Back
Sumit Kumar Singhसमाजसेवी रवि शर्मा के प्रयास से 'अपना घर आश्रम' पहुंची बेसहारा महिला
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली, शास्त्री नगर के रहने वाले समाजसेवी रवि शर्मा ने अपने प्रयासों से परेशान एक असहाय महिला को “अपना घर आश्रम” में सकुशल रेस्क्यू कराया. तीन-चार दिन से लावारिस हालत में एक जगह से दूसरे जगह भटक रही मानसिक विक्षिप्त महिला की मदद के लिए मसीहा बनकर आए समाजसेवी रवि ने इंसानियत का परिचय देते हुए इस महिला को "अपना घर आश्रम" भिजवाने का काम किया. इस ठंड में दर-दर भटक रही महिला जो काफी परेशान थी उसे अब “अपना घर आश्रम” में नई जिंदगी मिल चुका है. बेघर के लिए सुकून का ठिकाना बना “अपना घर आश्रम” में खाने-पीने से लेकर सोने तक की सुविधा मुफ्त में मुहैया कराई जाती है. समाजसेवी रवि कई असहाय लोगों की मदद कर उनके कष्ट को मिटाने का कार्य कर चुके हैं. असहाय व्यक्तियों की मदद करना रवि अपना प्राथमिक कार्य समझते हैं.
94
Report
घर के अंदर अवैध शस्त्रों का हो रहा था निर्माण, पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
Chandauli, Uttar Pradesh:
थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा घर के अंदर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रही फैक्ट्री का खुलासा किया गया. एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री से तीन तमंचा, नाजायज शस्त्र बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किया गया. फैक्ट्री संचालक संजय शर्मा उर्फ संजू को पुलिस द्वारा शस्त्र बनाते हुए धर दबोचा गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अवैध असलहा का निर्माण मेरा पेशा व रोजी रोटी का साधन है. उसने अवैध असलहे को तीन हजार - पैंतीस सौ में बेचने की बात कही.
एसपी आदित्य लांग्हे ने प्रेस वार्ता में कहा तमंचे के साथ युवाओं में रील बनाने के फैशन को देखते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी कामयाबी है. पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.
83
Report
लग्जरी कार से करीबन 13 लाख कीमत की गांजे की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने अवैध गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Chandauli, Uttar Pradesh:
थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वीआईपी लग्जरी कार से परिवहन किया जा रहा 52.100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. साथ में पुलिस ने एक तस्कर को भी धर दबोचा है. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख आंकी गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को लीलापुर फाटक हाईवे के पास से सफलता मिली है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस गांजे की खेप को बिहार से लाकर मध्य प्रदेश के कटनी में पहुंचाने जा रहा था। पुलिस आरोपी को जेल भेज आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
4
Report
पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बच्चों ने सजाए सुंदर-सुंदर दिये व पूजा की थाली
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को मिशन शक्ति चरण 5 के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नारी स्वावलंबन एवं स्वरोजगार के तहत दिया एवं थाली डेकोरेशन संबंधी कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक दिया डेकोरेशन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक सम्मिलित हुए। उन्होंने छात्राओं के कार्यों की खूब प्रशंसा की एवं महिला सशक्त, आर्थिक सशक्त पर संबोधित कर प्रोत्साहित किया।
14
Report
Advertisement
चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर रुकी महाबोधि एक्सप्रेस, राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर गया- नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। कोरोना काल में इस ट्रेन के ठहराव को चंदौली रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया था। एक बार फिर से चंदौली स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित किया गया है। महाबोधि एक्सप्रेस के फिर से ठहराव से चंदौली और आसपास के इलाकों के यात्रियों को दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा में सुविधा होगी।
14
Report