Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326001

ग्रामीणों का अतिक्रमण मुक्त करने का संघर्ष, प्रशासन पर बढ़ा दबाव!

MPMAHESH PARIHAR1
Jul 10, 2025 12:30:15
Jhalawar, Rajasthan
गंगधार (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के रणायरा गांव के ग्रामीणों ने चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर गंगधार उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई बीघा गोचर भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती में उपयोग किया जा रहा है। मवेशियों को चराने तक की जगह नहीं बच पाई है। कुछ लोगों ने तो शमशान भूमि पर भी अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि 7 बीघा आबादी भूमि पर भी लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द चारागाह तथा ग्राम पंचायत की भूमि की पैमाइश करवाए। आबादी भूमि तथा शमशान की भूमि से भी जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो। अतिक्रमियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही नहीं की गई, तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे, जिसका जिम्मेदार भी प्रशासन ही होगा। बाइट_ ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण, @नरेंद्र मीणा हत्याकांड मामले में मीणा समाज का प्रदर्शन, मांगों को लेकर किया चक्का जाम, 5 आरोपियों को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार, खानपुर (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में तीन दिन पूर्व हुई युवक नरेंद्र मीणा हत्याकांड मामले में आज मृतक के गांव पोटुखेड़ी में तीये की बैठक के दौरान मीणा समाज ने महापंचायत की और विभिन्न मांगों को लेकर झालावाड़- बारां मेगा हाईवे जाम कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा डीएसपी अंशु जैन और थाना प्रभारी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझाईश कर मेगाहाईवे से जाम खुलवाया। प्रदर्शन कर रहे हैं मीणा समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि पुलिस द्वारा अभी भी शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। ऐसे में उनकी मांग है कि इस आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए तथा गिरफ्तार लोगों का शहर में जुलूस निकाला जाए। इसकी साथ ही खानपुर के बाईपास मेगा हाईवे पर संचालित अवैध वेज और नॉनवेज ढाबों को रात्रि 8:00 बजे के बाद बंद करवाया जाए, जिससे असामाजिक गतिविधियों में लगाम लग सके। मीणा समाज के प्रतिनिधियों ने मामले की में जांच अधिकारी भी बदलने की मांग की है। उधर मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी रोहित समान सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। समाज की मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि मीणा समाज ने उनकी मांगों को 3 दिन में पूरा नहीं किए जाने पर महापंचायत कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि 7 जुलाई देर रात्रि को पोटूखेड़ी निवासी नरेंद्र मीणा की रोहित सुमन सहित आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। मामले में रोहित सुमन सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन 6 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एसएमएस आरोपियों की गिरफ्तारी तथा जांच अधिकारी की बदलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज मीणा समाज ने चक्का जाम किया था। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top