Back
नूनिया गोठड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक घायल!
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 09, 2025 11:00:45
Jhunjhunu, Rajasthan
नूनिया गोठड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, चिड़ावा अस्पताल में भर्ती
झुंझुनूं रोड पर नूनिया गोठड़ा गांव के समीप एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सूरजगढ़ निवासी दो युवक घायल हो गए, जिन्हें चिड़ावा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Daulatpur Lonhat, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट -आदित्य बरनवाल
अमेठी।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बुधवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज का औचक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान उन्होंने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत पांच नवजात बालिकाओं के अभिभावकों को बेबी किट वितरित किए। उन्होंने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया और कहा कि बेटियों को अवसर और सम्मान देना ही समाज की असली तरक्की है।
निरीक्षण के उपरांत महिला आयोग की सदस्य ने विकासखंड गौरीगंज के ग्राम बिशुनदासपुर में कृषक बद्री विशाल श्रीवास्तव के खेत में पहुंचकर पारंपरिक तरीके से धान की रोपाई की। ग्रामीण महिलाओं संग खेत में उतरकर उन्होंने किसानों की मेहनत को नमन किया
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 09, 2025 13:35:44Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर बने अवैध रैम्प और हरियाणा सरकार की हठ के चलते हो रहे जलभराव को लेकर आज भिवाड़ी में स्थानीय लोग एकजुट हुए और उस अवैध रैम्प और एक स्थानीय के साथ पुलिस के द्वारा की गई बर्बरता की निंदा की। इस मीटिंग में भिवाड़ी के आसपास के कई गांवों के स्थानीय लोग और युवा एकजुट हुए और संगठित होकर इस गंभीर मुद्दे का मुकाबला करने की ठानी। लोगों ने इस मीटिंग में कहा कि हरियाणा सरकार ने दो साल से एनएच 919 पर कई फिट बड़ा रैम्प बना दिया है, पिछले दो सालों से भिवाड़ी के सिंह द्वार बाईपास पर अब लोग नरकीय जीवन जीने लगे है। लोगो ने कहा कि लोग अपने मुद्दे की लड़ाई लड़ने को तैयार है लेकिन हमारे नेता कहा है। हरियाणा सरकार के चंद लोग आकर जेसीबी से रैम्प बना कर चले जाते है और और हम लोग मूकबधिर होकर देखते रह जाते है। बताया जा रहा है कि हरियाणा ने रैम्प का निर्माण ये कहकर कर दिया कि भिवाड़ी से फैक्ट्रियों का गंदा पानी हरियाणा में जा रहा है, लेकिन भिवाड़ी के लोगो का मानना है कि ये पानी बरसात का पानी है जोकि नेचुरल फ्लो है जिसको कोई भी राज्य नहीं रोक सकता। जब मंगलवार को हरियाणा के अधिकारी रैम्प को बना रहे थे तो भिवाड़ी के स्थानीय एडवोकेट जसवीर ने उस रैंप का विरोध किया, जिससे हरियाणा पुलिस ने उस स्थानीय युवक को हिरासत में ले लिया था। फिलहाल भिवाड़ी के लोगो में अवैध रैंप और स्थानीय युवक के साथ हुई बदलसुकी की निंदा की और अंत में सभी लोगों ने एकजुट होकर इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की।
बाइट. स्थानीय
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 09, 2025 13:35:05Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में बच्चा चोरी के शक में युवक की हाथ बांधकर पिटाई
-ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक की जमकर पिटाई की
-सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
-शाहाबाद कोतवाली के ग्राम नबीपुर निवासी जानूस खाँ के अनुसार उसके बच्ची को चोरी करने का प्रयास
-क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने बताया युवक पुलिस की हिरासत में है जांच कर कार्रवाई की जाएगी
-घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
0
Share
Report
SNShashi Nair
FollowJul 09, 2025 13:34:54Hisar, Haryana:
एंकर -
हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ली है। हिसार और इसके आस-पास के क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ तेज़ बारिश शुरू हो गई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है।चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग (HAU मौसम विभाग) के अनुसार,साथ ही अभी फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, और भिवानी जिलों के साथ-साथ इनके आसपास के क्षेत्रों में भी हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने यह भी बताया है कि इस दौरान कुछेक स्थानों पर मध्यम से तेज़ बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 09, 2025 13:34:46Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबा ,लोगों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तालाब से निकाला बाहर
सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने युवक को पहुंचाया अस्पताल
जहां पर स्थित को देखते डॉक्टरों हुए ट्रामा सेंटर किया रेफर रास्ते में हुई युवक की मौत
अमेठी केवजयस कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला
बाइट इमरान प्रत्यक्षदर्शी
बाइट मुन्ना ग्रामीद
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 09, 2025 13:34:35Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा में साइबर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ठगी का शिकार होकर एक बुजुर्ग ने अपनी जान दे दी। रीवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कुछ दिनों पहले सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 38 निवासी सरोज दुबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया कि सरोज दुबे ने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी, जिसमें पुराने नोटों और सिक्कों के बदले भारी रकम का लालच दिया गया था।
इस झांसे में आकर सरोज दुबे ने ठगों से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपियों ने उनसे टैक्स और अन्य चार्जेस के नाम पर 37,000 रुपये ठग लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी के बाद भी आरोपी लगातार और पैसों की मांग कर रहे थे और फोन व व्हाट्सएप पर दबाव बना रहे थे। इसी मानसिक तनाव से परेशान होकर सरोज दुबे ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रीवा पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। एक संयुक्त टीम को राजस्थान के अलवर भेजा गया, जहां से जुबेर खान, यासीन मोहम्मद और शब्बीर खान नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों राजस्थान के किशनगढ़ बास के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों को रीवा लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन ठगी से बचाव और जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
बाइट - विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 09, 2025 13:34:23Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बदायूं में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है...यहां घर के आंगन में एक लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...वहीं तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है
0
Share
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 09, 2025 13:34:13Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0907ZDN_KTH_SHAHID_R
कैथल के गांव कवारतन का जवान संजय सिंह सैनी लेह लद्दाख में हुआ शहीद, राजकीय सम्मान के साथ गांव में हुआ अंतिम संस्कार , पूरे कैथल जिले से श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
हरियाणा के कैथल जिले के कवारतन गांव के वीर सपूत संजय सिंह सैनी (39) बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सेना की 10 सिख रेजिमेंट में तैनात संजय का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके 14 वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी। शहीद के सम्मान में उनकी पत्नी और बेटे ने श्मशान घाट पर सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।संजय का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 3 बजे के बाद हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ लाया गया, जहां से इसे उनके गांव पहुंचाया गया। घर पर अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा गया, जिसके बाद विशाल अंतिम यात्रा निकाली गई। गांववासियों और सेना के जवानों ने नम आंखों से अपने शहीद को विदाई दी।
शहादत की वजह: भीषण ठंड में सिर में खून जमना
परिवार के अनुसार, लेह-लद्दाख में अचानक आए तूफान और भीषण ठंड के कारण संजय के सिर में खून जम गया, जिससे उनके शरीर में रक्त संचार रुक गया। इस वजह से वह मंगलवार को शहीद हो गए। सेना के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ लाया गया।
संजय सिंह सैनी: देशसेवा का जुनून
मिली जानकारी के अनुसार संजय 2004 में सेना में भर्ती हुए और 2005 में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई। 20 साल की सेवा के बावजूद, जब परिवार ने उनसे रिटायरमेंट की बात कही, तो संजय ने कहा, “अभी दो साल और बाकी हैं, मुझे देश की सेवा करनी है।” उनकी देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा सभी के लिए प्रेरणा थी।
आखिरी बातचीत: “यहां सब ठीक है”
तीन महीने पहले उनके पिता का निधन हुआ था, तब संजय छुट्टी पर गांव आए थे। कुछ दिन पहले फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा था, “यहां सब ठीक है।”
सेना के उच्च अधिकारियों ने गांव के सरपंच को फोन कर संजय की शहादत की सूचना दी।परिवार और गांव में शोक की लहर
संजय अपने पीछे पत्नी, 14 और 11 साल के दो बेटों, बुजुर्ग मां और बड़े भाई को छोड़ गए हैं। उनका परिवार साधारण है, और संजय की शहादत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांववासियों ने उनके बलिदान को याद करते हुए गर्व और दुख के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।संजय सिंह सैनी की शहादत देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, और उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
Byte देवेंद्र हंस विधायक
0
Share
Report
GJGaurav Joshi
FollowJul 09, 2025 13:34:04Nainital, Uttarakhand:
एंकर.-उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक कुल 17 अवैध मदरसों को सील किया गया है. रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले डेढ़ माह में यह कार्रवाई की गई है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि जिन मदरसों को सील किया गया है, वे सभी रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। प्रशासन द्वारा की जा रही यह कार्रवाई शिक्षा एवं भवन मानकों की जांच के आधार पर की जा रही है,जिन मदरसों की वैधता,पंजीकरण और संचालन संबंधी दस्तावेजों में खामियां पाई गईं,उन्हें चिन्हित कर बंद किया गया है.
अब तक सील किए गए मदरसों की सूची इस प्रकार है:
1.-मदरसा अनवार उल कुरान, एजुकेशनल सोसायटी बिलाली मस्जिद गुलरघट्टी रामनगर.
2.-मदरसा गुलशन-ए-गोसिया, नूरी मस्जिद, खताड़ी, रामनगर.
2.-मदरसा दारूल उलूम गुलशने रजा, इन्द्रा कॉलोनी, खताड़ी रामनगर.
4.-मदरसा फेज़ाने रजा, आशियाना कॉलोनी, भवानीगंज, रामनगर.
5.-मदरसा मिफतुल उलूम, जामा मस्जिद रामनगर.
6.-मदरसा अरबिया शिफा उल उलूम अहले सुन्नत बल जमात, पूछड़ी फौजी कॉलोनी, रामनगर.
7.-मदरसा नासिर उल उलूम एजुकेशनल सोसायटी, कदीमी मस्जिद, गुलरघट्टी.
8.-मदरसा इस्लामिया आर्बिया मिसबाहुल उलूम एजुकेशनल सोसायटी रामनगर.
9.-मदरसा गुलशन ए बगदाद एजुकेशनल प्रबंध समिति, साबरी रामनगर.
10.-मदरसा मुफ्ती-ए-आज़म-ए-हिंद एजुकेशनल सोसायटी, आला हजरत मस्जिद शक्तिनगर रामनगर.
11.-मदरसा इमाम अहमद रजा, आदर्श नगर, गुलरघट्टी, रामनगर.
12.-मदरसा दारूल उलूम चिश्तिया, मनिहार मस्जिद, ढिकुली रामनगर.
13.-मदरसा रजा दारूल उलूम, छप्पर वाली मस्जिद, रामनगर
14.-मदरसा बनातुल उलूम, मोहल्ला खताड़ी, निकट छप्पर वाली मस्जिद, रामनगर
15.-मदरसा गुलशने अज़ीज़िया, जामा मस्जिद, टांडा मल्लू, पुरानी बस्ती, रामनगर
16.-मदरसा तुल मदीना, हुसैन रजा मस्जिद, भवानीगंज, काशीपुर रोड, रामनगर
17.-मदरसा फेज़ानी आला हजरत रजा, चांद मस्जिद, टांडा मल्लू, रामनगर
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध दस्तावेजों और अनुमति के संचालित किसी भी संस्थान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,यह कार्रवाई क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है.
Byte.-प्रमोद कुमार(एसडीएम रामनगर)
0
Share
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowJul 09, 2025 13:33:28Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग --- रेस्टोरेंट में घुसकर मुस्लिम युवक ने साथियों के साथ युवती व महिला को पीटा, दुकान में जमकर की तोड़तोड़, मारपीट व तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, आरोपियों को नहीं पुलिस का खौफ, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, पीड़िता ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, कन्नौज के तिर्वा कस्बे में मौजूद एक रेस्टोरेंट का मामला।
ओपन और क्लोजिंग पीटीसी
1
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 09, 2025 13:33:16Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी ब्रेकिंग -डिंडोरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आये पति पत्नी, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा. पत्नी की मौक़े पर मौत... गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल में किया गया दाखिल . गाड़ासरई थाना क्षेत्र के करवेमट्टा गांव में गिरी आकाशीय बिजली।
1
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 09, 2025 13:33:07Ujjain, Madhya Pradesh:
श्रावण मास के अवसर पर उज्जैन में 12 जुलाई से श्रावण महोत्सव की शुरुआत हो रही है। इसके तहत हर शनिवार शाम 7 बजे त्रिवेणी संग्रहालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही महाकाल लोक स्थित सप्तऋषि क्षेत्र के पास प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी होगा — यह कार्यक्रम सोमवार और शनिवार को छोड़कर अन्य सभी दिन होंगे।
श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत 12 जुलाई को समूह ध्रुपद गायन से होगी, जिसमें देश के ख्यात कलाकार भाग लेंगे।
हर शनिवार शास्त्रीय संगीत, नृत्य और लोक कलाओं से जुड़ी प्रस्तुतियों का मंचन होगा, वहीं महाकाल लोक में प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय और आमंत्रित कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
महाकाल मंदिर समिति और प्रशासन का उद्देश्य श्रावण मास में उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की विविधता से भी जोड़ना है।
बाइट - प्रथम कौशिक महाकाल प्रशासक
0
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 09, 2025 13:32:58Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महीने पहले जिलाधिकारी द्वारा निलंबित किये गये लेखपाल ने बुधवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. जिस पर उसे उपचार के लिए रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, यहां से चिकित्सकों ने उसे मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रैफर किया है.
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय से एक माह पूर्व 3 जून को डहाना में ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि धौलाना तहसील में तैनात लेखपाल सुभाष मीणा खसरा-खतौनी की नकल के लिए अवैध वसूली कर रहे हैं. ग्रामीणों के इस आरोप पर जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिये थे. बताया जा रहा है कि निलंबन से आहत होकर लेखपाल सुभाष मीणा ने बुधवार की सुबह विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में लेखपाल को उपचार के लिए पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां भी जब लेखपाल की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए मैक्स हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया. घटना को लेकर राजस्व कर्मचारियों में आक्रोश है.
अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि एक निलंबित लेखपाल के द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन किये जाने की सूचना मिली है. पूरे मामले की प्रशासनिक स्तर पर जांच कराई जा रही है.
बाइट- संदीप कुमार, एडीएम हापुड़
बाइट- मनोज हुड्डा, राजस्व कर्मचारी, हापुड़
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 09, 2025 13:30:48Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर पहली बार झांसी पहुंची इमरोज खान का झांसी रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ स्थानीय लोगों के अलावा खेलप्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों ने हार फूल माला पहनाकर स्वागत किया। झांसी की रहने वाली इमरोज सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर भिलाई में तैनात है और अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 में महिला बॉक्सिंग के 70 किग्रा भार वर्ग में अमेरिका की महिला बॉक्सर को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। पदक जीतने के बाद झांसी पहुंची इमरोज का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत में इमरोज खान ने कहा कि बच्चे यदि खेलना चाहते हैं, तो उन्हें खेलने देना चाहिए। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि इमरोज ने अपनी एकाग्रता से यह सफलता हासिल की है।
बाइट-इमरोज खान .... स्वर्ण पदक विजेता
बाइट- रोहित पांडे ....कोषाध्यक्ष, यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन
3
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 09, 2025 13:30:35Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
- बीते 2 जुलाई को एक युवक युवती का मिला था शव
- आम के बगीचे में पेड़ के फंदे से लटका मिला था युवक युवती का मिला शव
- आनर किलिंग में युवती की हुई थी हत्या
- युवती प्रेमी की भी हत्या युवती के परिजनों द्वारा दिया गया था अंजाम
- युवक युवती के प्रेम संबंध से युवती के परिजन थे नाराज
- युवती के परिजनों द्वारा पहले युवती की गई हत्या
- फिर युवक को घर बुलाकर की गई थी हत्या
- हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए युवती के परिजनों ने रची साजिश
- रात के अंधेरे में आम बगीचे में पेड़ पर फंदा बांध लटकाया दोनो का शव
- हत्या में शामिल 3 अभियुक्तों व 2 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
- तमकुहीराज क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसौन का पूरा मामला।
-
बाइट- निवेश कटियार,ASP, कुशीनगर
News Script
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug- दोहरे हत्याकांड का खुलासा
एंकर/विओ:- कुशीनगर में दोहरे हत्याकांड का कुशीनगर पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया हैं, हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने की साजिश,ऑनर किलिंग की ऐसी खौफनाक वारदात जिसने एक नही दो नही बल्कि पूरे परिवार ने मिलकर की थी प्रेमी युगल की निर्मम हत्या,बता दे कि बीते 2 जुलाई को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव परसौन में सुबह के वक्त एक बगीचे में एक युवक युवती का शव पेड़ के फंदे से लटका मिला था,दोनो शवो की शिनाख्त 19 वर्षीय राहुल निषाद और 15 वर्षीय आशु कुशवाहा के रूप में हुई थी,दोनों युवक युवती एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनो में प्रेम संबंध था,अलग-अलग जाति के होने के कारण लड़की का परिवार उनके प्रेम प्रसंग के रिश्ते के खिलाफ था। इस मामले में गांव में तीन-चार बार पंचायत भी हुई थी,हत्या आत्महत्या की गुथी सुलझाने में तमकुहीराज पुलिस साइबर पुलिस के इलावा स्वाट टीम ने 6 दिन के अंदर दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।
विओ- पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक राहुल निषाद और मृतका आशू कुशवाहा के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था,जिसकी जानकारी लड़की के घर वालो को हुई एवं गांव समाज में इस बात को लेकर चर्चाए थी। राहुल निषाद को लड़की के घर वालो द्वारा लड़की (आशू) से दूर रहने की हिदायद दी गयी थी। पिछले महिने दोनों को लड़की के घर वालों ने मिलते जुलते पकड़ लिया,जिसके सम्बन्ध में गांव में पंचायत हुई थी। जिसमें सिकंदर(लडकी का चचेरा भाई) ने राहुल को धमकाया था कि अगर फिर मिले तो तुम्हे जान से खत्म कर दुंगा। दिनांक 30/01 जुलाई की रात्रि को गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सिकन्दर ने दोनों को एक साथ देख लिया, जिसके सम्बन्ध में लड़की के घर वालो ने सुबह लडकी को डाट-फटकार कर राहुल से न मिलने की हिदायद दी गयी परन्तु लड़की के नही मानने पर आक्रोशित होकर सिकदंर ,रामदेव(मृतका के पिता) और रामदुलारी(मृतका की भाभी) ने मिलकर लड़की आशु की हत्या कारित कर दी। इसी आवेश में सभी लोगों ने योजना बनाकर उसी दिन शाम को राहुल निषाद को बुलाकर उसकी भी हत्या कर दी और रात के अन्धेरा व सुनसान का फायदा उठाते हुए दोनों के शव को बगीचे में ले जाकर आत्महत्या का रुप देने के उद्देश्य से दोनों के शव को रस्सी से बांध कर पेड़ से लटका दिया।
बाइट- निवेश कटियार,ASP, कुशीनगर
0
Share
Report