Back
केन्द्रीय मंत्री का धौलपुर दौरा: हेलीपैड पर लैंडिंग से हुआ स्वागत!
BSBhanu Sharma
FollowJul 08, 2025 08:02:43
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर
केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह पहुंचे धौलपुर,
पुलिस लाइन में हेलीपैड पर लेंड हुआ हेलीकॉप्टर,
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी सुमित मेहरड़ा ने की अगवानी,
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री का किया स्वागत,
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के लिए रवाना हुए मंत्री,
मंत्री नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी द्वारा स्थापित धौलपुर विज्ञान केन्द्र का करेंगे उद्घाटन
जिसके बाद टाऊन हॉल मचकुण्ड रोड़ धौलपुर में धौलपुर विज्ञान केन्द्र का करेंगे लोकार्पण,
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSMrinal Sinha
FollowJul 08, 2025 14:03:15Giridih, Jharkhand:
एभीबी : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी भले हीं राज्य की सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था सुधार करने, मरीजों की बेहतर इलाज कराने समेत अन्य दावे कर ले. पर गिरिडीह जिले में इसका कोई ख़ास असर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि यंहा स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्ण की निंद्रा में सोई हुई रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि गिरिडीह जिले में 100 से अधिक अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है, जंहा हर दिन मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र से महज दो सौ मिटर की दुरी पर स्थित जनता हॉस्पिटल से सामने आया है. यंहा तो अजब ही खेल हो गया. दरअसल सोमवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादीश्री रामपुर की रहने वाली फ़िरदौश परवीन नामक महिला ऑपरेशन कराने के लिए चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र पहुंची थी. जंहा एक सहिया ने उसे बहाल - फुसला व डरा कर उसे निजी क्लिनिक में इलाज कराने की बात करने लगी. इस बाबत फिरदोश परवीन के पति नवाब ने बताया की सहिया ने उसे कहा की जनता हॉस्पिटल में कम पैसे में बढियाँ इलाज हो जाएगा ओर बिना ऑपरेशन के डिलीवरी भी करवा दिया जाएगा. इसके बाद उनलोगों को बहला-फुसला कर जनता हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन यंहा फ़िरदौश की जान के साथ खिलवाड़ किया गया ओर डॉक्टर की जगह अस्पताल के संचालक सहनवाज के द्वारा फ़िरदौश का ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन होने के बाद फिर बोला गया की मरीज की स्थिति खराब है, जिसके बाद फिरदोश के परिजन आक्रोशित हो गए ओर हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग भी मौक़े पर पहुंच गए ओर अस्पताल में हंगामा करने लगे. लोगों ने आरोप लगाया की इसके पूर्व में भी जनता हॉस्पिटल में गलत इलाज के कारण कई मरीजों की जान जा चुकी है, लेकिन सिविल सर्जन इन अस्पताल संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. वंही लोगों ने यह भी आरोप लगाया की जनता हॉस्पिटल के संचालक शहनवाज ओर लारा मेडिकल के गुड्डू के द्वारा मरीजों को इसी तरह से बहला - फुसला कर अपने अस्पताल में लाते हैं ओर मरीज के परिजन से मोटी रकम वसूली करते हैं. बताया की इस पुरे खेल में सहिया का भी अहम रोल रहता है. अब देखना यह की ऐसे अस्पताल संचालको के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करती है.
बाईट : मरीज के परिजन
बाईट : अस्पताल के चिकत्सक
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 08, 2025 14:02:370
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 08, 2025 14:02:10Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया में पैसे के लेन देन में एक ऐसे खौफनाक हत्या को अंजाम दिया गया जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे हत्या कर अपराधियों ने हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने का पूरा प्रयास किए लेकिन बेतिया पुलिस ने हत्या का उद्भेदन कर दिया है दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है अपराधियों ने किसान को पहले कुदाल से पिट पिट घायल किया फिर ट्रैक्टर से रौंद फरार हो गए मामला सिरिसिया थाना अंतर्गत गरभुआ बाबू टोला गांव की है गांव के किशोर मिश्रा ने जय प्रकाश यादव को जमीन पर पांच लाख रुपया दिए थे किशोर मिश्रा जय प्रकाश यादव से अपना पैसा लगातार मांग रहे थे लेकिन जय प्रकाश पैसा नही दे रहा था 6 जुलाई को किशोर मिश्रा अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े थे तभी जय प्रकाश यादव और उनका बेटा विशाल यादव पहुंचे और कुदाल से किशोर मिश्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया किशोर मिश्रा जब जमीन पर गिरे तब उनके ऊपर चढ़ाते आरोपी फरार हो गए घायल किसान को घरवालों ने बेतिया जीएमसीएच पहुंचाया इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई
इस मामले में बेतिया एसपी डा शौर्य सुमन ने एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया एसडीपीओ विवेक दीप ने हत्या का जो खुलासा किया वह चौकाने वाला है पांच लाख रुपया के लेन देन में इस हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया एफएसएल का जो रिपोर्ट आया उसमे ट्रैक्टर रोटावेटर सहित रफ्तार में किशोर मिश्रा के ऊपर चढ़ा रौंद दिया गया आरोपी किशोर मिश्रा की हत्या के बाद फरार हो इस घटना को आरोपी दुर्घटना में बदलने का पूरा प्रयास किए लेकिन बेतिया पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान किया एफएसएल की टीम ने जो रिपोर्ट दिया वह चौकाने वाला था हत्या के समय ट्रैक्टर में ब्रेक नही लिया गया था क्योंकि ब्रेक लिया गया होता तो घटनास्थल पर टायर का निशान एफएसएल को जरूर मिलता एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया की पैसे की लेन देन में इस हत्या को अंजाम दिया गया था दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
बाइट____विवेक दीप_एसडीपीओ
0
Share
Report
Motipur, Bihar:
मुजफ्फरपुर के कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र के है जहाँ XRAY मशीन तो लगा है पर ऑपरेटर के आभाव में मशीन महज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है, वही मोतीपुर CHC में भी पिछले 2 वर्षो से लाखों की लागत से XRAY मशीन लगी है लेकिन ऑपरेटर के आभाव में मशीन बंद पड़ी है ऐसे में आमलोगो को या तो XRAY के लिए अस्पताल से बाहर निजी XRAY वाले के पास जाना परता है इससे लोगो को परेशानियों का सामना करना परता है हालांकि इसको लेकर सिविल सर्जन अजय कुमार बताते है की विभाग को इसके लिए आवेदन दिया गया है विभाग के द्वारा एजेंसी तय कर दी गयी है एजेंसी द्वारा टेक्निशियन भेजे जा रहे है बहुत जल्द सभी जगह यह समस्या समाप्त होगी वही मोतीपुर CHC से अधिक जानकारी दें
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 08, 2025 14:01:36Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। शहीद राजमल मीणा जिला चिकित्सालय में कार्यरत 18 रेजिडेंट डॉक्टर्स को बीते एक साल से वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन नहीं मिलने से सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है। मामले को लेकर मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र मेघवाल को ज्ञापन देकर वेतन दिलाने की मांग की है।
बीते 2 साल से बारां जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर दीपक नागर व डॉक्टर सोहन सिंह ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से हमे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कई डॉक्टर राजस्थान से बाहर के हैं कुछ लोग राजस्थान में भी दूर के जिलों के हैं ऐसे में उन्हें काफी आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारा वेतन दिलाया जाए अन्यथा हमें मजबूरन कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा।
बाइट _1 डॉक्टर सोहन सिंह।
बाइट _2 डॉक्टर दीपक नागर।
2
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 08, 2025 14:01:25Purnia, Bihar:
ANCHOR -- पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच आदिवासी समाज के लोगों की निर्मम हत्या पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बयान देकर नया मोड़ दे दिया है । पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बाबा के चक्कर में हुई है । जब बाबा पर्ची निकलेंगे,समोसा बाटेगे, हनुमान जी से बात करेंगे तो इस तरह की घटना समाज में होती रहेगी । उन्होंने सवाल उठाया की ढाई सौ लोग आखिर कहां से आ गए जबकि इस गांव में सौ से ज्यादा लोग रहते ही नहीं है । उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है । पप्पू यादव ने पूरे घटना के पीछे बाबा द्वारा ब्रेनवास किए जाने की बात कही है ।
बाईट -- पप्पू यादव ,सांसद पूर्णिया
2
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 08, 2025 14:01:15Katihar, Bihar:
35% आरक्षण पर गरमाई सियासत: पप्पू यादव का तीखा वार, बोले चुनावी स्टंट है ये फैसला
बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने की सरकार की घोषणा पर अब सियासत गरमा गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कटिहार में इस फैसले को सीधा चुनावी हथकंडा करार दे दिया। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि अब तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज की महिलाओं के लिए क्या किया गया। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे निजी क्षेत्र में भी सभी जाति की महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण देंगे। हाल ही में पूर्णिया में अंधविश्वास के कारण हुई हत्या पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। इशारों-इशारों में बाबा बागेश्वर पर जमकर निशाना साधा। बोले हनुमान जी से बात करने का नाटक बंद होना चाहिए। देश को टोना-टोटका नहीं, तर्क और तरक्की चाहिए। वहीं कल महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर भी पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया। कहा हम सब एकजुट होकर इस बंद को पूरी ताकत से सफल बनाएंगे। जनता की आवाज़ दबेगी नहीं, गूंजेगी। साफ है, चुनाव से पहले बिहार की सियासत में गरमी तेज़ हो चुकी है!
बाइट - पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
3
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 14:00:47Jalore, Rajasthan:
#Jalore : भीनमाल पुलिस की ऑपरेशन धरकरभर के तहत कार्रवाई,पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी रघुनाथराम जाट निवासी वाडाभाडवी को किया गिरफ्तार, आरोपी भीनमाल थाने में दर्ज आबकारी अधिनियम के प्रकरण में था वांछित, टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को किया दस्तयाब, आरोपी को पूछताछ और अग्रिम अनुसंधान के लिए रामसीन पुलिस को किया गया सुपुर्द, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई
2
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 08, 2025 14:00:18Delhi, Delhi:
एक्सक्लूसिव.…..
स्टोरी
सिविल लाइन थाना इलाके की मजनू टीला में हुए डबल मर्डर के मामले में Zee मीडिया की टीम ने एक्सक्लूसिव चश्मदीद व मकान मालिक से की बात । जिसमें उन्होंने बताया कि निखिल नाम का एक शख्स अक्सर घर में आया करता था और वह ऊपर किराए के कमरे में रह रही लछमी के पति का नाम लेकर ऊपर रूम में चला जाता था लेकिन ज्यादातर है वह जब था तब लक्ष्मी रूम में नहीं होती थी। करीब 25 दिन पहले सोनल किरायेदार लक्ष्मी के पास रहने के लिए आई थी और लक्ष्मी ने मकान मालिक था कि उनकी यह छोटी बहन है। जिसके चलते मकान मालिक ने ज्यादा कुछ पूछताछ नहीं की। आज दोपहर करीब 12:00 बजे निखिल घर में दाखिल हुआ और ऊपर मौजूद 22 वर्षीय सोनल और सोनल की सहेली की 6 महीने की बच्ची की भी गला रेतकर फरार हो गया।
बाईट / मीरा मकान मालिक
वीओ
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि निखिल नाम की सख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी प्रेमिका सोनल उत्तराखंड की रहने वाली थी और लिविंग रिलेशनशिप में निखिल के साथ रह रही थी। कुछ कहा सुनी होने के बाद वह यहां अपनी सहेली लछमी के घर पीछे 25 दिन पहले रहने के लिए आई थी आरोपी निखिल व सोनल के बीच। आपस में इनका कोई झगड़ा चल रहा था। जिस बात से नाराज होकर निखिल ने सोनल की हत्या करते हुए साथ इसके पास 6 महीने की सोनल की सहेली की बेटी की भी हत्या की और फरार हो गया पुलिस मामले की तफ्तीश।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
मजनू का टिल्ला।
Zee मीडिया
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 08, 2025 14:00:12Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--गुरु पूर्णिमा मेले को शकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गिर्राज महाराज की शरण में डीएम एसएसपी पहुँचे।जहां गोवर्धन के मानसी गंगा मुखराविन्द पर डीएम एसएसपी ने पूजा की,लेकिन जैसे ही डीएम एसएसपी ने गिर्राज महाराज का जलाभिषेक किया वहीं एसएसपी श्लोक कुमार की नजर गिर्राज शिला के नीचे पड़े प्लास्टिक गिलासों के ढेर पर पड़ी तो उनका दिमाग ठनक गया।
एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बिना देर किए वहां पड़े प्लाटिक गिलासों के ढेर को हाथों से हटाना शुरू कर दिया,जब सभी ने एसएसपी को प्लास्टिक हटाते देखा तो फिर डीएम सिपी सिंह भी प्लास्टिक मुक्त मुक्त अभियान में भागीदारी कर रहे एसएसपी से पीछे कहाँ रहने वाले थे वह भी प्लास्टिक गिलासों को हटाने में लग गए।
आपको बतादे की लाखों की संख्या में आने वाले भक्त गिर्राज जी और दूध चढ़ाते है, यह दूध प्लाटिक के गिलासों में मन्दिर के अंदर और बाहर बेचा जाता है।दूध चढ़ाने के बाद मन्दिर सेवायतों द्वारा वह प्लास्टिक गिलास भी गिर्राज शिला के पास ही छुड़वादिया जाता है,आप समझें कि जहां एक ओर गिर्राज पूजा आस्था के साथ भक्त करते हैं वहिं कूड़े का ढेर लग जाये और वह भी प्लास्टिक के गिलासों का ।जिस प्लाटिक का उपयोग न करने के लिए सरकार और प्रशासन प्लाटिक मुक्त ब्रज और अन्य नामो से अभियान चला रहा है वहीं प्लास्टिक हटाने को खुद एसएसपी डीएम को आगे आना पड़ा।
इसके बाद डीएम एसएसपी ने मन्दिर में आने वाली यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने और प्रवेश ,निकास द्वार की स्थिति देखी,साथ ही मुड़िया शोभायात्रा जहां स्व निकलती हँव उस स्थान का भी दौरा किया।
0
Share
Report
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील में इस समय बारिश का दौर जारी हैं और बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आए हुए हैं वही जिला प्रशासन के द्वारा लोगो को एलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। अत्यधिक बारिश के कारण जबलपुर बरगी बांध के गेट खोले गए हैं जिससे की नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं गोटेगांव जबलपुर मार्ग पर स्थित झांसीघाट के पुल पर नर्मदा नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है और पुल को छूकर पानी गुजर रहा है। वही ग्रामीण तेज बहाव की परवाह न कर पुल की रेलिंग में लटककर जान जोखिम में डाल कर बहते पानी से लकड़ी निकाल रहे है। जिसका वीडियो मंगलवार 5:30 बजे वायरल हुआ वही मौके पर प्रशासन नजर नही आ रहा।इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि ग्रामीणों के द्वारा बड़ी लापरवाही वर्ती जा रही है।
3
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
स्मार्ट मीटर के फायदे बताने आयोजित वर्कशॉप में पत्रकार को ही नहीं समझा पाए तो आम जनता को कैसे समझा पाएंगे स्मार्ट मीटर के फायदे? 🤔💡📈💻 का पार्ट 4
4
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर:: भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजन गुप्ता द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर, संगोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजन के दौरान जिला मीडिया प्रभारी जूही जयसवाल मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रही और उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ऐतिहासिक कृतियों का वर्णन करके, बताया कि जम्मू कश्मीर को वह भारत का भिन्न हिस्सा बनना चाहते थे, इस अभियान के दौरान ही उन्होंने नारा चलाया था इस देश में नहीं चलेंगे दो प्रधान दो विधान दो निशान|.
3
Share
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल के साप्ताहिक हाट बाजार लगातार बदहाली से घिरते जा रहे हैं। लोग गडढों भरे रोड पर खरीददारी करने को मजबूर हैं। टाउनशिप के हबीबगंज मार्केट में बारिश के चलते जगह—जगह जल भराव और गंदगी है। इसी बदहाली के बीच लोगों की आवाजाही मुश्किलभरी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि भेल प्रशासन को 50 साल से ज्यादा पुराने बाजारों को नया लुक देने की योजना बनाना चाहिए।
13
Share
Report
:
कासगंज-
सहावर मे आधा दर्जन बेखौफ दबंगों ने बीच सड़क जमकर मचाया उत्पात
बीच सड़क पर युवक को लोहे की रॉड और लाठी डंडों से जमकर पीटा
पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
मरणासन्न अवस्था में युवक को छोड़कर फरार हुए बेखौफ दबंग
के पैसे को लेकर हुआ था विवाद
युवक की हालत नाजुक , जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
पूरा मामला सहावर गंज रोड का मामला
13
Share
Report