Back
संभल प्रशासन की टीम ने शाहजहां काल के सौंधन किले के जीर्णोद्वार के कार्य का किया मुआयना ,किले के आसपास अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर SDM सख्त ।
Chandausi, Uttar Pradesh
संभल में एस डी एम विकास चंद्र ने प्रशासन की टीम के साथ कैला देवी थाना इलाके के गांव सौधन मोहम्मदपुर पहुंचकर ASI संरक्षित ऐतिहासिक सौधन के किले और कुएं के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया है ।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विकास चंद्र ने किला परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाए जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सख्त अल्टीमेटम दिया है एस डी एम विकास चंद्र ने अतिक्रमण और अवैध कब्जे न हटाने पर सख्त कार्य वाही की चेतावनी दी है । बता दे जिला प्रशासन और ASI की देख रेख में किले के जीर्णोद्वार का काम चल रहा है ।सौंधन का यह किला 500 साल पूर्व शाहजंहा के काल का बताया जाता है ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMABHAYA MOHANTY
FollowJul 26, 2025 09:04:20Keonjhar, Odisha:
ବୈତରଣୀ ବନ୍ୟା ଜଳ ରେ ଯାତାୟାତ ଠପ୍
ପ୍ରବଳ ବର୍ଷା ଯୋଗୁଁ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ସାହାରପଡା ବ୍ଲକ ଅନ୍ତର୍ଗତ କପୁଣ୍ଡି ଗ୍ରାମ ପଞ୍ଚାୟତ ର ପଇଦା ନାଳ ଉପରେ ବନ୍ୟା ଜଳ ପ୍ରବାହିତ ହେଉଥିବାରୁ ପାଟଣା ଭାୟା କପୁଣ୍ଡି,ମିରିଗିଖୋଜି,କୁଣ୍ଡଳା, ବନବୀର ଠାକୁରମୁଣ୍ଡା ରାସ୍ତା ଯୋଗାଯୋଗ ବିଚ୍ଛିନ୍ନହୋଇ ଥିବାବେଳେ ବିଭିନ୍ନ ଘୋରୋଇ ବସ୍ ଏବଂ ଓ ଆର ଟି ସି ବସ୍ ମଧ୍ୟ ଯାତାୟାତ ରେ ବାଧାପ୍ରାପ୍ତ ହୋଇଛି ।ସ୍କୁଲ ଓ କଲେଜ ଯାଉଥିବା ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମଧ୍ୟ ନାହିଁ ନଥିବା ଅସୁବିଧାର ସମ୍ମୁଖୀନ ହେଉଛନ୍ତି ।ସରକାର ଏପଟେ ପ୍ରତ୍ୟକ୍ ଗାଁ ଠାରୁ ସହର ସଂଯୋଗିକରଣ ନିମନ୍ତେ ସମସ୍ତ ରାସ୍ତା କୁ ରୁପାନ୍ତିକରଣ କରୁଥିବାବେଳେ ମୁଖ୍ୟନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ଜିଲ୍ଲା ରେ ଏପରି ଦୁଃଖଦ ଦୃଶ୍ୟ ଦେଖିବାକୁ ମିଳୁଛି ।ଯାହାକି ଅନେକ ବର୍ଷ ଧରି ଏହି ନାଳ ରେ ଥିବା ପୋଲ ର ଉଚ୍ଚତା କମ୍ ଥିବାରୁ ବର୍ଷା ଦିନରେ ବୈତରଣୀ ର ବନ୍ୟା ଜଳ ଏହାରି ଉପରେ ବନ୍ୟା ଜଳ ପ୍ରବାହିତ ହୁଏ ଫଳରେ ଯାତାୟାତ ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ଠପ୍ ହୋଇଯାଏ ।ଏହି ସରକାରଙ୍କ ସମୟରେ ଏହି ପଇଦା ନାଳ ର ପୋଲ ଉନ୍ନତିକରଣ ନିମନ୍ତେ ସାଧାରଣରେ ଦାବି ହେଉଛି ।
0
Report
RSRandhir Singh
FollowJul 26, 2025 09:04:08Ghatshila, Jharkhand:
LOCATION:- GHATSHILA
REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH
एंकर वीओ:-
घाटशीला के पोटका स्थित कोवाली थाना क्षेत्र के हेसडा पंचायत के मुकन्दासाईं गाँव में बारिश की वजह से दीवार गिरने से एक पांच साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण यह घटना घटी,वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों का भीड़ काफ़ी देखने को मिला, सुचना मिलते ही कोवाली थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायल महिला को सदर हॉस्पिटल भेजा गया उसके बाद पुरे मामले की जाँच शुरू कर दिया।..... वहीं सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पोटका के बीडीओ अरुण मुंडा भी मौके पर पहुँचे घटना की जानकारी लिया।
वहीं इस संबंध में पूर्व मुखिया सुबोध सरदार ने कहा लगातार बारिश के कारण मिट्टी के दिवार गिर गई, जिससे पांच साल की बच्ची की मौत होगई, इस ब्यक्ति को सरकारी आवास का लाभ अब तक नहीं मिला हैं।
मृतक के पिता बबलू सरदार ने कहा की बारिश से मिट्टी के दिवार गिरने के वजह से यह घटना घटी, सभी लोग सोये हुए थें।
बाईट:-
01.बबलू सरदार,मृतक बच्ची का पिता ।
02.सुबोध सरदार पूर्व मुखिया।
03.अरुण मुंडा,बीडीओ पोटका।
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता।
9939232111
9534338111
0
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 26, 2025 09:03:53Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2607ZBJ_RAM_HATHI UTTPAT_R
