Back
उन्नाव की नीतिका ने अमेरिका में जीता गोल्ड, देश का नाम रोशन किया!
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 12, 2025 10:05:45
Unnao, Uttar Pradesh
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग : छोटे से घर में रहने वाली नितिका ने देश के लिए किया बड़ा काम/ वर्ल्ड पुलिस फायर खेलों में देश के लिए अमेरिका में जीता गोल्ड मेडल/ Zee media से सबसे पहले हुई मुखातिब बताइए अपनी जर्नी
एंकर: उन्नाव शहर के एक छोटे से घर में रहने वाली नीतिका वर्मा ने देश के लिए बड़ा काम किया है, अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में डिस्कस थ्रो में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में 70 देश के एथलीटों ने भाग लिया। नितिका अपने घर पहुंच कर सबसे पहले Zee media से मुख़ातिब हुई उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सपोर्ट मिलता है तो आने वाले समय में एशियन गेम्स और ओलंपिक गेम में भी भारत का नाम रोशन करेगी।
विओ : उन्नाव शहर में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानु मिश्रा के घर के बिल्कुल पास ही लगभग एक बिस्वा में छोटा सा घर बना है, जिसमे 6 परिवार रहते हैँ, इसी घर के रामलाल वर्मा की बेटी नितिका आइटीबीपी में कांस्टेबल हैं, वर्तमान में वह चंडीगढ़ के पंचकुला में तैनात हैं। नीतिका की पढ़ाई सरकारी विद्यालयों में ही हुई है। अमेरिका के बर्मिंघम में 27 जून से 7 जुलाई तक आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में नीतिका वर्मा ने डिस्कस थ्रो में पार्टिसिपेट किया। नीतिका ने बताया कि इन गमों में 70 देश के एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें देश के लिए नीतिका ने गोल्ड मेडल जीता। अमेरिका में देश की शान तिरंगा सबसे ऊपर लहरा कर जब नीतिका अपने घर उन्नाव पहुंची तो सबसे पहले Zee media से मुखातिब हुई, नीतिका ने बताया कि उनके बाबा और पिता को भी स्पोर्ट में बहुत रूचि है, बाबा और पिता जिला स्तर पर फुटबॉल खेलते थे, उन्होंने अब तक 18 नेशनल गेम जीते हैं, अमेरिका में प्रतिभाग करने को लेकर डिपार्टमेंट ने उनका बड़ा सहयोग किया, जहां अमेरिका में झंडा गाड़ने के बाद उन्नाव वासी फूले नहीं समा रहे, वही नितिका के छोटे से घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, नीतिका ने बताया कि तैयारी करने में काफी खर्च आता है, अगर उन्हें आर्थिक रूप से सपोर्ट मिलेगा तो वह एशियन गेम और ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन करेंगी। जहां दुनिया मे तिरंगा लहराने वाली इस बेटी को आर्थिक सपोर्ट की दरकार है, वही जज्बा ऐसा की जिस भी प्रतियोगिता में भाग ले तो अपने तिरंगे को सबसे ऊपर लहराता हुआ देखें।
TT: नितिका वर्मा गोल्ड मेडल विनर
अटैचड -
1-अमेरिका में जीते गए गोल्ड मेडल के साथ 18 नेशनल गेम्स के विजुअल…
2- अमेरिका में डिस्कस थ्रो के विजुअल जीतने के बाद की तिरंगे के साथ की फोटो
3- घर परिवार के विजुअल
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement