Back
कुशीनगर में ऑनर किलिंग: प्रेमी युगल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा!
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 09, 2025 13:30:35
Kushinagar, Uttar Pradesh
Breaking कुशीनगर
- दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
- बीते 2 जुलाई को एक युवक युवती का मिला था शव
- आम के बगीचे में पेड़ के फंदे से लटका मिला था युवक युवती का मिला शव
- आनर किलिंग में युवती की हुई थी हत्या
- युवती प्रेमी की भी हत्या युवती के परिजनों द्वारा दिया गया था अंजाम
- युवक युवती के प्रेम संबंध से युवती के परिजन थे नाराज
- युवती के परिजनों द्वारा पहले युवती की गई हत्या
- फिर युवक को घर बुलाकर की गई थी हत्या
- हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए युवती के परिजनों ने रची साजिश
- रात के अंधेरे में आम बगीचे में पेड़ पर फंदा बांध लटकाया दोनो का शव
- हत्या में शामिल 3 अभियुक्तों व 2 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
- तमकुहीराज क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसौन का पूरा मामला।
-
बाइट- निवेश कटियार,ASP, कुशीनगर
News Script
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug- दोहरे हत्याकांड का खुलासा
एंकर/विओ:- कुशीनगर में दोहरे हत्याकांड का कुशीनगर पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया हैं, हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने की साजिश,ऑनर किलिंग की ऐसी खौफनाक वारदात जिसने एक नही दो नही बल्कि पूरे परिवार ने मिलकर की थी प्रेमी युगल की निर्मम हत्या,बता दे कि बीते 2 जुलाई को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव परसौन में सुबह के वक्त एक बगीचे में एक युवक युवती का शव पेड़ के फंदे से लटका मिला था,दोनो शवो की शिनाख्त 19 वर्षीय राहुल निषाद और 15 वर्षीय आशु कुशवाहा के रूप में हुई थी,दोनों युवक युवती एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनो में प्रेम संबंध था,अलग-अलग जाति के होने के कारण लड़की का परिवार उनके प्रेम प्रसंग के रिश्ते के खिलाफ था। इस मामले में गांव में तीन-चार बार पंचायत भी हुई थी,हत्या आत्महत्या की गुथी सुलझाने में तमकुहीराज पुलिस साइबर पुलिस के इलावा स्वाट टीम ने 6 दिन के अंदर दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।
विओ- पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक राहुल निषाद और मृतका आशू कुशवाहा के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था,जिसकी जानकारी लड़की के घर वालो को हुई एवं गांव समाज में इस बात को लेकर चर्चाए थी। राहुल निषाद को लड़की के घर वालो द्वारा लड़की (आशू) से दूर रहने की हिदायद दी गयी थी। पिछले महिने दोनों को लड़की के घर वालों ने मिलते जुलते पकड़ लिया,जिसके सम्बन्ध में गांव में पंचायत हुई थी। जिसमें सिकंदर(लडकी का चचेरा भाई) ने राहुल को धमकाया था कि अगर फिर मिले तो तुम्हे जान से खत्म कर दुंगा। दिनांक 30/01 जुलाई की रात्रि को गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सिकन्दर ने दोनों को एक साथ देख लिया, जिसके सम्बन्ध में लड़की के घर वालो ने सुबह लडकी को डाट-फटकार कर राहुल से न मिलने की हिदायद दी गयी परन्तु लड़की के नही मानने पर आक्रोशित होकर सिकदंर ,रामदेव(मृतका के पिता) और रामदुलारी(मृतका की भाभी) ने मिलकर लड़की आशु की हत्या कारित कर दी। इसी आवेश में सभी लोगों ने योजना बनाकर उसी दिन शाम को राहुल निषाद को बुलाकर उसकी भी हत्या कर दी और रात के अन्धेरा व सुनसान का फायदा उठाते हुए दोनों के शव को बगीचे में ले जाकर आत्महत्या का रुप देने के उद्देश्य से दोनों के शव को रस्सी से बांध कर पेड़ से लटका दिया।
बाइट- निवेश कटियार,ASP, कुशीनगर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement