Back
Patiala147105blurImage

Patiala - संत निरंकारी शाखा, पातडा़ं में भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Satpal Garg
Apr 24, 2025 13:01:16
Patran, Punjab
संत निरंकारी शाखा, पातडा़ं में भी संयोजक श्री विजय कुमार एवं सेवादल की टीम के नेतृत्व में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संत निरंकारी मंडल के ज्ञान प्रचारक सत्कारयोग हाकम चंद ने किया । शीवर में सीएचसी संगरूर की डॉक्टरी टीम एवं जौहरी अस्पताल, समाना के सहयोग से कुल 192 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जिस में निरंकारी मिशन की विभिन्न शाखाओं जैसे समाना, घंग्गा, बादशाहपुर, खनौरी गुलाहड़, शुतराना, करीम नगर आदि से श्रद्धालु भाई-बहनों द्वारा रक्तदान किया। कार्यक्रम के उपरांत संगत के लिए सत्संग और लंगर की व्यवस्था भी की गई। रक्तदाताओं के लिए पोषक आहार एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गईं, जिससे सेवा का यह कार्य सहज, सुरक्षित और सफल बन सके।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|