Back
शहर के प्राचीन शिव मंदिर में सेंध सिओवंती हाल से एसी कंप्रेशर चोरी, लाखों का नुकसान
Patran, Punjab
शहर के ऐतिहासिक शिव मंदिर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है। बीती रात अज्ञात चोर मंदिर परिसर में बने सायोवती हाल के बाहर लगे एसी कंप्रेशर को चोरी कर ले गए। इस घटना में मंदिर समिति को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, घटना का खुलासा उस समय हुआ जब शुक्रवार को मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एसी चलाने की कोशिश की गई, लेकिन एसी चालू नहीं हुआ। जब समिति सदस्यों ने पीछे जाकर देखा तो पाया कि एसी के कंप्रेशर की तारें काट दी गई हैं और कंप्रेशर गायब है। मंदिर समिति के सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि सायोवती हाल का निर्माण विशेष रूप से धार्मिक और भोग समागम के लिए किया गया है। यहां नियमित रूप से शहरवासियों की धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। राजेश कुमार नेमांग की है कि जल्द काबू किया जाए
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Katihar, Bihar:
कटिहार पुलिस ने बरामद किया भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति और किया पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार
03 मार्च को रात्रि के समय करीब 02:42 बजे अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति को चोरी हुई थी
कांड के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया
गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर लगातार कटिहार जिला के विभिन्न क्षेत्रों एवं कटिहार जिला के सीमावर्ती जिले में आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी करते रहे
कटिहार जिला के पोठिया थाना पुलिस के द्वारा मूर्ति चोरी के गैंग के विरूद्ध की गई बड़ी कारवाई की है ।
पिछले दिनों 03 मार्च को अमरेन्द्र माधव पिता स्व० सदानंद प्रसाद साकिन चकलामौला नगर थाना पोठिया जिला कटिहार के द्वारा एक लिखित
आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख है कि 03 मार्च को रात्रि के समय करीब 02:42 बजे अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति को चोरी कर लिया गया है। इस संदर्भ में पोठिया थाना कांड सं० - 14 / 25 संहिता के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। कांड के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद गठित छापामारी दल को कांड के अज्ञात चोर के बारे में पता आसूचना संकलन कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके बाद गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर लगातार कटिहार जिला के विभिन्न क्षेत्रों एवं कटिहार जिला के सीमावर्ती जिले में आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी करते रहे। इसी बीच एक संदिग्ध मोबाईल नंबर के बारे जानकारी प्राप्त हुआ। जिसे सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु गुप्तचरों को तैनात किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा सत्यापन के क्रम में संदिग्ध मोबाईल के धारक गुलशन कुमार पिता बेचन शर्मा साकिन विश्निचक चांदपुर, थाना पोठिया, जिला कटिहार को अपने कब्जे में लेकर कांड के संदर्भ में पूछताछ किया गया। जिसमें संदिग्ध गुलशन कुमार के द्वारा कांड में चोरी गई मूर्ति के बारे में अपने सहयोगियों के साथ चोरी करने की बात बताई गई तथा उनके बताये अनुसार उनके निशानदेही पर कांड में चोरी गई मूर्ति को विधिवत् बरामद किया गया है और उनके सहयोगी को उनके बताये अनुसार विधिवत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार भी गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद साह स्वर्णकार का व्यवसाय का कार्य करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से भगवान श्रीकृष्ण जी का मूर्ति, 03 कटर मशीन- (धातु को काटने वाला), 01 धातु गलाने एवं जोडने वाला मशीन, 01 इलेक्ट्रीक मशीन (धातु गलाने वाला मशीन), 01 बैट्री चार्जर, 01 ड्रील मशीन, 01 ग्राइन्डर मशीन और 05 मोबाईल बरामद हुआ है ।
बाइट -- वैभव शर्मा, एसपी, कटिहार
-- सभी पांच गिरफतार अभियुक्त व बरामदगी में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति व अन्य सामान का विजुअल --
0
Share
Report
Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में छत गिरने से किशोरी की मौत: माता-पिता और भाई घायल; कमरे में सो रहा था परिवार, लेंटर की थी जर्जर हालत
लुधियाना में मकान की छत गिरने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए है। घायल अवस्था में किशोरी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मॉडल टाउन इलाके डॉ. अंबेडकर नगर में शोक है।मृतक किशोरी का नाम कोमलप्रीत है। उसके शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है।स्थानीय निवासी सोहन सिंह ने बताया कि एक घर की छत गिर गई। लेंटर रात करीब 12 बजे के बाद गिरा। सीलन के कारण लेंटर की हालत खस्ता थी और सरिया बाहर नजर आ रहा था। एक कमरे में बेड पर 3 लोग सो रहे थे और किशोरी का भाई चारपाई पर सो रहा थाकिशोरी कोमलप्रीत अपने पिता हरदियाल सिंह काला और मां बलजिंदर कौर के साथ बेड पर लेटी थी। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। उसकी मां को भी सिर पर काफी चोट आई है। मृतक कोमलप्रीत 7 वीं कक्षा में पढ़ती थी। कोमलप्रीत के पिता का अपना घर है।पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को परिवार अंतिम संस्कार करेगा। गरीब परिवार होने के कारण इलाका निवासियों की प्रशासन से मांग है कि सरकार उन्हें आर्थिक मदद करें। यहां ये बड़ा सवाल उठता है कि निगम अधिकारियों द्वारा खस्ता हालत की बिल्डिंगों की जांच क्यों नहीं की। यदि बिल्डिंग खस्ता थी तो परिवार को पहले से नोटिस दिया जाता या सरकार उनकी मदद करती।
Byte पड़ोसी
0
Share
Report
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - मोहरम निमित्त सांगलीत पार पडला ताबूत भेटींचा सोहळा..
अँकर - मोहरम निमित्ताने सांगलीमध्ये ताबूत भेटींचा सोहळा मोठा उत्साहात पार पडला. भरून निमित्ताने सांगली शहरांमध्ये विविध मंडळाकडून पंजे व तांबूतांची स्थापना करण्यात आली होती.या तांबूत भेटींचा सोहळा शहरातल्या बदाम चौक पार पडला या निमित्ताने शहरातले अनेक मानाचे ताबूत सोहळ्यामध्ये सहभागी झाले होते.ढोल- ताशांच्या गजरात पार पडलेल्या ताबूत भेटींचा सोहळा पाहण्यासाठी भाविकांनी मोठ्या संख्येने उपस्थिती लावली होती.
0
Share
Report
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।क्रूर चेहरा न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:सोहसराय थाना क्षेत्र के बसारबीघा मोहल्ले के पास 25 की संख्या में बदमाशों ने साइकिल से जा रहे एक युवक को जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव में आए दो अन्य लोगों के साथ भी बदमाशों के झुंड ने मारपीट की। बताया जाता है कि आगामी मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बसार बीघा के पास एक समुदाय के लोग जा रहे थे। इसी दौरान झुंड में एक युवक का साइकिल टकरा जाता है। इसके बाद आक्रोशित बदमाशों के झुण्ड ने युवक के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर गंभीर रूप जख्मी कर दिया। बीच बचाव में आए दो रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब बीच बचाव किया तब जाकर युवक की जान बची अन्यथा युवक मॉब लींचिंग का शिकार भी हो सकता था। थोड़ी देर के लिए इस इलाके में तनाव जैसा माहौल हो गया। जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी सोहसराय थानाध्यक्ष समेत कई सुरक्षाकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया। हालांकि प्रशासन के सूझबूझ से माहौल को तुरंत शांत किया गया। वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी नूरुल हक ने साफ तौर पर कहा है कि शांति को भंग करने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके ऊपर कठोरता कार्रवाई की जाएगी।
बाइट।जख्मी
बाइट।नूरुल हक सदर डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।फ्लैग मार्च न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर बिहारशरीफ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में डीएसपी मुख्यालय की अगुवाई में श्रम कल्याण केंद्र मैदान बिहार शरीफ से फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान पुलिस बल ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया।डीएसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति और सौहार्द बनाए रखना है। असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया है कि यदि किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है हर चौक चौराहा पर दंडाधिकारी के भी प्रति नियुक्ति की गई है। सभी मस्जिदों के बाहर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनात की गई है।चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
बाइट।रामदुलार प्रसाद डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
विसुअल -- मृतक घोड़ी काजल की फ़ाइल फ़ोटो,
डेड बॉडी के शॉट, लोगो की भीड़ के शॉट,
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार के यमुना विहार सी ब्लाक इलाके में सरकारी तंत्र की लापरवाही से काजल की हुई मौत। आपको बतादें की काजल एक घोड़ी का नाम है जिसकी करंट लगने से मौत हो गई है।
आपको बतादें की काजल एक घोड़ी का नाम है जिसे काजल ने पाला उन्होंने अपनी घोड़ी का नाम काजल रखा था। और आज उनकी काजल इस दुनियां में नही रही
इस बेजुबान जानवर की तड़प तड़प कर मौत हो गई.
दरअसल यमुना विहार में आयोजित एक शादी समारोह के लिए दिल्ली मंडोली इलाके से बारात चढ़ने के लिए घोड़ी मंगाई गई थी. बारात के इंतजार में घोड़ी वाले ने घोड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. इसी दौरान घोड़ी स्ट्रीट लाइट के पोल की करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई.
इस पूरी घटना से शोएब और उसका परिवार सदमे में है. शोएब ने बताया कि 2 साल की उम्र से उन्होंने घोड़ी को पाला है. उसका उन्होंने नाम भी काजल रखा था. वह परिवार के सदस्य की तरह थी. लेकिन आज सरकारी तंत्र की लापरवाही से काजल उनके बीच नहीं है. काजल करंट का शिकार हो गई
फिलहाल इस पूरे मामले में भजनपुरा थाना पुलिस को इस मामले में जानकारी दे दी गई है।
वोक्सपोप -- घोड़ी बग्गी वाले
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में तीन लोगों की निर्मम हत्या मामले में सारण डीआईजी नीलेश कुमार देर रात सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में पहुंचे।जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया है।वहीं आरोपी के खिलाफ दर्ज सभी केस का डीआईजी खुद रिव्यू करेंगे।पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ कल ही एफआईआर दर्ज कराई थी।इसी बीच आरोपियों ने गाड़ी से कुचलकर और तलवार से हमला कर 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना शुक्रवार के शाम भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के समीप हुई।वहीं इस मामले में
डीआईजी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ दर्ज सभी केस का मैं खुद रिव्यू करूंगा। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं भगवानपुर थाना प्रभारी सुजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।आरोपियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।
बाइट टू बाइट
नीलेश कुमार,सारण डीआईजी।
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद महाराजगंज।
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
आकाशी बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 8 लोग झुलसे, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली के कहर से तीन लोगों की मौके पर मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि इस हादसे में 8 लोग झुलसे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे में एक गाय की भी मौत होना बताया गया।
V.O. :- आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर अतरौलिया थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग हादसों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जहां अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में श्रीराम राजभर जब गाय चरा रहे थे। उस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, बिजली से झुलसे श्रीराम राजभर को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी गाय की भी मौत हो गई। वहीं अतरौलिया थाना क्षेत्र के सुखीपुर में सिलाई सीख कर वापस लौट रही लड़की ज्योति जब अपने घर वापस आ रही थी, उसी दौरान तेज बिजली गरजी और अचानक उसके ऊपर बिजली गिर गई। आसपास के लोगों की मदद से ज्योति को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोहपतपुर में ही धान की रोपाई कर रहे लोगों पर बिजली गिर गई। इनमें से अंतिमां देवी की मौत हो गई। इसके साथ ही धान की रोपाई कर रहे 8 लोग झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें स्वाति गंभीर रूप से झुलस गई, हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल में चंदा, बिंदु, मुस्कान, शिवमणि, ललिता, प्रियंका, गरिमा शामिल जो एक ही गांव के बताये गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया उनकी फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
Bite :- 1. धर्मेंद्र, परिजन, ग्राम सुखीपुर
2. शुभम कुमार, परिजन, ग्राम सुखीपुर
3. लीला देवी, परिजन, ग्राम जोहपतपुर
4. शिवमणि, झुलसी लड़की
5. उमाशंकर यादव, ग्रामप्रधान
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
नैनी की एडीए कॉलोनी के सी ब्लॉक में चली गोली,
कॉलोनी के बीच दो गुटों में झगड़े के बाद फायरिंग से फैली सनसनी,
हाईस्कूल_इंटर के छात्रों के बीच मामूली विवाद में चली गोली,
गनीमत इस बात की रही कि किसी को नहीं लगी गोली,
छात्रों के विवाद के दौरान फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल,
नैनी पुलिस घटना की जांच और आरोपियों की धर पकड़ में जुटी ।
नोट... वीडियो में गाली गलौज है, उसे सुनकर ही बढ़ाएं...
0
Share
Report
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ में हिन्दू-मुस्लिम भाईयों ने मिलकर इमाम हुसैन की याद में लंगर का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में दोनों समुदायों के लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई.
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि मोहम्मद हुसैन का पैगाम इंसानियत का है और उन्होंने उन लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिन्होंने धर्म को नष्ट करने का काम किया है.इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ कर्बला के मैदान में जंग की थी. इमाम हुसैन उस जंग में अपने 72 साथियों और परिवार के साथ शहीद हो गए थे, जिनकी याद में आज लंगर का कार्यक्रम किया गया.
0
Share
Report