Back
भांभीयान श्मशान घाट पर युवाओं का श्रमदान, सफाई से चमका क्षेत्र!
DCDilip Chouhan
FollowJul 14, 2025 07:00:12
Ajmer, Rajasthan
ब्यावर। शहर के मिल कॉलोनी स्थित भांभीयान श्मशान घाट मे श्रमदान किया। जिसमे श्मशान की सफाई की गई तथा रास्ते मे फैली अनावश्यक मिट्टी व पत्थरो को एकत्रित किया गया। श्रमदान के पश्चात युवाओ ने श्मशान मे स्थित शिव मन्दिर की सफाई कर भगवान शिव को पुष्पहार तथा फल का प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना की । गोपाल सम्राट ने बताया कि भांभीयान समाज के श्मशान मे श्रमदान के लिए ग्रुप आह्वान किया गया जिसमे युवाओ ने स्वप्रेरणा से श्रमदान किया गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
आम की मिठास और सावन के पहले सोमवार की आस्था के बीच 18 साल से आयोजित होने वाला आम महोत्सव फिर से फूल बाग मैदान में आयोजित किया गया,जहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया,कार्यक्रम के दौरान आम की दुर्लभ करीब 100 से 150 अलग-अलग प्रजातियों के आम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहीं,,, बीते एक महीने में शहर के सांसद रमेश अवस्थी की ओर से किया गया यह दूसरा भव्य कार्यक्रम था,, इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी सांसद रमेश अवस्थी की ओर से कार्यक्रम किया गया था,, भाजपा नेता राघवेन्द्र अवस्थी ने बताया फिलहाल आम महोत्सव में शहर के कई गणमान्यों के साथ आम जनता ने भी आम की मिठास को महसूस किया है ।
4
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
थाना चंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 5 पेटी से 43.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने NH2 हाईवे लीलापुर फाटक के पास नरसिंहपुर ओवर ब्रिज पर चेकिंग करते हुए एक कार की तलाशी ली जिसकी बोनट से शराब को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बरामद शराब को उसने वाराणसी से लाकर बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जा रहा था। शराब को बिहार राज्य में बिक्री कर ज्यादा लाभ कमाता है। पुलिस आरोपी को जेल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी।
7
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 14, 2025 12:13:55Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के परेवाटांड़ टोला में एक विशालकाय अजगर को वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू किया है। अर्जुन सिंह के घर के पीछे पुआल के ढेर में यह अजगर दिखा अर्जुन सिंह ने तुरंत बारेसाढ़ वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेस्टर परमजीत तिवारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।टीम में वाइल्ड लाइफर शेरा गुप्ता, ट्रैकर अमन कुमार और क्यूआरटी सदस्य मुखराज यादव व लक्ष्मण यादव शामिल थे। ग्रामीण आकाश कुमार ने भी रेस्क्यू में मदद की टीम ने करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि अजगर 12 फीट लंबा और 6 इंच मोटा था। इसका वजन करीब 18 किलो था। रेस्क्यू के बाद अजगर को कुम्हरमारा जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया। फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि यह एक सामान्य भारतीय अजगर है। यह संरक्षित प्रजाति में शामिल है। फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अजगर से न डरें। बारिश के मौसम में अजगर और अन्य वन्यजीव बस्तियों में आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में सतर्क रहें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें। यह रेस्क्यू मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने में मददगार साबित होगा।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
12
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 14, 2025 12:13:48Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 14-07-2025
SLUG - THE_ANGRY_PANDA
A.INTRO - देशभर में जहां सावन की प्रथम सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं जहानाबाद के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर से प्रशासन द्वारा पंडितों को हटाए जाने से पंडित समाज नाराज है। इसे लेकर पंडित समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया। पंडित समिति के सदस्य इस वर्ष मंदिर प्रांगण में नहीं, बल्कि पहाड़ी की तलहटी स्थित पातालगंगा में एकत्रित हुए और उन्होंने बिना कोई नारेबाजी किए मौन रहकर प्रशासन के रवैये पर विरोध जताया। उनके चेहरों पर आक्रोश स्पष्ट नजर आ रहा था, हालांकि वे शांतिपूर्वक बैठे रहे। दरअसल,पिछले वर्ष श्रावणी मेले के दौरान भगदड़ में घटी एक अप्रिय घटना के बाद इस वर्ष प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पंडित समिति के सदस्यों को मंदिर प्रांगण से हटा दिया गया। पंडित समिति का कहना है कि हम स्थानीय पंडा हैं, हमारे पूर्वज वर्षों से जल का संकल्प और पूजा-अर्चना कराते आ रहे हैं। लेकिन अब प्रशासन हमें मंदिर से हटा कर तलहटी में बैठने को मजबूर कर रहा है, जिससे हमारी धार्मिक भूमिका और रोज़गार दोनों पर असर पड़ रहा है। पंडित समिति के अनुसार, सनातन परंपरा में जलाभिषेक से पहले ब्राह्मणों द्वारा जल का संकल्प कराना जरूरी होता है। लेकिन इस बार मंदिर में संकल्प कराने के लिए पर्याप्त पंडा मौजूद नहीं हैं, जिससे श्रद्धालुओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस पूरे विवाद पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय का कहना है बीते वर्ष की घटना को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बाहरी पंडितों को मंदिर प्रांगण से हटाकर पातालगंगा भेजा गया है, जबकि स्थानीय पंडित को नहीं हटाया गया। लेकिन यहां सवाल यह उठ रहा है कि जो पंडित खुद को स्थानीय बता रहे हैं, उन्हें भी मंदिर परिसर से बाहर बैठाया गया है। ऐसे में जिलाधिकारी के बयान और समिति के दावे में विरोधाभास दिखाई दे रहा है, जो जांच का विषय बन गया है। पंडित समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की है। उनका कहना है कि जैसे पहले की व्यवस्था थी, उसी को पुनः लागू किया जाए, ताकि धार्मिक रीति-रिवाज भी पूरे हों और स्थानीय पंडितों की आजीविका भी सुरक्षित रह सके। बताते चले कि मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ धाम में इस बार आस्था और प्रशासनिक व्यवस्था के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जहां एक ओर प्रशासन सुरक्षा का हवाला दे रहा है, वहीं पंडित समिति परंपरा और सम्मान की बात कर रही है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद को कैसे सुलझाता है। ताकि श्रद्धालुओं की आस्था,परंपरा और व्यवस्था,तीनों का संतुलन बना रहे।
Byte - राजीव पांडेय,ब्राह्मण समाज के संघ अध्यक्ष
शिवनंदन पांडे
धर्मेंद्र कुमार पांडे,स्थानीय
मुनेश्वर पांडे,स्थानीय
अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
5
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 14, 2025 12:13:31Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से जहाँ सदर थाना क्षेत्र के स्टेडियम परिसर में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर मौजूद एक सब इंस्पेक्टर और वहां मौजूद निजी एजेंसी के कर्मी के बीच झड़प हो गया, जिसके बाद निजी एंजेसी कर्मी ने सब इंस्पेक्टर के सिर पर मोबाइल से प्रहार कर सिर फोड़ दिया जिससे सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गए, हालांकि सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचाए के सब इंस्पेक्टर को डिसचार्ज कर दिया गया. दरअशल स्टेडियम परिसर में इन दिनों होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों का फिजिलक टेस्ट लिया जा रहा है इस दौरान महिला थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर करमन कुमार की भी वहां ड्यूटी लगी थी इस दौरान वहां मौजूद निजी एजेंसी के एक कर्मी से जब सब इंस्पेक्टर ने पीने के लिए पानी मांगा जिसपर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और फिर नौबत मारपीट की हो गई. बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर ने शख्त लहजे में निजी एजेंसी के कर्मी से पानी मांगा जिसपर विवाद बढ़ गया. वहीं इस घटना पर होमगार्ड के कमांडेंट संदीप कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास SI की ड्यूटी लगी थी और टेक्निकल सपोर्ट के लिए एक निजी एजेंसी को भी यहां लगाया गया है उसी एजेंसी के एक कर्मी से SI ने पानी मांगा था जिसपर यह विवाद हो गया दोनो के बीच झड़प के दौरान SI को चोट लग गई. हमलोगों ने वरीय पदाधिकारी को लिखित प्रतिवेदन भेजा है. इस मामले की जांच की जाएगी जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी.
बाइट..1 - संदीप कुमार, कमांडेंट होमगार्ड पुलिस.
बाइट..2 - करमन कुमार, S.I.
2
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 14, 2025 12:12:57Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर:- गर्भवती महिला का पैदल यमुना पुल पार करते वीडियो वायरल,
पेट दर्द होने पर महिला को अस्पताल ले जा रहे थे परिजन,
लगभग 800 मीटर लंबे पुल को पैदल पार करने के दौरान थकान से पुल में कई बार बैठी महिला,
गर्भवती महिला का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवाल,
मरम्मत कार्य के लिए सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार यमुना पुल बंद रहने से लोगों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना,
कांग्रेस के युवा नेता ने गर्भवती महिला का पैदल पुल पार करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
जिला मुख्यालय के यमुना पुल का मामला।।
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में पुलिस ने दीपा सराय इलाके में पुलिस चौकी के निर्माण के दौरान चौकी में सांप छोड़ने के आरोपी कुख्यात अपराधी मुल्ला अरशद को गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार मुल्ला अरशद पर गुंडा एक्ट ,जी गैंगस्टर एक्ट तमाम संगीन मामलों के 25 केस दर्ज है । गिरफ्तार आरोपी ने 3 वर्ष पहले दीपा सराय में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने के दौरान चौकी में सांप छोड़कर पुलिस कर्मियों में दहशत फैलाने की कोशिश की थी ।
पुलिस आरोपी की पत्नी को ड्रग्स बेचने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।
मामला नखासा थाना इलाके का है ।
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 14, 2025 12:12:48Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- कांवड़ यात्रा चल रही है ओर श्रद्धालू हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर अपने अपने गणतंव्य की ओर जा रहे हैं ऐसे में कांवड़ के अलग के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं | हरियाणा का श्रद्धालू विधायक की जीत होने पर 41 लीटर जल की कांवड़ लेकर बागपत पहुंचा है | दरअसल हरियाणा के बहादुर गढ़ का रहने वाला भोले का भक्त विक्रम शर्मा उर्फ़ नींशु 41 लीटर जल की कांवड़ लेकर पहुंचा ओर अपनी कांवड़ पर उसने हरियाणा बहादुरगढ़ के बीजेपी विधायक का पोस्टर भी लगाया हुआ है | वहीं कँवड़िया ने बताया कि उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मन्नत मांगी थी कि अगर बीजेपी प्रताशी राजेश जून की जीत हुई तो वह हरिद्वार से 41 लीटर की कांवड़ लेकर आएगा ओर अपने गांव के मंदिर में जलाभिशेक कर अपने माता पिता ओर विधायक राजेश जून को गंगाजल से स्नान कराएगा |
वन टू वन रिपोर्टर कुलदीप चौहान, बागपत
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 12:12:39Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : शहरवासियो ने नगर परिषद का किया घेराव, जलभराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन
शहर बीएसएनएल टावर के पास जल भराव से आवागमन बाधित
मंदिर जाने वाले लोगों के लिए भी रास्ता बना कठिनाई
नगर परिषद को अवगत कराने के बावजूद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान
स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद अधिकारियो को जमकर सुनाई खरी खोटी
एंकर _डीडवाना शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिरं क्षेत्र में बीएसएनएल टावर के पास में काफी समय से जल भराव की समस्या चली आ रही है। इस कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
समस्या का समाधान नहीं होने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है और उसी के चलते आज बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया । लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
आपको बता दे की शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिर क्षेत्र में बीएसएनएल टावर के पास में काफी समय से जल भराव की समस्या से शहरवासी परेशान है कई बार अधिकारियो को अवगत करवाने के बाद की समाधान नहीं होने पर आक्रोशित लोगों द्वाराआज प्रदर्शन किया गया।
शहरवासियो ने बताया की इस जल भराव में पिछले वर्ष भी दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी । लेकिन प्रशासन ने उस हादसे के बाद भी सबक नहीं लिया है शायद प्रशासन इस बार भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है । गौरतलब है कि डीडवाना शहर में शीतल कुंड बालाजी का बड़ा मंदिर है और इस मंदिर में रोजाना बाहरी संख्या में दर्शन के लिए आते है मंदिर जाने का रास्ता भी यही से होकर गुजरता है जहां जलभराव है । शहरवासियो ने इस दौरान चेतावनी दे है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 12:12:29Delhi, Delhi:
DCP अंकित चौहान ने Z मीडिया द्वारा दिल्ली एनसीआर की जनता से अपील की है डबल पैसे बनाने के चककर मे अपनी गढाई कमाई खोने से बचे
दिल्ली मे मनोरंजन बैंक के नकली नोटों से लोगों को ठगने वाले गिरोह ने एक व्यक्ति से ₹40 लाख ठगे. पुलिस ने खुलासा किया
साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया बडा खुलासा किया
दिल्ली मे ठग घूम रहे है एक का तीन गुना चार गुणा होने लांच देते है असली पैसा देते नखली पैसा थमा देते है
लोकेशन..... साउथ दिल्ली
एंकर....साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने एक ऐसे ठग गिरोह का भंडाफोड़ करके सराहनीय कार्य किया है जो लोगों को उनके पैसे नकद में बदलने के नाम पर ठगते थे। इस मामले में निखिल, प्रिंसपाल, परवेज और असगर खान उर्फ अख्तर खान उर्फ बंटी नामक 4 ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
DCP अंकित चौहान ने 6 जुलाई 2025 को, एक शिकायतकर्ता ने दक्षिण जिले के सी.आर. पार्क पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक संपत्ति खरीदना चाहता है और इसके लिए उसने अपने परिचितों से पैसे का इंतजाम किया था। 04.07.2025 को, उसकी मुलाकात कुछ व्यक्तियों से हुई, जिन्होंने बैंक में जमा धन को नकदी में बदलने का कारोबार करने का दावा किया। वे चित्तरंजन पार्क स्थित एक फ्लैट में उससे मिले, जहाँ कई अन्य लोग भी मौजूद थे। आरोपियों ने उसे बड़ी मात्रा में नकदी दिखाई, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से उनके खाते में 40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बदले में, उन्होंने उसे एक बैग दिया जिसमें नकदी बताई गई थी, जिसे उसके सामने कैश काउंटिंग मशीन से गिना गया हालांकि, जब शिकायतकर्ता ने बाद में बैग खोला, तो उसने पाया कि उसमें नकली नोट भरे हुए थे, जिन पर "मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया" लिखा हुआ था। कथित व्यक्ति उस जगह से फरार पाए गए। उनके बयान के आधार पर, थाना सी.आर. पार्क में धारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गईं.टीम ने जाल बिछाया और मुखबिर की निशानदेही पर दिल्ली के इग्नू रोड, सैदुलाजाब इलाके में फ्लैट पर छापा मारा गया और 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बाद में, उनकी पहचान निखिल, प्रिंस पाल और परवेज के रूप में हुई। उन्होंने उपरोक्त अपराध कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर, 10-07-25 को, एक और आरोपी असगर खान उर्फ अख्तर खान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया, जब वह आरोपियों के किराए के फ्लैट पर आया था। उनके कब्जे से 1.25 करोड़ नकली नोट, 01 नकदी गिनने की मशीन, 7.5 लाख रुपये नकद और बैंक में जमा 4.50 लाख रुपये और अपराध में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. DCP अंकित चौहान Z मीडिया द्वारा दिल्ली एनसीआर की जनता से अपील की है एक बदले तीन चार गुणा पैसा कमाने के चककर मे ठगी होने से बचे दिल्ली मे बडा ठेंग गैंग घूम रहा है असली पैसे लेते है और नखली पैसे थमा देते फिर हो जाते ठगी के शिकार सावधान होने की जरूरत है कम पढ़े लिखें लोगो अपना शिकार खोज रहे है पुलिस ने ठग पकड़े है उनका एक बार आरोपी का परिचय जाने ले
1. निखिल श्रीवास्तव उम्र - 24 वर्ष। वह पाँचवीं कक्षा तक पढ़ा है और पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में होटल/कैफ़े/स्पा के व्यवसाय में कार्यरत है। कुछ समय से उसे व्यवसाय में घाटा हो रहा था।
2. प्रिंस पाल उम्र 20 वर्ष। उसने 12वीं तक पढ़ाई की है। वह बेरोजगार है और उत्तर प्रदेश में अपने नजदीकी गाँव का निवासी होने के कारण निखिल श्रीवास्तव को जानता था। वह लगभग एक महीने पहले निखिल से मिलने दिल्ली आया था, क्योंकि निखिल ने उसे होटल में नौकरी दिलाने का वादा किया था।
3. परवेज़ अख्तर उम्र 43 वर्ष। उसने पाँचवीं तक पढ़ाई की है और लगभग तीन महीने पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था और ज़ाकिर नगर, दिल्ली में अस्थायी रूप से रह रहा है। वह नसीम नाम के एक व्यक्ति के माध्यम से निखिल के संपर्क में आया था। वह अपने गाँव में हथकरघा कारीगर के रूप में काम करता था।
4. असगर खान उर्फ अख्तर खान उम्र 39 वर्ष. वह पाँचवीं कक्षा तक पढ़ा है और लगभग एक साल पहले उसकी मुलाकात बिहार निवासी नसीम नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे पैसे बदलने के बहाने ठगी करना सिखाया।
1.1.25 करोड़ नकली नोट
2. एक नकदी गिनने की मशीन
3. बैंक में जमा 7.5 लाख रुपये नकद और 4.50 लाख रुपये।
4. अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है पुलिस आगे की जांच मे जुटी है...
121...शरद भारद्वाज
अंकित चौहान) आईपीएस
पुलिस उपायुक्त
दक्षिण जिला, दिल्ली
0
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 14, 2025 12:12:11Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor: बागेश्वर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है.चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बालीघाट तिराहे से बाइक सवार दो आरोपियों को 1.20 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दबोच लिया।बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹2.02 लाख आंकी गई है। दोनों पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।इस कार्रवाई पर एसपी ने पुलिस टीम को ₹2000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Byte 01-चंद्रशेखर आर घोड़के, SP बागेश्वर
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 14, 2025 12:12:02Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 14/7/2025
टॉपलाइन । संभल जिले में असमोली थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में 2 अज्ञात युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज की हैं ।
आरोपी युवतियों पर इंस्टाग्राम पर महक परी के नाम से बनाए गए एकाउंट पर आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप है।
मामला असमोली थाना इलाके के मंसूर पुर माफ़ी गांव का है , इलाके की पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहित चौधरी के द्वारा आरोपी युवतियों के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR के अनुसार इलाके में गश्त के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी थी कि गांव की दो युवतियां इंस्टाग्राम पर महक परी के नाम से बनाई गई आई डी आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो अपलोड कर गांव का माहौल खराब कर रही है , यह जानकारी सामने आने के बाद चौकी प्रभारी मोहित चौधरी की और से आरोपी युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है ।
पुलिस FIR दर्ज करने के बाद आरोपी युवतियों की तलाश में जुटी है ।
फीड डिटेल
आरोपी युवतियों की इंस्टाग्राम आई डी का स्क्रीन शॉट
Fir की कॉपी
बाइट , कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 14, 2025 12:11:47Kanpur, Uttar Pradesh:
ये क्राइम के लिये इनपुट है
1407ZUP_KNP_SHAV_R1
कानपुर
SLUG-दूध कारोबारी धारदार हथियार से हत्या
- प्लाट पर जानवरों की रखवाली करने के लिए गया था युवक सोते समय की गई हत्या
- गर्दन पर पेचकस से आधा दर्जन बार किया वार,
- चारपाई पर मिला अर्धनग्न शव
एंकर- कानपुर में सोमवार तड़के दूध कारोबारी के गले पर नुकीले हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय कारोबारी घर से सौ मीटर दूर पशुबाड़े में सो रहा था। सुबह जब उसका छोटा भाई मवेशियों को चारा देने पहुंचा, तो चारपाई पर खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ा। गर्दन पर पेचकस जैसे नुकीले हथियार से आधा दर्जन बार वार किया। पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले म्रतक का गांव के किसी युवक से विवाद हुआ था।
वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
V/O- दरसल पूरा मामला बिधनू थानाक्षेत्र के घाटूखेड़ा गांव का है। यहां रहने वाला 25 साल का अवनीश उर्फ काकुल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह दूध का व्यवसाय करता था। उसका बड़ा भाई मनीष दो दिन पहले ही मामा के घर किशुनपुर गया था। जिससे अवनीश दो दिन से पशुबाड़े में अकेला सोया करता था। वहीं
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात अवनीश मगरासा स्थित दूध डेयरी से लौटकर घर आया था खाना खाया। फिर अवनीश रात साढ़े नौ बजे पशुबाड़े में सोने चला गया था। सुबह देखा तो अवनीश की हत्या हो चुकी थी
छोटे भाई विशाल ने बताया- सोमवार को सुबह करीब छह बजे मवेशियों को चारा देने के लिए मैं पशुबाड़े में पहुंचा। तो चारपाई पर भईया लेटे का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। गर्दन समेत शरीर पर नुकीले हथियार से कई वार किए गए थे। वहीं उसका लोवर और टी शर्ट भी चारपाई के पास ही पड़े थे।
बाइट-विशाल यादव-म्रतक का छोटा भाई
मृतक अवनीश के मामा ने कहा कि गांव की एक परिवार से दो दिन पहले विवाद हुआ था इस विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है निष्पक्ष न्याय चाहिए आरोपियों को पुलिस न बक्से।
बाइट-म्रतक के मामा
बाइट-म्रतक के मामा
2
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 14, 2025 12:11:36Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के वार्ड संखया 51 के निवर्तमान पार्षद हंसराज शर्मा ने वार्ड की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को नगर परिषद में आयुक्त कक्ष के साथ सांकेतिक धरना दिया। वार्डवासियों के साथ सांकेतिक धरने पर बैठे शर्मा ने नगर परिषद आयुक्त से वार्ड की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की। सांकेतिक धरने पर बैठे पार्षद शर्मा ने बताया कि वे लंबे समय से वार्ड की रोड लाईट, जल भराव, सडक़ निर्माण तथा नाली साफ-सफाई व्यवस्थाओं को लेकर परिषद प्रशासन से मांग कर रहे है लेकिन अब तक इस और ध्यान नहीं दिया गया है। जिसेस खफा होकर आज वे सांकेतिक धरना पर बैठे है। उन्होंने बताया कि बलाड़ रोड स्थित कॉलोनियों में बारिश के कारण अत्यधिक जल भराव हो जाता है। जिससे कि जीव जन्तु तथा जहरीले कीटों तथा सांपो का खतरा बना रहता है। रोशनी के अभाव में चोरों तथा असामजिक तत्वों का जगह-जगह जमावाडा लगा रहता है। जिसके कारण शाम के समय महिलाओं तथा बच्चों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। पार्षद शर्मा ने वार्ड की सभी कालोनियों मे रोड लाइटें लगवाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था कर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सांकेतिक धरने पर बैठेने वालों में मनीष शर्मा, अनिल सोनी, नीरू काठात तथा आयुष सोनी सहित अन्य शामिल रहे।
BITE_निवर्तमान पार्षद हंसराज शर्मा
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 14, 2025 12:11:30Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra --
बोकारो में एक जर्जर लोहे की पुल की खबर जी मीडिया के द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई थी जिसका असर देखने को मिला है जहां जी मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए इस पुल का निर्माण कर दिया गया है। जी मीडिया के खबर का असर हुआ है। पिछले दिनों जी मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला के टूटे हुए पुल के सहारे तेनु नहर पार करने की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी जिसका असर देखने को मिला है और इस खबर को दिखाए जाने के बाद पुल बनकर तैयार हो गया है और लोग अब इस पुल के जरिए आवाजाही कर रहे है। ये लोहे का पुल पेटरवार प्रखंड के चांपी में बना हुआ है।
बताते चले की बोकारो के चांपी गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला चांपी स्थित लोहे का पुल काफी जर्जर स्थिति में था। लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद इसका असर हुआ और पूल बनकर तैयार है।
0
Share
Report