Back
उत्तराखंड पंचायत चुनाव: बारिश में भी मतदाताओं की लंबी कतारें!
YNYogesh Nagarkoti
Jul 24, 2025 08:19:18
Bageshwar, Uttarakhand
Anchor:उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 24 जुलाई 2025 को आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी उत्साह देखा गया है। तीन ब्लॉकों में सुबह तक 30 % से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने बारिश और कठिन पहाड़ी रास्तों के बावजूद अपना कर्तव्य निष्ठा से निभाया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि ये संख्या जिले में आम चुनाव की सक्रिय भागीदारी का संकेत है। अधिकारियों ने मतदान निर्बाध और निष्पक्ष रुप से संचालित करने का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने सुरक्षा‑प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि सभी मतदाता आसानी से मतदान कर सकें।
Wqt.........
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 25, 2025 16:46:14Udaipur, Rajasthan:
कोड 411618
इन्फॉर्मर-देवाराम
मो. न.-9950919835
विधानसभा-झाडोल
ट्विटर-@devaramsen9835
#Udaipur #कोटड़ा: बेकरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही
पति पत्नी अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते गिरफ्तार।
युवक पुलिस को चकमा देने के लिए पत्नी को साथ लेकर करता था अवैध मादक पदार्थों का परिवहन।
आरोपियों के कब्जे से 24 किलो गांजा बरामद कार जब्त
0
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 25, 2025 16:46:08Madhubani, Bihar:
2507 ZBJ MDB MURDER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में शादी समारोह में हुई फायरिंग,गोली लगने से एक युवक की हुई मौत ।घटना भेजा थाना अंतर्गत कोसी दियारा क्षेत्र के महपतिया गांव की है।बताया जा रहा है कि महपतिया गांव के वार्ड चार निवासी मो. नेहाल के बेटी की शादी थी। बारात दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव से आई हुई थी। निकाह कुबूल होने के तुरंत बाद किसी ने फायरिंग किया । जो गोली एक युवक के सर में जा लगी और उनकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान महपतिया गांव निवासी मो. मसीउल्लाह के पुत्र 18 वर्षीय इफ्तखार कौशर उर्फ लाला के तौर पर हुई है। घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गया। बाराती इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है ।पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है।
बाइट परीजन
बाइट पूर्व मुखिया
0
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 25, 2025 16:45:55Motihari, Bihar:
मोतिहारी के
रामगढ़वा में दिनदहाड़े एसबीआई बैंक के सीएसपी संचालक से 5 लाख 35 हजार रुपया की लूट हुई हैं। लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे
अपराधियों को लोगो ने गन्ने के खेत मे घेर लिया।
बता दे एसबीआई बैंक के सीएसपी सञ्चालक सुनील कुमार रामगढ़वा एसबीआई बैंक शाखा से 5 लाख 35 हजार रुपया निकासी करके अपने घर पखनहिया जा रहे थे। तभी मुशहरी गांव के समीप घात लगाए अपराधियों ने पैसे से भरे बैग हथियार के बल पर लूट लिया । पैसे लूट कर भाग रहे अपराधियो का ग्रामीणों ने पीछा किया तो अपराधीयो ने पास के गन्ने के खेत मे घुस गए। गन्ने के खेत को चारो तरफ से ग्रामीण एवं पुलिस ने घेर लिया । लोगो मे दहशत बनाने के लिए गन्ने मे छिपे अपराधीयो ने फायरिंग शुरू कर दिया। करीब 3 घण्टे तक काफी मशहकत के बाद अपराधीयो ने पुलिस के सामने दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस अपराधीयो से पूछताछ कर रही है। इस लूटकांड का मास्टरमाइंड कौन है। कितने लोग इस लूट कांड में शामिल हैं।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 25, 2025 16:45:47Munger, Bihar:
मुंगेर जिले में देर शाम जमकर बारिश हुई ,कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों ने जहां ठंडक का शुकून लिया वही जोरदार बारिश के कारण शहर के बड़े नाली में पानी लबालब हो गए । वही दूसरी ओर कच्ची कांवरिया पथ पर जमकर बारिश हुई जिसके कारण कांवरियों खुश दिखे ।तेज बारिश के कारण अच्छी संख्या में कांवरिया बैद्यनाथ जाते दिखे ।वही दो दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण कांवरियों को काफी।परेशानी चलने में हो रही थी।
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज में चर्च स्कूल के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां 5 युवतियां लखनऊ नंबर के ऑटो से पहुंचकर ट्रक-डंपर और राहगीरों से अवैध वसूली कर रही थीं। ये युवतियां रोड पर खड़ी होकर वाहनों को रोकती थीं। फिर उनसे पैसे की मांग करती थीं। इससे राहगीर परेशान हो रहे थे। इस अवैध वसूली की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था। लोग डर और असहज महसूस कर रहे थे।
0
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली -26वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 7 कुमाऊँ रेजिमेन्ट/मध्य कमान सेना मुख्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में वीर नारियों एवं कारगिल युद्ध में प्रतिभाग किये हुये पूर्व सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 7 कुमाऊँ रेजिमेन्ट के मेजर रोहित सेठी के नेतृत्व में एक मोटर साइकिल रैली, लखनऊ से बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई जनपदों से होकर रायबरेली तक आयोजित की गयी। मोटर साइकिल रैली का समापन 26 जुलाई 2025 को मध्य कमान के स्मृतिका युद्ध स्मारक लखनऊ पर होगा।
0
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में थाने पर पंजीकृत मुअस 166/25 धारा 137(2)65(1) BNS व 5 (ठ)/6 पोक्सो एक्ट हुआ 3(2)5 SC/ST ACT में अभियुक्त सिपाही लाल पुत्र राधेश्याम निवासी बनघुसूरी थाना नवाबगंज जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर प्राइवेट बस स्टैंड रुपईडीहा से गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में एस डी एम विकास चंद्र ने प्रशासन की टीम के साथ कैला देवी थाना इलाके के गांव सौधन मोहम्मदपुर पहुंचकर ASI संरक्षित ऐतिहासिक सौधन के किले और कुएं के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया है ।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विकास चंद्र ने किला परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाए जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सख्त अल्टीमेटम दिया है एस डी एम विकास चंद्र ने अतिक्रमण और अवैध कब्जे न हटाने पर सख्त कार्य वाही की चेतावनी दी है । बता दे जिला प्रशासन और ASI की देख रेख में किले के जीर्णोद्वार का काम चल रहा है ।सौंधन का यह किला 500 साल पूर्व शाहजंहा के काल का बताया जाता है ।
0
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
भारतीय स्टेट बैंक की नानपारा शाखा के प्रबंधक विवेक कुमार सिंह और मुख्य प्रबंधक श्रीमती श्रद्धा शुक्ला ने अमर शहीद जवान अबरार अहमद की पत्नी रुकैया को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया उन्होंने बताया यह राशि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दी गई उन्होंने कहा डिफेंस सैलरी पैकेज के अंतर्गत बैंक के खाता धारकों को एक करोड़ तक बीमा कवर मिलता है।
1
Report
NJNitish Jha
FollowJul 25, 2025 16:33:04Mumbai, Maharashtra:
मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे कई ढाबों पर लगी गुजराती भाषा की पट्टिकाओं पर आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सीधी कार्रवाई की। मनसे के पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव के आदेश पर मनसे कार्यकर्ताओं ने इन गुजराती पट्टिकाओं को हटा दिया।
मनसे कार्यकर्ताओं ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “यह महाराष्ट्र की भूमि है, यहां सबसे पहले मराठी भाषा का सम्मान होना चाहिए। अगर गुजराती भाषा के बोर्ड और पट्टिकाएं नहीं हटाई गईं, तो हम खुद कार्रवाई करेंगे।”
3
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 25, 2025 16:32:58Noida, Uttar Pradesh:
*ड्रग्स तस्करो का जंहा जलवा वही मोहन फोर्स नें निकाला जूलूस*
- भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस में ड्रग्स तस्कर का निकाला जुलूस...
- शावर मछली का पुलिस ने निकाला जुलूस...
- क्राइम ब्रांच और तलैया पुलिस जुलूस में मौजूद...
- राजधानी में बड़े तस्करों में नाम शामिल शावर का...
- लड़कियों को नशे की लत लगाकर अश्लील वीडियो बनाकर धर्मांतरण करने वाली गैंग का किरदार शावर मछली...
- भतीजे यासीन मछिली को राजस्थान ले जाकर ड्रग्स मामले की जांच की खबर...
- आरोपी को पुलिस ने बुधवार एरिया में घुमाया हथकड़ी लगाकर...पुलिस शावर को उसके घर लेकर गयी ....नशे के सौदागर के चेहरे पर नही नजर आई शिकन...कैमरे पर बोला में ड्रग्स की बात झूठी है...
(वॉक थ्रू - )
2
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 25, 2025 16:32:52Noida, Uttar Pradesh:
सरकार की तरफ से आदेश दिया गया कि सभी केमिस्ट शॉप में 31 जुलाई तक सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा और बिना प्रशिक्षण के दवाइयां को नहीं बचा जा सकता है
वॉक थ्रू
ईश्वर दुकानदारों का कहना है कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है बिना प्रेस्क्रिप्शन के दवाइयां को नहीं बचा जाना चाहिए और इसके साथ ही हम लोग एक और कदम उठा रहे हैं की प्रेस्क्रिप्शन जो लेकर के आ रहा है उसे पर हम लोग इस टाइम भी लगा देते हैं जिससे वह दूसरी जगह जाकर के फिर उसे दवा को परचेस नहीं कर सके
बाइट दुकानदार
वही आम लोगों का कहना है कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है इस कदम से नशे के कारोबार पर रोक लगेगी युवा पीढ़ी ऐसी दावों का प्रयोग कर रही थी नशे के लिए
बाइट कस्टमर्स
2
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 25, 2025 16:32:16Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है। दरअसल इस गिरोह के सदस्य पहले वाहनों को फर्जी तरीके से फाइनेंस करवाते, उसके बाद उन्हें ही बेचकर फिर चोरी भी करवा लेते थे और फिर बेच देते थे । इस गिरोह में आदतन बदमाशों के अलावा फाइनेंसर और खरीददार भी शामिल है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी लगी कि कुछ लोग दो पहिया वाहन फाइनेंस करा कर उसे बेच देते हैं और फिर उसी वाहन की चोरी भी करवाते हैं। वाहन चोरी से संबंधित एक सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार चारों आरोपी नागदा के रहने वाले हैं । इन पर दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। इनमें इमरान, जावेद, जीशान और मोंटू शामिल है।
मामले में थाना जीवाजीगंज पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए। जावेद ने 4 साल पहले मृत अपने पिता के नाम पर एक वाहन फाइनेंस कराया और उसे ही अपने एक परिचित को कम कीमत में बेच दिया। फिर अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर उसको चुरा लिया। इस प्रकार यह चारों मुख्य आरोपी वहान फाइनेंस कराते थे और कम कीमत में अपने परिचितों को बेच देते थे। फिर यही आरोपी उन वाहनों को चुरा लेते थे। खास बात यह है वाहन कंपनियों के फाइनेंसर भी इस गिरोह का साथ देते थे। मामले में पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो वाहन खरीदते थे। इनमें फैजान, मोइज वजीही, जावेद बेग और नीलेश कुमार शामिल है। इस प्रकार अब तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इन आरोपियों ने करीब 34 वहान फाइनेंस करवाए थे और इन्हें चोरी करवा दिया। मामले में पुलिस ने 13 वाहन बरामद कर लिए हैं । 21 वाहनों की तलाश जारी है । बरामद वहान की कीमत करीब 19 लाख है । इस प्रकार कुल 34 वहान की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है।
मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि वहान कंपनी के एजेंटो की जांच की जा रही है। उन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है ।
बाइट--प्रदीप शर्मा--एसपी
4
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 25, 2025 16:32:07Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा की कलेक्ट्रेट में आज दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे शहर के झील का पूर्व मोहल्ले के रहने वाली कुछ महिलाएं पहुंची जहां पर इन्होंने पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने पहुंची प्रीति राखी व अन्य महिला ने बताया कि हमारे मोहल्ले में पानी की काफी दिनों से समस्या है जिसके चलते हम लोग परेशान हैं और स्थिति यह है कि हमारे इलाके में हैंडपंप भी नहीं है और हमारे घरों से बहुत दूर हैंडपंप है जहां से हमें पानी लाना पड़ता है वहीं जल संस्थान से सिर्फ एक टैंकर हमें भेजा जाता है जो कि लोगों की संख्या के सामने न कही साबित होता है और हम लोग पानी की समस्या से भरहुत परेशान है इसलिए हम चाहते हैं कि पानी की समस्या से हमें छुटकारा दिलाया जाए
वही पानी की समस्या को लेकर एडीएम नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा ने बताया कि कुछ महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर आज ज्ञापन दिया है और उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए मौके पर टीम को भेज कर जांच कराई जाएगी और पानी की समस्या को दूर कराया जाएगा फिलहाल कल से दो टैंकर भेजे जाएंगे जिससे कि लोगों को पानी की दिक्कत ना हो
बाइट - महिला स्थानीय
बाइट - युवती स्थानीय
3
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 25, 2025 16:31:52Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले की कोठी तहसील से एक ऐसा हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है, जिसने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। तहसील कार्यालय द्वारा जारी एक आय प्रमाण पत्र में एक ग्रामीण की वार्षिक आय महज ₹3 (तीन रुपये मात्र) दर्शाई गई है। यह प्रमाण पत्र तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से दिनांक 22 जुलाई 2025 को जारी हुआ है। दस्तावेज़ में लिखा गया है कि ग्राम नायगांव निवासी श्री रामस्वरूप पिता श्री श्यामलाल की परिवारिक वार्षिक आय "तीन रुपये मात्र" है। यानी औसतन एक महीना सिर्फ ₹0.25 और रोज़ की आय एक पैसे से भी कम! प्रमाण पत्र पर स्वयं तहसीलदार के हस्ताक्षर हैं और साथ में उल्लेख भी है कि यह जानकारी "आवेदक द्वारा प्रस्तुत घोषणापत्र" के आधार पर दी गई है। मगर सवाल यह है कि तहसील प्रशासन ने बिना सत्यापन के ऐसा हास्यास्पद और लापरवाह दस्तावेज़ कैसे जारी कर दिया?
3
Report