Back

पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बच्चों ने सजाए सुंदर-सुंदर दिये व पूजा की थाली
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को मिशन शक्ति चरण 5 के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नारी स्वावलंबन एवं स्वरोजगार के तहत दिया एवं थाली डेकोरेशन संबंधी कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक दिया डेकोरेशन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक सम्मिलित हुए। उन्होंने छात्राओं के कार्यों की खूब प्रशंसा की एवं महिला सशक्त, आर्थिक सशक्त पर संबोधित कर प्रोत्साहित किया।
7
Report
चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर रुकी महाबोधि एक्सप्रेस, राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर गया- नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। कोरोना काल में इस ट्रेन के ठहराव को चंदौली रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया था। एक बार फिर से चंदौली स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित किया गया है। महाबोधि एक्सप्रेस के फिर से ठहराव से चंदौली और आसपास के इलाकों के यात्रियों को दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा में सुविधा होगी।
14
Report
पीएम सूर्य घर योजना का मिलेगा लाभ, पंजीकरण कराकर लगाएं सोलर पावर प्लांट
Chandauli, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गुरुवार को पीएम सूर्य घर योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। यह प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देगी और इच्छुक व्यक्तियों के घर सोलर पैनल स्थापित करायेगा।
चंदौली जिले में 15 हजार घरों पर सोलर संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। अब तक 806 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। 1 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए 10 वर्गमीटर छाया रहित छत चाहिए। इससे रोजाना 4-5 यूनिट बिजली बनती है। संयंत्र की लागत 3-4 साल में बिजली बिल की बचत से निकल आती है। इसका जीवनकाल करीब 25 साल है।
14
Report
एमडीएस पब्लिक स्कूल में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम, देश भक्ति के रंग में रंगा विद्यालय
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली मुख्यालय स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। स्कूल के छात्रों ने अपने देश के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया।
स्कूल प्रशासन ने इस अवसर पर छात्रों को देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। पूरे आयोजन ने विद्यालय परिसर को देश भक्ति के रंग में रंगा दिया और सभी के हृदय में देश के प्रति गर्व व सम्मान की भावना को बढ़ा दिया।
14
Report
Advertisement
आलोक इंटर कालेज में दातों को साफ रखने के लिए चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली नगर स्थित आलोक इंटर कॉलेज गौतम नगर के प्रांगण में कोलगेट कंपनी द्वारा बच्चों के दातों को साफ करने के लिए किस प्रकार से ब्रश करना चाहिए और अपने दातों को कैसे स्वस्थ रखें इस संदर्भ में एक जागरुकता कार्यक्रम किया गया । बच्चों को ब्रश करने के तरीके से अवगत कराया गया प्रत्येक बच्चे को ब्रश और मंजन गिफ्ट किया गया तथा बच्चों ने प्रतिदिन सुबह और रात्रि भोजन के पश्चात ब्रश करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कोलगेट की पूरी टीम ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और विद्यालय के बच्चों के जागरुकता की सराहना की तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर आनन्द ने बच्चों को दातों को नुकसान पहुंचाने वाले फास्ट फूड एवं टॉफी से दूर रहने की सलाह दी।
14
Report