Back
बिहार: साइकिल सवार युवक पर 25 बदमाशों का हमला, जानिए पूरा मामला!
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।क्रूर चेहरा न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:सोहसराय थाना क्षेत्र के बसारबीघा मोहल्ले के पास 25 की संख्या में बदमाशों ने साइकिल से जा रहे एक युवक को जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव में आए दो अन्य लोगों के साथ भी बदमाशों के झुंड ने मारपीट की। बताया जाता है कि आगामी मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बसार बीघा के पास एक समुदाय के लोग जा रहे थे। इसी दौरान झुंड में एक युवक का साइकिल टकरा जाता है। इसके बाद आक्रोशित बदमाशों के झुण्ड ने युवक के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर गंभीर रूप जख्मी कर दिया। बीच बचाव में आए दो रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब बीच बचाव किया तब जाकर युवक की जान बची अन्यथा युवक मॉब लींचिंग का शिकार भी हो सकता था। थोड़ी देर के लिए इस इलाके में तनाव जैसा माहौल हो गया। जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी सोहसराय थानाध्यक्ष समेत कई सुरक्षाकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया। हालांकि प्रशासन के सूझबूझ से माहौल को तुरंत शांत किया गया। वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी नूरुल हक ने साफ तौर पर कहा है कि शांति को भंग करने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके ऊपर कठोरता कार्रवाई की जाएगी।
बाइट।जख्मी
बाइट।नूरुल हक सदर डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kawardha, Chhattisgarh:
स्लग शराब
लोकेशन कवर्धा
दिनांक 05-07-2025
------*--**-****
शराब माफिया बेलगाम, राजदीप कंपनी के नाम पर चल रहा ‘कोचिया नेटवर्क’, गांव-गांव में बिक रही है अवैध शराब, पुलिस की कार्रवाई के बाद खुला बड़ा रैकेट
कवर्धा: जिले में अवैध शराब कारोबार अपने चरम पर है। गांव हो या शहर, हर गली और वार्ड में शराब बेचने वाले कोचियों की भरमार है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन कोचियों के पास भारी मात्रा में देशी शराब आखिर आती कहां से है? इसका जवाब चौंकाने वाला है — सीधे सरकारी शराब दुकान से ही अवैध सप्लाई हो रही है, वो भी राजदीप शराब कंपनी के संरक्षण में।
सूत्रों के मुताबिक, राजदीप कंपनी का एरिया मैनेजर समीर साहू, अपने सेल्समैन और सुपरवाइजरों की मिलीभगत से शराब दुकानों से सीधे कोचियों को देशी शराब महंगे दामों पर सप्लाई कराता है। यही नहीं, जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर शराब पहुंचाने का काम करवाया जा रहा है। पूर्व में राजनांदगांव जिले के छुरिया में समीर साहू के ऊपर अवैध शराब बिक्री कराने के आरोप लग चुके है, यही कारण से उन्हें जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिए थे अब कबीरधाम जिले में समीर साहू अवैध शराब बेचवा रहे है, युवाओं को नशे के लत में ढकेल रहे है ।
पुलिस की कार्रवाई से हुआ खुलासा
शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में सिटी कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कोचियों को शराब सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया — ये लोग राजदीप कंपनी के एरिया मैनेजर समीर साहू के कहने पर शराब उठाकर कोचियों तक पहुंचाते थे। हालांकि लगातार पुलिस कोचियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है...बरहाल समीर साहू के दोनों आरोपियों को कोर्ट ने बेल दे दिया है ।
एक तरफ प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा नशा के सौदागरों पर शिकंजा कसने और कार्रवाई करने की बात करते है लेकिन शराब दुकान के कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम को ठेंगा दिखाते जिले में अवैध शराब धड़ल्ले से कोचियों तक पहुंचा रहे है..
सरकारी शराब दुकानों से एक बार बिकने के बाद शराब वापस नहीं ली जाती — लेकिन इस मामले में यही शराब फिर से दुकानों में बेची जा रही है, जो साफ दर्शाता है कि इसमें शराब दुकानों के कर्मचारी भी शामिल हैं।
QR कोड सिर्फ दिखावा, असलियत में लूट
शराब की बोतलों में लगाए गए QR कोड सिर्फ दिखावे की चीज बनकर रह गए हैं। ग्राहक के स्कैन करने के लिए लगाए गए इन कोड्स को खुद सेल्समैन स्कैन नहीं करते। यानी रिकॉर्ड में सब क्लीन, लेकिन धरातल पर कोचियों के घर-घर शराब पहुंच रही है।
गांव-गांव में बर्बादी का धंधा
कोचियों की बाढ़ से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग परेशान हैं। शराब की आसान उपलब्धता ने युवाओं को नशे की गर्त में ढकेल दिया है। गांवों का माहौल बिगड़ रहा है और शहरों की गलियों में आधी रात तक धड़ल्ले से शराब बिक रही है।
लेकिन हैरानी की बात ये है कि आबकारी विभाग को अपने ही कर्मचारियों की इस कारगुजारी की भनक तक नहीं है — या फिर वे जानबूझकर आंख मूंदे हुए हैं?
