Back
शामली में राशन डीलर के घर पर पथराव: पुलिस की मौजूदगी में खूनी संघर्ष!
Shamli, Uttar Pradesh
स्टोरी आइडिया
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ....राशन डीलर के घर पर पथराव
एंकर ..... शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गाँव मलकपुर मे दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है।जहां पर रंजिश मे दो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे चले और एक दूसरे पर जमकर पथराव हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही जहां पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तोपुलिस की मौजूदगी मे दोनों पक्षो के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है।ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गरीबों का हक बेचने का आरोप है।पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेने का दावा कर रही है
वहीं घटना की सूचना मिलती स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पक्ष पुलिस के सामने ही एक दूसरे पर लाठी डंडे और पथराव करते दिखे पुलिसकर्मी एक बीच बचाव के लिए गया तो खूनी संघर्ष के बीच उसने भी भाग कर अपनी जान बचाई ।हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने राशन डीलर नासिर के घर जाकर राशन की जांच की और पूरा स्टॉक मिला। स्थानीय सूत्रों की माने तो आरोपी दबंग ग्राम प्रधान आरिफ जंग के इशारे पर एकत्रित होकर राशन डीलर के घर पर पथराव के लिये गये थे। इस दौरान बीच बचाव करता हुआ एक पुलिस कर्मी भी वीडियो में नजर आ रहा है वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ दबंग जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं। उधर घटना में घायल हुए व्यक्ति के परिजन का कहना है कि गांव के प्रधान आसिफ जंग ने कुछ लोगों को षड्यंत्र रचकर राशन का चावल पकड़वाने की बात कही थी जिसमें उच्च अधिकारी मौके करने पर पहुंचे थे जहां उन्होंने पकड़े गए चावल की और हमारे स्टॉक की भी जांच की है जिसमें हमारा स्टॉक पूरा पाया जबकि उन्हीं के सामने राशन डीलर की बेटी के साथ बदतमीजी की और हमारे घर पर ही पथराव और लाठी डंडों से हमला किया है जिसमें कई लोग घायल है।
बाइट .... आजम राशन डीलर के परिजन
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्ष की ओर से कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी केमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे है।
पुलिस बाइट मॉर्निंग में ही हो पाएगी
।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement