
Amethi - 3 दिनों से रानीगंज बाजार में बिजली न आने पर व्यापारियों भारी आक्रोश
अमेठी जनपद के रानीगंज बाजार में पिछले तीन दिनों से बिजली न आने के कारण व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि रानीगंज फीडर की लाइन कचनांव, दिछौली पूरव और प्रेमगढ़ तक बहाल कर दी गई है, लेकिन रानीगंज बाजार में अब तक बिजली सप्लाई नहीं की गई। आक्रोशित व्यापारियों ने जेई और एसडीओ से फोन पर वार्ता कर तीन घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तय समय में बिजली बहाल नहीं हुई, तो रानीगंज बाजार में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
अमेठी में शराब ठेके पर भड़के ग्रामीण, सुरक्षा को खतरा
अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगवां बाजार में प्राथमिक विद्यालय और प्राचीन शिव मंदिर के निकट खोले गए देशी शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ठेका हटवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में स्कूल और मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने से छात्राओं, महिलाओं और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में चूर लोग स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ अभद्रता करते हैं, छींटाकशी और गाली-गलौज करते है।
Amethi - भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक:महिला प्रकोष्ठ में हुई नई नियुक्तियां
Amethi - सड़कों पर रेडी ठेला व बैटरी रिक्शा का भारी अतिक्रमण
अमेठी जनपद के थाना भाले सुल्तान के अंतर्गत रानीगंज बाजार में चौराहे से अयोध्या रोड़ पर रेडी ठेला का सड़कों पर लगने से दिन में जाम लग जाता है, जाम से गाड़ियों को निकलने में काफी समस्यां होती है ।
Amethi - भारत के वीर सपूत अनिल मौर्य की पुण्यतिथि में राजेश मसाला का हुआ आगमन
भारत के वीर सपूत अनिल मौर्य की पुण्यतिथि में आयोजित कार्यक्रम में पधारे प्रदेश प्रभारी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत जनपद अमेठी आदरणीय राजेश मसाला।