सरकार की नशा मुक्ति योजनाओं की खुली पोल
एक ओर सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है, दूसरी ओर उसी सरकार की लाइसेंसी दुकानें कोचियों को शराब पहुंचाकर पूरे जिले को नशे में डुबो रही हैं।
यही नहीं, पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री शराब घोटाले के चलते जेल की हवा खा रहे हैं, और कई अधिकारी बेल पर बाहर हैं — लेकिन मौजूदा व्यवस्था भी कुछ अलग नहीं दिखती। शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब खुद ही सप्लायर बन बैठे हैं।
अब देखना ये है कि प्रशासन इस पूरे रैकेट पर क्या बड़ा कदम उठाता है या फिर एक-दो गिरफ्तारी के बाद सबकुछ फिर से ‘सिस्टम’ के हवाले छोड़ दिया जाएगा।
बाइट-1- अर्पित आरोपी
बाइट-2- अजय सिंह धुर्वे जिला आबकारी अधिकारी
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0507ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : हथियार सप्लायर के मामले में पुलिस ने एक और कुख्यात बदमाश और उसके दो साथियों को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने देशी विदेशी हथियार सप्लाई करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। हथियार सप्लायर गिरोह मैं शामिल एक व्यक्ति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार खरीदने वाले एक कुख्यात बदमाश को भी गिरफ्तार किया है।
छोटीसादड़ी पुलिस को अवैध देशी विदेशी हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि बीती 28 जून को छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने झालावाड़ के गंगधार निवासी राकेश राठौर को ऑटोमेटिक पिस्टल और दो खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने कुख्यात बदमाश मध्य प्रदेश के नागदा निवासी सलमान खान और बाबू फकीर उर्फ बाबू शूटर को हथियार सप्लाई करने की बात कबूल की थी। बाबू फकीर की तो मौत हो चुकी है लेकिन सलमान बांसवाड़ा की जिला जेल में बंद था जिसे प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया,सलमान पर 16 संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है,पुलिस ने 2 दिन पहले सलमान की निशानदेही पर छोटी सादड़ी इलाके के भाटखेड़ी जंगलों से बड़ी मात्रा में देशी विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया था। हथियारों के इस जखीरे में ऑटोमेटिक पिस्टल,जिंदा कारतूस,बंदुक आदि शामिल थी। पुलिस पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि उसने यह हथियार धौलपुर निवासी कुख्यात बदमाश जितेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश के एटा निवासी कृष्णपाल उर्फ केपी और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी धीरेंद्र सिंह से खरीदे थे। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह,राकेश राठौर के साथ पहले भी हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और हाल ही में हत्या के एक प्रकरण मैं जेल से छूट कर बाहर आया था। हथियार सप्लायरों की इस अंतर्राज्यीय गैंग में शामिल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद इलाके में और भी लोगों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामद की हो सकती है।
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - बड़लिया मोड पर बारिश का इकट्ठा होने से ग्रामीण परेशान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में रुक रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। इधर बारिश के चलते कई परेशानियां भी सामने आ रही है। डूंगरपुर जिले के मोवाई - बनकोड़ा मार्ग पर बड़लिया मोड पर बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बॉडी - डूंगरपुर जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश से खेत भी जलमग्न हो गए है वही सड़के भी तरणताल में तब्दील हो गई। मोवाई से बनकोड़ा जाने वाले मार्ग पर बड़लिया मोड़ पर घुटनों से ऊपर पानी भरा रहने से वाहन चालको को भारी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक समस्या का सामना दुपहिया वाहन चालकों को करना पड़ रहा है। यहां पर सड़क के दोनों छोर पर काश्तकारों द्वारा मिट्टी डालकर ऊंचा कर देने से पानी निकासी नही होने से बारिश के दिनों में ज्यादा परेशानी होती है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से समस्या समाधान की मांग की है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - बारिश से गिरा निर्माणधिन पक्का मकान कोई हताहत नहीं
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत मोवाई में बीती बारिश के चलते एक निर्माणधीन पक्का मकान गिर गया। गनीमत रही हादसे में कोई बड़ी जनहानि नही हुई।
बॉडी - डूंगरपुर जिले में हल्की बारिश का दौर रुक - रुक कर जारी है। इधर बारिश के चलते मोवाई गांव में एक निर्माणाधीन मकान गिर गया। मोवाई गांव निवासी ताजू मीणा के पीएम आवास योजना में मकान का काम चल रहा है। बीती रात बारिश के चलते मकान के एक तरफ का निर्माण कार्य धराशाही हो गया। जिसमें दीवार नीचे गिर गई और मौके पर ईंटों का ढेर लग गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-रोजी मजदूरी का बहाना बनाकर सूने मकान की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर गिरोह को दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा है इनके पास से 2 लाख के आभूषण और 2200 ₹ नगद भी बरामद किए गए हैं.वी/ओ-1 दरअसल पिछले कुछ दिनों से दुर्ग के मोहन नगर में लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी शिकायतें मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिले इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान कुछ संधिग्ध युवक नजर आए उनके पास चोरी का सामान था जिसे वह बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की पहले तो इन सभी लोगों ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वे चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं उनके पास से पुलिस को 2 लाख के चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.बाइट- सत्य प्रकाश तिवारी पुलिस प्रवक्ता
0
Share
Report
Jamtara, Jharkhand:
पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रणधीर सिंह ने भोगनाडीह की घटना को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सिद्धू-कानू के वंशजों की पिटाई करवाई और उन्हें अपने पूर्वजों की पूजा-पाठ से रोका गया।
रणधीर सिंह ने कहा, "जब सरकार की आलोचना चारों ओर होने लगी तो दो निर्दोषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और सारा दोष भाजपा के सिर मढ़ने की कोशिश की गई।" उन्होंने कहा कि जनता अब सब कुछ देख और समझ रही है और इसका जवाब वह आने वाले चुनाव में देगी।
रणधीर सिंह यह बातें एक शादी समारोह में शामिल होने के दौरान कह रहे थे। इस दौरान वे संगीत की धुन पर जमकर थिरकते भी नजर आए।
बाइट - रणधीर सिंह भाजपा नेता
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/Ratlam
जी मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। रतलाम जिले के शिवपुर गांव के भूरिया बाघ इलाके में लंबे समय से कीचड़ से जूझ रहे करीब 1 किलोमीटर मार्ग की अब मरम्मत शुरू हो गई है। पंचायत द्वारा इस दलदल जैसे रास्ते पर मुरम डाली जा रही है ताकि ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को राहत मिल सके।
बड़ी बात ये है कि बारिश के बाद इस रास्ते को पक्के निर्माण का भी आश्वासन मिला है। फिलहाल कीचड़ से लथपथ इस रास्ते से अब बच्चों को स्कूल जाने में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बतादे दें कि पांच दिन पहले ही शिवपुर गांव के स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने रतलाम कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया था और वर्षों से हो रही परेशानी को लेकर आवाज उठाई थी। जी मीडिया ने ग्राउंड ज़ीरो से ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसमें देखा गया कि रास्ते की हालत इतनी खराब है कि बड़ों का निकलना मुश्किल है तो बच्चों के लिए स्कूल जाना बेहद चुनौतीपूर्ण।
अब प्रशासन जागा है, रास्ते की मरम्मत हो रही है और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल रही है।
बाइट – दशरथ, ग्रामीण
बाइट - मनोज (ग्रामीण
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के गोपीनाथ का गढ़ा गांव में काका ससुर से जमाई के साथ मारपीट की, मारपीट में जमाई घायल हो गया, घायल जमाई कों परिजन एमजी चिकित्सालय लाए जहा प्राथमिक इलाज के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया, वही परिजनों नें इस मामाले की रिपोट थाने में दी है।
वीओ - घायल का इलाज
बाइट - घायल का भाई
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
बिग ब्रेकिंग
संभल । सीबीआई टीम की चंदौसी में रेलवे विभाग के इंजीनियरग विभाग के ADEN कार्यालय पर देर रात रेड ।
ADEN संजीव सक्सेना को हिरासत में लिया गया ।
कार्यालय में दस्तावेज खंगाल रही है सीबीआई की टीम ।
1 करोड़ से अधिक वित्तीय अनियमितताओं और रिश्वत खोरी का मामला बताया जा रहा है ।
चंदोसी में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के AEN कार्यालय का मामला
wkt सुनील सिंह
खबर से संबंधित विजुअल
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
केमिकल से भरे ट्रक में लगी आग, हेल्पर की जलकर मौत
अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में कुमराला चौकी के पास हुआ भीषण सड़क हादसा। मुम्बई से रामपुर जा रहा केमिकल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा और हाई टेंशन लाइन से टकराते ही भड़क उठी भीषण आग। हादसे में ट्रक परिचालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान। आग की चपेट में आकर आसपास की कई दुकानें भी जलकर राख हो गईं। दमकल और पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हो चुका था भारी नुकसान।
0
Share
Report