एंकर --वीओ --रामगढ़ के गोला वन क्षेत्र में हाथियों के झुंड में ऊपर खाखरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उत्पात मचाया, हाथियों ने स्कूल में बच्चों के खाने के लिए रखे चावल को भी चट कर गया, बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल के कमरे में रखे किताबों को भी क्षतिग्रस्त कर हाथियों ने शौचालय के दरवाजे को भी तोड़ा, गांव में जंगली हाथियों के आने से ग्रामीण काफी दहशत में है वही स्कूल में हाथियों के उत्पात से बच्चे डरे और सहमे हुए हैं इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है स्कूल पर प्रधानाध्यापक ने बताया... आज रात्रि करीब 2:00 बजे हाथियों का झुंड आया और सबसे पहले रसोई रूम का दरवाजा तोड़ दिया वहां कुछ खाने को नहीं मिला उसके बाद विद्यालय का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गया जो पुस्तक था उसको क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां पर रखे बक्से को तोड़ दिया, उसके बाद कक्षा 8 में हाथियों का झुंड घुस गया वहां कुछ नहीं मिला उसके बाद प्रयोगशाला का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गया और 250 किलो लगभग चावल था उसे खा गया, उसके बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ते हुए हाथी बाहर निकल गया.. बाईट.. बसंत कुमार ( प्रभारी प्रधानाध्यापक ऊपर खाखरा )
0
Report
RZRajnish zee
FollowJul 26, 2025 09:03:41Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी महिलाओं ने सामूहिक रूप से रामनगरी रोड स्थित रॉयल ब्लिस होटल में सावन मिलन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में शामिल महिलाओं ने एक-दूसरे को प्रकृति और महादेव को समर्पित पवित्र सावन माह की शुभकामनाएं दीं। इन लोगों ने जमकर कजरी और पारपरिक सावन गीत गाये ..सावन के महीने में सावन उत्सव मनाने के लिए महिलाएं.. हरे रंग के परिधान में सज सवर कर उमंग उत्साह के साथ एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इसे सेलिब्रेट किया ... स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन और रिमझिम फुहार भरे मौसम में सावन महोत्सव के दौरान इस मौके पर मुख्य रूप से शोभा सिंह (रानी), ज्योति, पुष्पलता, वंदना, सुप्रिया, राधा, पुतुल, सुनीता, रागिनी, कविता, सोनी, इंदू, नीतू, पुष्पा सहित अन्य महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ... एंबिएंस सॉन्ग
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 09:03:14Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बज्जू / बीकानेर
बज्जू में भव्य तिरंगा यात्रा,
कारगिल के वीरों को दी श्रद्धांजलि,
कारगिल विजय दिवस पर सीमाजन कल्याण समिति बज्जू द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा,
शिव मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए तहसील कॉलोनी तक पहुंची यात्रा,
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, व्यापारी और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग,
बज्जू क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा, गूंजे भारत माता की जय के नारे
कारगिल शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि, आसमान तिरंगों से हुआ रोशन
जन-जन ने दिखाई एकता की मिसाल, तिरंगे के सम्मान में सिर झुके
0
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 26, 2025 09:03:09Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हाल ही में हुई सरकारी स्कूल भवन हादसे को लेकर आज भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने बांसवाड़ा शहर के श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई और नर्वबाजी की। मोर्चा ने इस हादसे को सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया। विरोध के दौरान मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मृत बच्चों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा, सभी मृतक परिवारों को सरकारी नौकरी, घायल बच्चों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, प्रदेश के सभी पुराने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ियों और अस्पतालों के भवनों को तोड़कर नए भवन निर्माण की मांग के साथ हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
वीओ - विरोध प्रदर्शन
बाइट - रविन्द्र बड़जोड़ - भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश सयोजक
0
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 26, 2025 09:02:56Jaipur, Rajasthan:
शाहपुरा- जयपुर
मनोहरपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता
मोबाइल और रुपये छिनने वाले आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पिछले 4 माह से चल रहे थे फरार
आरोपी के कब्जे से मोबाइल किया बरामद
आरोपी राहुल कुमार शर्मा,सन्नी उर्फ साहिल को किया गिरफ्तार
करधनी,नीमराना में भी आरोपी दे चुके वारदात को अंजाम
जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा डूडी के निर्देशन में हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर जिले की मनोहरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल और नकदी छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले चार माह से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार शर्मा और सन्नी उर्फ साहिल शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने करधनी और नीमराना क्षेत्र में भी वारदातों को अंजाम दिया था। लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी।जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी के निर्देशन और मनोहरपुर थानाधिकारी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया...पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे और वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 26, 2025 09:02:48Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना ब्लॉक के पिपलोदा प्राथमिक स्कूल के हादसे के बाद शनिवार को बारां जिले में कई स्थानों पर बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण भड़क गए और जिले कईं स्थानों पर जाम लगाकर स्कूल भवनों की मरम्मत की मांग की।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पैतृक गांव चरडाना के पास आमली गांव में ग्रामीणों ने एनएच 90 पर जाम लगाकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत कराने व मरम्मत नहीं होने तक बच्चों की अन्य जगह बिठाने की मांग की। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर जाम हटाया। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक लगे जाम के चलते दोनों और वाहनों की लम्बी लंबी कतारें लग गई।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 26, 2025 09:02:40Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन:- सात पीएस में चलाया गया पौधारोपण अभियान
एंकर:-
रायसिंहनगर। एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 7 पीएस प्रांगण में पौधारोपण अभियान चलाया गया । पालिकाध्यक्ष मनीष कौशल के नेतृत्व पौधारोपण किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रहा।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 26, 2025 09:01:55Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के ओएसडी OSD सुगनचंद मंडावर का शनिवार को भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द गांव की राउमावि में सभी अलग-अलग कक्ष की क्लास लेकर विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
इस दौरान शिक्षा मंत्री के ओएसडी ने विद्यार्थियों से सवाल जवाब भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने समक्ष आने वाली समस्याएं भी शिक्षा मंत्री के ओएसडी को बताई।
जिसका विद्यार्थियों ने रोचकता के साथ प्रश्नों का जवाब भी दिया।इस मौके पर सीबीईओ सन्तोष,एसीबीईओ अलपुराम टाक, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष जयकिशन सारण भी मौजूद थे।
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 26, 2025 09:01:46Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जिसे नक्सलियों के गढ़ के नाम से पहचाना जाता था लेकिन पिछले डेढ़ साल में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सफल आपरेशन करने के साथ ही अबूझमाड़ के पहुंचविहीन इलाकों में पुलिस बेस कैंप खुलने के साथ साथ पहुंच मार्ग बन जाने से अबूझमाड़ का अधिकत्तर इलाका कच्चापाल , इरकभट्टी, गारपा , पांगुड आज नक्सलमुक्त हो जाने से अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुन्दरता, पहाड़िया और यहां के जलप्रपात को निहारने सैलानियों का हुजूम नक्सल दहशत को दरकिनार बड़ी संख्या में नारायणपुर , छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य के पहुंच रहे है । अबूझमाड़ के जिन इलाकों में पुलिस बेस कैंप खुल चुके है उन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण नक्सली उन इलाकों की तरफ अपनी रुख नहीं कर रहे है लेकिन उन इलाकों में जहा पुलिस कैंप नहीं खुले है उन इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी होने की संभावना को देखते उन इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से नहीं जाने की अपील पुलिस अधीक्षक ने की है । पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरीया ने कहा कि अबूझमाड़ के कई इलाके नक्सलमुक्त होने के साथ उन इलाकों में पुलिस बेस कैंपों की स्थापना के साथ साथ उन इलाकों में पहुंचमार्ग के निर्माण होने से वहां की प्राकृतिक सुन्दरता, पहाड़िया और जलप्रपात को देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है जो अबूझमाड़ में हो रहे बदलाव के साथ नक्सल दहशत में आ रही कमी को दर्शा रहा है । वही अबूझमाड़ के फरसबेडा जलप्रपात को देखने के लिए सैलानी जा रहे वो इलाके घोर नक्सल प्रभावित इलाके है जहां सुरक्षा कैंप नहीं है ऐसे इलाकों में रिस्क लेकर सैलानियों को नहीं जाना चाहिए पुलिस अधीक्षक ने लोगो से अपील की है कि ऐसे इलाकों में भ्रमण करने ना जाए जिन इलाकों में पुलिस कैंप नहीं है । उन इलाकों में पुलिस बेस कैंप खुल जाने के बाद बैखौफ जाया जा सकेगा इसलिए सैलानियों को थोड़ा इंतजार कर सुरक्षा को ध्यान देना चाहिए।
बाइट 01 रॉबिंसन गुरिया, पुलिस अधीक्षक
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 26, 2025 09:01:32Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के ओएसडी OSD सुगनचंद मंडावर का शनिवार को भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द गांव की राउमावि में आने पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ने पांच -पांच पेड़ पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली।
इस दौरान विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीबीईओ सन्तोष,एसीबीईओ अलपुराम टाक, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष जयकिशन सारण भी मौजूद थे।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 26, 2025 09:01:25Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर_प्रदीप सुथार
स्थानीय संवाददाता - सतनाम सिंह औलख,
जिला - श्रीगंगानगर
विधानसभा रायसिंहनगर
लोकेशन - श्रीविजयनगर
मो No- 9829475982
हैडलाइन_श्री विजयनगर में झालावाड़ की दुखद घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के श्री विजयनगर में राजकीय पीएम श्री विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय भवन को नाकारा घोषित किया गया पूर्व में आधार विद्यालय भवन को नाकारा घोषित किया गया था जिसका भामाशाह के सहयोग से निर्माण चल रहा है। मौजूदा समय में पूरा भवन है सुरक्षित होने के कारण बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाने को मजबूर है। वही बच्चों को खुले आसमान के नीचे बारिश के मौसम में भीषण गर्मी से परेशान,
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भवन में किसी भी वक्त हादसा हो सकता है।
बाइट _1_
डॉ महेंद्र कुमार चौधरी सेवानिवृत्ति संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 26, 2025 09:01:10Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मे सहायक प्रध्यापको की भतीँ मे लगी रोक ,भोपाल उच्चशिक्षा विभाग ने आदेश देकर लगाई गई रोक ,पूरी भतीँ प्रक्रिया की होगी जांच ,बडे पैमाने मे भ्रष्टाचार कर लेन देन कर नियुक्ति के यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगे है आरोप ,वही यूनिवर्सिटी मे छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी आकाश जैन द्वारा दोस्तो के साथ रात एक बजे यूनिवर्सिटी परिसर मे शराब पीते बीडीओ सोशल मीडिया हुआ था बायरल ,इस मामले मे यूनिवर्सिटी प्रशासन कारवाई करने की जगह कर रहा था लीपापोती ,इन दोनो मामले की जांच सागर कमिश्नर अनिल सुचारी करेगे।आदेश जारी
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 26, 2025 09:01:03Raipur, Chhattisgarh:
कुशालपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में पानी लोगो के घरों मे इतना भर चुका है कि लोग अपने घरों से पानी फेंक रहे हैं.....घरों में चूल्हा नहीं जला है...नाराज़ लोगों ने आज नेशनल हाइवे जाम कर दिया था... लोगों का आरोप है कि लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है....लोगों का ये भी कहना है कि कई सालों से यहां समस्या जैस की टस बनी हुई हैं लेकिन इसका समाधान नहीं निकल रहा है...लोगों के घरों में जाकर जायजा लिया हमारे एसोसिएट एडिटर रूपेश गुप्ता ने
(घरों के अंदर का wakthru)
0
Report