Back
पीलीभीत में मंदिर तोड़ने के आरोप से हंगामा, हाईवे जाम!
Pilibhit, Uttar Pradesh
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- पीलीभीत में ए टू जेड कंपनी के कॉलोनाइजर पर कॉलोनी विकसित करने के दौरान मजार को तोड़ने व मंदिर के रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन टनकपुर रोड पर हंगामा कर रहे हैं और बार बार टनकपुर हाईवे को जाम कर रहे है। मौके पर उच्च अधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट वीवी तोमर का कहना है कि बिजली विभाग को पत्राचार किया है मंदिर का रास्ता जल्द खोला जाएगा। दरअसल ए टू जेड कंपनी द्वारा डायमंड सिटी कॉलोनी के नाम से टनकपुर हाईवे पर कॉलोनी विकसित की जा रही है आरोप है कि कॉलोनी में एक पुराना मंदिर व मजार है मजार को जहां तोड़कर गायब कर दिया गया तो वहीं मंदिर के रास्ते पर ट्रांसफार्मर रखकर रास्ता बंद कर दिया गया। जिससे श्रद्धालु कॉलोनी के गेट से मंदिर में जा रहे हैं और कॉलोनाइजर रोक रहा है आरोप है कि कॉलोनाइजर ने जिस तरह से मज़ार को ध्वस्त कर खत्म किया है इसी तरह मंदिर को खत्म कर कब्जा करना चाह रहा है आरोप यह भी है कि जब कॉलोनाइजर ने जमीन खरीदी थी तो बेचने वाले ने मंदिर व मजार की जमीन को नहीं बेचा था बावजूद इस के कॉलोनाइजर धार्मिक स्थल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
बाइट-वीवी तोमर/ सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत
बाइट- यशवंत सिंह हिंदूवादी संगठन नेता
Wt mohd tariq
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement