और अपनों से मिलने की खुशी उनकी आँखों में छलक उठी। “सबको मिलवाते हो, मेरा परिवार भी ढूंढ दो”—22 साल बाद बेटे की आस हुई पूरी पंचकूला एएचटीयू की पहल से गाजियाबाद के चिल्ड्रन होम में पली एक उम्मीद को आखिरकार मंज़िल मिल गई। सात साल की उम्र में गुम हुए अमित के पास अपने परिवार की बस कुछ ही यादें थीं—पिता का नाम जग्गू, माता का नाम नीता और ‘बाला चौक’। इन्हीं सीमित संकेतों को जोड़ते हुए पुलिस ने धैर्य और निरंतर प्रयासों के साथ 22 साल बाद उस बेटे को उसकी माँ से मिलवाया। यह मिलन केवल दो लोगों का नहीं, बल्कि विश्वास, प्रतीक्षा और पुलिस की मानवीय संवेदना की एक सशक्त जीत बनकर सामने आया। हरियाणा पुलिस की यह उपलब्धि दर्शाती है कि जब संवेदना के साथ संकल्प जुड़ता है, तो वर्षों की दूरी भी सिमट जाती है और टूटे रिश्तों में फिर से जीवन लौट आता है
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 23, 2026 04:20:30
Noida, Uttar Pradesh:FOR EVENT अलवर में ग्रुप हाउसिंग की नई पहचान — वंडर ग्रुप अलवर शहर में ग्रुप हाउसिंग की मजबूत नींव रखने का श्रेय वंडर ग्रुप के निदेशक श्री अतुल सिंह जी को जाता है। वर्ष 2007 में ऑर्किड रेजिडेंसी से शुरू हुई यह यात्रा आज अलवर के रियल एस्टेट इतिहास की एक सफल मिसाल बन चुकी है। इसके बाद वंडर ग्रुप ने क्रमशः वंडर एक्सीलेंसी, वंडर हाइट्स, वंडर मॉल, वंडर रेजिडेंसी और वंडर मैजेस्टी जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स शहरवासियों को समर्पित किए। वर्तमान में वंडर मेगा सिटी फेज-1 का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है, जो अलवर के भविष्य के सबसे विकसित क्षेत्र 200 फीट रोड पर स्थित है। इस प्रीमियम प्रोजेक्ट में 45 से अधिक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और लगभग 90% बुकिंग पहले ही हो चुकी है। विश्वसनीयता, गुणवत्ता और समयबद्ध डिलीवरी—इन्हीं मूल्यों के साथ वंडर ग्रुप ने अलवर के रियल एस्टेट सेक्टर में नंबर वन का मुकाम हासिल किया है। आज वंडर ग्रुप के साथ 1500 से अधिक संतुष्ट परिवार अपने सपनों का आशियाना पा चुके हैं। वंडर ग्रुप केवल घर नहीं बनाता, वंडर ग्रुप परिवार बसाता है। यहाँ हर निर्माण कार्य ग्राहक की जरूरत, सुविधा और भविष्य को ध्यान में रखकर अनुभवी टीम द्वारा किया जाता है。 यही सोच, यही गुणवत्ता और यही भरोसा— वंडर ग्रुप को अलवर के रियल एस्टेट क्षेत्र में सबसे अलग, सबसे खास और सबसे विश्वसनीय बनाता है。
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jan 23, 2026 04:20:14
Ambernath, Maharashtra:बदलापुरात पुन्हा एकदा चिमुकलीवर अत्याचाराची धक्कादायक घटना घडलीय. स्कूल व्हॅनमध्ये एका चार वर्षाच्या चिमुकलीवर अत्याचार झालाय. बदलापूर पश्चिमेकडे ही घटना घडलीय. पोलिसांनी आरोपी वाहन चालकाला अटक केली असून गुन्हा दाखल झाला आहे. बदलापूर पश्चिमेकडील एका खाजगी शाळेत चार वर्षांची चिमुकली शिकत होती. ती नेहमीप्रमाणे दुपारी 12.30 वाजेपर्यंत स्कूलव्हॅन मधून घरी न परतल्यामुळे तिच्या आईने व्हॅन चालकाकडे फोन करून विचारणा केली. त्यानंतर साधारण दीड तासानंतर चिमुकली घरी आली. ती अत्यंत भेदरलेल्या अवस्थेत होती. तिच्या आईने तिच्याकडे विचारणा केली असता तिने घडलेला प्रकार आईला सांगितला. आरोपीने चिमुकलीच्या गुप्तांगाला हात लावल्याचं तिने आपल्या आईला सांगितलं. त्यानंतर चिमुकलीच्या पालकांनी तत्काळ पोलीस स्टेशनमध्ये धाव घेतली. पोलिसांनी व्हॅन चालकाला अटक केली असून गुन्हा दाखल केलाय. दरम्यान हा प्रकार समजताच राष्ट्रवादी अजित पवार पक्षाच्या महिला कार्यकर्त्यांनी बदलापूर पश्चिमेकडील पोलीस स्टेशनमध्ये धाव घेतली. तसंच राष्ट्रवादीच्या संगीता चेंदवणकर यांनी स्कूल व्हॅनवर दगड भिरकावला. ज्या शाळेत ही पीडित विद्यार्थिनी शिकत होती ती शाळा अनधिकृत असल्याचं राष्ट्रवादीच्या महिला कार्यकर्त्यांचं म्हणणं आहे. बदलापुरात अशा प्रकारे अनेक अनधिकृत शाळा असून त्या शाळांवर कारवाई करण्याची मागणी राष्ट्रवादीच्या कार्यकर्त्यांनी केली आहे , तसेच विद्यार्थ्यांना शाळेत घेऊन जाणाऱ्या खाजगी व्हॅन बाबतही आरटीओने कारवाई करण्याची मागणी महिलांनी केली आहे. महिला. प्रियंका दामले उपनगराध्यक्ष बदलापूर पालिका. या प्रकरणानंतर बदलापुरात पुन्हा एकदा चिमुकलीवर अत्याचाराची घटना घडल्यामुळे संतापाची लाट उसळलीय. 2024 मध्ये झालेल्या विद्यार्थिनी व अत्याचार नंतर संपूर्ण महाराष्ट्रात संतापाची लाट उसळली होती मात्र या घटनेनंतर पुन्हा एकदा विद्यार्थिनींच्या सुरक्षेच्या प्रश्न ऐरणीवर आला आहे.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 23, 2026 04:19:43
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रदेशभर के जिला कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों की बैठक ली। बैठक में 19 से 26 जनवरी तक जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। मुख्य सचिव ने प्रदर्शनी, लघु फिल्म प्रदर्शन, सामूहिक वंदे मातरम गायन, विभिन्न प्रतियोगिताओं और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगीत गायन के निर्देश दिए। चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर आलोक रंजन सहित वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 23, 2026 04:19:34
Chittorgarh, Rajasthan:कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन ने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत व्यापक जनजागरण अभियान और विरोध प्रदर्शन किया। बबराना, सांवता, भूपालनगर, टांडा और पारी सहित कई गांवों में कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों से संवाद कर मनरेगा कानून में किए गए बदलावों को जनविरोधी बताया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया ने कहा कि मनरेगा पर प्रहार सीधे गांव और गरीब पर हमला है। वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ. ललित बोरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मनरेगा को कमजोर कर मजदूरों के अधिकार छीन रही है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि बदलाव वापस नहीं हुए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Jan 23, 2026 04:19:16
Ajmer, Rajasthan:सारे आलम में 3 शाबानुल मोअज्जम को जश्ने विलादत हज़रत सैय्यदना इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु तआला अन्हो का जश्ने पैदाइश बड़े ही जोश के साथ जबरदस्त अंदाज़ में मनाया जा रहा है। ऐसे में रियासत राजस्थान के अजमेर शरीफ दरग़ाह में भी महफ़िल ऐ समा हुई, जहा मौला की शान में मनकबत और रूहानी सूफ़ियत के नग़मे पेश किए गए। सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज रहमातुल्लाह अलेही के दरबार में जन्नत के सरदार, शहीदों के शहंशाह हज़रत इमाम हुसैन की यौमे विलादत पर नियाज़ो नज़र भी पेश की गई और लंगर का भी अहतमाम किया गया। इस मौके पर हज़रत ख्वाज़ा साहब की दरग़ाह को खूबसूरत रौशनी और फूलों से सजाया गया। जश्न के इस मौके पर अक़ीदत मंदो ने तक़रीबन 15 फ़ीट लंबा 50 पोंड का केक भी काटा और ज़ायरीन में तक़सीम किया। इस खास मौके पर दरगाह शरीफ में पंजने पाक के अलम का जुलूस भी धूम धाम से निकाला गया और अक़ीदत मन्दो ने लब्बैक या हुसैन के नारे भी बुलन्द किये। जश्ने इमाम हुसैन मनाने मुल्क भर से ज़ायरीन अजमेर पहुंचे हुए है। श्रीनगर जम्मू से लेकर Gujarat, मुंबई, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पंजाब, यूपी और बिहार से अक़ीदत मंदो का हुजूम दरगाह में लगा हुआ है। इस खुसूसी मौके पर ख़ुद्दामें ख्वाजा की जानिब से एक इज्तिमाई दुआ भी की गई और मुल्क में अमन चैन,खुशियो की दुआ मांगी गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top