Back
आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, 8 झुलसे!
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
आकाशी बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 8 लोग झुलसे, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली के कहर से तीन लोगों की मौके पर मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि इस हादसे में 8 लोग झुलसे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे में एक गाय की भी मौत होना बताया गया।
V.O. :- आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर अतरौलिया थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग हादसों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जहां अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में श्रीराम राजभर जब गाय चरा रहे थे। उस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, बिजली से झुलसे श्रीराम राजभर को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी गाय की भी मौत हो गई। वहीं अतरौलिया थाना क्षेत्र के सुखीपुर में सिलाई सीख कर वापस लौट रही लड़की ज्योति जब अपने घर वापस आ रही थी, उसी दौरान तेज बिजली गरजी और अचानक उसके ऊपर बिजली गिर गई। आसपास के लोगों की मदद से ज्योति को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोहपतपुर में ही धान की रोपाई कर रहे लोगों पर बिजली गिर गई। इनमें से अंतिमां देवी की मौत हो गई। इसके साथ ही धान की रोपाई कर रहे 8 लोग झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें स्वाति गंभीर रूप से झुलस गई, हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल में चंदा, बिंदु, मुस्कान, शिवमणि, ललिता, प्रियंका, गरिमा शामिल जो एक ही गांव के बताये गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया उनकी फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
Bite :- 1. धर्मेंद्र, परिजन, ग्राम सुखीपुर
2. शुभम कुमार, परिजन, ग्राम सुखीपुर
3. लीला देवी, परिजन, ग्राम जोहपतपुर
4. शिवमणि, झुलसी लड़की
5. उमाशंकर यादव, ग्रामप्रधान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement