Back
दिल्ली में घोड़ी काजल की करंट से हुई दर्दनाक मौत!
Delhi, Delhi
विसुअल -- मृतक घोड़ी काजल की फ़ाइल फ़ोटो,
डेड बॉडी के शॉट, लोगो की भीड़ के शॉट,
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार के यमुना विहार सी ब्लाक इलाके में सरकारी तंत्र की लापरवाही से काजल की हुई मौत। आपको बतादें की काजल एक घोड़ी का नाम है जिसकी करंट लगने से मौत हो गई है।
आपको बतादें की काजल एक घोड़ी का नाम है जिसे काजल ने पाला उन्होंने अपनी घोड़ी का नाम काजल रखा था। और आज उनकी काजल इस दुनियां में नही रही
इस बेजुबान जानवर की तड़प तड़प कर मौत हो गई.
दरअसल यमुना विहार में आयोजित एक शादी समारोह के लिए दिल्ली मंडोली इलाके से बारात चढ़ने के लिए घोड़ी मंगाई गई थी. बारात के इंतजार में घोड़ी वाले ने घोड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. इसी दौरान घोड़ी स्ट्रीट लाइट के पोल की करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई.
इस पूरी घटना से शोएब और उसका परिवार सदमे में है. शोएब ने बताया कि 2 साल की उम्र से उन्होंने घोड़ी को पाला है. उसका उन्होंने नाम भी काजल रखा था. वह परिवार के सदस्य की तरह थी. लेकिन आज सरकारी तंत्र की लापरवाही से काजल उनके बीच नहीं है. काजल करंट का शिकार हो गई
फिलहाल इस पूरे मामले में भजनपुरा थाना पुलिस को इस मामले में जानकारी दे दी गई है।
वोक्सपोप -- घोड़ी बग्गी वाले
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Salapura, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग श्योपुर
विजयपुर के बेनीपुरा गांव में निचली बस्तियों में घुसा वारदा डैम का पानी, ग्रामीणों ने अपने घरों को किया खाली, अनाज सहित अन्य जरूरी समान को घरों से निकाला , बेनीपुरा गांव के समीप छात्रावास में भी घुसा पानी , नदियों में तब्दील हुई सड़क ओर गांव की गलियां
wt parmeshwar singh
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश आज रिमझिम फुहारों के बीच शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने यात्री सुविधाओं और संरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरे को लेकर स्थानीय जनता में काफी उम्मीदें जागी हैं।
वीओ-1
शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, शौचालय सहित सभी प्रमुख यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा मानकों की भी विस्तार से समीक्षा की।
महाप्रबंधक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। खासतौर पर शहडोल स्टेशन में लिफ्ट और रैम्प की कमी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि लिफ्ट की योजना बन चुकी है और जल्द ही यह सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू होगी।
शहडोल-नागपुर ट्रेन की समय सारणी में संशोधन की मांग पर भी उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे धीमे निर्माण कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन का नवीनीकरण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद शहडोल स्टेशन एक नए और आधुनिक स्वरूप में नजर आएगा।
बाइट - 1
तरुण प्रकाश
महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
(वीडियो बाइट)
"शहडोल स्टेशन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता पूरी है। लिफ्ट, रैम्प और अन्य आधुनिक सुविधाओं को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।
0
Share
Report
Rewa, Madhya Pradesh:
घर के स्टोर रूम में मिला शव। शव के पास ही मिली लाइसेंसी बंदूक। पति पत्नी ही घर में रहते थे अकेले.जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। मौत की असल वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चोपड़ा स्कूल के पास की घटना।
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
क्या आपने कभी रेल पटरी पर ऑटो रिक्शा को चलते देखा है ?अगर नहीं तो सीतामढ़ी में यह नजारा देखिए एक सरफिरा ऑटो ड्राइवर नशे की हालत में यह कारनामा किया है। गनीमत रही कि ट्रेन चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा को रोका है यह तस्वीर सीतामढ़ी दरभंगा रेल खंड पर मेहसौल गुमटी के समीप की है शराब के नशे में धुत्त एक ऑटो चालक रेल पटरी पर अपनी ऑटो चढ़ा कर उस पर चलाने लगा वहीं विपरीत दिशा से ट्रेन आ रही थी । सूचना पर GRP पुलिस मौके पर पहुंची और रेल पटरी से ऑटो को हटाया और नशे में धुत्त चालक को गिरफ्तार किया।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग....
वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा साइबर थाना पुलिस ने तीन शातिर साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
नोएडा में बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3.29 करोड़ की साइबर ठगी का था पूरा मामला
पुलिस ने तीन साइबर ठगो को किया गिरफ्तार
2 आरोपी दिल्ली से, 1 आरोपी नोएडा से दबोचा गया
ठगी के 17 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज कराए
साइबर अपराधियों ने महिला को कई दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा था
डिजिटल अरेस्ट कर अलग
0
Share
Report
Pipariya, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम। प्रदेशभर में बारिश का दौर निरंतर जारी है इसी वजह से जगह जगह बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो रही है ।
नर्मदापुरम जबलपुर सहित अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है साथ ही नर्मदा नदी में बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए जिला अधिकारियों के आदेश पर सांडिया चौकी प्रभारी किशन उइके ने भी आम जन मानस के लिए एडवाइजरी जारी की है उन्होंने बताया है कि नर्मदा जल स्थल लगातार बढ़ रहा है स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं से सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 जुलाई को एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के निर्माण विहार कॉलोनी में 37 वर्षीय शबनम की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने मृतका के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो टीमें गठित कीं। चौगानपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान मुकीम (38) के रूप में हुई, जो दादरी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह शबनम के साथ रिश्ते में था। उसकी पत्नी और बच्चों के विरोध के बाद वह इस रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसलिए उसने शबनम को अपने किराए के कमरे में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस .315 बोर और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बाईट --शक्ति अवस्थी (डीसीपी सेंट्रल नोएडा)
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 4 तारीख को एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी, उसके बाद इस मामले में मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ और टीमों का गठन करके आरोपी की तलाश की गई ।आज पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है।
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
भ्रष्टाचार की कड़ी में एक और नॉनवूवन कैनवस खरीद घोटाला आया सामने
36 बिल स्वीकृत कर 35 लाख 32 हजार 500 रुपए गबन का लगाया आरोप
पूर्व पार्षद प्रमोद पूनिया ने सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों मुख्यमंत्री और स्वायत शासन मंत्री को की शिकायत
सादुलपुर वितीय वर्ष 2023 ,24 में नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार के एक के बाद एक मामले के बाद अब नान वूवन व कैनवास बैग खरीद घोटाला सामने आया है। पूर्व पार्षद प्रमोद पूनिया ने मामले में संबंधित विभाग की उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री और स्वायत शासन मंत्री को लिखित शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिकायत में नॉनवूवन कैनवास खरीद में 35 लाख 32 हजार 500 रूपए राजकीय राशि मे गबन करने का आरोप पूर्व अधिशासी अधिकारी सहित वरिष्ठ सहायक प्रभारी लेखा केश निर्माण स्टोर शाखा पर लगाया है। वही मामले में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने बताया कि राजनीतिक प्रभाव और शिकायतकर्ता के पांच पट्टे खारिज करने की रंजिश में झूठी शिकायत की जा रही है। वही मामले में अनेक पार्षदों ने आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।शिकायत में पूनिया ने बताया कि नॉनवुमन कैनवास बैग खरीद करने के एकल प्रकृति के एकल कार्य के 99 हजार रुपए ओर 97 हजार रुपए के 36 बिल स्वीकृत कर नगर पालिका में नॉनवूवन कैनवास बैग सप्लाई के लिए बिना फर्म राजस्थान ट्रेडर्स,रॉयल सप्लाई फर्म, आदित्य कंपनी, गणपति एंटरप्राइजेज को कुल राशि 35 लाख 32 हजार 500 रुपए का भुगतान कर गबन किया है। मामले में प्रमोद कुमार पूनियां पूर्व पार्षद ने उच्च अधिकारीयो, उपखण्ड अधिकारी व ई.ओ. नगरपालिका को परिवाद प्रस्तुत कर जांच की मांग की है।
यह था मामला
नगर पालिका राजगढ़ चूरू में वितिय वर्ष 2023-24 में ततकालीन अध्यक्ष रजिया, ई.ओ. प्रियंका बुडानिया, राजेश गुर्जर वरिष्ठ सहायक प्रभारी लेखा, कैश, निर्माण, स्टोर शाखा द्वारा आपस में साज कर संगठित रूप से शामिल होकर फर्म राजस्थान ट्रेंड्स फार्म रॉयल सप्लाई, आदित्य कंपनी तथा फॉर्म गणपति इंटरप्राइजे जरिये मालिक व पार्टनर के साथ आपराधिक षडयन्त्र रचकर राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका कोष में जमा राजकीय राशि को लोक कल्याण के लिए व्यय करने के लिए लागू की गई सभी आज्ञापक वैध संविदओ,नियमो प्रावधानो का आपराधिक न्यास भंग करके नगरपालिका में उक्त फर्म से नॉनवूवन व कैनवास बैग की सप्लाई नगरपालिका में लिये बिना ही 97 हजार 500 रुपए की राशि के 11 बिल स्वीकृत कर फर्म राजस्थान ट्रेडर्स को 10 लाख 72 हजार ,500 रूपये का, 97500/-रूपये की राशि के 10 बिल स्वीकृत कर फर्म रॉयल सप्लाई को को 9 लाख 75, हजार रूपये का, 99000 रूपये के 10 बिल स्वीकृत कर फर्म आदित्य कंपनी को 99 हजार रूपये का, 99 हजार रूपये के पांच बिल स्वीकृत कर फर्म गणपति एंटरप्राइजेज को 4 लाख 95 हजार रुपए की राजकीय राशि का भुगतान कर दुर्विनियोग कर मिलबाटकर गबन किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया कि इस प्रकार नगरपालिका को कुल 35 लाख 32 हजार 500 रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचाया है
नहीं दी गई सार्वजनिक सूचना
भुगतान का नगरपालिका राजगढ़ की कैश बुक में दिनांक 07.04.2023 को पेज न. 114 से 118, दिनांक 3.11. 2023 को पेज न. 159 से 160 व दिनांक 29.01.2024 को पेज न0 242 से 244 दर्ज है उक्त कैनवास बैग बाटने के लिए किसी भी नगरपालिका पार्षद को लिखित में पत्र जारी नही किया गया ना ही अखबार में सूचना दी गई। जबकि दिनांक 03.11.2023 को विधान सभा चुनाव की आदर्श आंचार संहिता लागू हो चुकी थी। निर्वाचन शाखा की स्वीकृति लिये बिना ततसमय उक्त नॉनवूवन व कैनवास बैग खरीद करने के अधिकार नगरपालिका के पास नही थे।
इनका कहना है।
पहले स्टॉक रजिस्टर की जांच की जावे आरोप प्रत्यारोप बेबुनियाद है।तथा मामले में जो जांच की जा रही है वह राजनीतिक प्रभाव से की जा रही है। उन्होंने शिकायतकर्ता के पाँच पट्टे खारिज किया है। जिसकी रंजिश में बेबुनियाद शिकायत की जा रही है। आधी अधूरी जांच की जा रही है निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है सही जांच में ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। प्रियंका बुडानिया पूर्व अधिशाषी अधिकारी सादुलपुर चूरू
बाइट : राकेश कुमार आरोड़ा अधिशासी अधिकारी सादुलपुर (लाइट ग्रीन टी शर्ट में )
बाइट: प्रमोद पूनिया एडवोकेट (पूर्व पार्षद राजगढ़ नगर पालिका (चेक की शर्ट में)
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। संत प्रवर कौशल मुनि का बाबरा में मंगल प्रवेश हुआ। युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन ने बताया कि 27 वर्ष बाद अपनी जन्म धरा पर चातुर्मास हेतु पहुंचे संत प्रवर बाबरा । संत प्रवर के साथ संत विदित मुनि एवम संत वैराग्य प्रिय मुनि का बाबरा गांव में पदार्पण किया । बाबरा संघ अध्यक्ष प्रमुख भामाशाह पारसमल खेतपालिया एवं अजीत खींचा के नेतृत्व में पूरे संघ ने संत मंडल का वंदन नमन कर स्वागत किया
0
Share
Report
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया सहदुल्लापुर में आज शनिवार सुबह करीब 10 बजे तिलौरी निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया गया। बताया जाता है की किसी बात को लेकर उपजे विवाद में जय प्रकाश नामक व्यक्ति द्वारा इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया वही इस दिनदहाड़े हुयी घटना से क्षेत्र में ह्ड़कंप मच गया है।
0
Share
Report