Back
महिला की लाश फंदे से लटकी, दहेज हत्या का आरोप लगाते परिजन!
MDMahendra Dubey
FollowJul 09, 2025 07:43:12
Damoh, Madhya Pradesh
महिला का शव मिला फंदे से झूलता, मायके पक्ष का आरोप दहेज के लिए की गई हत्या..
एंकर/ दमोह के पथरिया में एक महिला का शव उसके घर मे फांसी के फंदे से लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है। दरअसल पथरिया के वार्ड नं 11 में रहने वाली सीता रजक का शव उसके घर से मिला तो पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया, मृतिका के परिजनों को खबर दी गई तो सागर जिले की रहली तहसील के रहने वाले उसके परिजन पथरिया पहुंचे और यहां बबाल खड़ा हो गया। सीता के परिजनों का आरोप है कि साल 2021 में जब से उसकी शादी हुई तब से लगातार उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था एक दिन पहले ही सीता ने फोन पर अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे मे बताया था। परिजन सीधा सीधा आरोप लगा रहे हैं कि महिला की हत्या कर के उसे लटकाया गया है। इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मृतिका के परिजन जो आरोप लगा रहे है उन बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी।
बाईट- शिव रजक ( सीता का भाई)
बाईट- बबली रजक ( सीता की भाभी)
बाईट- साहब सिंह ( जांच अधिकारी थाना पथरिया दमोह)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Madhubani, Bihar:
COMPENSATION,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा पहुंचे मृतक कर्मी चंदन प्रसाद प्रभाकर के घर,शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त किये और दिए सांत्वना। ड्यूटी पर जाने के दौरान हाइवा ट्रक के चपेट में आने से फुलपरास में बीएलओ सुपरवाइजर सह कृषि समन्वयक चंदन प्रसाद प्रभाकर की मंगलवार को मौत हो गयी थी।डीएम स्वयं मृतक कर्मी के आवास पर पहुंचकर 10 लाख रुपये का चेक उनकी पत्नी को सौंपे।जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मृतक के परिजनों से मिलकर दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की बात कही तथा हरसंभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।उन्होंने दिवंगत चंदन प्रसाद को एक कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित कर्मी बताते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
3
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में शराब के विभिन्न गोदामों और दुकानों में रखी पुरानी अंग्रेजी शराबों को जब्त करने के बाद आबकारी विभाग ने उन्हें बुलडोजर की मदद से नष्ट करा दिया है। आबकारी नीति के अनुसार 2023-24 से पूर्व की 283 पेटियां और 153 बोतलों को आबकारी विभाग की टीम ने बुलडोजर की मदद से नष्ट किया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य पुरानी शराबों को बाजार में आने से रोकना है।
4
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 09, 2025 14:38:02Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी में शराब के विभिन्न गोदामों और दुकानों में रखी पुरानी अंग्रेजी शराबों को जब्त करने के बाद आबकारी विभाग ने उन्हें बुलडोजर की मदद से नष्ट करा दिया है। आबकारी नीति के अनुसार 2023-24 से पूर्व की 283 पेटियां और 153 बोतलों को आबकारी विभाग की टीम ने बुलडोजर की मदद से नष्ट किया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य पुरानी शराबों को बाजार में आने से रोकना है।
वी/ओ.1-झांसी आबकारी विभाग की टीम ने जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गठित कमेटी के सामने पुरानी शराबों की 300 पेटियों को बुलडोजर की मदद से नष्ट किया है। जो 2023-24 से पूर्व की हैं। यह विदेशी शराब विभिन्न गोदामों और दुकानों से जब्त की गई थी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी नीति के अनुसार की गई है।
बाइट-- मनीष कुमार ......जिला आबकारी अधिकारी झांसी
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 09, 2025 14:37:43Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने किया पौधरोपण
- चंद्रप्रभा सेंचुरी एरिया में जलेबिया मोड़ के पास वन क्षेत्र में किया पौधारोपण
- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लोगों से कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील
- जनपद को 64 लाख पौधारोपण का मिला है लक्ष्य
- वृक्षारोपण अभियान पर अखिलेश यादव के तंज पर राज्य मंत्री ने कहा...
- तंज कसना ट्वीट करना और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालना,
- यह दो राजकुमार है देश में, देश में राहुल गांधी जी है उत्तर प्रदेश के राजकुमार है अखिलेश यादव जी
- एयर कंडीशन बंद कमरों में बैठकर तंज कसने के अलावा इनको कुछ नहीं आता
- इनको भी सरकार में मौका दिया था समाज ने जनता ने इन्होंने मौके को गवा दिया है
- अब इस देश में उत्तर प्रदेश में एक ऐसी डबल इंजन की सरकार है जो निर्बाध रूप से देश को उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जा रही है
- उनके दौर में जंगल राज था उत्तर प्रदेश में, गुंडाराज उत्तर प्रदेश में, आज योगी जी का जो उत्तर प्रदेश है उसमें कानून का राज है और जनता को फर्क दिखाई डे रही है.
- बिहार में राहुल गाँधी द्वारा बंद को समर्थन दिए जाने को लेकर राज्य मंत्री ने कहा.
- केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार डबल इंजन की सरकार अपना काम कर रही,
- देश को मोदी जी ने कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया उन्होंने क्या किया और इसलिए 11 वर्ष में देश के प्रगति के लिए स्वर्णिम समय है
- जब मोदी जी की सरकार बनी 2014 में देश विकास आर्थिक रूप से दुनिया में 11 वें नंबर पर था, मोदी जी के प्रयासों चौथे नंबर हम जापान के बराबर खड़े हैं
- भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएं,भारत विकास कर रहा है,.
Byte : राज्य मंत्री ने कांग्रेस समाजवादी पार्टी और महाराष्ट्र के भाषा विवाद को लेकर जी मीडिया से की खास बातचीत...
Byte : दयाशंकर मिश्र उर्फ दयाल गुरु, राज्य मंत्री स्वतंत्र विभाग, यूपी सरकार
3
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 09, 2025 14:37:30Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- हंगामे के बाद मिली चुनाव लड़ने की इजाजत।
एंकर :--- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो चुका है।
नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सहसपुर ब्लॉक में प्रधान पद के एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र निरस्त होने की खबर से ब्लॉक में प्रधान समर्थकों ने हंगामा कर दिया ।
झाझरा ग्राम पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार अर्जुन कुमार ने अपने वकील और समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर से आपत्तिकर्ता का नाम और किस बात की आपत्ति है, ये जानने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक जब रिटर्निंग ऑफिसर पर कोई जवाब ना बन पाया तो कई घंटो की गहमा-गहमी के बाद प्रधान पद के उम्मीदवार अर्जुन कुमार का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया।
इस मौके पर प्रधान पद के उम्मीदवार अर्जुन कुमार ने प्रशासनिक अमले पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।
बाइट :-- अर्जुन कुमार ( प्रधान पद प्रतियाशी/ झाजरा ग्राम पंचायत )
3
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 09, 2025 14:37:23Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयपुर देवरहना गांव निवासी 23 वर्षीय RSS कार्यकर्ता अविनाश कुमार मिश्रा का शव घर के बगल करीब बीस मीटर की दूरी पर एक छोटे शीशम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला है। पेड़ के नीचे पड़े शव को देख सभासद पवन तिवारी ने धानेपुर थाने की पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने मृतक मृतक अविनाश कुमार मिश्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अविनाश कुमार मिश्रा की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए धानेपुर थाने की पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह भी डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं जहां। इन्होंने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का जल्द खुलासा करने के लिए धानेपुर थाने की पुलिस को निर्देश दिया है। मृतक अविनाश दो भाई व चार बहने है बहनों की शादी हो चुकी है अविनाश सबसे छोटा था। बीते बीस अप्रैल को अविनाश की शादी हुई थी पत्नी का नाम ज्योति शुक्ला है। घटना की जानकारी होने पर पत्नी भी ससुराल के लिए निकल चुकी है पत्नी का भी रो रो कर बुरा हाल है। अविनाश आर एस एस के खंड बौद्धिक प्रमुख के रूप में कार्यकर्ता थे क्षेत्र में उनकी सभी वर्गों जान पहचान थी शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल से थाने तक भारी भीड़ इकट्ठा हुई।
4
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 09, 2025 14:36:44Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल में मोकामा थाना क्षेत्र के मोदनगाछी मोहल्ला में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की रात उपेंद्र यादव की अपने भाइयों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। सभी भाइयों ने मिलकर उपेंद्र यादव की जमकर पिटाई कर दी थी। इसी बात से वह काफी तनाव में था। गांव के मुखिया ओपी यादव ने दोनों भाइयों के बीच समझौता करा दिया। इसके बाद भी उपेंद्र ने बालकनी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह परिवार में भाइयों की प्रताडना से काफी परेशान था। वह किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मोहल्ले में भी मातम पसरा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज़ दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट स्थानीय ग्रामीण
राहुल कुमार, कांस्टेबल, मोकामा थाना
डॉ अजय कुमार, चिकित्सक, अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़
0
Share
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 09, 2025 14:36:27Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR - गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के पाल्हे गाँव मे स्थित एक प्राचीन मंदिर मे असमाजिक तत्वों के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई हालांकि पुलिस ने समय रहते इसपर काबू पा लिया है। दरसल प्राचीन मंदिर के दानपेटी को गायब कर मुस्लिम दान पेटी लगा दिया था जिसके बाद गाँव मे आक्रोश का माहौल है पुलिस आवेदन के आधार प्राथमिकी दर्ज कर जाँच मे जुट गई है।
रंका थाना क्षेत्र पाल्हे गाँव के इसी मंदिर मे दान पेटी रखा हुआ था जिसे असमाजिक तत्वों के द्वारा चुरा तो लिया गया लेकिन ठीक उसी समय इस मंदिर मे एक दान पेटी देख लोग आक्रोशित हो गए क्योंकि की यह दानपेटी मुस्लिम धर्म का था दानपेटी के ऊपर उर्दू भाषा मे लिखा हुआ था। रंका थाने की पुलिस को ज़ब इसकी भनक लगी तो पुलिस तुरंत मंदिर परिसर पहुंच कर दानपेटी को जब्त कर थाने ले आई और पूजा कमेटी के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन मे जुट गए। स्थानीय लोगो ने बताया की बहुत गलत बात है हम पुलिस से मांग करते है की जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए। वंही एसडीपीओ ने कहाँ की मंदिर मे एक दानपेटी को जप्त किया गया है उसके ऊपर उर्दू मे कुछ लिखा हुआ है हमलोग जाँच कर रहे है कार्यवाई की जाएगी।
Byte - दिनेश,स्थानीय,रंका,गढ़वा /रोहित सिंह,एसडीपीओ,रंका,गढ़वा
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 09, 2025 14:36:17Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
छह साल से फरार नक्ससली सिंघो कोड़ा को किया गिरफ्तार।
मुंगेर एसटीएफ और जमुई एसटीएफ संयुक्त छापेमारी के दौरान मुंगेर - जमुई की सीमावर्ती इलाका चोरमारा के पास एक नक्ससली सिंघो कोड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्ससली मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या 36/ 19 के मामले में फरार चल रहा था। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की गिरफ्तार नक्सली जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा का रहने वाला है,और एक कांड में फरार चल रहा था। एसपी ने बताया की गिरफ्तार नक्सली संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए न्यू पैसरा के पहाड़ी के ऊपरअपने संगठनों के साथ हथियार के साथ बैठक किया ,जिसके बाद सिंघो कोड़ा ने अपने सहयोगी साथी के साथ मिलकर घटवारी गांव में लेवी की मांग की। पुलिस को जब सुचना प्राप्त हुई तो नक्सली की घेराबंदी करने के लिए न्यू पेसरा पहाड़ी के ऊपर छापेमारी की इस दौरान एक नक्सली गौरे लाल कौड़ा हथियार कारतूस नक्सली पर्चा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था , लेकिन अन्य नक्सली भागने में सफल रहे। उसी मामले में लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र में 18 नक्सली को नामजद अभियुक्त बनाया गया जिसमे गिरफ्तार नक्ससली सिंघु कोड़ा छह साल से फरार चल रहा था।
0
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 09, 2025 14:36:09Godda, Jharkhand:
गोड्डा में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है ।बिहार के भागलपुर के दो आरोपियों के साथ एक टोटो और चार बाइक बरामद किए गए हैं।
नगर थाना में डीएसपी JPN चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है।उन्होंने चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामानों की बरामदगी की भी बात कही है।
गोड्डा के फासिया डंगाल से एक सहयोगी की भी निशानदेही की गई है।पुलिस अन्य संलिप्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
बाइट JPN चौधरी_डीएसपी_गोड्डा
0
Share
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 09, 2025 14:35:55Chaibasa, Jharkhand:
जंगल में नक्सली साजिश नाकाम, 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता
ANCHOR READ:- पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की पुलिस ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को विफल कर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी दिलाई है। दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के पास घने जंगलों में छापेमारी कर जमीन में छिपाकर रखे गए नक्सलियों के 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किए हैं। हर एक बम का वजन लगभग तीन किलो बताया गया है।
यह कार्रवाई बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी विस्फोटकों को सुरक्षित ढंग विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि नक्सलियों द्वारा खूंटी इलाके में आईईडी लगाए जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन, झारखंड जगुआर और खूंटी पुलिस के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके तहत यह बड़ी बरामदगी संभव हो पाई। नक्सली इन बमों का सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के ईरादे से इस्तेमाल करने वाले थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर ही पानी फेर दिया.
पुलिस का कहना है कि इलाके में तलाशी अभियान आगे भी जारी है, ताकि किसी संभावित खतरे को समय से पहले रोका जा सके। चाईबासा और खूंटी पुलिस की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में एक साहसिक उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 09, 2025 14:35:27Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
नोएडा ब्रेकिंग…
नोएडा पुलिस की दिनदहाड़े चेकिंग के दौरान एक बदमाश से हुई मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाश घायल
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती इलाज जारी
घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी छीना हुआ मोबाइल फ़ोन बरामद
पकड़ा गया आरोपी शातिर बदमाश है नोएडा एनसीआर में चोरी और लूट के दर्जनों मामले दर्ज है
शातिर बदमाश ने कुछ दिन पहले ही सैक्टर 35 से बरामद हुई स्कूटी और मोबाइल छीना था
शातिर बदमाश से पुलिस की टिम गहनता से कर रही पूछताछ जाच में जुटी पुलिस
नोएडा के सैक्टर 24 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
1
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 09, 2025 14:35:08Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छता अभियान तीव्रगति से चलाया जा रहा है। बुधवार को बारिश बंद होने के बाद रसूलिया रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि तीन किमी लंबी रसूलिया रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में रेत और सड़क पर पड़ी गिट्टी हटाई गई। नगरपालिका के स्वच्छता दूतों की मदद से समूची सड़क पर झाड़ू लगाई गई
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 09, 2025 14:34:34Sikar, Rajasthan:
सीकर
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या से परेशान गांववासी
पानी के अंदर से पिछले दिनों गांव की ही एक छात्रा शिवानी नेताओं पर तंज कसते हुए का वीडियो हुआ था वायरल
स्कूल जाने वाली छात्र छात्राओं को जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है वही गांव में किसी की मौत होने पर शव यात्रा को भी शमशान घाट तक जाने के लिए इसी जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है
एंकर
सीकर के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गांव गाडोदा में बरसात का मौसम शुरू होते ही गांव वासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक बार बारिश होने के बाद गांव में बहुत ज्यादा जल भराव हो जाता है जिससे आवागमन भी बाधित होता है वह गांव वासियों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव होने के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इस पानी के बीच से निकालना पड़ता है गांव की महिलाओं को पशुओं को लेकर जाना होता है तो वे भी इस पानी के बीच से ही जाते हैं यदि गांव में किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब हो तो गाड़ी वाला पानी के बीच आने से मना कर देता है पिछले दिनों गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई इसके बाद शमशान घाट के रास्ते पर पानी होने के चलते शव यात्रा को पानी के बीच से ले जाना पड़ा पिछले दिनों गांव की छात्रा शिवानी का पानी के अंदर से नेताओं पर तंज कसते हुए का सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने के बाद छात्र ने इस समस्या के निदान लिए कहा ओर गांव के लोगों ने भी जलभराव की समस्या के निदान की मांग की है
छात्रा शिवानी ने कहा कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मेरा एक जल भराव का वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है पर मेरी एक छोटी सी दरख्वास्त है कि मेरे वीडियो को ज्यादा वायरल ना करें वीडियो में जो समस्या बताई गई है उसका समाधान करें जभी भी मैं स्कूल जाती हूं मेरे जूते बैग कपड़े सब गीले हो जाते हैं मेरी जो साथी स्कूल जाते हैं वह भी बहुत परेशान होते हैं गांव में एक रास्ता तो है पर वह बहुत ही लंबा है तो हमें गांव के में रास्ते से जाना पड़ता है जहां पर जल भराव है राजनेता चुनाव के समय गांव में बहुत ही हो हल्ला करते हैं कि हमारी सरकार आने के बाद आपके गांव में हम विकास करेंगे पर बाद में कुछ भी नहीं होता और मेरी दादी वह भी बहुत ही उम्र दराज है वह भी इस जल भराव के कारण कई बार गिर चुकी है हमारे यहां के विधायक भी हमारी कुछ भी सहायता नहीं कर रहे बस वीडियो के माध्यम से एक दरख्वास्त की गई थी कि इस जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए
वहीं जल भराव को लेकर गांव वासी ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि यह है हमारे गडोदा का विकास जब भी चुनाव प्रक्रिया शुरू होती है सरपंच चुनाव जीतने हेतु वोट मांगने के लिए आता है वह झूठे वादे करके जाते हैं कि सबसे पहले सरपंच बनते ही गांव का विकास करेगा वह इस समस्या का समाधान करेगा प्रधान के चुनाव आते हैं तो सबसे पहले जीत कर गडोदा का विकास के झूठे आश्वासन के साथ चले जाते हैं ऐसे ही आगर जिला प्रमुख के चुनाव हो चाहे विधायक के चुनाव हो सब आते हैं समस्या पूछते हैं और विकास का झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं सुबह से लेकर शाम तक पशुओं को लेकर जाने वाली महिलाओं की हालत सबसे ज्यादा खराब होती है सुबह शाम बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है कल गांव में अगर किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है तो कोई भी गाड़ी वाला पानी के बीच नहीं आता कल गांव के एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई इसके बाद आज जल भराव के बीच जो शव यात्रा निकाली गई वर्तमान समय में गांव की बहुत ही दयानीय स्थित है पानी का कोई भी निकास नहीं है सरकार वादे करती है वह हमें तो यहां तक सुनने में आया है कि गाड़ोदा गांव का शमशान घाट तक पानी निकासी के लिए सीवरेज का बिल पास हुआ वह जैसे ही बजट पास हुआ सीवरेज का काम शुरू कर दिया जाएगा अब ऐसा लग रहा है कि इस बात को 2 साल भी हो जाएंगे और एक समय बाद यह बात भूल भी जाएंगे फिलहाल थोड़ी बारिश है सावन के अंदर बारिश आने से गांव में हर घर के बाहर ऊंची ऊंची दीवार खड़ी करवानी पड़ेगी ताकि घरों में पानी ना घुसे गांव में पानी निकासी के लिए जनरेटर तो है पर उसे केवल खड़ा किया जाता है अगर उसे कभी चलाते हैं तो वह बीच में ही खराब हो जाता है पिछले साल तो जनरेटर में थोड़े रुपए लगाकर कर पानी निकलता था पर इस साल तो वह भी नहीं हुआ जनरेटर भी सरकार का इंतजार कर रहा है कि कोई उसे पर भी ध्यान दें गांव में नई सीवरेज की पाइपलाइन भी डले पानी का निकास भी हो पर सरकार का आना जाना ऐसे ही लगा रहेगा पर ऐसी स्थिति में हमें नहीं लगता कि गांव का कुछ विकास होगा सरकार को ज्यादा से ज्यादा योजना निकालना है सरकार की योजनाओं में अगर कुछ विकास हो तो हमें ज्यादा पता नहीं परंतु ग्राम पंचायत में भी विकास के लिए सरकार द्वारा कुछ फंड दिया जाता होगा अगर उसमें भी नहीं होता होगा तो पंचायत समिति में होता होगा अगर वह भी नहीं हो तो तीसरी कड़ी हम मानते हैं पंचायत राज जिला प्रमुख की अगर उसमें ना हो तो कोई विधायक कोटा कोई सांसद कोटा अगर इनमें से किसी भी कोटा में विकास की कोई भी राशि नहीं होती है तब तो फिर साफ है कि मुख्यमंत्री कोटा और प्रधानमंत्री कोटा में भी ऐसी कोई राशि नहीं होती होगी फिर केवल यही रह जाता है कि सरकार को आना-जाना है गांव वासियों और जनता को परेशान होना है और जिनके पास कोई साधन नहीं है उनके लिए पानी के बीच से निकलने के अलावा कोई और उपाय नहीं है कोई कहता है कि गांव के रहने वाले बनवारी लाल ने बताया कि यह गांव की बहुत बड़ी समस्या है जो काफी लंबे समय से है वह इस समस्या को लेकर बहुत से वीडियो भी बनाए गए हैं पर कल हमारे पड़ोस की एक बच्ची ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया वह एक मुद्दा बन गया हम इसे मुद्दा बना कर नहीं रखना चाहते हैं इस मुद्दे का निवारण किया जाए इस समस्या का समाधान किया जाए केवल इसे एक मुद्दा बनाकर नहीं रखा जाए हमारे गांव की महिलाएं और जानवर वह सभी गांव वासी जल भराव की समस्या के कारण बहुत परेशान होते हैं अगर बरसात मौसम में गाड़ोदा गांव में किसी की मौत होती है तो सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसे शमशान घाट तक कैसे लेकर जाए शमशान घाट के रास्ते पर भी भयानक जल भराव रहता है जिसके चलते शव को शमशान तक ले जाने में भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब आगे आने वाले श्रावण मास में गांव में मठ बना है गांव वासी मठ में जाने के लिए भी सड़कों पर भरे गंदे पानी के बीच से निकालना पड़ता है मटके महाराज ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा जब लक्ष्मणगढ़ दौरे पर आए थे तब उनके सामने इस मामले को उजागर भी किया था और उपमुख्यमंत्री द्वारा 2 दिन में काम शुरू करने का वादा भी किया गया था परंतु है दो दिन अभी तक नहीं आए सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है इस समस्या का जल्द से जल्द कुछ निवारण करें
बाइट शिवानी छात्रा
बाइट बनवारी लाल ग्राम वासी
बाइट ग्रामवासी
0
Share
Report
VPVinay Pant
FollowJul 09, 2025 14:34:23Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– जघन्य अपराधों से पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में जयपुर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फोर्टी ग्रुप के साथ MoU किए जाने के बाद मदद के लिए 50 भामाशाह आगे गए हैं। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिसके तहत पीड़ित परिवारों को गोद लिया जाएगा और उनका आर्थिक और सामाजिक पुनर्वास किया जाएगा। जिसके तहत उनके मेडिकल, एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट आदि से संबंधित जरूरत की पूर्ति की जाएगी। जयपुर पुलिस द्वारा पीड़ित परिवारों को चिन्हित करने के बाद उनकी मदद के लिए प्रस्ताव बनाकर फोर्टी ग्रुप को भेजा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए जयपुर पुलिस और फोर्टी ग्रुप में दो अलग-अलग विंग का निर्माण किया जाएगा जो इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगी। MoU होने के बाद 50 पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए 50 भामाशाह आगे आए हैं। यह अनूठी पहल अपराध से पीड़ित परिवारों को समाज से जोड़ने और मुख्य धारा में लाने के लिए बेहद कारगर साबित होगी।
बाइट– अमित कुमार बुडानिया, डीसीपी वेस्ट– जयपुर
नोट– खबर के साथ वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Share
Report