Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324002

हाडोती में नकली खाद की जाँच: किसान आंदोलन का नया मोड़!

Rajendra sharma
Jul 04, 2025 10:39:57
Kota, Rajasthan
KOTA हाडोती में नकली खाद बीज और कीटनाशकों की जांच करने को लेकर अतिरिक्त संभाग की आयुक्त ममता तिवारी को दिया ज्ञापन, हाडोती किसान आंदोलन के संयोजक कुंदन चिता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन, हाडोती के बाजार में व्यापारियों के पास डीएपी और खाद किसानों को नहीं मिल रहा, कृषि मंत्री द्वारा राज्य में बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक की 30 से ज्यादा फैक्ट्रियों पर मारे गए छापे, हाडोती में लगभग 15 लाख हेक्टेयर जमीन पर किस फसल बुवाई करते हैं किसान, पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को लेकर कही बात एंकर - हाड़ौती किसान आन्दोलन के संयोजक कुन्दन चीता के नेतृत्व में हाड़ौती में भी नकली खाद, बीज और किटनाशक उपलब्धता की जाँच कराये जाने की माँग को लेकर एक प्रतिनिधिमण्डल संभागीय आयुक्त की अनुपलब्धता में अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त से शुक्रवार दोपहर 12 बजे मिला, कुन्दन चीता ने उन्हे बताया की अभी हाड़ौती के बाजार में व्यापारियों के पास से डीएपी और खाद किसानों को नहीं मिल रही है, इसकी भी व्यवस्था करवाई जाए । प्रवक्ता श्याम मनोहर हरित ने बताया कि पिछले दिनों राज्य सरकार के कृषि मंत्री ने राज्य में बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक की तीस से भी ज्यादा फैक्ट्रियों पर छापे मारे और कथिततौर पर वैद्य उर्वरक ब्रांडों की नकल कर संगमरमर का घोल, पत्थर का चूरा, मिटृी और रंगीन रंगों को मिलाकर नकली उर्वरक बनाये जाने वाली फैक्टरियों का पर्दाफाश किया, उन्होने बताया कि हाड़ौती में लगभग 13 से 16 लाख हेक्टर जमीन पर किसान फसल बुआई करता है और हाड़ौती में भी किसानों में इस प्रकार के नकली खाद, बीज और किटनाशक दवाईयों को लेकर बहुत भय व भ्रम की स्थिति बनी हुई है, हाड़ौती में भी इस प्रकार के नकली खाद, बीज और कीटनाशक कृषि उत्पाद विक्रेताओं के पास हो सकते है, ऐसी आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा इस क्षैत्र में भी अचानक छापेमारी की जाये और यदि किसी खाद व्यापारी के यहां इस प्रकार की नकली सामग्री मिले तो उस पर उचित कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की गई । बाइट - श्याम मनोहर हरित
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement