Back
कांवड़िया ने 12,000 किलोमीटर की यात्रा कर नशे के खिलाफ उठाया बड़ा कदम!
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....07.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor ....अनोखी कावड़..बेलबूगी खूद खींचकर जल बूगी पर लेकर जा रहा है
12,000 किलोमीटर का सफर तय कर नशे के खिलाफ चला कांवड़िया, गंगाजल अर्पित कर मुख्यमंत्री का करेगा धन्यवाद
सहारनपुर सावन माह की शिवरात्रि पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। कांवड़िया रविंद्र तोमर ने बताया कि वे हरियाणा के जिला जींद से हरिद्वार के लिए पैदल यात्रा पर निकले हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 700 शराब के ठेके बंद किए हैं। नशे के खिलाफ यह यात्रा मैं उसी सराहनीय पहल के समर्थन में कर रहा हूं। हरिद्वार से गंगाजल लाकर मुख्यमंत्री को अर्पित कर उनका धन्यवाद करूंगा।रविंद्र तोमर ने बताया कि वे लगातार युवाओं से मिल रहे हैं और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा—
"मैं युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि नशे से दूर रहें। घी, दूध और दही का सेवन करें, इससे बड़ी ताकत कोई चीज नहीं है।"उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों में अब तक 12,000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं।
रविंद्र तोमर ने बताया कि वे प्रतिदिन करीब 30 से 35 किलोमीटर पैदल चलते हैं।उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को नशे की लत में डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि किसी के बहकावे में न आएं। 5 फरवरी को यात्रा शुरू करने के बाद वे कई राज्यों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाते हुए हरिद्वार पहुंचे और अब गंगाजल लेकर हरियाणा के लिए वापस रवाना हो गए हैं।यह गंगाजल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अर्पित कर उनके प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा, ताकि वे आगे भी इस मुहिम को जारी रखें और और अधिक शराब के ठेके बंद करें
बाईट:- रविंद्र तोमर शिव भक्त
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement