Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Giridih815302

गिरिडीह में अवैध नर्सिंग होम: मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़!

MSMrinal Sinha
Jul 08, 2025 14:03:15
Giridih, Jharkhand
एभीबी : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी भले हीं राज्य की सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था सुधार करने, मरीजों की बेहतर इलाज कराने समेत अन्य दावे कर ले. पर गिरिडीह जिले में इसका कोई ख़ास असर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि यंहा स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्ण की निंद्रा में सोई हुई रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि गिरिडीह जिले में 100 से अधिक अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है, जंहा हर दिन मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र से महज दो सौ मिटर की दुरी पर स्थित जनता हॉस्पिटल से सामने आया है. यंहा तो अजब ही खेल हो गया. दरअसल सोमवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादीश्री रामपुर की रहने वाली फ़िरदौश परवीन नामक महिला ऑपरेशन कराने के लिए चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र पहुंची थी. जंहा एक सहिया ने उसे बहाल - फुसला व डरा कर उसे निजी क्लिनिक में इलाज कराने की बात करने लगी. इस बाबत फिरदोश परवीन के पति नवाब ने बताया की सहिया ने उसे कहा की जनता हॉस्पिटल में कम पैसे में बढियाँ इलाज हो जाएगा ओर बिना ऑपरेशन के डिलीवरी भी करवा दिया जाएगा. इसके बाद उनलोगों को बहला-फुसला कर जनता हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन यंहा फ़िरदौश की जान के साथ खिलवाड़ किया गया ओर डॉक्टर की जगह अस्पताल के संचालक सहनवाज के द्वारा फ़िरदौश का ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन होने के बाद फिर बोला गया की मरीज की स्थिति खराब है, जिसके बाद फिरदोश के परिजन आक्रोशित हो गए ओर हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग भी मौक़े पर पहुंच गए ओर अस्पताल में हंगामा करने लगे. लोगों ने आरोप लगाया की इसके पूर्व में भी जनता हॉस्पिटल में गलत इलाज के कारण कई मरीजों की जान जा चुकी है, लेकिन सिविल सर्जन इन अस्पताल संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. वंही लोगों ने यह भी आरोप लगाया की जनता हॉस्पिटल के संचालक शहनवाज ओर लारा मेडिकल के गुड्डू के द्वारा मरीजों को इसी तरह से बहला - फुसला कर अपने अस्पताल में लाते हैं ओर मरीज के परिजन से मोटी रकम वसूली करते हैं. बताया की इस पुरे खेल में सहिया का भी अहम रोल रहता है. अब देखना यह की ऐसे अस्पताल संचालको के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करती है. बाईट : मरीज के परिजन बाईट : अस्पताल के चिकत्सक मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top