Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470001

महिलाओं ने डंडे लेकर शराब के अड्डे को किया तहस नहस!

MDMahendra Dubey
Jul 10, 2025 08:31:20
Sagar, Madhya Pradesh
और यहां ग्रामीण महिलाओं ने हाथों में लिए डंडे लाठी, शराब के अवैध अड्डे को किया तहस नहस.. एंकर/ एमपी में महिला सशक्तिकरण को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है समाज और सरकार महिलाओं के शक्ति सम्पन्न होने के लिए कोशिशें कर रही है और अब सूबे में इसका उदाहरण देखने को मिलने लगा है। आखिर कैसे देखिए सागर इस रिपोर्ट में.. वीओ- किसी के हाँथ हांथ में डंडे किसी के हाँथ में लाठी आंखों में गुस्सा और जुबान पर नारे, अमूमन किसी राजनैतिक आंदोलन में ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन ये जगह ठेठ देहाती इलाका है, पूरा ग्रामीण परिवेश है जहां महिलाये घूंघट में रहती है, पढ़ाई लिखाई का स्तर भी ठीक नही है और देहात में रहने वाली महिलाएं भोली भाली मानी जाती है लेकिन ऐसा क्या हुआ जो महिलाओं ने मोर्चा खोला पूरे गावँ में जमकर नारे बाजी की डंडे ठोककर विरोध किया और पॉलिटिकल पार्टी की कार्यकर्ताओ की तरह पुतला फूंका, ये सब एक गावँ में हो रहा है और इनके आक्रोश की वजह है अवैध शराब का अड्डा, जी हां आपने सही सुना , ये शराब का अड्डा इन महिलाओं और गाँव वालों की मुसीबत बन गया है, निचले स्तर के अफसरों से लेकर बड़े अधिकारियो तक इस अड्डे की शिकायत हुई लेकिन रिजल्ट जीरो तो फिर महिलाओं को सड़क पर आना ही पड़ा। ये माजरा सूबे के सागर जिले के सानोधा थाने के गिरवर गावँ का है। गिरवर गावँ में लंबे समय से शराब की अवैध बिक्री हो रही है, शराब माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है लुक छिपकर नही बल्कि बाकायदा टीन शेड की दुकान बनाकर शराबियो को बैठा कर अहाते की तरह सुविधाएं देकर शराब पिलाता है। कई बार स्थानीय लोग इसका विरोध कर चुके लेकिन न तो पुलिस ने सुनी और न ही आबकारी विभाग ने तो फिर महिलाओं को मोर्चा खड़ा करना पड़ा। गावँ भर की महिलाओं ने ग्रामीण मर्यादाओं को दरकिनार कर अपनी ताकत का एहसास कराया और जमकर बबाल काटा। जो डंडे हाँथ में लिए थे उनसे तीन शेड में तोड़फोड़ की, अंदर रखी शराब को उठाया तीन शराब बिक्री करने वाले लोगों को पकड़ा, पुलिस को सूचना दी और फिर तीन आरोपियों के साथ अवेध शराब को सौंपा। महिलाओं की माने तो गावँ में अवैध शराब मिलने से उनके घर के पुरुष रोज शराब पीकर उत्पात मचाते है घर के बर्तन तक बेंच दे रहे है, शराब की वजह से घर की बहुएं अपने मायके चली गई है और वापस आने तैयार नही है। बाईट- प्रदर्शनकारी महिलाएं.. वीओ- ऐसा नही है कि इन हालातों से पुलिस और प्रशासन बेखबर है बल्कि यहाँ के वाशिंदों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है लेकिन माफिया के आगे सब बौने साबित हुए। गिरवर गावँ में हंगामे और महिलाओं के बुलावे पर पहुंचे थाना प्रभारी के मुताबिक तीन रोज पहले भी शिकायत मिलने पर वो इस गांव में आये थे और अवैध शराब बेचने वालों को ताकीद किया था लेकिन वो नही माने। आज महिलाओ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे यहां शराब न बिक पाए इसके लिए निगरानी रखी जाएगी। बाईट- भरत सिंह ( थाना प्रभारी सानोधा सागर) वीओ- बहरहाल पूरा बुन्देलखण्ड अंचल अवेध शराब की बिक्री और नशे के दूसरे सामानों की बेधड़क बिक्री के किये बदनाम हो चुका है, सब कुछ बेखोफ चल रहा है, घर बर्बाद हो रहे है लेकिन चिंता किसी को नही, पर अब जो तश्वीरें सामने आई है उससे लग रहा है कि हालातो में बदलाव होगा , नारी शक्ति अब जाग गई है और शायद उनका हांथो में डंडा लेना अवैध कारोबार पर नकेल कस सकता है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top