Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

कुंडी गांव में टोल वसूली पर ग्रामीणों का उग्र विरोध!

RKRupesh Kumar
Jul 10, 2025 13:07:31
Betul, Madhya Pradesh
एंकर - बैतूल जिले के कुंडी गांव में नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे के अधूरे फोरलेन मार्ग पर टोल वसूली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। आज शाहपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने कुंडी टोल प्लाजा पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और टोल वसूली को तत्काल बंद करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जिस हाईवे पर टोल वसूली हो रही है, उसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बीते 10 वर्षों से यह सड़क अधूरी पड़ी है, जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग इसे "मौत का हाईवे" कहने लगे हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के टोल प्लाजा बना दिया गया और अब जबरन वसूली की जा रही है। खासकर किसान परेशान हैं क्योंकि उनके खेत टोल के दूसरी ओर हैं और कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर व उपकरण ले जाते समय भारी-भरकम टोल देना पड़ रहा है। टोल कर्मियों पर गुंडागर्दी और जबरन वसूली के भी आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने एनएचआई और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर हाईवे निर्माण पूरा होने तक टोल वसूली रोकने की मांग की है। वहीं, टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि केवल पूर्ण हिस्से का ही टोल लिया जा रहा है और बाकी मुद्दों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक हाईवे पूरी तरह से तैयार नहीं होता, वे किसी भी कीमत पर टोल नहीं देंगे। बाईट -1- सुधाकर कोसे,पीड़ित किसान शाहपुर बाईट -2- राजा धुर्वे,जयस संरक्षक,शाहपुर बाइट -3- गंगा उईके,विधायक घोड़ाडोंगरी बाईट -4- वेद प्रकाश,टेक्निकल जीएम नेशनल हाइवे
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top