Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

बैंक में पैसे छीनते बालक को बैंककर्मियों ने पकड़ा!

Ashish Chaturvedi
Jul 04, 2025 10:40:48
Karauli, Rajasthan
पैसे लेकर भागते बालक को पकड़ा, पुलिस के किया हवाले, पीएनबी बैंक में रुपये छीनकर भागने की बालक ने की थी कोशिश, दो साथी फरार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - टोडाभीम कस्बे के मध्य स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बालक एक उपभोक्ता से पैसे छीनकर भागने लगा। लेकिन शोरगुल सुनकर बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों ने तत्परता दिखाते हुए बालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक उपभोक्ता बैंक में पैसे जमा कराने पहुंचा था। वह जैसे ही कैश विंडो के पास पहुंचा, तभी एक बालक उसके हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर भागने लगा। उपभोक्ता द्वारा शोर मचाने पर बैंक में मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत पीछा कर उसे दबोच लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बालक मध्य प्रदेश का रहने वाला है और उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े थे। शोरगुल होते ही वे दोनों मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित उपभोक्ता इससे पहले एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर आया था और आरोपी उसका पीछा करते हुए पंजाब नेशनल बैंक तक पहुंचा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बालक को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement