Back
क्या बाड़ी में बनेगा नया मिनी सचिवालय? जानें बार संघ की मांग
Dholpur, Rajasthan
बार संघ ने सौंपा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन एसडीएम कार्यालय सहित चार अदालत और नगर पालिका जर्जर भवन में संचालित
खानपुर के पास आवंटित भूमि में मिनी सचिवालय बनाये जाने की मांग
बाड़ी में कार्य की अधिकता को लेकर खुले एक और एडीजे कोर्ट
बाड़ी,धौलपुर-
बाड़ी बार एसोशिएशन द्वारा उपखंड अधिकारी भगवत शरण त्यागी को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम सोपा गया है। उक्त ज्ञापन में बार संघ ने मांग की है कि वर्तमान में जिस जर्जर भवन में चार अदालत और एसडीएम कार्यालय चल रहे हैं वह गिरासू हालत में है। पीडब्ल्यूडी विभाग उसे कंडम घोषित कर चुका है। वह कभी भी धराशाई हो सकती है । ऐसे में मुख्यमंत्री से मिनी सचिवालय या नवीन न्यायालय भवन बनाए जाने की मांग की गई है।
बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कौशिक ने बताया की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा है। जिसमें मांग की है की बड़ी उपखंड अधिकारी कार्यालय,कोर्ट आफिस और आवास के साथ नगर पालिका कार्यालय एवं ईओ आवास और तीन एसीजेएम कार्यालय,एक एमजेएम कार्यालय के साथ एडीजे कोर्ट,एपीपी ऑफिस,ट्रेजरी ऑफिस,राजस्व अभिलेख ऑफिस जिस भवन में संचालित हैं। वह धौलपुर रियासत काल की करीब 200 वर्ष पुरानी इमारत है। उक्त भवन वर्तमान में पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। इसके छज्जे और कई दीवारें पूर्व में धराशाई हो चुकी हैं। बारिश के दौरान इनसे पानी टपकता है। दीवारों से मिट्टी गिरती है।
जिसको लेकर अति शीघ्र समस्या के समाधान की जरूरत है। ऐसे में खानपुर मीणा तालाबशाही के पास जो 19 बीघा भूमि न्यायालयो के लिए स्वीकृत है। उसमें नवीन भवन बनाया जाए और अस्थाई रूप से किसी दूसरे स्थान पर व्यवस्था की जाए। जिससे कोई जनहानि नहीं हो।
बार संघ द्वारा उक्त समस्या के साथ न्यायिक कार्य की अधिकता को देखते हुए बाड़ी उपखंड पर एक और अतिरिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट एडीजे संख्या दो,खुलवाये जाने की मांग की है साथ में आंगई थाना और सोने का गुर्जा थानों का क्षेत्राधिकार बाड़ी न्यायालय कोर्ट के अधीन करने की मांग की है। क्योंकि दोनों थानों के केस वर्तमान में सरमथुरा न्यायालय के अधीन है जो बाड़ी से 30 किलोमीटर दूर है।
बाइट 1 मुकेश कौशिक बाड़ी बार संघ अध्यक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement