Back
Any Gupta
Kasganj207245

सपा नेत्री ने होटल और जीन्स की फैक्ट्री का फीता काटकर किया उद्घाटन

Any GuptaAny GuptaJul 03, 2025 13:37:59
Sahawar, Uttar Pradesh:
सपा नेत्री ने होटल और जीन्स की फैक्ट्री का फीता काटकर किया उद्घाटन जनपद कासगज की सहावर की पूर्व चेयरपर्सन जाहिदा सुल्तान ने सहावर कस्बे के सोरों रोड पर उम्मेद व शानू की जीन्स की फैक्ट्री व एक होटल का फीता काटकर उद्घाटन किया,इस दौरान सपा नेत्री जाहिदा के साथ दर्जनों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे,बता दें आज सुबह करीब 11 बजे सहावर की पूर्व चेयरपर्सन जाहिदा सुल्तान सहावर कस्बे के सोरों रोड पर पहुँची जहां सर्वप्रथम उम्मेद व शानू की जीन्स की फैक्ट्री पर पहुंचकर उसका उद्घाटन किया, इसके बाद वह उम्मेद व शानू के ही होटल पर भी पहुंची जहां उम्मेद व शानू के ही एक होटल का फीता काटकर उद्घाटन किया,इसके बाद पूर्व चेयरपर्सन जाहिदा सुल्तान ने होटल पर ही खाना भी खाया ,साथ ही होटल पर बनाये गए खाने की तारीफ भी की
0
Report