Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

कानपुर में दूध कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या ने मचाई सनसनी!

PPPraveen Pandey
Jul 14, 2025 12:11:47
Kanpur, Uttar Pradesh
ये क्राइम के लिये इनपुट है 1407ZUP_KNP_SHAV_R1 कानपुर SLUG-दूध कारोबारी धारदार हथियार से हत्या - प्लाट पर जानवरों की रखवाली करने के लिए गया था युवक सोते समय की गई हत्या - गर्दन पर पेचकस से आधा दर्जन बार किया वार, - चारपाई पर मिला अर्धनग्न शव एंकर- कानपुर में सोमवार तड़के दूध कारोबारी के गले पर नुकीले हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय कारोबारी घर से सौ मीटर दूर पशुबाड़े में सो रहा था। सुबह जब उसका छोटा भाई मवेशियों को चारा देने पहुंचा, तो चारपाई पर खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ा। गर्दन पर पेचकस जैसे नुकीले हथियार से आधा दर्जन बार वार किया। पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले म्रतक का गांव के किसी युवक से विवाद हुआ था। वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। V/O- दरसल पूरा मामला बिधनू थानाक्षेत्र के घाटूखेड़ा गांव का है। यहां रहने वाला 25 साल का अवनीश उर्फ काकुल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह दूध का व्यवसाय करता था। उसका बड़ा भाई मनीष दो दिन पहले ही मामा के घर किशुनपुर गया था। जिससे अवनीश दो दिन से पशुबाड़े में अकेला सोया करता था। वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात अवनीश मगरासा स्थित दूध डेयरी से लौटकर घर आया था खाना खाया। फिर अवनीश रात साढ़े नौ बजे पशुबाड़े में सोने चला गया था। सुबह देखा तो अवनीश की हत्या हो चुकी थी छोटे भाई विशाल ने बताया- सोमवार को सुबह करीब छह बजे मवेशियों को चारा देने के लिए मैं पशुबाड़े में पहुंचा। तो चारपाई पर भईया लेटे का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। गर्दन समेत शरीर पर नुकीले हथियार से कई वार किए गए थे। वहीं उसका लोवर और टी शर्ट भी चारपाई के पास ही पड़े थे। बाइट-विशाल यादव-म्रतक का छोटा भाई मृतक अवनीश के मामा ने कहा कि गांव की एक परिवार से दो दिन पहले विवाद हुआ था इस विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है निष्पक्ष न्याय चाहिए आरोपियों को पुलिस न बक्से। बाइट-म्रतक के मामा बाइट-म्रतक के मामा
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top