Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

बाबा सिद्धनाथ मंदिर में पंडितों का विरोध, प्रशासन पर उठे सवाल!

MKMukesh Kumar
Jul 14, 2025 12:13:48
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 14-07-2025 SLUG - THE_ANGRY_PANDA A.INTRO - देशभर में जहां सावन की प्रथम सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं जहानाबाद के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर से प्रशासन द्वारा पंडितों को हटाए जाने से पंडित समाज नाराज है। इसे लेकर पंडित समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया। पंडित समिति के सदस्य इस वर्ष मंदिर प्रांगण में नहीं, बल्कि पहाड़ी की तलहटी स्थित पातालगंगा में एकत्रित हुए और उन्होंने बिना कोई नारेबाजी किए मौन रहकर प्रशासन के रवैये पर विरोध जताया। उनके चेहरों पर आक्रोश स्पष्ट नजर आ रहा था, हालांकि वे शांतिपूर्वक बैठे रहे। दरअसल,पिछले वर्ष श्रावणी मेले के दौरान भगदड़ में घटी एक अप्रिय घटना के बाद इस वर्ष प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पंडित समिति के सदस्यों को मंदिर प्रांगण से हटा दिया गया। पंडित समिति का कहना है कि हम स्थानीय पंडा हैं, हमारे पूर्वज वर्षों से जल का संकल्प और पूजा-अर्चना कराते आ रहे हैं। लेकिन अब प्रशासन हमें मंदिर से हटा कर तलहटी में बैठने को मजबूर कर रहा है, जिससे हमारी धार्मिक भूमिका और रोज़गार दोनों पर असर पड़ रहा है। पंडित समिति के अनुसार, सनातन परंपरा में जलाभिषेक से पहले ब्राह्मणों द्वारा जल का संकल्प कराना जरूरी होता है। लेकिन इस बार मंदिर में संकल्प कराने के लिए पर्याप्त पंडा मौजूद नहीं हैं, जिससे श्रद्धालुओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस पूरे विवाद पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय का कहना है बीते वर्ष की घटना को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बाहरी पंडितों को मंदिर प्रांगण से हटाकर पातालगंगा भेजा गया है, जबकि स्थानीय पंडित को नहीं हटाया गया। लेकिन यहां सवाल यह उठ रहा है कि जो पंडित खुद को स्थानीय बता रहे हैं, उन्हें भी मंदिर परिसर से बाहर बैठाया गया है। ऐसे में जिलाधिकारी के बयान और समिति के दावे में विरोधाभास दिखाई दे रहा है, जो जांच का विषय बन गया है। पंडित समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की है। उनका कहना है कि जैसे पहले की व्यवस्था थी, उसी को पुनः लागू किया जाए, ताकि धार्मिक रीति-रिवाज भी पूरे हों और स्थानीय पंडितों की आजीविका भी सुरक्षित रह सके। बताते चले कि मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ धाम में इस बार आस्था और प्रशासनिक व्यवस्था के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जहां एक ओर प्रशासन सुरक्षा का हवाला दे रहा है, वहीं पंडित समिति परंपरा और सम्मान की बात कर रही है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद को कैसे सुलझाता है। ताकि श्रद्धालुओं की आस्था,परंपरा और व्यवस्था,तीनों का संतुलन बना रहे। Byte - राजीव पांडेय,ब्राह्मण समाज के संघ अध्यक्ष शिवनंदन पांडे धर्मेंद्र कुमार पांडे,स्थानीय मुनेश्वर पांडे,स्थानीय अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
11
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top