Back
पूर्व सीएम गहलोत का भव्य स्वागत, 151 किलो फूलों की माला से सजाया गया!
Karauli, Rajasthan
लोकेशन-हिण्डौन सिटी(करौली)
इन्फॉर्मर-राकेश अग्रवाल
मोबाइल-9414394780
twitter-@ rakeshagrawal99
हिण्डौन। पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहुंचे हिण्डौन के बाढ गांव,
महात्मा ज्योतिबाफुले एवं सावित्रीबाई फुले की मूर्ति का किया अनावरण,
मंच पर गहलोत के साथ सांसद भजन लाल जाटव, विधायक अनीता जाटव, शोभारानी कुशवाह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज मीना भी रहे मौजूद,
आयोजकों ने 151 किलो फूलों से बनी माला पहनकर किया पूर्व सीएम का स्वागत,
सूत की माला के साथ हल, पौधा और स्मृति चिन्ह भी किए भेंट,
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Panchkula, Haryana:
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज पिंजौर में 32 व मैंगो मेले का आगाज हुआ है । उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकारों के स्टाल लगाए गए हैं जिसमें लोग काफी आनंद ले रहे हैं और बागवानी को भी बढ़ावा मिल रहा है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
30 मिनट की बरसात साउथ दिल्ली पानी पानी
सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी
नाला का नहीं हुआ है यहां पर सफाई
ओवर फ्लो होकर बह रहा है पानी
खानपुर, सैनिक फार्म, महरौली बदरपुर रोड का हाल
यह तस्वीर साउथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की है। जहां आप देख सकते हैं, किस तरह हर तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है। चाहे पोश इलाका सैनिक फार्म हो या ट्रैफिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण मेहरौली बदरपुर रोड हो। मात्र 30 मिनट की बारिश में साउथ दिल्ली के इस इलाके की यह हालत होने से लोग भी गुस्से में हैं।
वियो : 1
पहली तस्वीर यह है सैनिक फार्म के गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 की। और वहीं पर मेन खानपुर रोड की भी हालत देख सकते हैं कि यहां पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। लोगों को उसी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जब भी बारिश होती है, तो यहां यही हाल होता है।
बाइट : यूनुस खान, स्थानीय निवासी
वियो : 2
दूसरी तस्वीर साउथ दिल्ली के लाइफ लाइन मेहरौली बदरपुर की है, जहां आप देख सकते हैं कि किस तरह पूरा सड़क पानी से लबालब भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि क्या साउथ दिल्ली में रहने की यह सजा मिल रही है। यदि नाला की सफाई सही समय पर सही तरीके से होता तो यह पानी इन इलाकों में नहीं भरता और लोगों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
# 13719 लाइसेंसी जुलूसों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी
# शांति-सद्भाव से मनाएं मोहर्रम, बिहार पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, संवेदनशील जिलों पर फोकस
# हर साल की घटनाओं से सबक, इस बार फुल प्रूफ तैयारी, संवेदनशील जिलों में सख्ती
# प्रशासन ने डीजे पर लगाई पूरी तरह रोक, वीडियोग्राफी अनिवार्य
# अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं, हर जिले में कंट्रोल रूम सक्रिय
# मुहर्रम से पहले प्रशासन की सख्त, 1230 सब-इंस्पेक्टर तैनात, सोशल मीडिया पर भी नजर
बिहार पुलिस ने मोहर्रम के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। शुक्रवार को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि राज्य में इस साल 13719 लाइसेंसी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक है। उन्होंने कहा कि सभी जुलूसों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जो मोहर्रम के दौरान सक्रिय रहेंगे।
एडीजी ने बताया कि राज्य के कुछ जिले अत्यंत संवेदनशील हैं। इन जिलों को विशेष श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों में सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, शिवहर, बांका, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, रोहतास, पटना और मधुबनी हैं। इन संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। दराद ने जानकारी दी कि हर साल कुछ स्थानों पर साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आती हैं। जिसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य रूप से जबरन चंदा वसूली के कारण विवाद की स्थिति बनती है। ऐसे में इस बार जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
एडीजी पंकज दाराद ने बताया कि इस बार सभी ताजिया जुलूसों की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही, सभी जुलूस पुलिस की निगरानी में ही निकाले जाएंगे। प्रशासन की ओर से 1230 सब-इंस्पेक्टर्स को ड्यूटी पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी संभावित घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बातचीत के दौरान यह स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकलेगा और डीजे के प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दराद ने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली टिप्पणी और पोस्ट से बचें। बिना सत्यापन के कोई भी पोस्ट साझा न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखेने में पुलिस का सहयोग करें।
बिहार पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। किसी उकसावे और विवाद से बचें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि मुहर्रम शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो सके।
प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अगर किसी भी प्रकार की घटना होती है तो जिला के वरीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे और स्थिति को नियंत्रित करेंगे।
BYTE - पंकज दाराद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर,
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मुजफ्फरनगर में समाज को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां एक जीजा-साली ने नवजात भ्रूण को कूड़े के ढेर में फेंक दिया
CLOSE PTC- CCTV फुटेज के आधार पर जीजा और साली की पहचान कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है और दोनों को जेल भेज दिया है...
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
कांग्रेस वार्डो में विकास कार्यो में भेदभाव का आरोप,
कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा भाजपा विधायक कर रहे हैं भेदभाव,
कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में नही हो रहा विकास
निवर्तमान पार्षदों ने पीसीसी उपाध्यक्ष मण्डेलिया को सौंपा पत्र
चूरू। शहर के वार्डो में विकास को लेकर भेदभाव का आरोप निवर्तमान पार्षदों द्वारा लगाया गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया को नगरपरिषद के निवर्तमान पार्षदो ने मिलकर आज एक पत्र दिया, जिसमें बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में चूरू शहर के 60 वार्डाे में सडको के लिए दि गई करीब 10 करोड कि स्वीकृति में कांग्रेस वार्डाे के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। 60 वार्डाे मेंसे करीब 40 वार्डाे में कांग्रेस पार्षद होने के कारण इन वार्डाे में एक भी सडक निर्माण की स्वीकृति नही देना यह भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों की दोगली नितिया दर्षाती है। हम मांग करते है कि सबको सम्मान रूप से विकास के लिए बजट राशि दि जाए। साथ ही पार्षद ने पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि सिवरेज योजना के प्रथम फैज में वंचित गलियों में भी लाईन डाली जायें। पीसीसी उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया ने कहा कि भाजपा के विधायक द्वारा जनता के साथ भेदभाव व पक्षपात करना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कांग्रेस वार्डो को छोड़कर अन्य वार्डो में काम करना इस तरह का व्यवहार एक जनप्रतिनिधि को यह शोभा नही देता।
इस अवसर पर पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहता ब्लॉक अध्यक्ष किषोर धान्धू, किसान नेता आदूराम न्यौल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्माण सहित कई लोग मौजूद थे।
बाईट--रफीक मंडेलिया, पीसीसी उपाध्यक्ष।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के गढ़ी कस्बे में बेहद ही घिनौनी हरकत सामने आई, जहा एक युवक नें गोवंश के साथ कुकर्म किया, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जी हा गोवंश मालिक नें इसकी रिपोर्ट गढ़ी थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस नें तत्काल एक्शन लिया और आरोपी कों डिटेन कर लिया है, पुलिस कल इस पुरे मामले का खुलासा करेंगी,यह पूरी वारदात 3 तारीख की है जब गोवंश मालिक कों पशु घर से आवाज आई तो उसने देखा की एक युवक नग्न अवस्था में भागा है, फिर मालिक नें सीसी टीवी कैमरा चेक किया तो पूरी घटना सामने आई, इस घटना का गो रक्षकों नें भी विरोध किया और आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही
वीओ - सीसीटीवी फुटेज
वीओ - सीसीटीवी फुटेज
वीओ - विरोध
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
जयपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर,,, आईजी कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर विकास प्राधिकरण ने जेडीए के अलग-अलग जोन में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर करीब 19 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया,,,, आईजी कैलाश विश्नोई ने बताया कि प्रवर्तन शाखा ने अवैध रूप से व जेडीए की बिना अनुमोदन के बसाई जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए 19 बीघा भूमि पर बसाई जाने वाली कॉलोनी पर बुलडोजर कार्रवाई की,,,, जेडीए के जोन 12 व 13 में अलग-अलग जगह पर अवैध रूप से बसाई जा रही थी कालोनियां जिसमें बिजली के पोल व ग्रेवल सड़क बनाकर बसाई जा रही वाली अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला कर कार्रवाई की गई,,,
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के मनसा माता की पहाड़ियों में एक बस के ब्रेक फेल होने से बस में आग लग गई। जिससे एक जने की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जयपुर से एक बस में सवार होकर करीब 40 लोग गुढ़ा में पेज लेकर आए थे। पेज का कार्यक्रम मनसा माता प्रांगण में था। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी लोगों ने मनसा माता के दर्शन किए और वापिस जयपुर के लिए रवाना हो गए। पहाड़ी से नीचे उतरते समय बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए और बस एक पोल से जा टकराई। जिससे बस में आग लग गई। बस में सवार सभी करीब 39 लोगों को चोटें आई एवं एक जने की मौके पर ही मौत हो गईं । हादसे में गंभीर घायल हुए 12 लोगो को मौके पर पहुंचे प्रशाशन ने पोंख और उदयपुरवाटी सीएचसी पहुंचाया। जहां से दो जनों को सीकर रैफर कर दिया।
बाइट 1 घायल
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Neemuch, Madhya Pradesh:
बीती रात नीमच ज़िले के जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम केरी में गोलियों की गूंज से हड़कंप मच गया। नकाबपोश बदमाशों ने दशरथ सिंह सौंधिया राजपूत के घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस जानलेवा हमले में किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।आरोप है कि सुनील मीणा ने अपने दो भाइयों - गुड्डा मीणा और घनश्याम मीणा के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते इस हमले को अंजाम दिया
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- संगम नगरी प्रयागराज में युवती का शक्ति प्रदर्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...वीडियो में लड़की शस्त्रों के साथ रील बना रही है
CLOSE PTC- इंस्टा आईडी के आधार पर पुलिस ने शस्त्र अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है...
0
Share
Report