Back
प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट मंडल डैम, क्या होगा किसानों का भविष्य?
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 12, 2025 14:37:35
Narayanpur, Jharkhand
ANCHOR - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट मंडल डैम का कार्य अब शुरू होने वाला है 70 की दशक की इस योजना को बनाने मे अब लगेंगे 1622 करोड़ रुपये 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने इस योजना का किया था चुनाव के समय शिलान्यास। विपक्ष भी इस चुनाव मे इसी मुद्दे पर पीएम मोदी को झूठा शिलान्यास का हवाला देकर घेरा था। इस योजना के पूरा होने से पलामू प्रमंडल के तीनो जिलों के अलावा बिहार के गया तक के किसानो को होगा फायदा। डीसी और एसपी ने लिया कार्यस्थल का जाएजा,दिया सुरक्षा का भरोषा।
V /O 1- 1970 के दशक मे 30 करोड़ की लागत से गढ़वा और लातेहार के सीमा पर अवस्थीत मंडल गाँव मे डैम बनाने की कवायद शुरू हुई थी उस समय काम काफ़ी जोर शोर से शुरू हुआ था लेकिन 1990 मे चीफ इंजिनियर की हत्या भाकपा माओवादियों के द्वारा कर दिया गया था तब से लेकर काम अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया था 1993 से लेकर यह योजना बंद पड़ी थी। लेकिन 2014 मे केंद्र मे मोदी सरकार आने के बाद मंडल डैम फिर से चालू होने का आस जागा। जिसमे बिहार के औरंगाबाद के सांसद,गया के सांसद,चतरा सांसद और पलामू सांसद ने पीएम मोदी से मिलकर फिर से योजना चालू कराने की मांग की जिसके बाद पीएम मोदी ने क्षेत्र के लोगो को मंडल डैम पुनः बनाने की सौगात दी थी जिसका शिलान्यास भी हुआ लेकिन किसी कारण वस उस समय काम चालू नहीं हो पाया अब इस योजना की पूर्ण होने की आस जगी है। केंद्र के निर्देश के बाद गढ़वा डीसी,एसपी, अपर समहार्ता ने आज मंडल डैम का निरिक्षण किया।
इस मंडल डैम मे गढ़वा के छह और लातेहार के दो गाँव डूब क्षेत्र मे आते है गढ़वा इलाके के विस्थापित लोगो को रंका के विश्रामपुर मे बसाया जा रहा है। वंही पूरा मंडल डैम क्षेत्र एक हजार 7 सौ हेक्टेयर मे फैला हुआ है जो पीटीआर क्षेत्र मे आता है डैम की ऊचाई पहले 376 मीटर थी जो वन विभाग के आपत्ति के बाद 341 मीटर किया गया। इस क्षेत्र मे लगभग चार लाख पेड़ काटे जाएंगे जिसकी अनुमति वन विभाग से ली जा चुकी है। ग्रामीण बताते है की मंडल डैम बन जाने से पलामू प्रमंडल के तीनो जिलों को लाभ मिलेगा। परियोजना ज़ब चालू हुई थी तो उस समय यंहा से बिजली उत्पादन का भी लक्ष्य रखा गया है डैम के फाटक लग जाने से यंहा के किसानो को काफ़ी लाभ होगा। नक्सलियों के उत्पात के बाद कई दशक बीत चुके थे लेकिन अब फिर से नई आशा किसानो मे जग गई है।
Byte -बसंत यादव /हरिलाल यादव,दोनों स्थानीय,मंडल गाँव
V /O 2- शनिवार को केंद्र के निर्देश के बाद कार्य स्थल का जाएजा लेने डीसी,एसपी,डीएफओ,अपर समहार्ता सहित अन्य अधिकारियो की टीम पहुंची जंहा उन्होंने मंडल डैम के ऊपर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जरूरत के कार्यों बारे मे समीक्षा की। एसपी अमन कुमार ने बताया की डैम दो जिलों के अंदर आता है लातेहार मंडल और गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड का कूटकू गाँव। मंडल मे जंहा सीआरपीफ का पिकेट स्थापित है वंही गढ़वा के पर्रो मे भी पुलिस पिकेट स्थापित है सुरक्षा कोई परेशानी नहीं होंगी और दोनों जिलों के समन्वय से सुरक्षा बहाल की जाएगी। डीसी ने कहाँ की केंद्र सरकार के द्वारा पुनः मंडल डैम निर्माण को लेकर अनुमति प्रदान की गई है। मंडल डैम का निर्माण एक कंपनो के द्वारा कराया जाएगा। जो बहुत जल्द कार्य प्रारम्भ होगा। मंडल डैम के जद मे आने वाले ग्रामीणों को विस्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ने कार्य योजना बना ली है सभी छह गाँव के विस्थापितों को रंका प्रखंड के विश्रामपुर मे विस्थापित किया जाएगा।कार्य को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कम्पनी को पूर्ण सहयोग प्रदान की जाएगी जिसे लेकर आज कार्य स्थल का निरिक्षण किया है कम्पनी के लोगो को निर्देश दिया गया है की जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जाए।
Byte -अमन कुमार,एसपी,गढ़वा / दिनेश यादव,डीसी,गढ़वा
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement